क्या सचमुच ‘अनुराग-प्रेरणा’ का हो गया ब्रेकअप?

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 औडियंस के बीच अपनी छाप छोड़ रहा है. हर कोई शो से जुड़े एक्टर्स के बारे में जानता है. वहीं कुछ महीनों पहले खबरें थीं कि शो के लीड रोल में नजर आ रहे एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब मीडिया में वायरल होती खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

ब्रेकअप की खबरों से फैंस को होगा दुख

अनुराग और प्रेरणा के रुप में पार्थ और एरिका की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस इस बात के इंतजार में थे कि जल्द ही दोनों अपने रिलेशनशिप को औफिशियल कर देंगे, लेकिन एक पोर्टल के मुताबिक पार्थ और एरिका एक दूसरे से अलग हो चुके हैं पर दोनों के ब्रेकअप की वजह अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- क्राइम रिपोर्टर के रोल में नजर आएंगी कृति, पढ़ें पूरी खबर

हफ्ते भर पहले हुआ है ब्रेकअप

खबरों की मानें तो पार्थ और एरिका यानी अनुराग और प्रेरणा ने हफ्ते भर पहले ही ब्रेकअप किया है. वहीं कहा जा रहा है कि एरिका और पार्थ सीरियल के सेट पर साथ आते थे और दोनों शूट खत्म करके एक साथ वहां से निकलते भी थे, लेकिन अब ऐसा नही है.

स्वीट्जरलैंड में की थी शूटिंग

जहां एक तरफ ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस दुखी हैं. वहीं हाल ही में शो की शूटिंग के लिए शो की स्टार कास्ट यानी पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और करण सिंह ग्रोवर स्वीट्जरलैंड में नजर आए थे, जिसकी फोटोज एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें- टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका की ‘द स्काई इज पिंक’

बता दें, इन दिनों जहां एरिका सीरियल की शूटिंग में बिजा हैं तो वहीं पार्थ अपने दोस्तों के साथ बेल्जियम में वेकेशन मना रहे हैं. वहीं अब देखना ये होगा कि दोनों की ब्रेकअप की खबरें अगर सच है तो क्या इसका असर शो की टीआरपी और फैन फौलोइंग में पड़ेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें