बिना किसी खर्चे के इन 4 एप्स के साथ रखें फिटनेस का ख्याल

भागती दौड़ती जिंदगी में अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए समय निकाल पाना मुश्किल काम है. रनिंग के लिए सुबह जल्दी ना उठ पाना या औफिस और घर के कामों के बीच एक्सरसाइज के बारे में सोच भी ना पाना हर किसी के लिए आज आम बात है. ऐसे में क्या स्लिम बौडी, फुर्तीले शरीर और अच्छी डाइट का ख्याल मन से निकाल देना चाहिए? बिलकुल नहीं! हम आज आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ ऐसे ऐप्स जो आपके पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करेंगे. जो आपको बताएंगी घर में ही की जाने लायक कुछ आसान एक्सरसाइज के बारे में और देंगी आपको बेहतरीन डाइट टिप्स भी. तो गूगल प्ले स्टोर औन कर लें और एक एक कर इन एप्स को ट्राय कर फिटनेस की ओर कदम बढ़ाना शुरु करें.

1. Women Workout(Home Gym Cardio)

ये ऐप खास महिलाओं के लिए है और महिलाओं में भी उनके लिए हैं जिनके पास घर से निकल पाने का समय नहीं है. तो अगर आप घर पर ही रहते हुए बिना जिम ट्रेनर पर खर्च किए फिट रहना चाहती हैं तो इस ऐप को जरूर ट्राय कर सकती हैं. इस ऐप में आपको 180 से भी ज्यादा एक्सरसाइज  वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इन वीडियो की क्वालिटी बेहतरीन है और इनसे आप अच्छे से समझ सकती हैं कि कौन सी एक्सरसाइज कैसे करनी है? इसमें वेट लॉस के लिए रेजिस्टेंस, फ्लैक्सिबिलिटी और एरोबिक कॉर्डियो से जुड़ी एक्सरसाइज दी गई हैं. साथ ही, अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज भी इसमें आपको मिल जाएंगी, जैसे- लंग्स ऐंड वन लेग लंग्स, जंपिंग, एक ही जगह पर जॉग, नी-रन, विंडमिल, लेग स्विंग, चेस्ट चेयर डिप्स आदि.

App Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=air.com.KalromSystems.WomenWorkout

ये भी पढ़ें- सोलो ट्रिप- अकेले हैं तो क्या गम है

2. (Google Fit)

ये ऐप उनके लिए मददगार साबित होगी जो सुबह या शाम के समय घर के बाहर किसी ग्राउंड या पार्क में टहलने या दौड़ने का समय तो निकाल लेते हैं लेकिन अपनी फिटनेस को ट्रैक करने के लिए फिटनेस ट्रैकर को अफोर्ड नहीं कर सकते. ऐसे में ये ऐप उनका काम कर देगा. ये ऐप गूगल ने बनाया है इसलिए इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं. इसमें आप अपने स्टेप्स काउंट और हार्ट बीट्स को माप सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वजन और लंबाई से जुड़ी कुछ जानकारी ऐप पर अपलोड करनी होगी. जिसकी मदद से आपको एक्सरसाइज का एक गोल सेट करके देगा. इसे आप कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए वॉकिंग, जॉगिंग या रनिंग के वक्त फोन को पास ही रखना जरूरी है.

App Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.fitness

3. Female Fitness – Women Workout

ये महिलाओं की फिटनेस को ध्यान में रखकर बनाई गई एक शानदार ऐप है. जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इस ऐप में आपको खास महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई एक्सरसाइज और उन्हें ठीक से करने के तरीके के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा इस ऐप में आपको जाने माने विशेषज्ञों की ओर से डाइट और फिटनेस टिप्स भी दी जाएंगी. इस ऐप में बताई गई एक्सरसाइज को आप घर में भी आसानी से कर पाएंगी.

App Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=women.workout.female.fitness

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर जल्द नजर आएगा Instagram का ये खास फीचर

4. Lose Weight in 30 Days

जैसा कि नाम से पता चलता है ये ऐप उनके लिए है जो शरीर के किसी भी हिस्से का चर्बी को कम करना चाहते हैं. इस ऐप को डिजाइन भी इसी तरह किया गया है कि ये आपको उन्हीं एक्सरसाइज के बारे में बताता है जिनसे कि आप वजन को घटा पाएं. इसके अलावा इसमें आपको शरीर के अलग अलग हिस्सों को लेकर कैटगरी भी देखने को मिलेगीं ताकि आप सही तरह से अपने वजन को कंट्रोल कर सकें.

App link: https://play.google.com/store/apps/details?id=loseweight.weightloss.workout.fitness

अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी 20 आदतें

हमारी जीवनशैली और आदतें हमारी सेहत पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं. आइए, सरोज सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल की निधि धवन से जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन में से कुछ को अपना कर और कुछ को छोड़ कर आप फिट भी महसूस करेंगे और खुश भी रहेंगे:

1. जौगिंग और ऐक्सरसाइज

रोज व्यायाम करने और दौड़ने से पसीने के जरीए शरीर के जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं और शरीर फिट रहता है. व्यायाम व रनिंग से शरीर की मांसपेशियां ठोस और मजबूत बनती हैं. इस से त्वचा में कसावट आती है, जिस से झुर्रियों की समस्या नहीं होती है. जो रोज रनिंग व व्यायाम करते हैं वे कम बीमार पड़ते हैं.

2. एक गिलास कुनकुना पानी

शरीर में ऐनर्जी लैवल बना रहे, इस के लिए दिन की शुरुआत कुनकुना पानी पीने से करें. इसे पीने से शरीर का मैटाबोलिक रेट बढ़ जाता है और शरीर में पूरा दिन ताजगी बनी रहती है. खाना खाने के बाद कुनकुने पानी में नीबू का रस मिला कर पीने से खाना आसानी से पचता है.

3. ग्रीन टी या ब्लैक कौफी

ग्रीन टी में मौजूद ऐंटीऔक्सीडैंट्स शरीर के जहरीले पदार्थों को बाहर करते हैं और शरीर से अतिरिक्त वसा को भी कम करते हैं. ग्रीन टी न सिर्फ वजन कम करने में सहायक है, बल्कि इस से सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. इसी तरह बिना शक्कर वाली ब्लैक काफी में कैलोरी न के बराबर होती है, जबकि कैल्सियम और पोटैशियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है.

ये भी पढ़ें- पेट को फिट रखना है जरूरी

4. टहलना

यह जरूरी नहीं कि आप सुबह वाक करेंगे तभी फायदे मिलेंगे. वाक एक ऐसी ऐक्सरसाइज है, जिसे दिन में किसी भी वक्त किया जा सकता है. लंच और डिनर के बाद आधा घंटा टहलने से खाना आसानी से पचता है.

5. खाने का एक समय

खाने का एक समय तय कर लें और फिर उस का पालन करें. नाश्ता सुबह 8-9 बजे के बीच, लंच 1-2 बजे के बीच और डिनर 7:30 से 8:30 बजे के बीच करें. बीच में लंबा गैप होने के कारण आप को खुद भूख महसूस होने लगेगी. लंच और डिनर के बीच ज्यादा गैप होने के कारण 4-5 बजे के बीच कुछ हलका नाश्ता कर सकते हैं.

6. 8 घंटे की नींद

अच्छी और पर्याप्त नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है. जो लोग रात को 10 बजे सोते हैं और 6 बजे उठते हैं वे पूरा दिन फ्रैश महसूस करते हैं, साथ ही ऐसे लोगों में तनाव और चिंता की समस्या भी कम देखने को मिलती है.

7. आउटडोर गेम्स को दें महत्त्व

आज के समय में लोग बच्चों को मौल में उपलब्ध गेमिंग एरिया में ले जाते हैं, जहां उन का मनोरंजन तो हो जाता है, लेकिन शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है. पहले के समय के बच्चे घर पर खेलने के अलावा बाहर खेलना भी ज्यादा पसंद करते थे, जिस से उन का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा हो जाता था. क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबौल, वौलीबौल, कबड्डी जैसे खेल ओवरआल ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं.

8. परिवार के साथ वक्त गुजारें

दिन में 1 घंटा परिवार को जरूर दें. जब आप परिवार वालों के साथ वक्त बिताते हैं तो उन से अपने दिल की बातें साझा कर पाते हैं और उन की बात भी समझ पाते हैं. इसलिए रोज 1 घंटा अपने परिवार के साथ जरूर रहें.

9. 3 लिटर पानी का सेवन

पानी सिर्फ हमारी प्यास ही नहीं बुझाता है, बल्कि यह कई बीमारियों का इलाज भी है. जो रोज कम से कम 3 लिटर पानी का सेवन करते हैं वे कम बीमार पड़ते हैं. ऐसे लोग पेट की समस्याओं से कभी परेशान नहीं होते हैं, उन की स्किन भी ग्लो करती है और उन्हें पिंपल्स की समस्या भी नहीं होती है.

10. हंसनाहंसाना

हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है. हंसने से न सिर्फ व्यक्ति का तनाव कम होता है, बल्कि कई बीमारियां भी दूर होती हैं. खुद तो हंसें ही साथ ही औरों को भी हंसाएं. खुल कर हंसने से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. हंसने के दौरान शरीर में औक्सीजन भी ज्यादा मात्रा में पहुंचती है.

11. सब्जियों और फलों का सेवन

फल और सब्जियां खाने से एक ओर जहां कैंसर से बचाव होता है, वहीं दूसरी ओर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है. इन में फाइबर के साथसाथ विटामिन ए, सी, ऐंटीऔक्सीडैंट्स और मिनरल होते हैं, जिन से आप फिट और ऐक्टिव महसूस करते हैं.

12. धूम्रपान न करें

सिगरेट में मौजूद विषैले तत्त्वों के कारण त्वचा में झुर्रियां होने लगती हैं और व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है. धूम्रपान के कारण शरीर में औक्सीजन की कमी होने लगती है, जिस से त्वचा बेजान हो जाती है. इतना ही नहीं धूम्रपान से प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है. इसलिए यदि स्वस्थ और लंबा जीवन जीना है तो आज से ही धूम्रपान का त्याग कर दें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे मिलेगी हड्डियों और जोड़ों के दर्द से राहत

13. थोड़ा वक्त अकेले में बिताएं

हर दिन आधा घंटा अकेले गुजारने से व्यक्ति को खुद को समझने का मौका मिलता है. यही नहीं लोग अकेले में चीजों को ले कर सोचविचार कर सकते हैं, जिस से उन्हें सही फैसला लेने में मदद मिलेगी. जो लोग अकेले में वक्त नहीं बिताते हैं उन की तुलना में अकेले में वक्त बिताने वाले ज्यादा शांत और खुश रहते हैं.

14. अपने पोस्चर को सीधा रखें

औफिस का काम हो या घर का, अपने शरीर के पोस्चर को सही रखने के लिए सीधा उठनाबैठना चाहिए. पोस्चर सीधा न रखने से अकसर पीठ दर्द, कंधों का दर्द, गरदन का दर्द, कमर का दर्द आदि समस्याएं होती हैं. यदि आप इन सभी समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं तो सीधा बैठने की आदत डालें.

15. सोडे का सेवन बंद कर दें

सोडा न केवल दांतों में सड़न पैदा करता है, बल्कि इस में अत्यधिक मात्रा में मौजूद रिफाइंड शुगर, कैलोरी की मात्रा बढ़ा कर मोटापा बढ़ाने का काम करती है. अगर आप कैलोरी कम करने के लालच में डाइट सोडा लेना पसंद करते हैं तो आप को जानने की जरूरत है कि यह आप की किडनियों की कार्यक्षमता को कम करता है.

16. हैल्दी डाइट

आप वेट कम करने का प्लान बना रहे हैं तो खाली पेट रहने की गलती न करें. अपने खाने में प्रौपर प्रोटीन, कैल्सियम और विटामिन शामिल करें.

17. शरीर व घर की साफसफाई

हमारा स्वास्थ्य हमारे शरीर की सफाई के साथसाथ घर और आसपास की साफसफाई पर भी निर्भर करता है. गरमी हो या सर्दी, रोज नहाना चाहिए और नहाने के बाद धूप में बैठ कर शरीर पर कुनकुना तेल मलना चाहिए. ऐसा करने से आप कई बीमारियों से बचे रहेंगे.

