सगाई की खबरों के बीच एथनिक लुक में छाईं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज

बिग बॉस 13 में फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई होने की बात करने लगे थे. हालांकि एक इंटरव्यू में हिमांशी ने साफ किया है कि उन्हें रिंग्स का शौक है, जिसका सगाई की खबरों से कोई लेना देना नही है. वहीं हिमांशी खुराना ने अपने एथनिक लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी का इंतजार करने में लग गए हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी खुराना के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन की झलक दिखाएंगे.

1. शिमरी लहंगे में छाईं हिमांशी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को शिमरी साड़ी का बेहद शौक रहता है. वहीं हिमांशी भी इस पैटर्न की काफी शौकीन है. हाल ही में एक फोटोशूट में हिमांशी शिमरी लहंगे में नजर आई, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

2. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट

फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी हर कोई पसंद करता है. वहीं हिमांशी भी इस ट्रैंड को ट्राय करना नही भूलीं. औफशोल्डर फ्लावर प्रिंट लहंगे में हिमांशी खुराना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

3. ब्लैक लहंगे में छाया जलवा

शिमरी पैटर्न के दूसरे औप्शन की बात करें तो हिमांशी खुराना का ये ब्लैक शिमरी लहंगा परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी के लिए हिमांशी का ये लुक काफी खूबसूरत है.

4. औफशोल्डर लहंगे में हिमांशी का लुक

स्काई ब्लू लहंगे के साथ औफशोल्डर ब्लाउज में हिमांशी खुराना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई हिमांशी के इस लुक को पसंद कर रहे थे. हैवी झुमके हिमांशी के लुक कम्पलीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

5. रफ्फल दुपट्टा लुक करें ट्राय

रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड में है. साड़ी हो या लहंगे का दुपट्टा, हर किसी में रफ्फल लुक दिया जा रहा है. आप भी हिमांशी के इस औरेंज लहंगे में रफ्फल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

6. वाइट लहंगा करें ट्राय

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी खुराना का वाइट लहंगा ट्राय कर सकते हैं, जिसके साथ कलरफुल ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने सिंपल और सेक्सी फैशन के लिए बौलीवुड और फैन्स के बीच पौपुलर हैं. साथ ही करीना का फैशन इतना पौपुलर है कि हर कोई उसे कैरी करना चाहता है. हाल ही में करीना ने एथेनिक वियर में फोटोशूट कराया, जिसे देखकर आप भी उनका फैशन किसी पार्टी या शादी में अपनाना पसंद करेंगी. आइए आपको दिखाते हैं उनके एथनिक के साथ-साथ सेक्सी फैशन के कुछ लुक, जिसे आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. करीना का फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन करें ट्राई

kareena-kapoor

अगर आप भी किसी शादी में ट्रेंडी और सेक्सी दिखना चाहती हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- नहीं उतरा Cannes का बुखार, येलो साड़ी में दीपिका का स्टनिंग अवतार…

2. लौंग इयरिंग्स के साथ ड्रैस है परफेक्ट

kareena-ethnic-fashion

अगर आप करीना की तरह ऐसी ड्रैस के साथ लौंग इयरिंग्स ट्राई करेंगी तो यह आपके लुक किसी भी शादी या इंडियन फंक्शन के लिए परफेक्ट होगा.

3. पेस्टल कलर के अनारकली में करीना की तरह ढायें कहर

kareena-ethnic

महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किए गए करीना के अनारकली सूट को ट्राई करके आप फंक्शन में अपने लुक से कहर ढा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राई

4. करीना की दूसरी ड्रैस भी है कमाल

kareena-lehnaga-fashion

अगर आप किसी शादी या पार्टी में लहंगा पहनने की सोच रहीं हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट होगी.

5. करीना का सिंपल लुक करें ट्राई

kareena-in-lehnga

अगर आप किसी शादी या फंक्शन में कुछ नया लेकिन सिंपल ट्राई करने की सोच रही हैं तो यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड का रफ्फल फैशन करें ट्राई

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें