फूलों से दें पूरे घर को नैचुरल लुक

घर के माहौल को साफ सुथरा, ताजगी भरा बनाए रखने के लिए फूलों को बतौर साज-सज्जा मे इस्तेमाल करने का चलन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. आप  घर को एग्जॉटिक, एलीगेट व नैचुरल लुक देने के लिए एनथूरियम, बर्डस ऑफ पैराडाइज, ओरियन्टल लिलि जैसे फूलों से सजा  सकते है , ये फुले आपके बजट मे भी फिट बैठते है  और घर को भी खूबसूरत लुक देते है .

एनथूरियमज् देखने मे बहुत ही खूबसूरत फूल जो हथेलियों के आकार व हार्ट शेप के पत्ते जैसा होता है. इस फूल की लाइफ करीब 20 से 30 दिन की होती है जो रेड, पिंक और व्हाइट रंग मे आता है. पत्तेदार लुक और रंग बिरंगा होने से यह घर के साथ-साथ मन को भी शांति का अहसास देते है . इसकी कीमत 25 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति फूल होती है. बर्डस ऑफ पैराडाइजज् इसे क्रेन फ्लावर से भी जाना जाता है जो देखने मे लंबे पक्षी की तरह होता है. इसे एग्जॉटिक फ्लावर मे शुमार किया जाता है. हरे पत्तों के बीच हार्ट शेप के रेड, पिंक व व्हाइट फूल लगे होते है. इसे किसी लंबे वास मे रखे या फिर बालकनी मे एक साथ ढेरों लगाकर अच्छे से अरेज करे.

 

View this post on Instagram

 

WORKSHOPS POSTPONED❗️ As the BC government announced the latest COVID-19 regulations yesterday to ban all gatherings until Nov 23, we’re very bummed to decide to postpone all the workshops in the next two weeks to December. We’re still planning for the next step and will keep everyone posted once the new workshop dates are out. If you have any questions or concerns, feel free to give us a shout🙂 At the same time, let’s check out this beautiful dried centrepiece made by a student. This mix of orange, brown and creamy tones really brings out the warm yet uplifting autumn vibes! – #floraldesign#floralart#floralarrangement#flowers#flowersofinstagram#flowerstagram#flowerporn#flowerarrangement#floweroftheday#flowerlovers#flowermagic#flowerpower#florist#vancouver#vancouverbc#burnaby#flowerdecor#flowerdecoration#driedflower#driedflowers#driedflorals#autumnflowers#fallflowers

A post shared by Hummingbird Floral Design (@hummingbird_floral_design) on

ये भी पढ़ें- कितनी अपडेट हैं आप

यदि आप इसे अपने बेडरूम या सोफे के पास टेबल पर रखेगी तो लगेगा जैसे टेबल लप रखा हो जिसमे से नारंगी, पीला व लाल रोशनी की किरण आपके कमरे मे बिखर रही हो. इसे घर मे सजाने के अलावा किसी को बुके गिफ्ट भी कर सकती है. एक फूल की कीमत 40 से 90 रुपये होती है. काल्ला लिली और ओरियंटल लिलीज् खूबसूरत काल्ला लिली जितनी नैचुरल दिखती है, उतनी ही सॉफ्ट, ग्रेसफुल होती है. यह वास फ्लावर के लिए बढ़िया ऑप्शन है. यह काफी डेलिकेट होती है जो किसी भी फूल वाले के पास मिल जाएगा.

ओरियन्टल लिली भी बेहद खूबसूरत होते है और इनके शेडस टेक्सचर व गरेस इतने अच्छे होते है कि बिना लिए आपका दिल नहीं मानेगा. सबसे फेमस ओरियन्टल लिली ‘स्टार गेजर’ है जिसकी पंखुड़ियां स्टार की तरह दिखती है. इसकी कीमत 45 से 85 रुपये और काल्ला लिली की 25 से 50 रुपये होती है. स्टार गेजर की पंखुड़ियां गुलाबी व किनारा सफेद रंग का होता है. ये सभी फूल लाइट व डार्क पिंक, पर्पल, व्हाइट कलर्स मे आते है. इसे डाइनिंग व सेट्रल टेबल पर रख अपने मेहमानों का दिल खुश कर सकती है. हेलिकोनियाज् रंगज्बिरंगा हेलिकोनिया को लिविंग रूम के किसी कोने मे रख कर देखे. ऐसा लगेगा जैसे लंबी माला टंगा हुई है. इसे लॉबस्टर क्लॉ, वाइल्ड प्लांटेन या फॉल्स बर्ड ऑफ पैराडाइज भी कहा जाता है. केकड़ों मे आगे की ओर दो लंबेज्लंबे क्लॉ होते है, ये इसी तरह दिखते है.

मल्टी कलर और भिन्नज्भिन्न आकार वाले इस फूल से घर मे आकर्षक फ्लावर अरेजमेट कर सकती है. खासकर पार्टी, फंक्शन आदि के दिनों मे. वैसे फूल तो बड़े नाजुक व हल्के होते है पर हेलोकोनिया ऐसा नहीं. यह थोड़ा हेवी होता है. इसकी कीमत 65 से लेकर 90 रुपये तक होती है. एमैरिलिसज् यह फूल कुछ हद तक ओरियन्टल लिली की तरह दिखता है. इसे रोमांटिक फ्लावर के तौर पर भी माना जाता है, इसलिए अपने बेडरूम मे इसे सजाकर अपने रूठे साथी को खुश कर सकती है. यह लाल रंग के चेरी शेड, पिंक, नारंगी, सफेद और नारंगी व सफेद के कॉम्बिनेशन मे आता है. इसकी कीमत 15 से 25 रुपये होती है. इसमे नीचे पतली सी हरी डंडी और ऊपर की ओर फूल लगा होता है.

ये भी पढ़ें-अब WhatsApp के जरिए कर पाएंगे मनी ट्रांसफर, नया फीचर हुआ लौंच

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें