खूबसूरत कजरारी गहरी आंखें किसी के भी मन को मोह लेती हैं. किसी महिला या लड़की की खूबसूरती बढ़ाने में उस की आकर्षक आंखें सब से अहम भूमिका निभाती हैं. तभी तो वे आई मेकअप पर सब से ज्यादा ध्यान देती हैं और कोई मेकअप किया हो या नहीं अगर आईलाइनर से ही आंखों को टचअप दे दिया जाए तो चेहरे का लुक ही बदल जाता है.
आई मेकअप में काजल के साथ सब से अहम आईलाइनर होता है. लड़कियों के मेकअप बौक्स में काजल और आईलाइनर जरूर होते है क्योंकि सभी लड़कियां पार्टी वगैरह में जाने के लिए तैयार होते समय आईलाइनर का यूज जरूर करती हैं. आजकल मार्केट में तरहतरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं, जो मुख्य रूप से 4 तरह के होते हैं:
1- पैंसिल आईलाइनर
पैंसिल या काजल लाइनर बेसिक आईलाइनर है. पहले पैंसिल आईलाइनर का ही ट्रैंड था. इस का उपयोग आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए किया जाता है. अगर आप आईलाइनर लगाने में अभी नई हैं तो पैंसिल आईलाइनर का ही उपयोग करें. इस के फैलने का डर नहीं होता और आंखों को मनचाहा आकार भी मिल जाता है. बस ध्यान रहे कि अगर आप कौंटैक्ट लैस लगाती हैं तो पैंसिल आईलाइनर का प्रयोग न करें. यदि लाइनर लगाते समय आप का हाथ बहुत हिलता है तो नुकीली पैंसिल के बजाय गोल नोक वाली पैंसिल लें. इस से लगाते वक्त पैंसिल के आंखों में चुभने का डर नहीं रहेगा.
2- लिक्विड आईलाइनर
जब आप लाइनर लगाने में परफैक्ट हो जाएं तो लिक्विड लाइनर खरीद सकती हैं. जिन्हें विंग लाइनर लगाना पसंद होता है उन के लिए भी लिक्विड लाइनर बैस्ट है. लिक्विड लाइनर लगाते समय पतले ब्रश का ही इस्तेमाल करें और इसे आंखों के नीचे वाली पलकों पर भूल कर भी न लगाएं वरना यह फैल कर आप की आंखों का पूरा मेकअप खराब कर देगा. यदि आप चाहती हैं कि लाइनर पूरा दिन टिका रहे तो वाटरपू्रफ लिक्विड लाइनर खरीदें.
3- जैल आईलाइनर
स्मोकी आइज पाने के लिए जैल आईलाइनर बैस्ट है. यह आईलाइनर लिक्विड और पैंसिल लाइनर से अलग होता है. एक छोटे से बौक्स में काजल और पतला ब्रश होता है. ब्रश की मदद से आईलाइनर लगाना होता है. इसे लगाना लिक्विड लाइनर से आसान है. मैट फिनिशिंग के लिए भी जैल आईलाइनर बहुत अच्छा रहता है.
4- फैल्ट टिप लाइनर
फैल्ट टिप लाइनर एक ऐसा आई प्रोडक्ट है जो बिलकुल मार्कर पैन की तरह दिखता है. यह लाइनर अन्य लाइनर के मुकाबले थोड़ा जल्दी सूख जाता है. यह उन महिलाओं के लिए बैस्ट है विंग लाइनर लगाना पसंद करती हैं. अगर आप जल्दी में हैं तो इस लाइनर को आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं.
5- आईलाइनर लगाने का सही तरीका
सब से पहले चेहरे को साफ करें. उस के बाद चेहरे पर मौइस्चराइजर और आंखों के चारों ओर आई क्रीम लगाएं. फाउंडेशन आईलाइनर को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करेगा. अब अपनी आंखों के आसपास जहां आप मेकअप करती हैं वहां थोड़ी मात्रा में प्राइमर लगाएं. इस का मुख्य काम त्वचा में चिकनाहट लाना होता है.
अब पलक और आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लैंड करें. लाइनर खासतौर से लिक्विड आईलाइनर लगाते वक्त कुछ के हाथ बहुत कांपते हैं. इस के लिए अच्छा है कि आप अपनी कुहनी को किसी टेबल पर रखें. अब अपनी लैशेज के ऊपर आंख के अंदर वाले हिस्से से बाहर की ओर बस एक सीधी लाइन बनाएं. पहली बार लिक्विड लाइनर लगाने वाली महिलाओं या लड़कियों के लिए सीधी लाइन बनाना मुश्किल हो सकता है.
इसलिए ऊपरी लैश लाइन की जगह एक असमान अंतराल रखते हुए थोड़ीथोड़ी दूरी पर छोटेछोटे डौट्स के निशान बना लें और आईलाइनर लगाना शुरू करें. अब लैश लाइन की जगह जो डौट्स बनाए थे उन्हें जोड़ने के लिए छोटेछोटे स्ट्रोक बनाएं.
जब लाइनर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब अपनी निचली लैश लाइन को एक पैंसिल लाइनर के साथ आगे बढ़ाएं. यदि आप का आईलाइनर फैल गया है तो आई मेकअप रिमूवर से उसे रिमूव करें.
6- अलगअलग रंग के आईलाइनर के प्रभाव
अगर आप को बोल्ड इफैक्ट चाहिए तो ब्लैक कलर चुनें. स्मोकी लुक के लिए ब्राउन कलर अच्छा है. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट कलर का आईलाइनर लगाना चाहिए. आंखों को ब्राइट दिखाने के लिए ग्रे कलर चुनें और अगर आंखों का ट्रैंडी लुक पाना चाहती हैं तो ग्रीन कलर के आईलाइनर का प्रयोग करें. ग्लिटर से स्पार्कल लुक पा सकती हैं.
7- आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर
कई बार महिलाएं आईलाइनर तो लगा लेती हैं, लेकिन वह उन के चेहरे के हिसाब से सूट नहीं करता. ऐसा इसलिए क्योंकि आईलाइनर का लुक उन की आंखों की शेप पर भी बहुत हद तक निर्भर करता है. इसलिए लाइनर लगाने से पहले अपनी आंखों की शेप के बारे में जान लें और फिर जैसा आप की आंखों की शेप हो उस के अनुसार ही लाइनर लगाएं.
1- गोलाकार आंखें: राउंड शेप वाली आंखें बहुत बड़ी होती हैं. ऐसी आंखों के लिए विंड आईलाइनर बैस्ट होते हैं.
2- बादाम शेप आंखें: इस शेप की आंखों वाली महिलाएं किसी भी तरह का आईलाइनर लगा सकती हैं. लेकिन विंड आईलाइनर बादाम शेप की आंखों पर ज्यादा अच्छा लगता है. अपनी आंखों के इनर कौर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरेधीरे लाइन को मोटा करें. आंखों के कोने पर विंग को हलका सा फैला दें.
3- छोटी आंखें: छोटी आंखों के लिए लाइनर को ऊपरी लैश लाइन से पतली लाइन से शुरू करें और आखिर में आ कर इसे थोड़ा मोटा कर दें. इस से आंखें बड़ीबड़ी नजर आएंगी.
4- बड़ी आंखें: ऐसी महिलाएं कैट आईलाइनर और विंग्ड स्टाइल दोनों को ही अपना सकती हैं.
5- उभरी आंखें: इन आंखों की शेप थोड़ी उभरी हुई रहती है और पलकें भी बड़े आकार की होती हैं. ऐसी महिलाएं अपनी आंखों पर शुरुआती लाइन से ले कर आखिरी तक मोटा या फिर पतला एक जैसा लाइनर अप्लाई कर सकती हैं.
आईलाइनर लगाने के टिप्स
1- आईलाइनर लगाने से पहले आईलैशेज को कर्ल जरूर करें. इस से आंखें बड़ी और सुंदर दिखेंगी.
2- आईलाइनर लगाते वक्त ऊपरी आईलैश लाइन के सैंटर से आईलाइनर लगाना शुरू करें. आंखों पर लाइनर लगाते वक्त हमेशा नीचे की ओर देखें. ऊपर देखने से शेप बिगड़ सकती है.
3- अगर आईलाइनर आंखों में चला जाए तो उसी वक्त आंखों को अच्छे से धो लें. विंग बनाते समय पलकों को न खींचें वरना विंग गड़बड़ा जाएगी. कैट आईलाइनर लुक के लिए पहले काजल पैंसिल की मदद से लाइन बना लें. उस के बाद आईलाइनर का इस्तेमाल करें. लाइनर हमेशा आराम से लगाएं. आंखों को और बड़ा दिखाने के लिए लोअर लैश लाइन पर व्हाइट काजल पैंसिल या व्हाइट लाइनर लगा सकती हैं.
4- आंखों को ब्राइट दिखाने के लिए आंख और नाक के बीच आई कौर्नर पर हाइलाइटर अप्लाई करें.