मेरे आईलैशेज घनी नहीं हैं साथ ही टूट भी जाती हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरे आईलैशेज घनी नहीं हैं साथ ही टूट भी जाती हैं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मेरी समस्याएं दूर हो जाएं?

जवाब-

घनी आईलैशेज के लिए अरंडी का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. इस में रिसिनोलिक ऐसिड पाया जाता है. यह बालों की जड़ों में रक्त प्रवाह का बढ़ाता है और पलकों के विकास के लिए उत्तेजित करता है. अरंडी के तेल से न सिर्फ आप की पलकें घनी होंगी बल्कि यह पलकों को टूटने से भी बचाएगा.

आप चाहें तो परमानेंट आईलैशेज का औप्शन भी चुन सकती हैं जिस में आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कोई भी कलर, लंबाई और जितने आईलैशेज चाहे चुन सकती हैं लेकिन हमारी सलाह है कि आप सब से मिनिमल लैशेज को चुने ताकि आप को नैचुरल लुक मिले.

इस प्रक्रिया से पहले स्किन टाइप को भी जांचा जाता है व फिर कंप्यूटर के माध्यम से चेहरों को विभिन्न आकार के लैश को सेट कर के देखा जाता है. बाद में सूट करता हुआ लैश फिट किया जाता है.

आइलैश ऐक्सटेंशन में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता और यह बेहद सुरक्षित भी है. ये लैशेज वाटरप्रूफ, स्वेटप्रूफ्र और औयलप्रूफ होते हैं, हालांकि इस ऐक्सटेंशन को परमानेंट माना जाता है लेकिन नेल ऐक्सटेंशन की तरह इस में भी हर महीने रिफिलिंग की जरूरत पड़ती है. इस में पलकों पर फिर से आइलैश को सेट किया जाता  है. ऐक्सटेंशन को बारबार सुधारने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें-

मेकअप को युवतियों की सैकंड स्किन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. हर उम्र की युवती या महिला ग्लैमरस, यंग, सैक्सी नजर आने के लिए मेकअप करती है, लेकिन इस बात से अनजान रहती है कि दिनभर किए मेकअप को हटाना भी बहुत जरूरी है वरना इस से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप भी मेकअप रिमूव करने में कोताही बरतती हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस से आप को नुकसान हो सकता है, आइए जानें.

 पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरे होने वाले पति की आईलैशेज बहुत ही सुंदर हैं, मेरी लैशेज बहुत ही छोटी व कम हैं, क्या करूं?

सवाल

मेरी शादी होने वाली है. मेरे होने वाले पति की आईलैशेज बहुत ही सुंदर हैं. मेरी लैशेज बहुत ही छोटी व कम हैं. मुझे बहुत कौंप्लैक्स हो रहा है. क्या करूं?

जवाब

आप रोज इयर बड की हैल्प से हलके कुनकुने औलिव औयल को ले कर लैशेज के  रूट पर लगा लें. इस से आप की लैशेज लंबी हो जाएंगी. वैसे जब भी मेकअप करें आप अच्छी क्वालिटी का मसकारा इस्तेमाल करें. लौंग लैश और वौल्यूम दोनों जिस में हो ऐसा मसकारा खरीदें. उस की 2 परतें लगाएं. पहली परत सूखने के बाद दूसरी परत लगाएं और आईलैश कर्लर की हैल्प से लैशेज को कर्ल कर लें. इस से आप की लैशेज सुंदर लगेंगी. जब भी मेकअप करें तो आर्टिफिशियल लैशेज भी लगा सकती हैं. लेकिन बैस्ट है कि आप आईलैश ऐक्सटैंशन करवा लें ताकि लैशेज सुंदर दिखें और आप के अंदर कोई कौंप्लैक्स न रहे. हर 15 दिन बाद फिलिंग कराती रहें. इस से आप हमेशा खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें

सवाल

मैं जब मेकअप करती हूं तो मेरा मेकअप बहुत डल व मैट लगता है. लोगों का मेकअप देखती हूं तो उस में एक शाइन रहती है. मु?ो ऐसा क्या करना चाहिए जिस से मेरे मेकअप में भी शाइन आए?

जवाब

मेकअप करने से पहले सही क्लींजिंग बहुत जरूरी है. आप मेकअप करने से पहले स्किन को क्लीन करें उस के बाद एक परत किसी औयल की लगाएं. बैटर है कि आप गोल्ड औयल लगाएं. यह आप की स्किन को नरिश भी करेगा और साथ में एक परत भी बन जाएगी जिस से लगाया हुआ मेकअप आप की स्किन को ड्राई नहीं कर सकेगा. उस के बाद  प्राइमर भी लगा लें. उस के बाद डीयूआई इफैक्ट देने के लिए इल्यूमिनेटर लगाएं और फिर बेस या फाउंडेशन लगाएं. ब्यूटी ब्लैंडर से हलका थपथपाएं और फाउंडेशन को सैट करने के लिए पाउडर की हलकी परत लगाएं. इस से आप का मेकअप बहुत शाइनी और खूबसूरत नजर आएगा.

हल्की आईलैशेज से परेशान हो गई हूं, मैं क्या करुं?

सवाल

मेरी आईलैशेज बहुत हलकी हैं. मेकअप करते वक्त जब मसकारा लगाती हूं तो थोड़ी ठीक लगती हैं वरना बहुत ही छोटी लगने की वजह से आंखों की खूबसूरती खत्म हो जाती है. ऐसा क्या करूं कि ये बड़ी, घनी व सुंदर दिखें?

जवाब-

आईलैशेज की ग्रोथ के लिए आप 1 चम्मच जैतून के तेल में कुछ ड्रौप्स कैस्टर औयल की मिला लें. इस मिक्स्चर को अपनी पलकों पर लगा कर हलके हाथ से मसाज करती रहें. ऐसा नियमित रूप से करने से पलकों की ग्रोथ में जरूर फर्क नजर आएगा. डेली बेसिस पर अपनी लैशेज को घना और लंबा दिखाने के लिए वौल्यूमाइज मसकारा लगा सकती हैं. इस से आंखें खुली हुई और बड़ी नजर आती हैं. यदि मसकारा लगाने से पहले पलकों को कर्लर से कर्ल करें और फिर मसकारा लगाएं तो पलकें ज्यादा घनी व घुमावदार दिखती हैं. आर्टिफिशियल लैशेज लगा कर भी अपनी लैशेज को बड़ा दिखा सकती हैं.

पलकों का जादू बरकरार रखने के लिए आईलैश ऐक्सटैंशन भी करवा सकती हैं. इस से पलकें घनी दिखती हैं. यह एक सेमीपरमानैंट समाधान है. इस के अंतर्गत पलकों पर 1-1 लैश चिपकाई जाती है जिस से ये बिना मसकारा लगाए लंबी व घनी दिखाई देती हैं. 20 दिन के बाद धीरेधीरे निकलने लगती हैं. आप चाहें तो हर हफ्ते कुछकुछ लैशेज जो निकली हैं उन्हें लगवा कर हमेशा खूबसूरत बनी रह सकती हैं.

ये भी पढ़ें-  ड्राय स्किन और स्किन प्रौब्लम से परेशान हो गई हूं, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें-  

40 पार करने का यह मतलब नहीं कि आप मेकअप से तोबा कर लें. इस उम्र में भी आप मेकअप के सही शेड्स और तकनीक का इस्तेमाल कर यंग लुक पा सकती हैं. 40+महिलाएं यंग ऐंड फ्रैश लुक के लिए क्या रखें अपने वैनिटी बौक्स में यह जानने के लिए हम ने बात की मेकअप आर्टिस्ट मनीष केरकर से.

कौन्फिडैंस बढ़ाता है मेकअप

माना कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है, लेकिन यह भी एक सच है कि मेकअप करने से आत्मविश्वास भी दोगुना हो जाता है. जब आप कहीं सजधज कर जाती हैं और लोग आप की तारीफ करते हैं तो खुदबखुद आप की बौडी लैंग्वेज बदल जाती है क्योंकि उस समय आप खुद को कौन्फिडैंट महसूसकरती हैं. इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं, मेकअप करना न भूलें.

मेकअप से परहेज क्यों

ज्यादातर एकल महिलाएं खासकर तलाकशुदा या विधवाएं मेकअप से परहेज करती हैं, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. डार्क न सही, मगर मेकअप के लाइट शेड्स आप की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स को मेकअप बौक्स में खास जगह दें. फाउंडेशन के बजाय बीबी या सीसी क्रीम लगाएं. इस से आप को नैचुरल लुक मिलेगा. होंठों पर लिप बाम लगाएं. आई मेकअप के लिए काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह न भूलें कि भीड़ में अपनी मौजदूगी दर्ज कराने के लिए प्रेजैंटेबल नजर आना जरूरी है.

मौइस्चराइजर

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा भी रूखी हो जाती है. ऐसे में त्वचा को जरूरत होती है ऐक्स्ट्रा मौइस्चराइजर की, जो त्वचा में नमी की कमी को पूरा कर सके. अत: चेहरे के रूखेपन को कम करने के लिए दिन और रात दोनों समय मौइस्चराइजर लगा कर चेहरे को मौइस्चराइज करें. इस से त्वचा मुलायम महसूस होगी और ग्लो भी करेगी.

मेरी आईलैशेज काफी कम और छोटी हैं, इनकी ग्रोथ के लिए कोई उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 30 साल है. मेरी आईलैशेज काफी कम और छोटी हैं. मुझे कोई उपाय बताएं, जिस से उन की ग्रोथ हो सके?

जवाब-

घनी आईलैशेज के लिए अरंडी का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. इस में रिसिनोलिक ऐसिड पाया जाता है. यह बालों की जड़ों में रक्तप्रवाह को बढ़ाता है और पलकों के विकास के लिए उत्तेजित करता है.

अरंडी के तेल से न सिर्फ आप की पलकें घनी होंगी बल्कि यह पलकों को टूटने से भी बचाएगा. इसे लगाने के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. ध्यान रहे कि आप की आंखों पर किसी तरह का मेकअप न हो. अब साफ मसकारा ब्रश लें. इस ब्रश को अरंडी के तेल में डुबोएं और पलकों पर लगाएं. इसे रातभर पलकों पर लगा रहने दें और सुबह गुलाबजल या फिर मेकअप वाइप्स की मदद से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- सैंसिटिव स्किन के कारण मेरे चेहरे पर मेकअप से एलर्जी हो जाती है, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें-

कई लड़कियां आंखों की सुंदरता को उभारने के लिए नकली या आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन जब आप अपनी पलकों को प्राकृतिक रूप से घना बना सकती हैं, तो इतनी तकलीफ उठाने की जरूरत क्या है. लड़कियों की खूबसूरती उन की आंखों से होती है और यदि उन की पलकें घनी हैं तब तो कहने ही क्या.

कई युवतियों की पलकें घनी नहीं होतीं, इसलिए वे अपनी आंखों की सुंदरता को उभारने के लिए नकली या आर्टिफिशियल पलकों का सहारा लेती हैं, जिन्हें ज्यादा समय तक अपनाने से नुकसान भी हो सकता है. आइए, जानते हैं कि किस तरह आप अपनी पलकों को कुदरती तौर पर घना और मोटा बना सकती हैं:

1. कैस्टर तेल

रात को सोते समय हर रोज अपनी पलकों पर इस तेल को लगाएं. चाहें तो तेल को हलका सा गरम भी कर सकती हैं. इस को 2 महीने तक लगाएं और फिर देखिए कि आप की पलकें किस तरह से घनी हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Makeup Tips: ऐसे लगाएं पाउडर फाउंडेशन

2. विटामिन ई तेल

एक छोटा सा आइलैश ब्रश लें और उसे इस तेल में डुबो कर रोजाना अपनी पलकों पर लगाएं. चाहें तो विटामिन ई की कुछ टैबलेट को क्रश कर इस तेल के साथ मिला कर लगा सकती हैं. अगर आप की पलकों पर खुजली होती है तो वह भी इस तेल को लगाने से खत्म हो जाएगी.

3. वैसलीन

यदि आप किसी प्रकार का तेल नहीं लगाना चाहतीं, तो वैसलीन इस का बेहतर विकल्प है. रोजाना रात को सोने से पहले अपनी पलकों पर वैसलीन लगाएं. उस के बाद सुबह उठते ही पलकों पर हलके गरम पानी से छींटे मार कर साफ करें, वरना पूरे दिन वे चिपचिपाती रहेंगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन 5 टिप्स से बनाएं पलकों को घना

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

कई बार उम्र बढ़ने से साथ साथ आपकी पलकों पहले से पतली होने लगती हैं. ऐसा कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से भी हो सकता है. बढ़ती उम्र के साथ आप के अंदर मॉश्चर की कमी होने लगती है और आपके हार्मोन्स भी इंबलैंस हो जाते हैं. जब आपके हार्मोन्स में कोई बदलाव आता है तो आपके बालों की ग्रोथ कम हो जाती है .जिस की वजह से आपकी लेशिज भी पहले से पतली हो जाती हैं. परंतु आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत सारे उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपनी आई लेशेज़ को बढ़ा सकती हैं.

1. लेशेज़ ग्रोथ सीरम का प्रयोग करें 

मार्केट में ऐसे बहुत सारे सीरम उपलब्ध हैं जिन का प्रयोग करके आप आपकी पलकों को पहले से मोटा कर सकती हैं. यह सीरम आपकी पलकों को ऐसा पोषण उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है.

2. अच्छे मेकअप रिमूवर का प्रयोग करें :

जैसा कि आप जानते हैं कि जब आप मेकअप को रगड़ रगड़ कर निकालते हैं ,तो मेकअप के साथ साथ आपकी पलके भी निकल आती हैं जिनकी वजह से भी आपकी पलकें बहुत पतली दिखती हैं. इसलिए आपको किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप रिमूवर प्रयोग करना चाहिए जो आपकी पलकों को किसी भी प्रकार का नुक़सान न पहुंचाएं.

ये भी पढ़ें- टूटे और रूखे छोटे बालों पर इन 8 बातों से लगाएं ब्रेक

3. अपने डॉक्टर से सलाह लें :

आप अपनी पलकों की समस्या के बारे में अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं. आपका डॉक्टर आपको कुछ ऐसी दवाई दे देंगे जिनको खाने से आपकी पलकें पहले से मोटी व घनी हो जाएंगी. परंतु आपको नतीजे केवल तब तक ही मिलेंगे जब तक आप इस दवा का प्रयोग करते रहेंगे.

4. वेसलीन का प्रयोग करें :

सोने से पहले आप अपनी उंगलियों की सहायता से अपनी पलकों पर वेसलीन का प्रयोग करें. यदि आप रोजाना ऐसे ही सोने से पहले पूरी रात तक अपनी पलकों पर वेसलीन लगी रहने देगी तो आपको बहुत ही जल्द अच्छे व मन चाहे नतीजे मिलेंगे.

5. लेश प्राइमर का प्रयोग करें :

यदि आपको अपनी पलकों पर मस्कारा लगाना अच्छा लगता है तो आप मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों पर एक किसी भी अच्छे ब्रांड का लेश प्राइमर लगा लें .ताकि आपकी पलकों को मस्कारा से किसी भी तरह का कोई नुक़सान न पहुंचे.

6. फेक लेेशिज का प्रयोग करें :

यदि आपके सैलून वाले पलकों की एक्सटेंशन के बहुत अधिक रुपए मांग रहे हो और यह आपके बजट से बाहर है तो आप नकली पलकों का प्रयोग कर सकती हैं. यह टेंपररी होती हैं और आपको सोने से पहले इनको हटाना पड़ता है. किसी फंक्शन के लिए इस तरह की फेक पलकें बेस्ट रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: विटामिन सी से पाएं ग्लोइंग स्किन

7. आइए लाइनर का प्रयोग करें :

आई लाइनर के प्रयोग से भी आपकी पलके कुछ हद तक मोटी दिख सकती हैं. यदि आप स्मोकी आइज के साथ एक मोटा विंग आई लाइनर लगती हैं और अपनी पलकों पर दो या तीन परत मस्कारा की लगा लेती हैं, तो इससे आपको एक बहुत ही प्यारा लुक मिलेगा और कोई यह नहीं कह सकेगा की आपकी पलके बहुत ज्यादा पतली हैं.

पलकों को बनाएं घना और सुंदर

घनी और लंबी पलकें आंखों को और भी आकर्षक बनाती है . हर महिला की चाह होती है कि उनकी पलकें सुंदर दिखें. यदि आप भी अपनी पलकों को सुंदर दिखाना चाहती हैं तो आइए कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी पलकों को घना कर सकती हैं.

1. तिल का तेल

घनी पलके चेहरे पर चार चांद लगा देती हैं. लेकिन अगर आपकी पलकें प्राकृतिक रूप से ऐसी नहीं है तो आप इसके लिए तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं .तिल के तेल में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और कैल्शियम पलकों को मजबूत और घना बनाते हैं.

2. जैतून का तेल

घनी पलकों के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद होते हैं. लेकिन पलके लंबी पाना चाहती हैं तो नेचुरल तरीके को अपनाना सही रहता है .इसके लिए जैतून का तेल एक अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

3. नारियल का तेल

कहा जाता है कि जिनकी पलके लंबी होती हैं वह बहुत ही आकर्षक और मासूम लगती हैं .रात को सोने से पहले नारियल के तेल को रुई से अपनी पलकों की जड़ों पर लगाए .सुबह आंखें धो लें. कुछ ही दिनों में ही आपकी पलके घनी और लंबी हो जाएंगी.

4. बादाम का तेल

सिर्फ बदाम ही नहीं बल्कि बादाम का तेल भी बहुत असरदार है. रात को सोने से पहले बादाम के तेल को पलकों पर लगाएं .सुबह उठकर धो ले .इसमें विटामिन ए पाया जाता है .जिससे  पलके घनी और मजबूत होती हैं.

5. सरसों का तेल

सरसों के तेल में हमारी पलकों को घना और लंबा करने की क्षमता है .सरसों के तेल की कुछ बूंदों से रात को सोते वक्त पलकों की मालिश करें और सुबह आंखों को सादे पानी से धो लें.

6. ग्रीन टी

ग्रीन टी को फिटनेस का प्राय माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन-टी  में मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य  साथ-साथ हमारी पलको के लिए भी बेहद लाभकारी है. ग्रीन टी के सेवन से पलके घनी होती हैं.

7. ब्रश करें

पलकों वाले ब्रश से रोज कम से कम चार बार अपनी पलकों पर ब्रश करें .ताकि ब्लड सरकुलेशन बढ़े और पलकों पर जमीं धूल निकल जाए. ऐसा करने से सुंदर और घनी होंगी.

8. एलोवेरा जैल

एलोवेरा का जेल स्वास्थ्यवर्धक तो है ही, साथ ही बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद है. सुंदर पलकों  के लिए सप्ताह में तीन बार एलोवेरा जेल को निकालकर पलको पर लगाएं. एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स  पलको को घना बनाने का काम करते है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

9. नींबू

नींबू सिर्फ पाचन को दुरुस्त करने के लिए ही नहीं बल्कि इसके छिलके  पलकों को सुंदर  और घना बनाते हैं.

10. पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जैली के इस्तेमाल से भी पलकों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है.

ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बात चीत पर आधारित.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें