अब मेकअप करना हुआ आसान, क्योंकि सही ब्रश है आपके हाथ 

मेकअप करना एक कला है, जिसे हर कोई नहीं कर सकता. ये सही है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढाती है और इसे सही तरह से करने के लिए सही ब्रशों का चुनाव करना जरुरी है. किसी भी ब्रश से आप मेकअप नहीं कर सकती, क्योंकि इससे मेकअप खिलने बजाय भद्दा दिखेगा. खासकर घरेलू महिलाएं, जो घर पर खुद ही मेकअप करती है. उन्हें सही ब्रशों के बारें में जानकारी लेना आवश्यक है. 

अपनी सिग्नेचर लाइन मेकअप ब्रशेज के लॉन्च पर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजानी कहती है कि इस बार कोरोना संक्रमण है इसलिए सभी महिलाएं घर पर रहकर उत्सव मना रही है, जो अच्छी बात है. महिलाएं घर पर ही इस उत्सव के सीजन में मेकअप कर सकती है, लेकिन इसके लिए सही ब्रशों का उनके पास होना जरुरी है, जो उन्हें एक अच्छी मेकअप के लिए प्रेरित करें. इसके अलावा मेकअप ब्रश के बारें में जानने के साथ-साथ, इन ब्रशों की साफ़-सफाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है, ताकि जरुरत के अनुसार ब्रशों का प्रयोग किया जा सकें. मेकअप ब्रश कई तरह के होते है, मसलन कंटूरिंग ब्रश, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन ब्रश, आई लाइनर ब्रश, आई शेडो ब्रश, ब्लशर ब्रश, लिप ब्रश, फेस पाउडर ब्रश, हाई लाइटर ब्रश आदि. हमेशा अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड ब्रश ही ख़रीदे, जो सालों साल चलती रहे. ब्रशेज को भी अपना गहना ही समझे, क्योंकि ये आपके सोलह श्रृंगार में शामिल है. अगर आप इतने सारें ब्रशेज नहीं खरीदना चाहती है, तो यहाँ कुछ ख़ास ब्रश, जो आपके मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए, ताकि आप एक परफेक्ट मेकअप कर सकें. ये निम्न है. 

कंटूरिंग ब्रश 

अभी कंटूरिंग का फैशन है. यह ब्रशों के सेट का मुख्य ब्रश होता है. ये चेहरे की मेकअप को एक्स्ट्रा लुक देने के लिए प्रयोग किया जाता है.इससे चेहरे के आकार को उभारा जाता है.ये गोलाकार और पॉइंट एज वाला होता है.

ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

कंसीलर ब्रश

ये ब्रश कंसीलर लगाने के काम आता है. ये थोडा छोटा और कम चौड़ा होता है. इसके आगे का हिस्सा हल्का नुकीला होता है. ये आँखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग को छुपा देता है. 

फाउंडेशन ब्रश 

यह एक फ्लैट और राउंड ब्रश होता है, जिससे आप लिक्विड और क्रीम फाउंडेशन को सही तरीके से अप्लाई कर सकें. इसकी मोटाई अच्छी होती है और इसके द्वारा आप अपने चेहरे की दाग-धब्बों को छुपा सकते है. ये त्वचा के हर छिद्र को भर देता है, जिससे स्किन ग्लो करने लगती है. हाथ से फाउंडेशन को लगाने से बचें. 

आईलाइनर ब्रश 

आई लाइनर का फैशन हमेशा से रहा है. इसलिए इसके लिए एक सही आईलाइनर ब्रश का होना आपके मेकअप किट में बहुत जरुरी है. इसमें नेचुरल, कैट स्टाइल, विंग स्टाइल, फंकी स्टाइल आदि कई शामिल है, जिसे ब्रश के द्वारा सही तरीके से लगाया जा सकता है.

आईशेडो ब्रश 

आँखों की खूबसूरती के लिए आईशेडो का इस्तेमाल किया जाता है. आईशेडो किट में मिले ब्रश से इसे लगाना सही नहीं होता. सॉफ्ट और ब्रसल्स वाले ब्रश से ही आईशेडो लगायें. अलग रंग के लिए अलग ब्रश या उस ब्रश को साफ कर प्रयोग करें.  

मस्कारा ब्रश 

ये आँखों की लैशेज को खूबसूरत कर्ल देते है और आँखों की लैशेज को अपलिफ्ट करते है. आँखों को सुंदर लुक देने के लिए मस्कारा ब्रश का सहारा लेना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

ब्लशर ब्रश 

ब्लशर का उपयोग चिक बोन्स को उभारने और स्लिम दिखने के लिए किया जाता है. चेहरे के आकार को ध्यान में रखते हुए चिक बोन्स को हाईड या हाईलाइट किया जाता है. 

लिप ब्रश 

लिपस्टिक्स मेकअप का सबसे अहम् हिस्सा होता है, इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है. अवसर के आधार पर न्यूड से डार्क लिपस्टिक ब्रश से लगायें, ताकि ये आसपास फैले नहीं और ठीक से होंठों पर लग जाय.

ब्रशों की देखभाल 

इसके आगे ओजस कहती है कि ब्रशों को इस्तेमाल करने के बाद उसकी सही देखभाल करना जरुरी है, ताकि अगली बार मेकअप किया जा सके, क्योंकि ब्रशों को साफ़ न रखने पर कई बार चेहरे पर पिम्पल्स, फोड़े-फुंसी आदि होने की संभावना रहती है, जिससे चेहरा ख़राब हो सकता है. कुछ सुझाव निम्न है,

  • ब्रश को साफ़ करने के लिए हल्के गरम पानी और साबुन या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें, 
  • इसे रातभर भिगोकर रख दें और सुबह धोकर नैचुरली सुखा लें,
  • ब्रशों का मुंह उल्टा करके रखे, ताकि ब्रश के बालों को नुकसान न पहुंचे, 
  • हर बार प्रयोग करने के बाद उसे साफ़कर और सुखाकर मेकअप किट में रखे,
  • हर ब्रश को धोने के लिए अलग समय लगता है, अगर आपने सूखे पावडर के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया है, तो उसे तुरंत धोकर भी रख सकती है,
  • आँखों पर प्रयोग किये जाने वाले ब्रश को खासकर धोने की जरुरत होती है, क्योंकि इसे लिक्विड में डुबोकर प्रयोग किया जाता है,
  • कई महिलाएं ब्रश को धोने से डरती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ब्रश ख़राब हो जायेगा. जबकि ऐसा नहीं है. अच्छे ब्रांडेड ब्रश सालों साल चलते है.

ये भी पढ़ें- घर पर स्ट्रेच मार्क्स के लिए कैसे बनाएं औयल

makeup

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें