कंसीलर से पाएं बेदाग त्वचा

आप के मेकअप किट में एक चीज जो जरूर होनी चाहिए वह है कंसीलर. इस के बिना फ्लॉलेस और स्मूथ मेकअप संभव नहीं. दरअसल हर महिला के चेहरे पर कुछ दाग धब्बे तो होते ही हैं और उन्हें गायब करने के लिए जरूरी है कंसीलर. कंसीलर वह ब्यूटी प्रोडक्ट है जिस की मदद से आप अपने चेहरे के छोटेमोटे दाग धब्बों, असमान रंगत या पिगमेंटेशन, बर्थ मार्क्स, सन टैन, काले निशान, आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियां को कुछ समय के लिए चेहरे से हाइड करने या छिपाने में सफल हो सकती हैं. इस तरह आप अपनी बेदाग़ खूबसूरती से लोगों को अचंभित कर सकती हैं.

कंसीलर मुख्य रूप से चार तरह के होते हैं;

1- क्रीम कंसीलर

इस कंसीलर का टेक्सचर क्रीमी होता है. क्रीमी होने के कारण यह हमारे चेहरे के दाग धब्बों और काले घेरों को अच्छे से कवर करने में हमारी मदद करता है. क्रीम कंसीलर को ऑयली टू नॉर्मल स्किन वाले आसानी से उपयोग में ला सकते हैं.

2- लिक्विड कंसीलर

इस कंसीलर का टेक्सचर लिक्विड होता है. यह आसानी से यह हमारी त्वचा पर ब्लेंड हो जाता है और यह काफी लाइट वेट भी होता है. लिक्विड होने के कारण ये त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. लिक्विड कंसीलर ड्राई टू कंबीनेशन स्किन वालों के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह रूखी त्वचा को नमी देता है.

3- पेन कंसीलर – पेन कंसीलर दाग धब्बों, मुहांसों ,काले घेरों को छुपाने के लिए सब से अच्छा माना जाता है. इस कंसीलर को लगाना बहुत आसान है और साइज
में छोटा होने के कारण इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है.

4- स्टिक कंसीलर – स्टिक कंसीलर ऑइली स्किन को छोड़ कर बाकी हर तरह के स्किन के लिए यूजफुल है. इस कंसीलर का टेक्सचर काफी सॉफ्ट होता है और यह लिपस्टिक के आकार का होता है.

स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर कैसे चुनें

इस सन्दर्भ में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल के अनुसार सब से पहले हमें अपने स्किन को समझने की ज़रूरत है. अपनी स्किन के हिसाब से सही शेड का कंसीलर चुनने के लिए किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट्स को अपने फोरहेड पर हल्का सा लगा कर चेक करें. अगर वह अप्लाई करने के बाद पिंकिश टोन में है तो वह आप का सही शेड नहीं है. आप को वह शेड लेना चाहिए जो अच्छे से ब्लेंड करने पर आप की स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाए या घुल जाए. अंडरआई में कंसीलर हमेशा एक शेड लाइट यूज़ करना चाहिए. यदि आप के डार्क सर्कल ज्यादा है तो आप कंसीलर इस्तेमाल करने से पहले ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें और उस के बाद कंसीलर लगा कर सेट करे.

बेहतरीन रिजल्ट के लिए कंसीलर कैसे लगाएं

मेकअप का सब से इम्पोर्टेन्ट पार्ट है अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें. यदि आप दिन में मेकअप कर रहें हैं तो आप सनस्क्रीन को अच्छे से फेस एंड नैक एरिया पर लगाएं. मॉइश्चराइज एंड सनस्क्रीन लगाने के बाद आप पिग्मेंटेड एरिया और डार्क एरिया पर कंसीलर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड
करें.

याद रखें की प्रोडक्ट्स की मात्रा बहुत ही कम होनी चाहिए यदि आप ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो आप का मेकअप बहुत ही केकी लगेगा.
प्रोडक्ट अगर कम होगा और अच्छे से ब्लेंड होगा तो आप की स्किन स्मूथ और नो मेकअप का इफ़ेक्ट देगा.

कंसीलर को इनर कॉर्नर्स में अप्लाई करें और फिर उंगली या फिर स्पंज या ब्रश की मदद से उसे ब्लेंड करें.

फिर ट्रांस पाउडर / सेटिंग पाउडर को कंसीलर के ऊपर अप्लाई करके उसे सेट करें.

कंसीलर का प्रयोग कब और कैसे करें

1- हाइलाइट करने के लिए

कंसीलर को चेहरे पर मौजूद हाई पॉइंट्स जैसे नोज, चिन, क्यूपिड बो, फोरहेड, अंडर आईज जैसी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. इस के लिए आप अपनी स्किन टोन से कम से कम दो टोन लाइट कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2- डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए

कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स जैसे पिंपल्स और मुंहासों के निशान, बर्थमार्क, पिगमेंटेशन आदि को छिपाने के लिए किया जाता है. डार्क स्पॉट्स के लिए साधारण कंसीलर के साथ ऑरेंज या पीच कलर के कलर करेक्टर को मिला कर लगाया जा सकता है. ये एक्ने, पिगमेंटेशन या अन्य किसी कारण से हुए डार्क स्पॉट्स को छुपाने और त्वचा का रंग निखारने में मदद करते हैं.

3- डार्क सर्कल के लिए

कंसीलर का इस्तेमाल डार्क सर्कल को छुपाने के लिए भी किया जाता है. कुछ डार्क सर्कल के मामले में आंखों के नीचे की त्वचा नीली पड़ने लगती है. इस तरह की समस्या के लिए ऑरेंज और यलो कलर करेक्टर को मिक्स कर के उपयोग किया जा सकता है. ये आंखों के नीचे के हिस्से की रंगत को निखार कर डार्क सर्कल्स छिपाने में मदद करेंगे. अगर स्किन टोन हल्का है तो इन कलर के हल्के शेड का उपयोग होगा. वहीं अगर किसी की त्वचा का रंग गहरा है तो इन कलर्स का डार्क शेड इस्तेमाल किया जायेगा.

4- लिप्स को शेप देने के लिए

कंसीलर का इस्तेमाल लिप्स की शेप को निखारने और उसे शार्प शेप देने में भी किया जाता है. कोशिश करें कि आप केवल लिप्स के कार्नर पर ही कंसीलर को लगाएं.

5- मुंहासों के लिए

मुंहासों और उसके आस पास की त्वचा अक्सर लाल पड़ जाती है. ऐसे में, वहां की त्वचा के लिए हरे रंग के कलर करेक्टर का उपयोग किया जा सकता है.

कुछ सावधानी और ट्रिक्स

कोई भी मेकअप स्टार्ट करने से पहले सबसे ज़रूरी होता है की आप सही टोन का कंसीलर लें. यह मेकअप स्टार्ट करने का सबसे बेसिक स्टेप होता है. कई लोग मेकअप सेलेक्ट करते समय यह गलती कर देते है की वह यह तो काफी ज्यादा फेयर टोन या फिर डार्क टोन का कंसीलर उसे कर लेते है जिस से उन का मेकअप बिलकुल भी नेचुरल नहीं लगता .

मेकअप का मतलब हमेशा फेयर दिखना नहीं होता हो. मेकअप आप की ब्यूटी को एन्हांस करने में आपकी मदद करता है. यदि आप को फेयर कंसीलर लेना ही है तो आप अपनी स्किन टोन से सिर्फ एक शेड फेयर कंसीलर लें.

कंसीलर के डार्क शेड आप कंटूर में इस्तेमाल कर सकते हो. लिपस्टिक के साथ कंसीलर को मिक्स कर के आप कस्टम ब्लश बना सकते है.

अगर हमे डुओ फिनिश मेकअप चाहिए तो हमे अंडर आईज में लिक्विड कंसीलर यूज़ करना चाहिए और बाकि फुल फेस पर हम क्रीम और कंसीलर को मिक्स कर के लगाएंगे तो यह आप को डुओ फिनिश मेकअप लुक देगा.

आईज के इनर कार्नर और आउटर कार्नर पर कंसील कर के उन को ब्लेंड ऊपरी साइड से करनी चाहिए जिस से आप को आईज लिफ़्ट होगी.

विंग लाइनर को शार्प करने लिए भी हम कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते है. चाहें तो आईशैडो लगाने से पहले आंखों के ऊपर थोड़ा सा कंसीलर लगा सकते हैं. यह आईशैडो को देर तक टिके रहने में मदद करेगा.

कंसीलर को लगाने के बाद उसे हमेशा थपथपा कर ब्लेंड करें. हमेशा एक अच्छे व विश्वसनीय ब्रांड के प्रोडक्ट का ही उपयोग करें.

कंसीलर हैक्स

1- कंसीलर लगाते वक्त कमरे में रोशनी अच्छी होनी चाहिए.

2- आईशैडो से पहले कंसीलर लगाएं. इस से रंग उभर कर आते हैं.

3- चेहरे के अलावा पीठ या छाती पर दाग हैं तो कंसीलर उन्हें छिपा सकता है.

4- कंसीलर हमेशा अपने फाउंडेशन से एक शेड हल्का चुनें यानि कि आप का फाउंडेशन आप की स्किन टोन का होना चाहिए और कंसीलर स्किन टोन से एक शेड हल्का.

5- आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को अच्छी तरह छुपाने के लिए आंखों के
नीचे कंसीलर से ट्राएंगल बनाएं.

6- कलर करेक्टर कंसीलर को हमेशा फाउंडेशन से पहले लगाएं.

7- आप कंसीलर को आई प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तरह आप का आईशैडो और उभर कर आएगा.

बेस्ट कंसीलर लिस्ट

1- मेबेलिन न्यूयोर्क फिट मी कंसीलर
2- स्विस ब्यूटी प्रोफेशनल लिक्विड कंसीलर
3- मिस क्लैरे फुल कवरेज मेकअप प्लस कंसीलर
4- मेबलिन ड्रीम ब्राइटनिंग क्रीमी कंसीलर
5- लैक्मे एब्सोल्यूट व्हाइट इंटेंस कंसीलर स्टिक एसपीएफ 20.
6- स्विस ब्यूटी प्रोफेशनल लिक्विड कंसीलर
7- एल ए गर्ल प्रो कंसीलर, ऑरेंज करेक्टर
8- डेबोरा मिलानो परफेक्ट कंसीलर
9- मैक स्टूडियो फिनिश कंसीलर
10- ओलिविया 100% वाटरप्रूफ पैन केक सन टोन मेकअप कंसीलर

Festive Special: थकी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए 6 टिप्स

आपकी खूबसूरती आंखों से है, तो बहुत जरूरी है कि आंखें बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आएं. कैसा भी समय हो दु:ख हो , सुख हो या फिर शैतानियां ही क्यों न करनी हो हर चीज आपकी आंखों से समझ आ जाती है.

आज कल की बात करें तो हम अपनी दिनचर्या में इस तरह खो गए हैं कि अपनी और अपनी आंखों का ध्यान ही नही रखतें है साथ ही ठीक ढंग से सोते नहीं जिससे वह थकी-थकी लगती हैं और आंखों में नींद भरी रहती है. हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी थकी आंखों में चमक आ जाएगी. जानिए आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स.

1. ठंडे खीरे के स्लाइस

अपनी थकी आंखों को ठंडे खीरे के स्लाइस से ढ़कें. इससे आपको सिर्फ थकान से ही नहीं आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से भी फायदा मिलेगा.

2. क्लीनजिंग और माइश्चराइजिंग का इस्तेमाल करें

आप अपने दिन की शुरुआत स्किन की क्लीनजिंग करके आंखो पर ठंडे पानी के छींटे मार कर करें. इसके बाद अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम से हल्के हाथों से आंख के आस-पास मसाज करें. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: अब घर बैठे मिनटों में करें वैक्स

3. आई ड्रॉप

अगर आपकी आंखे लाल या ड्राय हो रही हों तो डॉक्टर से दिखाएं या फिर असकी सलाह से कोई अच्छे से आई ड्राप का इस्तेमाल करें.

4. आइब्रो के लिए यह करें

अगर आप चाहें तो अपनी आइब्रो को पेंसिल से भरें. इससे आपके आइब्रो में नया लुक और आंखों का थकान भी छिप जाएगी.

5. आंखों को आईशैडो से दें कुछ खास इफेक्ट्स

इसके लिए एक मैट न्यूट्रल ब्राउन आइशैडो लें और इसे क्रीज एरिया के ऊपर लगाएं. यह आंखों को 3-D इफेक्ट देगा और इसी आईशैडो को अपने नीचे की पलकों पर भी लगाए. शिमरी आइशैडो आपकी पलकों को हाइलाइट करेगी. इसके बाद वाटरलाइन पर क्रीमी व्हाइट या ब्लैक पेंसिल का इस्तेमाल करके इसे फाइनल टच दें. ऐसा करनें से आपकी आंखों में एक खूबसूरत लुक आएगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

6. कंसीलर का करें इस्तोमाल

एक हाइलाइटनिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें इसके लिए अपनी स्किन से एक शेड कम लाइट का कंसीलर ले उसे लेकर आंखों के पास लगाएं और उंगुली या डैम्प स्पॉन्ज की मदद से थपथपाएं. इससे आपके डार्क सर्कल कम होगे साथ ही आंखों में चमक  आएगी.

महंगे ब्रश की जगह इन 5 चीजों से करें मेकअप

परफेक्‍ट मेकअप के लिए परफेक्‍ट मेकअप टूल्‍स का होना भी जरूरी है. बढ़िया क्‍वालिटी के मेकअप ब्रश बहुत महंगे होते हैं जिन्हे खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक बात ये भी समझने वाली है कि एक ही ब्रश से आप पूरे फेस का मेकअप नहीं कर सकती. हर ब्रश का अपना अलग अलग काम होता है. जैसे कि लिप कलर लगाने के ब्रश और आई लाइनर के ब्रश में अंतर होता है. इसी तरह ब्लशेज और पाउडर के लिए भी आईशैडो से अलग ब्रश होता है. मेकअप ब्रश के बारे में आपको एक बात ध्‍यान रखनी चाहिए कि इन्‍हें अच्‍छे से रखने के साथ ही समय-समय पर बदलते रहना भी बहुत जरूरी है.

आज हम आपके लिए ऐसे कुछ सस्‍ते विकल्‍प लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप महंगे ब्रश खरीदने से बच सकती हैं और परफेक्‍ट मेकअप भी कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन सस्‍ते मेकअप ब्रश के विकल्‍पों के बारे में…

1. आईशैडो लगाने के लिए कौटन स्‍वैब स्‍मज

आईशैडो लगाने के लिए आप कौटन स्‍वैब का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. ये काजल को स्‍मज भी कर सकता है. आप काजल को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए भी काजल को इससे सेट कर सकती हैं और आईशैडो के ऊपर कौटन स्‍वैब से काजल को सैट कर सकती हैं. मस्‍कारा या आई लाइनर लगाते समय जैसे ही कोई गलती हो तो तुरंत उसे कौटन स्‍वैब की मदद से साफ कर दें. इससे वो जल्‍दी निकल जाएगा. कौटन स्‍वैब को आराम से एक ही मोशन में इस्‍तेमाल करें. कौटन स्‍वैब बहुत सस्‍ते होते हैं और इसे बड़ी आसानी से आप अपने मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मैगी से लेकर कुरकुरे वाला मेकअप करें ट्राय

2. ब्‍लश या पाउडर के ब्रश की जगह टिश्‍यू पेपर

हर लड़की के पर्स में चेहरे के तेल को साफ करने के लिए ब्‍लोटिंग पेपर के रूप में टिश्‍यू पेपर होता ही है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल मेकअप में भी किया जा सकता है. जी हां, पाउडर या ब्‍लश लगाने के लिए ब्रश की जगह आप टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

त्रिकोण आकार में टिश्‍यू पेपर को फोल्‍ड करें और उससे पाउडर या ब्‍लश लगाएं. गालों पर लगे अधिक ब्‍लश को साफ करने के लिए टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल करें. ये ज्यादा रंग को ब्‍लेंड करने में भी मदद करता है लेकिन हर बार साफ टिश्‍यू का ही इस्‍तेमाल करें.

3. एंगुलर पेंट ब्रश

एंगुलर पेंट ब्रश आई मेकअप में बहुत बढ़िया काम करता है और आप एंगुलर पेंट ब्रश से बड़ी आसानी से आईलाइनर या जेल लाइनर लगा सकती हैं. अपर और लोअर लैशेज दोनों पर ही बड़े आराम से इससे मेकअप कर सकती हैं.

4. काजल और आईशैडो लगाने के लिए पतले और प्‍वाइंटेड पेंट ब्रश

पतले और प्‍वाइंटेड पेंट ब्रश से बड़े आराम से काजल लगा सकती हैं. आईशैडो लगाने के लिए छोटा और फ्लैट ब्रिसल वाला पेंट ब्रश बेहतर रहता है.

ये भी पढ़ें- लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के 6 बेहतरीन तरीके

5. आईशैडो लगाने के लिए स्पान्‍ज टिप

आपको मार्केट में बड़ी आसानी से स्पान्‍ज टिप मिल जाएंगे. ये बहुत सस्‍ते होते हैं और इनसे परफेक्‍ट आई शैडो लगाया जा सकता है. स्पान्‍ज टिप एप्लिकेटर्स की मदद से आप परफेक्‍ट आई शैडो लगा सकती हैं क्‍योंकि ये शेप में फ्लैट होता है और स्‍मूद लुक देता है. एक स्पान्‍ज टिप एप्लिकेटर से आप शार्प एजिस को ब्‍लेंड कर सकती हैं जोकि आईशैडो लगाते समय उभरते हैं.

फाउंडेशन लगाते वक्त न करें ये गलती

मेकअप करते समय फाउंडेशन बहुत जरूरी होता है, यह आपके चेहरे को नया लुक देता है लेकिन कुछ महिलाएं इसे लगाने का सही तरीका नहीं जानती और कोई न कोई गलती कर बैठती हैं. इसलिए मेकअप देखने में थोड़ा अजीब सा लगता है. लेकिन फाउंडेशन लगाने से पहले यह बात जान लें कि यह आपको गोरा बानने के लिये बिल्‍कुल भी नहीं बना है इसलिये कृपया कर के अपने चेहरे के रंग से दो टोन हल्‍के रंग का फाउंडेशन खरीदना बिल्‍कुल छोड़ दें. इससे आप बिल्‍कुल आर्टिफीशियल दिखाई देती हैं. यहां पर कुछ आम सी गल्‍तियां दी हुई हैं जिसे आप अक्‍सर करती हैं चेहरे पर फाउंडेशन लगाते वक्त.

1. पाउडर फाउंडेशन ना लगाएं

पाउडर फाउंडेशन से आपका चेहरा आर्टिफीशियल दिखेगा और इससे चेहरा सूख जाता है. इसकी जगह पर क्रीम फाउंडेशन या लिक्‍विड फाउंडेशन लगाएं.

2. फाउंडेशन टेस्‍ट करें

जब भी आप फाउंडेशन खरीदने जाती हैं, तो आप उसे अपनी कलाई पर टेस्‍ट कर के देखती हैं, जो कि गलत है. आपके चेहरे और आपकी कलाई का रंग अलग होता है इसलिये हमेशा फाउंडेशन को चेहरे पर लगा कर देखें.

ये भी पढ़ें- ब्लै‍कहेड से छुटकारा पाने के लिए मस्टर्ड स्क्रब का ऐसे करें इस्तेमाल

3. पहले प्राइमर लगाएं

लड़कियां फाउंडेशन को डायरेक्‍ट चेहरे पर लगा लेती हैं जिससे चेहरा अजीब सा दिखने लगता है. चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं और फिर फाउंडेशन लगाएं. इससे आपका फाउंडेशन ज्‍यादा देर तक टिकेगा.

4. हमेशा फाउंडेशन ब्रश का प्रयोग करें

अभी तक आप फाउंडेशन को ब्रश या उंगलियों से लगा रही होंगी. आपको फाउंडेशन लगाने के लिये ब्रश का प्रयोग करना चाहिये. ब्रश से फाउंडेशन एक समान लगता है और त्‍वचा में पूरी तरह से समा जाता है.

5. पूरे चेहरे पर ना लगाएं फाउंडेशन

गोरी दिखने के चक्‍कर में आप पूरे चेहरे पर फाउंडेशन पोत लेती हैं जो कि गलत होता है. इसे केवल उसी जगह पर लगाया जाना चाहिये जहां पर दाग-धब्‍बे या काले घेरे हों. आप जितना कम फाउंडेशन लगाएंगी आप उतनी ही नेचुरल दिखेगीं.

ये भी पढ़ें- बालों को मजबूत व शाइनी बनाने के लिए लगाएं जैतून का तेल

6. कंसीलर भी लगाएं

अंडर आई डार्क सर्कल को छुपाने के लिये कंसीलर लगाना ना भूलें. फाउंडेशन अकेला डार्क सर्कल को नहीं छुपा सकता. प्राइमर लगाने के तुरंत बाद ही कंसीलर लगाना चाहिये और उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करन चाहिये.

जब चेहरे से हटाना हो ज्यादा मेकअप

मेकअप से चेहरा खिला-खिला लगता है और सुंदरता में चार-चांद भी लग जाते हैं. पर तब क्‍या होगा जब आप अधिक मेकअप लगा लें और चेहरा रुखा लगने लगे तो. वैसे भी अधिक मेकअप चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को बिगाड़ देता है. अगर आप भी इसी समस्‍या में फंस गई हैं तो हम बताएंगे की चेहरे से अधिक मेकअप कैसे छुड़ाया जाए.

अधिक मेकअप को ऐसे छुडाएं

  1. अगर ज्‍यादा मेकअप लग गया हो तो उसे रुई की बौल से साफ करें. इसके लिए उसको क्रीम में डुबोएं और चेहरे पर रगड़ कर साफ करें.
  2. फेशियल क्‍लींजर अधिक मेकअप को साफ करने के लिए बहुत उपयोगी है. इससे भी आप अपने अधिक मेकअप को साफ कर सकती हैं.
  3. जब अधिक मेकअप को साफ कर लें तब चेहरे को ल्किविड फाउंडेशन से हल्‍का सा टच अप दें. अधिक पाउडर के प्रयोग से बचें और केवल कंपैक्‍ट पाउडर और ल्किविड फाउंडेशन का ही प्रयोग करें.
  4. चेहरे पर अधिक बल्‍श केवल कौटन बौल की मदद से ही साफ किया जा सकता है. इसके अलावा चाहें तो पाउडर को गाल पर लगा कर लाल रंग को छुपाया जा सकता है.
  5. अपनी आंखों से ग्‍लीटर आइ शैडो को हटान के लिए क्रीम को रगड़े और फिर थोड़ा सा पाउडर चेहरे पर लगाएं. आंखों के ऊपर से ग्‍लीटर आई शैडो को हटाना थोड़ा मुश्‍किल कार्य हो सकता है.
  6. होंठो से अधिक लिप्‍सिटक को हटाने के लिए पहले अपने होंठो को किसी प्‍लेन कागज पर दबाएं. फिर उस पर लिप बाल्‍म या बेबी औयल लगा कर उसको ऐ गीले कपड़े से गोलाई में छुडाएं.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें