आईब्रोज से दें चेहरे को नया लुक

चेहरे को आकर्षक बनाने में आईब्रोज की मुख्य भूमिका होती है. अगर आईब्रोज की सही तरीके से ग्रूमिंग न हो या उन का शेप सही न हो, तो चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है.

वैसे हर इनसान की आईब्रोज आमतौर पर उस के चेहरे की बनावट के अनुसार होती हैं. जैसे किसी की मोटी तो किसी की पतली आईब्रोज की शेप ठीक कराने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर जाती हैं. पर वहां सही शेप न बनने पर सिर्फ चेहरा ही नहीं चेहरे के भाव भी बदल जाते हैं, इसलिए हमेशा अच्छे ब्यूटीपार्लर में ही जा कर आईब्रोज की ग्रूमिंग करानी चाहिए.

इस के बारे में ओरिफ्लेम की ब्यूटी ऐंड मेकअप ऐक्सपर्ट आकृति कोचर बताती हैं कि कोई भी मेकअप ट्रैंड फिल्मों से आता है. पहले हीरोइनें पतली आईब्रोज रखा करती थीं, इसलिए उस का ट्रैंड चला. अभी बुशी आईब्रोज का फैशन पिछले कुछ सालों से चल रहा है. मेकअप में आईब्रोज का सही आकार आप की उम्र को 5 साल तक कम कर सकता है और आईब्रोज को वैसे तो आर्क शेप में होनी चाहिए पर वह शेप भी हर महिला के चेहरे के अनुसार अलगअलग रखा जाता है. जैसे अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा बहुत शार्प है, इसलिए उन पर पारंपरिक हाई आईब्रोज वाला आर्क शेप अच्छा लगता है, तो अभिनेत्री काजोल की आईब्रोज जुड़ी हुई हैं पर वे उन की आंखों की खूबसूरती बढ़ाती हैं. कुल मिला कर बात यही है कि चेहरे के अनुरूप सही तरीके से ग्रूमिंग की गई आईब्रोज हर किसी के फीचर को उभारती हैं और नया लुक देती हैं. फिर चाहे वे रानी मुखर्जी हों, कैटरीना या दीपिका. सब की आईब्रोज उन के चेहरे को सुंदर बनाती हैं.

आइए जानते हैं कि किस चेहरे पर कैसी आईब्रोज फबती हैं:

– ओवल चेहरे पर उभरी हुई आईब्रोज अच्छी लगती हैं. बौलीवुड अभिनेत्रियां आमतौर पर इसी तरह की आईब्रोज बनवाती हैं. ऐसी आईब्रोज का अंतिम हिस्सा कान की तरफ नीचे मुड़ना चाहिए.

– गोल चेहरा हो तो ऊंची आईब्रोज बनवाएं. बीच में ज्यादा उभार हो.

– वर्गाकार चेहरे पर भी आईब्रोज ऊंची रखनी चाहिए और उन का ऐंगल शार्प होना चाहिए.

– चौकोर चेहरे पर आईब्रोज चौड़ी रखें. इस के अलावा हलकी गोलाई ऐसे चेहरे पर अच्छी लगती है.

– हार्ट शेप चेहरा होने पर राउंड शेप में आईब्रोज बनवाएं. कर्व बेहद हलका दें. इस से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी.

– आईब्रोज को अधिक नुकीला न बनवाएं. आईब्रोज हमेशा आंखों से थोड़ी लंबी होनी चाहिए. अगर नाक बड़ी और चौड़ी है, तो दोनों आईब्रोज के बीच अधिक दूरी नहीं रखनी चाहिए. दोनों आईब्रोज के बीच की दूरी दोनों आंखों के बीच की दूरी के बराबर होनी चाहिए.

– सही आईब्रोज से चेहरे पर चमक आती है. 30 से 40 साल तक की उम्र में आईब्रोज अच्छी रहती हैं, लेकिन 50-60 की उम्र में त्वचा ढीली हो जाती है तो आईब्रोज कम होने लगती हैं. ऐसे में ब्लैक या डार्क ब्राउन आईशैडो या आईब्रो पैंसिल का प्रयोग करना चाहिए.

आकृति आगे बताती हैं कि आईब्रो पैंसिल के स्ट्रोक, आईब्रोज के हेयर के हिसाब से धीरेधीरे करने चाहिए. सैंटर से हेयर ग्रो की तरफ हलके हाथों से ताकि आप का लुक नैचुरल लगे.

कई बार आईब्रोज कम होने पर महिलाएं अधिक चिंतित होती हैं तो आर्टिफिशियल आईब्रोज लगवाने के लिए कौस्मैटिक सर्जन के पास जाती हैं. ऐसा करें, लेकिन अच्छे कौस्मैटिक सर्जन से ही आईब्रोज लगवाएं. इस के अलावा आईब्रोज पर टैटू भी किया जाता है, जो परमानैंट होता है. टैटू के द्वारा इस में कलर भर दिया जाता है, जो खराब नहीं होता. इस से अलग एक बात यह है कि कैस्टर औयल लगाने से आइब्रोज अच्छी निकलती हैं.

न करें ये गलतियां

कुछ कौमन गलतियां जो महिलाएं अकसर करती हैं, निम्न हैं:

सही रंग की आईब्रोज न बनाना. आईब्रोज हेयर कलर के अनुरूप होनी चाहिए. अधिक गाढ़ा या हलका रंग ठीक नहीं होता.

नैचुरल आर्क को बनाए न रखना.

सही तरह से आईब्रो पैंसिल का प्रयोग न करना.

आईब्रोज अधिक पतली कर लेना.

दोनों आईब्रोज को समान रूप से न बनाना

मेरे आईब्रोज बनाने वाली ब्यूटाशिन ने उसे बहुत ही पतला कर दिया था क्या करू

सवाल

मेरे आईब्रोज बनाने वाली ब्यूटीशियन ने 1 साल पहले मेरी आईब्रोज को बहुत ही पतला कर दिया था. एक आईब्रोज पतली और एक मोटी भी है. समझा नहीं आ रहा क्या करूं क्योंकि अब आईब्रोज में बाल भी नहीं आ रहे. प्लीज हैल्प कीजिए?

जवाब

जब आईब्रोज में बाल आने बंद हो जाएं तो उन को उगाया नहीं जा सकता. इस के लिए आप परमानैंट मेकअप का सहारा ले सकती हैं. इस मेकअप से दोनों आईब्रोज को एक शेप में किया जा सकता है. इस से कुछ ही मिनट में आप की आईब्रोज बहुत ही खूबसूरत बन जाएंगी. यह बहुत ही सेफ तकनीक है क्योंकि इस में उपयोग होने वाला मैटीरियल इंपोर्टेड होता है और सरकार द्वारा पास होता है. बस ध्यान रखने की जरूरत है कि करने वाला बहुत एक्सपर्ट होना चाहिए वरना आप की आर्ब्रोज हमेशा के लिए खराब भी हो सकती हैं. यह भी ध्यान रखें कि जहां भी आप परमानैंट आईब्रोज बनवाएं वहां हाइजीन का खास ध्यान रखा जाता हो. आप की नीडल भी नई होनी चाहिए ताकि किसी से इन्फैक्शन का खतरा न हो. कलर भी ध्यान से चूज कीजिए जोकि आप के बालों से या आप की आईब्रोज के साथ मैच करें.

मेरे आईब्रोज बहुत बुशी हैं, मुझे थ्रैडिंग कराते वक्त बहुत दर्द होता है, बताएं क्या करूं?

सवाल

मेरे आईब्रोज बहुत बुशी हैं. मुझे थ्रैडिंग कराते वक्त बहुत दर्द होता है. बताएं क्या करूं?

