जरूरी नहीं कि आप पार्लर जा कर ही अपने चेहरे पर निखार लाएं, आप घर पर भी आसानी से सभी कामों को करते हुए मिनटों में निखार ला सकती हैं और वह भी अपनी पौकेट पर ज्यादा असर डाले बिना. जी हां, आप घर पर फेस मास्क से मिनटों में रीफ्रैश लुक व ग्लो पा सकती हैं.
आइए, जानते हैं कौन से फेस मास्क हैं आप के लिए बैस्ट:
1- हनी पोशन रीनेविंग फेस मास्क
अगर इस फेस मास्क को ड्राई स्किन वालों के लिए मैजिक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि इस में हाइड्रेशन प्रौपर्टीज होती हैं. ये हनी बेस मास्क ऐंटीऔक्सीडैंट में रिच होने के कारण आप की स्किन को कुछ ही देर में सौफ्ट फील करवाने का काम करता है.
साथ ही इस मास्क में विटामिन बी होने के कारण यह स्किन पर फैस्टिवल्स के लिए इंस्टैंट ग्लो लाने का काम करता है. तो फिर इस हाइड्रेटेड ऐंटीऔक्सीडैंट फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग कौंप्लैक्शन. यह मास्क क्रूएल्टी फ्री भी है.
2- कैसे अप्लाई करें: आप इसे 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें और फिर हलके हाथों से चेहरे की मसाज कर के चेहरे को धो लें. इस से आप के चेहरे पर एकदम से ग्लो नजर आने लगेगा. जो पार्टी या फंक्शन के लिए परफैक्ट है इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार औनलाइन, औफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं.
3- ग्रेपफू्रट हाइड्रोजैल मास्क
अगर आप की स्किन पर एक्ने की प्रौब्लम है और आप अपनी स्किन पर कुछ भी ट्राई करने से घबराती हैं तो आप ग्रेपफू्रट हाइड्रोजैल मास्क का बिना सोचेसम?ो इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे खास कर के एक्ने प्रोन स्किन के लिए ही डिजाइन किया गया है. इस में हैं ग्रेपफ्रूट सीड ऐक्सट्रैक्ट, जो स्किन को रीफ्रैश करने का काम करता है. और इस में विटामिन सी की खूबियां स्किन को ब्राइट बनाने के साथसाथ एक्ने होने से रोकने का काम भी करती हैं. साथ ही एक्ने के कारण होने वाले स्पौट्स को भी कम करने में मददगार हैं.
अगर आप इस मास्क को फैस्टिवल्स पर अप्लाई करेंगी तो आप की स्किन पार्लर जैसी चमकदमक उठेगी.
4- कैसे अप्लाई करें: यह पील औफ मास्क होता है. इसे बस 10-15 मिनट के बाद स्किन से पील औफ करने की जरूरत होती है यानी ईजी टु यूज और यह मास्क काफी बजट फ्रैडली भी है, जिसे हरकोई अफोर्ड कर सकता है.
5- चारकोल मास्क
चारकोल मास्क, जो आजकल काफी ट्रैंड में चल रहा है, खास बात यह है कि यह पोर्स को क्लीन करने के साथसाथ आप को ब्लैकहैड्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है. चारकोल की प्रौपर्टीज स्किन पर जमी धूलमिट्टी व गंदगी को रिमूव कर आप को क्लियर स्किन देने के साथसाथ एक्ने की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम करती हैं. यह डैड स्किन सैल्स को रिमूव कर के स्किन से अतिरिक्त औयल को हटा कर स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है, जिस से स्किन क्लीन होने के साथसाथ ग्लोइंग भी नजर आती है.
कैसे अप्लाई करें: सब से पहले स्किन को क्लीन कर उस पर अच्छे से फेस मास्क अप्लाई करें, फिर इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर धो लें. इस के साथ चेहरे को हलके हाथों से क्लीन कर के इस पर मौइस्चराइजर अप्लाई करें. आप को तुरंत ही अपनी स्किन पर अंतर नजर आने लगेगा.
ओटमील मास्क
अगर आप की स्किन सैंसिटिव है तो आप को हर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा क्योंकि सैंसिटिव स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान जो पहुंच सकता है.
लेकिन अगर बात हो फैस्टिवल्स पर चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने की तो सैंसिटिव स्किन वालों के लिए ओटमील मास्क से बैस्ट कुछ हो ही नहीं सकता क्योंकि इस में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होती हैं, जो स्किन को क्लीन व सौफ्ट बनाने का काम करती हैं. मास्क स्किन के हीलिंग प्रौसेस को भी तेज करने का काम करती है.
कैसे अप्लाई करें: क्लीन कर के ही इस मास्क को स्किन पर अप्लाई करें. फिर कम से कम 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें. इस से स्किन नैचुरल तरीके से ग्लोइंग नजर आएगी और वह भी बिना स्किन को इरिटेट करे. यह मास्क आप को आसानी से हर जगह मिल जाएगा.
पंपकिन हनी मास्क
अगर आप स्किन पर एकदम से ग्लो लाना चाहती हैं तो आप इन फैस्टिवल्स पंपकिन हनी मास्क से स्किन पर पाएं रीफे्रश व ग्लोइंग लुक. हनी की मौजूदगी हैल्दी सैल्स को प्रमोट कर के स्किन को यंग बनाने का काम करती है. पंपकिन औयल में विटामिंस, मिनरल्स व ओमेगा होने के कारण यह डैमेज स्किन को रिपेयर करने के साथसाथ ऐजिंग प्रोसैस को स्लो करने का भी काम करता है.
यह आप की स्किन की डलनैस को दूर करने के साथसाथ उसे ग्लोइंग तो बनाता ही है, साथ ही स्मूद भी बनाने का काम करता है.
कैसे अप्लाई करें: इस मास्क को अप्लाई करना बहुत आसान है, बस चेहरे पर अच्छे से 10-15 मिनट के लिए लगाया और फिर उसे पानी से अच्छे से धो लिया.
कीप इन माइंड
जब भी आप खुद के लिए फेस मास्क खरीदें तो उस से पहले अपने स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें क्योंकि हर फेस मास्क अलगअलग स्किन टाइप को ध्यान में रख कर बनाया जाता है और अगर आप स्किन टाइप को ध्यान में रख कर फेस मास्क खरीदेंगी तो इस से अच्छा रिजल्ट तो मिलेगा ही, साथ ही स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.
इस बात का भी ध्यान रखें कि फेस मास्क में पैराबेंस, खुशबू, अलकोहल, डाई का इस्तेमाल न किया गया हो क्योंकि ये स्किन पर ऐलर्जी का कारण बन सकते हैं और जब भी स्किन पर मास्क अप्लाई करें तो उस के बेहतर रिजल्ट के लिए उसे ज्यादा देर के लिए अप्लाई न करें, बस 10-15 मिनट ही परफैक्ट टाइम होता है.