ट्राय करें ‘कसौटी…’ की ‘प्रेरणा’ के ये ज्वैलरी लुक्स

सीरियल में प्रेरणा के रोल से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने वाली एरिका फर्नांडीज अपने फैशन के लिए भी फैंस का अट्रेक्शन का कारण हैं. एरिका फैशन सेंस जितना अच्छा है उतना ही ज्वैलरी कलेक्शन भी अच्छा है. चाहे पार्टी हो या शादी एरिका की ज्वैलरी इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के लिए बेस्ट है. आज हम आपके एरिका के कुछ ज्वैलरी औप्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी किसी भी पार्टी या फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं.

1. कुर्ते के साथ ट्राय करें ये इयरिंग्स

अगर आप वाइट पहनना चाहती हैं, लेकिन आप सिंपल भी नही दिखना चाहती तो वाइट के साथ कलरफुल इयरिंग्स बेस्ट रहेंगे. एरिका की वाइट कुर्ती के साथ ब्लू इयरिंग्स आपके लुक को सिंपल लेकिन फैशनेबल लुक देंगे.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

2. पार्टी के लिए बेस्ट हैं एरिका के ये इयरिंग्स या झुमके

अगर आप मौनसून में किसी पार्टी या शादी में जाने का प्लैन बना रही हैं तो ये इयरिंग्स आपके लिए एकदम परफेक्ट है. सिंपल इंडियन ड्रेस के साथ गोल्डन शाइनी इयरिंग्स आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देगी.

3. डायमंड पैटर्न इयरिंग्स भी है पार्टी के लिए परफेक्ट औप्शन

पार्टी में एक अच्छी ड्रेस के साथ ज्वैलरी फैशनेबल भी होना जरूरी है. अगर आप भी अपने आप को पार्टी में स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो ये इयरिंग्स कौम्बिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. ब्लू कलर के कुर्ते के साथ डायमंड इयरिंग्स पैटर्न आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

4. ड्रेस के साथ परफेक्ट है एरिका के ये इयरिंग्स

अगर आप भी किसी पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट पहनने का सोच रही हैं तो एरिका का ये इयरिंग्स कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. चेक पैटर्न ड्रेस के साथ गोल्डन मेटल इयरिंग्स आपको पार्टी लुक देने के साथ ट्रेंडी भी दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून के लिए परफेक्ट है ‘खानदानी शफाखाना’ की एक्ट्रेस के ये लुक्स

बता दें इन दिनों एरिका सीरियल कसौटी जिंदगी की सीजन 2 से औडियंस का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं, वहीं कईं बार उनके को-स्टार पार्थ समथान के साथ भी लिंकअप की खबरें आ चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें