रेसलिंग (कुश्ती जगत) में पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गुरु चंदगीराम जी के छोटे बेटे ओम कालीरमन ने अखाड़े से बौलीवुड तक का सफर तय कर लिया है. ओम कालीरमन नेशनल लेवल के पहलवान है. कुश्ती में चोट लगने के बाद उन्होंने बौलीवुड की ओर रुख किया. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ओम भी बौलीवुड की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
एमटीवी के शो “ऐस औफ स्पेस” में दिखेंगे…
24 अगस्त से MTV पर शाम 6 बजे रोजाना आने वाले शो “ऐस औफ स्पेस” में ओम कालीरमन हमें दिखाई देंगे. इस शो के होस्ट बिग बास शो में मास्टर माइंड के नाम से मशहूर होने वाले विकास गुप्ता हैं.
2 महीने तक दुनिया से रहेंगे अलग…
ओम कालीरमन को 17 और कंटेस्टेंट्स के साथ एक घर में रहना पड़ेगा, जहां वे बाहरी दुनिया से लगातार 2 महीने तक संपर्क नहीं कर पायेंगे. आने वाले दिनों में ओम हमें काफी अलग अंदाज में दिखाई देंगे. इस शो में होने वाले टास्क ओम कुश्ती के दांवपेच करते भी देखे जा सकते हैं.
मिस्टर इंडिया रह चुके हैं ओम…
इस शो में आने से पहले ओम देश के टौप 10 मौडल्स में चौथा स्थान हासिल कर चुके हैं. ओम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता 2013 में जीत चुके हैं, साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौडलिंग कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कोका कोला का विज्ञापन भी किया हैं. लैक्मे फैशन वीक हो या मिलान फैशन वीक ओम हर जगह छाये रहते हैं. वे H&M, सिंथौल, मारुति और स्पलैश जैसे बड़े बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम कर चुके हैं. हाल ही में हमने ओम से एक छोटी सी बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहा ओम ने…
1 सवाल: बौलीवुड या टीवी से औफर मिला तो क्या अपनाएंगे?
जवाब: जी जरुर ! ये शो मेरे लिए उन पहले कदमों में से है जो आपके कैरियर की नींव बनते हैं.
2 सवाल: रेसलिंग के लिए आपको कितना संघर्ष करना पड़ा?
जवाब: ज्यादा कुछ नहीं बस 15-15 घण्टों तक बिना खाने के रहना. 2 घंटे क्रासफिट, फिर जिम, मेडीटेशन और खुद को हर समय सकारात्मक बनाए रखना.
3 सवाल: क्या रेसलिंग (कुश्ती) को अलविदा कह सकते हैं?
जवाब: देखिए इन दोनों को साथ चलाना मुमकिन नहीं है. क्योंकि कुश्ती में वजन चाहिए और एक एक्टर या मौडल के रुप में बैलेंस रखना पड़ता है. कुश्ती के समय मेरा वजन 85 किलो था और अभी 71 है.
सवाल: शो के कौन्सेप्ट को लेकर आप क्या सोचते हैं और क्यों इस शो का हिस्सा बने?
ये युवाओ के लिए बेहतरीन शो है. इस शो में रहकर पता चलेगा कि आप मानसिक और शारीरिक तौर से कितने मजबूत हैं. मैं एक खिलाड़ी हूं और मौडल भी हूं, इस शो में मुझे मेरे दोनों ही कौशल दिखाने को मिलेंगे.
सवाल: किसी एक्ट्रेस पर क्रश है या किसी खास हीरो या हीरोइन के साथ काम करने की इच्छा?
जवाब: कंगना रनौत के साथ काम करना मेरी दिली तमन्ना है.
सवाल: कुश्ती को लेकर लोगों में काफी जागरूकता बढ़ी है इस पर क्या कहना चाहेंगे?
जवाब: देश किसी भी खेल में आगे बढ़े इससे अच्छा ओर क्या हो सकता हैं. आने वाले बच्चे ओर बेहतर करें, कोच और जिम्मेदार बनें यही उम्मीद हैं.
बता दें कि रेसलिंग गुरु चंदगीराम जी के प्रयासों से ही भारत में कुश्ती को एक सही मुकाम मिला है. वीर घटोत्कच, टार्जन व महाशिवरात्रि जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने अपना एक अलग ही रुप समाज के सामने रखा और साथ ही बौलीवुड के प्रति उनके प्रेम को जाहिर किया. आज उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए गुरु जी का बेटा भी आगे बढ़ रहा है.
एडिट बाय- निशा राय