एक सोसाइटी में रहने वाली रवीना के बेटे को स्वीमिंग पूल में किसी बच्चे ने इतनी जोर से मारा कि उसके कान से खून ही निकलने लगा. मेरे बगल के फ्लैट में रहने वाली मेरी सहेली का 13 वर्षीय बेटा अक्सर बिना कॉलबेल बजाए ही घर के अंदर तक घुसा चला आता है. फ्लैट कल्चर के इस युग में एक कैम्पस में सैकड़ों परिवार एक साथ एक परिवार की भांति रहते हैं. यहां पर कैम्पस में ही सभी सुविधाएं होती हैं ऐसे में बच्चों को सोसाइटी में रहने के एटिकेट्स सिखाना अत्यंत आवश्यक है यूं भी कोरोना के कारण लंबे समय तक घर में रहने के कारण आजकल बच्चे जरूरी एटिकेट्स तक भूल गए हैं ऐसे में उन्हें कैम्पस में रहने के तौर तरीके सिखाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बच्चों की आदतें, स्वभाव और गतिविधियां उनके माता पिता की परवरिश को ही परिलक्षित करते हैं इसलिए सोसाइटी में निवास करते समय उन्हें निम्न जरूरी एटिकेट्स सिखाना अत्यंत आवश्यक है-
1. किसी के भी घर में जाकर यहां वहां ताका झांकी न करें साथ ही भले ही दरवाजा खुला हो कॉलबेल बजाकर ही घर में प्रवेश करें.
2. सोसाइटी में निवास करने वाले बच्चे खेल खेल में अपने आसपास के फ्लैट्स की कालबेल बजाकर भाग जाते हैं, आप उन्हें ऐसा न करने की सख्त हिदायत दें.
3. सोसाइटी की एमिनिटीज को सभ्यतापूर्वक प्रयोग करने की हिदायत दें.
4. सोसाइटी के बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने और परस्पर लड़ाई झगड़ा न करने को कहें.
5. सोसाइटी की लिफ्ट, वेटिंग एरिया आदि में स्कैच पेन से चित्रकारी करके गन्दा न करने की हिदायत दें.
6. अक्सर बच्चे सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ देते हैं या फिर स्क्रैच कर देते हैं उन्हें इस प्रकार की हरकतें न करने को कहें.
7. लिफ्ट और पैसेज एरिया में जोर जोर से न चीखें चिल्लाएं.
8. सोसायटी में सभी परिवार एक परिवार के समान रहते हैं इसलिए बच्चों को भी बड़ों के साथ सम्मान और छोटों के साथ प्यार से पेश आने की समझाइश दें.
9. सोसाइटी के जिम की मशीनों को अनावश्यक रूप से चलाने या वेट को उठाकर इधर उधर न पटकें.
10. सोसाइटी के गार्ड और अन्य कर्मचारियों के साथ सम्मान के साथ पेश आएं.
11. कई बार स्वीमिंग पूल में नहाते समय आपस मारपीट कर बैठते हैं ऐसे में उन्हें परस्पर झगड़ने की जगह किसी बड़े को सूचित करने को कहें.
12. अक्सर खेलते समय बच्चे बड़े पत्थर या ईंट को मार्क के तौर पर प्रयोग करते हैं फिर उसे वहीं छोड़कर भाग जाते हैं जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है आप उन्हें चीजों को प्रयोग करने के बाद यथास्थान रखने की हिदायत दें.
13. घर से बाहर निकलते समय आसपड़ोस के फ्लैट्स में ताका झांकी न करें.
14. गार्डन के पेड़ पौधों से फूल पत्ती न तोड़े और न ही बेवजह उन्हें रौंदे.
15. जिम, स्वीमिंग पूल आदि के निर्धारित समय सीमा का पालन करने को कहें.