बिग बॉस 13 में फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई होने की बात करने लगे थे. हालांकि एक इंटरव्यू में हिमांशी ने साफ किया है कि उन्हें रिंग्स का शौक है, जिसका सगाई की खबरों से कोई लेना देना नही है. वहीं हिमांशी खुराना ने अपने एथनिक लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी का इंतजार करने में लग गए हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी खुराना के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन की झलक दिखाएंगे.
1. शिमरी लहंगे में छाईं हिमांशी
बौलीवुड एक्ट्रेसेस को शिमरी साड़ी का बेहद शौक रहता है. वहीं हिमांशी भी इस पैटर्न की काफी शौकीन है. हाल ही में एक फोटोशूट में हिमांशी शिमरी लहंगे में नजर आई, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज
2. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट
View this post on Instagram
फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी हर कोई पसंद करता है. वहीं हिमांशी भी इस ट्रैंड को ट्राय करना नही भूलीं. औफशोल्डर फ्लावर प्रिंट लहंगे में हिमांशी खुराना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
3. ब्लैक लहंगे में छाया जलवा
View this post on Instagram
शिमरी पैटर्न के दूसरे औप्शन की बात करें तो हिमांशी खुराना का ये ब्लैक शिमरी लहंगा परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी के लिए हिमांशी का ये लुक काफी खूबसूरत है.
4. औफशोल्डर लहंगे में हिमांशी का लुक
View this post on Instagram
स्काई ब्लू लहंगे के साथ औफशोल्डर ब्लाउज में हिमांशी खुराना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई हिमांशी के इस लुक को पसंद कर रहे थे. हैवी झुमके हिमांशी के लुक कम्पलीट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस
5. रफ्फल दुपट्टा लुक करें ट्राय
View this post on Instagram
रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड में है. साड़ी हो या लहंगे का दुपट्टा, हर किसी में रफ्फल लुक दिया जा रहा है. आप भी हिमांशी के इस औरेंज लहंगे में रफ्फल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.
6. वाइट लहंगा करें ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी खुराना का वाइट लहंगा ट्राय कर सकते हैं, जिसके साथ कलरफुल ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.