18. हफ्ते में एक दिन फास्ट

फास्ट रखने के दौरान चरबी तेजी से गलनी शुरू हो जाती है. फैट सैल्स लैप्टिन नाम का हारमोन स्रावित करते हैं. इस दौरान कम कैलोरी मिलने से लैप्टिन की सक्रियता पर असर पड़ता है और वजन कम होता है. शरीर में पोषण बनाए रखने के लिए फास्ट के दौरान ताजा फलों व उबली हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.

19. खाने से पहले हाथ धोएं

दिनभर हम न जाने कितनी चीजों को छूते हैं, जिस कारण हाथों में अनगिनत बैक्टीरिया चिपक जाते हैं. यदि हम बिना हाथ धोए खाना खाते हैं तो खाने के साथ बैक्टीरिया हमारे शरीर में चले जाते हैं, जिस से हम बीमार पड़ जाते हैं.

20. सोने से पहले दांतों की सफाई

दांतों को स्वस्थ रखने के लिए रात को ब्रश करना न भूलें. यह प्लाक को निकालने में  भी मददगार होता है जो दांतों में बैक्टीरिया पैदा करता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है हड्डियों और जोड़ों में दर्द के कारण

6 टिप्स: औफिस में ऐसे करें वर्कआउट

डेली बिजी लाइफस्टाइल में काम का बहुत प्रैशर रहता है, पहले घर का काम फिर औफिस का. कभी-कभी तो इतनी थकान महसूस होती है कि औफिस में काम के दौरान झपकियां आने लगती हैं. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो दोपहर आते-आते अपना एनर्जी लैवल खोने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कौफी पीने के बजाय कुछ वर्कआउट करें. आप तुरंत ही असर देखेंगी, क्योंकि एक्सरसाइज आप को तुरंत एनर्जी देती है और आप की सुस्ती गायब हो जाती है. आइए, जानें कुछ एक्सरसाइज के बारे में, जिन्हें आप औफिस में कामकाज के दौरान भी कर सकती हैं.

1. स्ट्रेंथ मूव्स है जरूरी

कुरसी के पहियों के साथ बैठे-बैठे ही अपनी अपर बौडी को घुमाएं. चेयर को पीछे ले जाएं और दोनों हाथों से डैस्क को पकड़ें. ध्यान रखें कि उंगलियां डैस्क पर ही रहें और अंगूठा नीचे की ओर. अब पैरों को फर्श से ऊपर उठाएं. चेयर को पीछे ले जाएं, सिर दोनों हाथों के बीच हो और नजरें जमीन पर. इसे 15 बार दोहराएं.

2. डेस्क पुशअप करना है जरूरी

खड़ी हों और दोनों हाथों को चौड़ाई में फैलाते हुए डैस्क पर रखें. पैरों को पीछे की ओर ले जाते हुए पुशअप पोजिशन बनाएं. बांहें सीधी रखें. अब दोनों हाथों को कुहनियों तक मोड़ें और डैस्क तक झुकते हुए धीरेधीरे सीने तक लाएं. 2 सेकंड रुकें. यह प्रक्रिया 10-12 बार दोहराएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रात में सोएं चैन से

3. चेयर ट्विस्ट करें जरूर

कुरसी पर सीधी बैठें, बाएं पैर को दाहिने पैर से क्रौस करें. गहरी सांस लें और छोड़ें. अब आराम से कमर को जितना हो सके पीछे की ओर घुमाएं, हिप्स को न मोड़ें. हाथों को सीट के पिछले हिस्से पर रखते हुए बौडी को स्ट्रैच करने की कोशिश करें. 10 सेकंड रुकें, अब इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ से करें. इसे 10-15 बार दोहराएं.

4. स्टेअर्स का करें इस्तेमाल

यदि आप का आफिस तीसरी या चौथी मंजिल पर है तो अच्छी बात है. ऊपर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट की जगह सीढि़यों का इस्तेमाल करें. यह आप की हार्ट पंपिंग की क्षमता में वृद्धि करेगा. दूसरों से प्रतिस्पर्धा रखते हुए उन से पहले पहुंचने की कोशिश करें.

5. बौडी को सीधा रखना न भूलें

खड़ी हों और घुटनों को थोड़ा सा मोड़ लें. हाथों की उंगलियों को आपस में बांधते हुए सामने की ओर कंधे के समानांतर लाएं. अब हथेलियों को खुद से दूर करते हुए हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं, बौडी को ऊपर की ओर खींचने की कोशिश करें. 15 सेकंड रुकें, फिर छोड़ दें.

ये भी पढ़ें- इलैक्ट्रौनिक डिवाइस बन रहे इन्फर्टिलिटी का कारण

6. चेयर एरोबिक्स है बे्स्ट औप्शन

यदि पूरे समय में आप को आफिस से बाहर जाने को नहीं मिलता है तो चेयर ऐरोबिक्स करें. सीधी खड़ी हों, दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए कमर को दोनों तरफ जितना हो सके, घुमाने की कोशिश करें. अपनी जगह पर खड़ी हो कर जौगिंग करें. यदि सहकर्मियों का ध्यान भंग हो रहा है तो शूज उतार दें.

बिना जिम और एक्सरसाइज किए ऐसे करें फैट कम

क्या आप अपनी बड़ी कमर से परेशान हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपकी कमर पतली हो जाए? लोग अपनी कमर को पतली करने के लिए क्या नहीं करते, पर कुछ खासा असर नहीं होता. यहां से शुरू हुई परेशानी उनके लिए बौडी शेमिंग का रूप ले लेती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बिना जिम गए, बिना किसी एक्सर्साइज के, बस कुछ घरेलू उपायों से आपकी कमर कैसे पतली होगी.

मछली है उपयोगी

burn fat without exercises

आपके पेट की चर्बी को कम करने के लिए मछली काफी लाभकारी है. मछली का सेवन आप कई तरह से कर सकती हैं. इसको पका कर खाना हो या इसका तेल, दोनों ही चर्बी घटाने में काफी असरदार होते हैं.

बता दें कि मछली के ओमेगा 3 फैटी एसिड में मौजूद आईकोसिपेंटिनोइक एसिड, डोकोसुहेक्सीनोइक एसिड व लिनोलेनिक एसिड़ पेट की चरबी को घटाने में मदद करते हैं.

करें नींबू पानी का सेवन

burn fat without exercises

नींबू पानी किसी भी तरह के फैट को कम करने में काफी लाभकारी और प्रभावशाली होता है. नींबू पानी आपके शरीर में चर्बी को घटाने वाले एंजाइम को भी बढ़ाता है.

अदरक का सेवन

burn fat without exercises

अदरक भी कई तरह से हमारे शरीर में बढ़ने वाली चर्बी को कम करने में असरदार होता है. हमारे व्यंजनों में अदरक का इस्तेमाल नियमित रूप से होता है, क्योंकि इससे हमारे शरीर में गर्मी पैदा होती है जो शरीर के लिए काफी लाभकारी है. ये हमारे शरीर का तापमान बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर की चर्बी गलती है. अदरक का सेवन शरीर में कोर्टिसोल के उत्पादन को घटाता है तथा आपके शरीर की ऊर्जा को नियंत्रित रखता है. आप इसका उपयोग खाने में या किसी भी पेय में भी कर सकती हैं.

लहसुन

spices that controls diabetes

जानकारों की माने तो लहसुन का सेवन शरीर में कई तरह के वसा को बनने से रोकता है. ये शरीर की कोषिकाओं को वसा में बदलने नहीं देता. हालांकि इसे कच्चा खाना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए इसका प्रयोग सब्जियों में जरूर करें. आपके कमर या पेट की चर्बी कम करने में ये काफी लाभकारी होगा.

क्रैनबेरी का रस

burn fat without exercises

फैट बर्न के लिए क्रैनबेरी एक बेहद कारगर इलाज है. इसमें भर पूर मात्रा में मेलिक एसिड, साइट्रिक एसिड व क्यूनिक एसिड मौजूद होते हैं जोकि पाचन एंजाइमों के रूप में काम करते हैं. ये एसिड जमा हुई चर्बी को हजम करते हैं जोकि आम तौर पर शरीर में पच नहीं पाता. इससे आपकी कमर पर जमी चर्बी गलती है. इसका रोज सेवन काफी लाभकारी होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें