टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है लगभग 14 सालों से दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है. सीरियल में अब तक कई बार स्टार कास्ट में बदलाव हुआ है लेकिन हर बार सीरियल की कहानी ने लोगों का ध्यान खींच लिया. ये रिश्ता क्या कहलाता है का करेंट ट्रैक अक्षरा और अभिमन्यु पर चल रहा है. दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन इन दोनों का आमना-सामना भी हो गया. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभि अक्षरा से माफी मांगता है क्योंकि उसने तलाक के समय अक्षु पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस सीन पर ही बीता एपिसोड खत्म हो गया था. लेकिन अब कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है.
View this post on Instagram
अभिमन्यु को खरी-खोटी सुनाएगी अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षु से माफी मांगने के बाद अभिमन्यु चला जाता है. तो वहीं अक्षरा सोच में रह जाती है. लेकिन वह अभि को हर सवाल का जवाब देना चाहती है इसलिए वह उसके पीछे भागती है और फिर एक जगह पर उसे अभि की कार दिखती है. यहां पर वह अभिमन्यु से साफ कहती है कि वह उसे माफ नहीं कर सकती. अक्षरा कहती है कि जिस तरह छह साल से दर्द में वह जी रही है उसी तरह उसे भी जीना होगा. और इसी तरह यहां से जाना भी होगा.
View this post on Instagram
अभिनव के सामने आएगी अभिमन्यु की सच्चाई
वहीं, जहां अक्षरा अभिमन्यु से बात कर रही होती है तो घर पर अभिनव के सामने सारी सच्चाई आ जाती है. वह बैठा-बैठा सारी पुरानी बातों को जोड़ने लग जाता है, जिससे उसे पता चलता है कि अभिमन्यु ही अक्षरा का अभि है. इसके बाद वह अक्षु को बाहर ढूंढने निकल जाता है. लेकिन उसे अक्षरा नहीं मिलती। हालांकि, जब वह घर लौटता है तो अक्षु घर ही होती है. इसके बाद दोनों के बीच अभिमन्यु को लेकर बात होती है. इस मौके पर अक्षु उससे माफी मांगती है क्योंकि उसने अभिनव को सारी सच्चाई नहीं बताई.
View this post on Instagram
अभिमन्यु को पता चलेगा अभीर का सच
ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में जैसे ही अभिनव को सारी सच्चाई पता चलेगी तो वह अभिमन्यु को अभीर के बारे में बताने की बात करेगा. वह अक्षरा से कहता है कि अभि को पता होना चाहिए कि अभीर उसका ही बेटा है. हालांकि इसके लिए अक्षु मना कर देती है.