जवाब 

आप जहां भी आईब्रोज कराने जाती हैं उन्हें बोलें कि वे आईब्रोज करने से पहले आप की आईब्रोज पर थोड़ी सी बर्फ रगड़ दें. इस से आईब्रोज थोड़ी सुन्न हो जाती हैं और दर्द नहीं होता. वे चाहें तो थ्रैड को भी गीला कर सकती हैं जिस से थ्रैडिंग करने से दर्द नहीं होता. थ्रैडिंग करते वक्त आप अपनी स्किन को अच्छे से स्ट्रैच कर के रखेंगी तो भी दर्द कम होता है. आईब्रोज को स्ट्रैच कराने के लिए किसी और की हैल्प  ली जा सकती हैजिस से आईब्रोज ज्यादा स्ट्रैच हो जाती हैं और दर्द कम होता है. चाहें तो लेजर से भी आईब्रोज को हमेशा के लिए शेप दिलवा सकती हैं.

 

आईब्रो से चेहरे को दें नया लुक

चेहरे को आकर्षक बनाने में आईब्रोज की मुख्य भूमिका होती है. अगर आईब्रोज की सही तरीके से ग्रूमिंग न हो या उन का शेप सही न हो, तो चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है.

वैसे हर इनसान की आईब्रोज आमतौर पर उस के चेहरे की बनावट के अनुसार होती हैं. जैसे किसी की मोटी तो किसी की पतली आईब्रोज की शेप ठीक कराने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर जाती हैं. पर वहां सही शेप न बनने पर सिर्फ चेहरा ही नहीं चेहरे के भाव भी बदल जाते हैं, इसलिए हमेशा अच्छे ब्यूटीपार्लर में ही जा कर आईब्रोज की ग्रूमिंग करानी चाहिए.

पहले हीरोइनें पतली आईब्रोज रखा करती थीं, इसलिए उस का ट्रैंड चला. अभी बुशी आईब्रोज का फैशन पिछले कुछ सालों से चल रहा है. मेकअप में आईब्रोज का सही आकार आप की उम्र को 5 साल तक कम कर सकता है और आईब्रोज को वैसे तो आर्क शेप में होनी चाहिए पर वह शेप भी हर महिला के चेहरे के अनुसार अलग अलग रखा जाता है.

जैसे अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा बहुत शार्प है, इसलिए उन पर पारंपरिक हाई आईब्रोज वाला आर्क शेप अच्छा लगता है, तो अभिनेत्री काजोल की आईब्रोज जुड़ी हुई हैं पर वे उन की आंखों की खूबसूरती बढ़ाती हैं.

कुल मिला कर बात यही है कि चेहरे के अनुरूप सही तरीके से ग्रूमिंग की गई आईब्रोज हर किसी के फीचर को उभारती हैं और नया लुक देती हैं. फिर चाहे वे रानी मुखर्जी हों, कैटरीना या दीपिका. सब की आईब्रोज उन के चेहरे को सुंदर बनाती हैं.

आइए जानते हैं कि किस चेहरे पर कैसी आईब्रोज फबती हैं

ओवल चेहरे पर उभरी हुई आईब्रोज अच्छी लगती हैं. बौलीवुड अभिनेत्रियां आमतौर पर इसी तरह की आईब्रोज बनवाती हैं. ऐसी आईब्रोज का अंतिम हिस्सा कान की तरफ नीचे मुड़ना चाहिए.

गोल चेहरा हो तो ऊंची आईब्रोज बनवाएं. बीच में ज्यादा उभार हो.

वर्गाकार चेहरे पर भी आईब्रोज ऊंची रखनी चाहिए और उन का ऐंगल शार्प होना चाहिए.

चौकोर चेहरे पर आईब्रोज चौड़ी रखें. इस के अलावा हलकी गोलाई ऐसे चेहरे पर अच्छी लगती है.

हार्ट शेप चेहरा होने पर राउंड शेप में आईब्रोज बनवाएं. कर्व बेहद हलका दें. इस से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी.

आईब्रोज को अधिक नुकीला न बनवाएं. आईब्रोज हमेशा आंखों से थोड़ी लंबी होनी चाहिए. अगर नाक बड़ी और चौड़ी है, तो दोनों आईब्रोज के बीच अधिक दूरी नहीं रखनी चाहिए. दोनों आईब्रोज के बीच की दूरी दोनों आंखों के बीच की दूरी के बराबर होनी चाहिए.

सही आईब्रोज से चेहरे पर चमक आती है. 30 से 40 साल तक की उम्र में आईब्रोज अच्छी रहती हैं, लेकिन 50-60 की उम्र में त्वचा ढीली हो जाती है तो आईब्रोज कम होने लगती हैं. ऐसे में ब्लैक या डार्क ब्राउन आईशैडो या आईब्रो पैंसिल का प्रयोग करना चाहिए.

कभी ना करें ये गलतियां

सही रंग की आईब्रोज न बनाना. आईब्रोज हेयर कलर के अनुरूप होनी चाहिए. अधिक गाढ़ा या हलका रंग ठीक नहीं होता.

नैचुरल आर्क को बनाए न रखना.

सही तरह से आईब्रो पैंसिल का प्रयोग न करना.

आईब्रोज अधिक पतली कर लेना.

दोनों आईब्रोज को समान रूप से न बनाना.

इन 5 Tips से बनाएं आईब्रोज को घना

हर महिला चाहती है कि उस की आईब्रोज घनी व मोटी हों, क्योंकि मोटी आईब्रोज आप के नैननक्श को और उभारने का काम जो करती हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को नैचुरली पतली आईब्रोज मिलती हैं व कुछ की आईब्रोज समय के साथसाथ थ्रैडिंग व उस पर प्लकर इस्तेमाल करने के कारण वे पतली होने के साथसाथ अपनी शेप भी खोने लगती हैं, जो उन्हें गवारा नहीं होता.

ऐसे में भले ही आप ग्रोथ बढ़ा कर आईब्रो करती भी हैं तब भी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता है. अत: जरूरी है आईब्रोज को घना व मोटा बनाने के लिए इन टिप्स को फौलो करने की ताकि आप को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

वैसलीन

वैसलीन न सिर्फ आप की आईलैशेज को खिलाखिला व शाइनी बनाने का काम करती है, बल्कि यह आप की आईब्रो को भी मोटा बनाने में सहायक होती है, क्योंकि यह स्किन को मौइस्चर और हाइड्रेट रखने का काम करती है.

इस में मिनरल औयल होने के कारण यह स्किन को न्यूट्रिशन भी प्रदान करती है और जब इसे आईब्रोज पर अप्लाई करती हैं तो यह उन्हें मौइस्चर प्रदान करने के कारण बालों को घना बना कर उन्हें हैवी लुक देने का भी काम करती है, जिस से आईब्रोज धीरेधीरे परफैक्ट शेप में आने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी में भी स्किन रहे बेदाग

अंडे का पीला भाग

बाल, फिर चाहे वे सिर के हों या आईब्रोज के, वे केराटिन से बने होते हैं. लेकिन जब इस प्रोटीन के उत्पादन में कमी होने लगती है तो बालों झड़ने व आईब्रोज के पतला होने की समस्या का सामना करती हैं, जबकि अंडे का पीला भाग बायोटिन का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो बालों की ग्रोथ व उन्हें मौइस्चर प्रदान करने का काम करता है.

इसलिए अपनी घनी आईब्रोज के लिए हफ्ते में इस का पेस्ट आईब्रोज पर आधा घंटा लगाए रखें. आप को 2-3 महीने में ही बदलाव नजर आने लगेगा.

औलिव औयल

यह नैचुरली आईब्रोज को घना बनाने का काम करता है. इस में मौइस्चराइजिंग प्रौपर्टीज बालों को झड़ने से रोकती है, जिस से हेयर ग्रोथ अच्छी तरह होने के कारण आईब्रोज मोटी नजर आने लगती हैं.

अनेक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि इस में मौजूद ओलुओपेन, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है. इसलिए आप इसे रोजाना कुछ मिनट अपनी आईब्रोज पर अप्लाई कर के पाएं कुछ ही महीनों में घनी आईब्रोज.

बादाम का तेल

बादाम में लोवर फैट कोलैस्ट्रौल होने के कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस में विटामिन ई, मैग्नीशियम और पोटैशियम होने के कारण यह न्यूट्रिएंट्स और औक्सीजन को रक्त के माध्यम से आसानी से शरीर में पहुंचाने का काम करता है.

यही नहीं, इस में ओमेगा 3 फैटी ऐसिड होने के कारण यह बालों को नरिश कर उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम करता है. आप अगर अपनी आईब्रोज को मोटा बनाना चाहती हैं तो रोजाना रात को सोते वक्त बादाम के तेल से मसाज करें. कुछ ही दिनों में आप को सुधार नजर आने लगेगा.

प्याज का रस

शायद ही कोई प्याज का रस अपनी स्किन या फिर बालों में लगाना पसंद करता होगा. लेकिन जब आप इस के फायदे जानेंगी तो आप भी खुशीखुशी इसे अपनी आईब्रोज पर लगाने के लिए तैयार हो जाएंगी. बता दें कि इस में सल्फर, विटामिन बी, ई और मिनरल्स होने के कारण यह आईब्रोज की हेयर ग्रोथ के लिए काफी असरदार माना जाता है, क्योंकि जब कोलेजन की मात्रा काफी कम हो जाती है तो बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं.

लेकिन प्याज के रस में सल्फर की मौजूदगी कोलेजन के पुनर्निर्माण और फौलिकल्स को मजबूती प्रदान करने का काम करता है. आप इस के रस को कौटन की मदद से आईब्रोज पर अप्लाई कर के आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा हफ्ते में 2-3 दिन करने पर आप को दिखने लगेगा सुधार.

परमानैंट तरीका

आप परमानैंट तरीके से भी अपनी आईब्रोज को घना व खूबसूरत बना सकती हैं. इस के लिए आप परमानैंट आईब्रोज बनवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- टीनएजर्स ऐसे निखारें अपनी स्किन

इस से आप को फायदा यह होगा कि जिस तरह आप रोज खुद से घर पर जब पैंसिल से शेप बनाती हैं तो वह पसीने के कारण हटने या फिर हमेशा एकजैसी शेप में नहीं आ पाती हैं.

ऐसे में परमानैंट आईब्रोज बैस्ट सोल्यूशन होता है. इस में खास तरह के एफडीए से अप्रूव कलर्स होते हैं, जिन्हें मशीन के जरीए स्किन में इंसर्ट किया जाता है. इस प्रक्रिया में सब से पहले पैंसिल से आईब्रोज को मनचाही शेप दी जाती है. उस के ऊपर स्किन को नम करने के लिए ऐक्सटर्नली ऐनेस्थीसिया लगाया जाता है और फिर आईब्रोज को परमानैंट बना दिया जाता है.

इस में 2 सिटिंग्स दी जाती हैं, ताकि दूसरी सिटिंग में परफैक्ट शेप दी जा सके. बस इस में हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि हर बार नया कलर व नीडल लें.

आईब्रो को कैसे बनाएं घना

हर महिला चाहती है कि उसकी आईब्रो घनी व मोटी हो. क्योंकि मोटी आईब्रो आपके नयननक्श को और उभारने का काम जो करती है. लेकिन कुछ महिलाओं को नैचुरली ही पतली आईब्रो मिलती है व कुछ की आईब्रो समय के साथसाथ थ्रेडिंग व उस पर प्लकर इस्तेमाल करने के कारण वे पतली होने के साथसाथ अपनी शेप खोने लगती है, जो उन्हें गवारा नहीं होता. ऐसे में भले ही आप ग्रोथ बढ़ाकर आईब्रो करवाते भी हैं तब भी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि आईब्रो को घना व मोटा बनाने के लिए कुछ टिप्स को फोलो करने की , ताकि आपको इस समस्या से निजात मिल सके.

1. वैसलीन

क्या आप जानती हैं कि वैसलीन न सिर्फ आपकी आईलैशेस को खिलाखिला व शाइनी बनाने का काम करती है बल्कि ये आपकी आईब्रो को भी मोटा बनाने में सहायक होती है. क्योंकि ये स्किन को मोइस्चर और हाइड्रेट रखने का काम करती है. इसमें मिनरल आयल होने के कारण ये स्किन को न्यूट्रिशन भी प्रदान करती है. और जब हम इसे आपकी ब्रो पर अप्लाई करते हैं तो ये उसे मोइस्चर प्रदान करने के कारण बालों को घना बनाकर उन्हें हैवी लुक देने का काम करती हैं, जिससे आपकी आईब्रो धीरेधीरे परफेक्ट शेप में आने लगती है.

ये भी पढ़ें- आपके लिए हैं ये 7 ‘रेडी टू गो’ पार्टी मेकअप टिप्स

2. अंडे का पीला भाग

हमारे बाल , फिर चाहे वो सिर के बाल हो या फिर आईब्रो के , वो केरातिन से बने होते है. लेकिन जब इस प्रोटीन के उद्पदन में कमी होने लगती है तो आप बाल झड़ने व आईब्रो के पतले होने की समस्या का सामना करते हैं. जबकि अंडे का पीला भाग बायोटिन का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो बालों की ग्रोथ व उसे मोइस्चर प्रदान करने का काम करता है. इसलिए अपनी घनी आईब्रो के लिए आप हफ्ते में इसका पेस्ट अपनी आईब्रो पर आधे घंटे के लिए लगाएं. आपको 2 – 3 महीने में ही बदलाव नज़र आने लगेगा.

3. ओलिव आयल

ये नैचुरली आपकी ब्रो को घना बनाने का काम करता है. इसमें मॉइस्चराइजिंग प्रोपर्टीज बालों को झड़ने से रोकती हैं, जिससे हेयर ग्रोथ अच्छे से होने के कारण आपकी ब्रो मोटी नजर आने लगती है. अनेक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि इसमें मौजूद ओलुओपेन , जो फेनोलिक तत्व होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है. इसलिए आप इसे रोजाना कुछ मिनट अपनी आईब्रो पर अप्लाई करके पाएं कुछ ही महीनों में घनी आईब्रो.

4. बादाम का तेल

बादाम में लोवर फैट केलोस्ट्रोल होने के कारण ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन इ , मैग्नीशियम और पोटैशियम होने के कारण ये न्यूट्रिएंट्स और ओक्सीजन को रक्त के माध्यम से आसानी से शरीर में पहुंचाने का काम करता है. सिर्फ यही नहीं बल्कि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होने के कारण ये बालों को नौरिश करने उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम करता है. तो अगर आप अपनी आएब्रो को मोटा बनाना चाहती हैं तो रोजाना रात को सोते वक़्त बादाम का तेल से मसाज करें. कुछ ही दिनों में आपको सुधार नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- 6 मेकअप हैक्स: जो हर महिला के लिए जानना जरूरी 

5. प्याज का रस

शायद ही कोई प्याज का रस अपनी स्किन या फिर अपने बालों पर लगाना पसंद करता होगा. लेकिन जब आप इसके फायदे जानेंगे तो आप भी खुशीखुशी इसे अपनी ब्रो पर लगाने के लिए तैयार हो जाएंगी. बता दें कि इसमें सल्फर, विटामिन बी , इ और मिनरल्स होने के कारण ये आईब्रो की हेयर ग्रोथ के लिए काफी असरदार माना जाता है. क्योंकि जब कोलेजन की मात्रा काफी कम हो जाती है तो बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. लेकिन प्याज के रस में सल्फर की मौजूदगी कोलेजन के पुननिर्माण और फोलिकल्स को मजबूती प्रदान करने का काम करता है. आप इसके रस को कॉटन की मदद से आईब्रो पर अप्लाई करके आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा हफ्ते में 2 – 3 दिन करने पर आपको दिखने लगेगा सुधार.

इसके अलावा आप परमानेंट तरीके से भी अपनी आईब्रो को घना व खूबसूरत बना सकती हैं , इस बारे में कोस्मोटोलोजिस्ट भारती तनेजा से जानते हैं-

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आइब्रो मोटी हो , जो आजकल काफी फैशन में है, तो उसके लिए आप परमानेंट आईब्रो बनवा सकती हैं. इससे आपको फ़ायदा यह होगा कि जिस तरह आप रोज खुद से घर पर जब पेंसिल से शेप बनाती हैं तो वो पसीने के कारण हटने या फिर हमेशा एक जैसी शेप में नहीं आ पाती है. ऐसे में परमानेंट आईब्रो बेस्ट सोलूशन होता है. इसमें खास तरह के fda से अप्रूव कलर्स होते हैं , जिन्हें मशीन के जरिए स्किन में इन्सर्ट किया जाता है. ये ताउम्र काम करती है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले पेंसिल से आईब्रो को मनचाही शेप दी जाती है , उसके ऊपर स्किन को नम करने के लिए एक्सटर्नाली एनेस्थेसिया लगाया जाता है और फिर आईब्रोस को परमानेंट बना दिया जाता है. इसमें 2 सिटिंग दी जाती हैं , ताकि दूसरी सिटिंग में परफेक्ट शेप दी जा सके. बस इसमें हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि हर बार नया कलर व नीडल लेनी चाहिए.

#lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

लौकडाउन के चलते हम सब अपने घरों में कैद है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लौकडाउन की घोषणा के साथ ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हम इस वायरस को हरा पाएं. लौकडाउन के चलते महिलाएं भी अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं कि घर में रहकर किस तरह वो अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ख्याल रखें. अब बात करें लड़कियों की तो भले ही हर महीने फेशियल, क्लीनअप और वैक्स ना करवाएं लेकिन अपरलिप्स और आइब्रो  जरूर सेट करवाती हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपनी आइब्रो और अपरलिफ्स की बढ़ती ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप घर में ही आसनी से इस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं. जिससे आप सिर्फ अपने पति ही नहीं अपनी नजरों में भी हिट बनी रहेगी. भई सेल्फ केयर भी तो जरूरी है.

अगर आपके चेहरे पर बाल रहेंगे तो खूबसूरती वैसे ही फीकी पड़ जाएगी और जहां तक सवाल आइब्रो और होठों के उपर के बालों की है तो ये हर 15 दिन में इनकी ग्रोथ हो जाती है और ये दिखने में भी गंदे लगते हैं. हम यहां आपको अपरलिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे नेचुरल तरीके से ये हट जाएंगे. खासियत ये है कि इनके कोई साइड इफैक्ट नहीं होते और ये सारी चीजें आपके किचन में भी मौजूद रहती हैं.

1. दूध और हल्दी

पहले के समय में जब पार्लर नहीं हुआ करते थे तो इन्हीं तरीकों से महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारती थीं. आज पिर उसी जमाने के तरीकों के अपनाकर आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं , आपको करना ये है कि हल्दी को दूध में मिलाकर लेप तैयार करें और इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं फिर जब यह सूख जाए तो आधे घंटे बाद हाथों से धीरे-धीरे रगड़ते हुए छुड़ाएं और फिर सादे पानी से धो लें. कुछ दिनों बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

2. दही, बेसन और हल्दी

आपने कई बार दही और बेसन का नाम सुना हो और इसके स्किन बेनिफिट भी सुने होंगे. तो आपको बता दें कि यह अपरलिप्स के बालों के रिमूव करने का सबसे कारगर तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट तैयार करना होगा और इसे अपने अपरलिफ्स पर अप्लाई करना होगा. हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ कर छुड़ा दें फिर सादे ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा रोज या हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. नींबू और चीनी का रस

नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है. सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें फिर चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे अपने होठों के उपर के बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे भी आपके अपरलिप्स के बाल हट जाएंगे.

4. अंडे की मदद से

सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसके पीले भाग को अलग कर दें. अब सफेद वाले भाग में कार्न फ्लोर और चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, इससे एक चिपचिपा लेप तैयार होगे जिसे अपरलिफ्स पर लगाएं. इस 30 मिनट के लिए सूखने दें फिर कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से खींच दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें.

ये भी पढ़ें- #lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

5. आइब्रो के लिए क्या करें

इसके लिए आपके पास फेस रेजर, इलेक्ट्रिक ब्यूटी ट्रिमर, कैंची या प्लकर होना चाहिए. आसानी से ब्रो के बाल निकल जाएं इसलिए नहाने के तुरंत बाद या गर्म पानी में डुबोएं तौलिए से दो मिनट तक ढकने के बाद शेप करें. सही शेप देने के लिए आइब्रो ब्रश की मदद से बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में सेट करें. लंबे बाल दिखने पर कैंची की मदद से उन्हें काट लें और बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में ही प्लक करें. अगर आप रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले आइब्रो पेसिंल से शेप बना लें. आखिर में उस जगह पर आइस या एलोवेरा जेल लगाएं. अगर आफको आइब्रो के बाल पहले बिगड़े हुए हैं तो ज्यादा छेड़ें.

5 टिप्स: फेसकट के हिसाब से बनाएं आईब्रोज

बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर हम अपने फेस और स्किन का ख्याल नही रख पाते, जिससे हमारे फेस का ग्लो कम हो जाता है. फेस का सबसे जरूरी हिस्सा आईब्रोज का होता है, जो हमारी ब्यूटीफुल आंखों को नया लुक देता है, लेकिन अक्सर हम आईब्रोज को लेकर कईं असावधानियां बरतते हैं, जो हमारे फेस को बिगाड़ देती हैं. आईब्रोज फेस के अनुसार होनी चाहिए. ऐसी कईं बाते हैं जो हमें आईब्रो बनवाते समय ध्यान देनी चाहिए. इसके लिए आज हम आपको फेस के अनुसार कैसी आईब्रोज रखें इसकी कुछ खास टिप्स बताएंगे…

1. लंबे फेसकट के लिए ये टिप्स है जरूरी

लंबे फेस वाली महिलाओं को आईब्रोज की लंबाई कम नहीं करवानी चाहिए. साथ ही उन का उभार आईबोन के करीब ही रखवाना चाहिए. ऐसा करने से फेस की लंबाई कम दिखती है. ऐसे फेस पर सीधी, बादाम के आकार की और अंडाकार शेप अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

2. गोल फेस कट वाले लोग दें खास ध्यान

गोल फेस पर आईब्रोज का उभार आईबोन से थोड़ा ऊपर होना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा भराभरा नहीं लगता है. फेस की ऐसी बनावट पर धनुषाकार आईब्रोज अधिक फबती हैं.

3. एग शेप फेस वाले लोग हैं बेस्ट

फेस की यह बनावट हर लिहाज से बैस्ट मानी जाती है यानी ऐसे फेस पर हर तरह की आईब्रोज शेप, हेयर कट और मेकअप जंचता है. जहां तक बात आईब्रोज शेप की है, तो इस बनावट पर अंडाकार शेप आईब्रोज फेस को आकर्षक बनाती हैं.

4. चौकोर फेस करें ये टिप ट्राय

फेस की ऐसी बनावट वाली महिलाओं को आईब्रोज की राउंड या धनुषाकार शेप करवानी चाहिए. ये शेप उन्हें सौफ्ट लुक देती है.

5. छोटे फेस वालों के लिए काम की है ये टिप्स

ऐसे फेस की बनावट वाली महिलाओं को दोनों आईब्रोज के बीच में सामान्य से ज्यादा दूरी करवानी चाहिए. इस के अलावा अगर नाक लंबी है, तो आईब्रोज को आईबोन से अधिक ऊपर नहीं बनवाना चाहिए अन्यथा बड़ी आंखें भी छोटी दिखती हैं. यदि आंखें बड़ी हैं, तो आईब्रोज पतली बनवाएं और अगर आंखें छोटी हैं, तो आईब्रोज मोटी व लंबी बनवाएं.

ये भी पढ़ें- 30 के बाद इन ट्रीटमेंट से पाएं ब्यूटीफुल स्किन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें