हम चेहरे पर स्क्रब को अप्लाई करते समय कुछ गलतियां कर ही बैठते हैं, जिन के कारण कभी हमारी स्किन रैड पड़ जाती है, तो कभी पीली हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप फेस स्क्रब करें तो कुछ टिप्स व ट्रिक्स को ध्यान में रखें ताकि आप को फेस स्क्रब से फायदा भी मिल जाए व आप की स्किन को भी कोई नुकसान न पहुंचे.
क्यों करते हैं फेस स्क्रब
फेस स्क्रब स्किन को ऐक्सफौलिएट करने का काम करता है, जिस से स्किन से डैड स्किन रिमूव हो कर पोर्स के क्लोग होने की समस्या नहीं होती है. धूलमिट्टी व गंदगी के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस से ऐक्ने, स्किन पर जरूरत से ज्यादा सीबम का उत्पादन होने लगता है, जिस से स्किन औयली होने के कारण उस पर ऐक्ने की समस्या हो जाती है.
ऐसे में फेस स्क्रब स्किन को अंदर से डीप क्लीन कर के उसे क्लीन व ग्लोइंग बनाने का काम करता है. जानते हैं इस संबंध में डर्मैटोलौजिस्ट पूजा नागदेव से:
टिप्स ऐंड ट्रिक्स फौर फेस स्क्रब
फर्स्ट वाश योर फेस. जब भी आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें तो उस से पहले अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें ताकि स्किन पर जमी गंदगी निकल सके. साथ ही जो भी कौस्मैटिक्स आप ने स्किन पर लगाया है वह रिमूव हो जाए, तभी उस पर फेस स्क्रब करने का अच्छा रिजल्ट मिल पाता है. इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप का फेस हलकाहलका गीला भी रहना चाहिए ताकि उस पर स्क्रब करने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें- Winter Special: गिरते बालों के लिए अपनाएं ये उपाय
आराम से मसाज करें
जरूरी नहीं कि बेहतर रिजल्ट के लिए चेहरे पर तेजतेज मसाज करने से ही अच्छा रिजल्ट मिलता है बल्कि हार्ड हाथों से मसाज करने से स्किन के पील होने के साथसाथ उस के रैड होने का भी डर बना रहता है. ऐसे में जब भी आप चेहरे पर स्क्रब करें तो हलके हाथों से 30 सैकंड तक सर्कुलर डाइरैक्शन में ही स्क्रब करें.
उस के बाद चेहरे को हलके गरम पानी से क्लीन करें, क्योंकि यह आप की स्किन के नैचुरल औयल को बैलेंस में रखने का काम करता है. लेकिन आप को इस बात का भी ध्यान रखना है कि अगर आप की स्किन पर किसी भी तरह की कोई ऐलर्जी है तो आप फेस स्क्रब करने से बचें.
ऐक्सफौलिएशन के तरीके अपनाना
अगर आप की स्किन ड्राई, सैंसिटिव व एक्ने प्रोन है तो आप के लिए मैकैनिकल ऐक्सफौलिएशन का तरीका बिलकुल ठीक नहीं है क्योंकि यह आप की स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. ऐसे में आप के लिए सौफ्ट ऐक्सफौलिएशन या फिर माइल्ड तरीका ही बेहतर रहेगा. स्ट्रौंगर कैमिकल ट्रीटमैंट या फिर मैकैनिकल ऐक्सफौलिएशन ग्रीसी व मोटी स्किन वालों के लिए ठीक रहता है.
अगर आप की स्किन डार्क है या फिर आप को अपने चेहरे पर डार्क एरिया ज्यादा नजर आते हैं तो आप को हार्श कैमिकल्स व मैकैनिकल ऐक्सफौलिएशन से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि आज भी ऐक्सफौलिएशन की कुछ ऐसी टैक्नीक हैं, जिन के कारण स्किन पर डार्क स्पौट्स हो सकते हैं. इसलिए जरूरत है ऐक्सफौलिएशन के सही तरीके को अपनाने की.
ये भी पढ़ें- होममेड Hair Mask से पाएं खूबसूरत बाल
इनग्रीडिऐंट्स जरूर देखें
स्क्रब फौर्मूलेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले कई प्राकृतिक घटक त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं जैसे नमक, बादाम, फ्रूट पिट्स इत्यादि. भले ही ये नैचुरल होते हैं, लेकिन ये कई बार स्किन पर काफी हार्ड इफैक्ट डालने का भी काम करते हैं, जबकि दूसरी तरफ जोजोबा बीड्स, ओट्स, सिलिका व राइस ब्रैन बहुत ही कोमल व असरदार होते हैं, लेकिन इन सब के बावजूद ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
जैसे अगर स्क्रब के कण बहुत छोटे हैं और वे उपयोग के दौरान घुल जाते हैं तो इसे ज्यादा व बारबार करने से बचें. यह भी देखना बहुत जरूरी है कि उस में स्किन को मौइस्चराइज करने के साथसाथ शांत करने वाले तत्त्व भी हों. इसलिए हमेशा इनग्रीडिऐंट्स चैक कर के ही फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें.