हेल्दी टिफिन हेल्दी किड्स कॉम्पटीशन

हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

  1. ग्रीन चीला

रात भर भीगी हुई आधी कटोरी छिलका मूंग दाल को पीस कर उसमें थोड़ी बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिक्स कर चीला का घोल बना लें. अब पैन में घी गरम कर धीमी आंच पर चीला दोनों तरफ से सुनहरा सेंक लें. सॉस या हरी चटनी के साथ टिफिन में दें.

2.मलाई सूजी रैक्टेंगल्स

sooji

3/4 कप मलाई को फेंट कर कटे प्याज, हरी और लाल शिमलामिर्च, नमक, सूजी, कालीमिर्च पाउडर के साथ अच्छी तरह मिक्स करें. ब्रैड के किनारों को काट कर तैयार मिश्रण दोनों तरफ लगाएं और पैन में घी गरम कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें. कैचप के साथ टिफिन में दें.

प्रतियोगिता की विजेता: संगीता माथुर, कोटा, राजस्थान

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO

रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2024

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

हेल्दी टिफिन हेल्दी किड्स कॉम्पटीशन

हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

  1. कटलेट रोल

एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल गरम कर 1/4 कप बारीक कटा प्याज भूनें. फिर 1 कप कटी मिक्स वैज (शिमला मिर्च, गाजर, उबली मटर) डाल कर 1 मिनट तक पकाएं. अब 2 कटी हरी मिर्च, 1/2 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट, 1/2 चम्मच कालीमिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच लालमिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच ओरिगैनो, नमक, 2 आलू उबले व मैस किए, 3 चम्मच ब्रैड क्रंब्स, 1 चम्मच नीबू का रस, 1 चम्मच कटी हुई धनियापत्ती डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. ठंडा होने पर रोल बनाएं और ब्रैड क्रंब्स में कोट कर सुनहरा तल लें.

प्रतियोगिता की विजेता: अमिता गुप्ता, भोपल (मध्य प्रदेश)

2. लौकी पालक बौल्स

1 कप कसी हुई लौकी और 100 ग्राम कटी पालक को 1/2 कप बेसन में जरूरतानुसार पानी, नमक, अमचूर पाउडर, 1 चुटकी हींग, 1 छोटा चम्मच सूखा अनारदाना, थोड़ा जीरा पाउडर के साथ मिक्स कर बौल्स तैयार करें. कड़ाही में तेल गरम कर धीमी आंच पर सुनहरा तल लें. मेयो और कैचप के साथ टिफिन में दें.

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO

रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2024

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

हेल्दी टिफिन हेल्दी किड्स कॉम्पटीशन

हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

  1. वेज काठी रोल

1 कप आटे का डो बना कर रेस्ट देने के बाद चपाती बना कर देशी घी में सेंक लें. पैन में तेल गरम कर पहले 50 ग्राम पनीर क्यूब्स को सुनहरा तलें फिर पनीर निकाल कर इसी पैन में 2 कुटे लहसुन और 1 कटी हरीमिर्च फ्राई कर 1 कप कटी मिक्स वैज (शिमला मिर्च, गाजर पत्तागोभी) फ्राई कर लें. इसमें पनीर, नमक और थोड़ा कालीमिर्च पाउडर मिक्स करें. आधा चम्मच सोया सॉस और 1 चम्मच टोमेटो सॉस इसमें मिक्स कर थोड़ा फ्राई करके निकाल लें. रोटी में मेयोनीज या बटर लगा कर तैयार फिलिंग भरें और रोल तैयार है.

प्रतियोगिता की विजेता: गीता कपूर, दिल्ली

स्पाइसी पनीर काठी रोल्स

2. कौर्न पिकअप्स

1 कप मैदे में नमक व बटर मिक्स कर गूंध लें. ग्राइंडर में कौर्न, ग्रीन चिली, 2 लहसुन कलियां, थोड़ी अदरक ग्राइंड कर लें. पैन में तेल गरम कर राई और करीपत्ता भूनें फिर ग्राइंड किया पेस्ट और 1 कप दूध मिला कर गाढ़ा होने तक पकाएं. मिश्रण ठंडा होने पर 1 बड़ा चम्मच चीज मिक्स करें. मैदे के डो से चौकोर व छोटी चपातियां बेलें. इनमें कौर्न की फिलिंग भर कर पानी से अच्छी तरह सील करें बटर से ग्रीस कर 10 मिनट तक 180 डिग्री पर बेक करें.

 

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO

रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2023

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

हेल्दी टिफिन हेल्दी किड्स कॉम्पटीशन

हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

1. दलिया बौल्स

1/2 कप मूंग दाल को धो कर पानी में भिगोए.1 कप दलिया में उबला आलू, 1 प्याज कटा,1/2 शिमला मिर्च कटी, थोड़ी गाजर कटी, हरीमिर्च व नमक मिलाकर छोटी बौल्स बनाकर 2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर में डस्ट करें और फिर गर्म तेल में सुनहरा होने तक तल लें. दाल में नमक डाल कर उसे उबालें फिर उसके बाद मिक्सी में पीस लें. बाउल में निकालकर नींबू रस मिला लें. इसमे दलिया बौल्स डाल कर सर्व करें.

2. मखनी पनीर रोल

1 कप मैदे में थोड़ा सा नमक और मक्खन डाल कर पानी के साथ गूंध लें. कड़ाही में घी गरम कर 2 कटे टमाटर भूनें. इन में थोड़ी कटी शिमलामिर्च, हरीमिर्च व नमक डाल कर भून लें. भुनने पर 1 कप मैश पनीर डालकर अच्छी तरह मिलाकर, पका कर ठंडा होने दें. मैदे के छोटे पेड़े बना कर चौकोर बेलें. इन में पनीर की फिलिंग डाल कर रोल कर लें. गरम ओवन में 10-15 मिनट तक बेक कर सौस के साथ गरमगरम परोसें.

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO
रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2023

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

हेल्दी टिफिन हेल्दी किड्स कॉम्पटीशन

हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

  1. मटर टिक्की

4 आलुओं को मैश कर मैदामिला कर मिश्रण बना लें. अब पैन में तेल गरम कर हींग, जीरा, प्याज, अदरक भूनें. साथ ही इसमें उबले मटर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला व नमक मिला कर अच्छी तरह से भूनें. आलू और मैदा वाले मिश्रण में थोड़ा सा नमक मिला कर चिकना गूंध लें. अब इसकी नीबू के आकार की लोइयां बना लें. फिर 1 लोई को हथेली पर रख कर फैलाएं. अब इस पर 1 बड़ा चम्मच मटर का मिश्रण रख कर बंद करके इसे टिक्की का आकार दें. इसी तरह सारी टिक्कियां बना लें. अब तवे पर तेल को गरम करके टिक्कियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंकें, मटर टिक्की तैयार है. इसे हरी चटनी, सौंठ और दही के साथ सर्व करें.

sem matar kabab

2. टोफू टिक्का मसाला

ग्राम टोफू को टुकड़ों में काट लें. इसके बाद आधा कप शिमलामिर्च, 1 टमाटर और 1 प्याज को भी इसी तरह टुकड़ों में काट लें. अब 1 बाउल में थोड़ा दही, 1 हरीमिर्च का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर, आधा छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर, एकचौथाई छोटा चम्मच चाटमसाला, 1 छोटा चम्मच नमक, थोड़ी सी कटी हुई धनियापत्ती और 1 बड़ा चम्मच के करीब औयल डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें. अब इस मिश्रण में कटा टोफू, प्याज, टमाटर, शिमलामिर्च डालकर अच्छे से कोट करके इसे 2 घंटे के लिए फ्रिज में सैट होने के लिए रख दें. अब सभी टुकड़ों को स्किवर में लगा कर तेज आंच पर सेंकें और फि प्लेट में निकाल कर हरी चटनी के साथ गरमगरम सर्व करें.

paneer-tikka

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO

रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2023

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें