Summer Special: इन 5 फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग और फ्रैश 

अभी तक आपने फेस स्क्रब , मॉइस्चराइजर के बारे में तो खूब सुना ही होगा और इसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन फेस सीरम ज्यादा प्रचलित नहीं होने के कारण या फिर इसके फायदों से अनजान रहने के कारण हम सब इसे अपने मेकअप रूटीन में शामिल करने से डरते हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फेस सीरम स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होता है. जो भी लड़की या महिला इसे रोजाना इस्तेमाल करती है , उसकी स्किन ज्यादा यंग व जवां नजर आती है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि फेस सीरम है क्या और आप किन इंग्रीडिएंट्स से बने फेस सीरम का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को फायदा पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते हैं .

फेस सीरम है क्या 

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए हम क्या क्या नहीं करते हैं. कभी क्रीम्स बदलते हैं , कभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चयन करते हैं तो कभी स्किन ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप एक बार फेस सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लेंगे फिर तो आपकी स्किन चमक दमक उठेगी. ऐसा ग्लो देखकर हर कोई यही सोचेगा कि आपने फेशियल लिया है. अगर आप भी ऐसा कॉम्प्लिमेंट पाना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें फेस सीरम.

असल में ये वाटर बेस्ड व बहुत ही लाइट वेट होने के कारण स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है. साथ ही इसमें इतने ज्यादा एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं , जो स्किन को हाइड्रेट, यंग व उसकी प्रोब्लम्स पर फोकस करके उसमें अलग ही तरह का ग्लो व अट्रैक्शन लाने का काम करते हैं. ये असल में त्वचा में कसाव, चमक व नमी लाकर उसे यंग बनाने का काम करता है. लेकिन तभी जब आपका फेस सीरम बना होगा इन इंग्रीडिएंट्स से.

कैसा हो आपका सीरम 

विटामिन सी 

अगर बात हो विटामिन सी की तो ये न सिर्फ शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम करता है , बल्कि ये स्किन की भी इम्युनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार होता है. साथ ही इसकी एंटी एजिंग प्रोपर्टीज स्किन को हमेशा यंग बनाए रखती है. बता दें कि विटामिन सी त्वचा में असामान्य मेलेनिन के उत्पादन को रोकने का काम करता है. जिससे त्वचा की रंगत सामान्य हो जाती है, साथ ही डार्क स्पोट्स , सन स्पोर्ट्स , मुंहासों के कारण होने वाले दागधब्बों को कम करने व मेलास्मा के कारण होने वाली हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने का काम करता है. बता दें कि ये इंग्रीडिएंट कोलेजन का निर्माण करके हैल्दी स्किन देने का भी काम करता है. इससे स्किन चमक उठती है. तभी तो ये एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन सीरम की जान बन जाता है.

बेस्ट फोर स्किन वैसे तो विटामिन सी हर किसी की स्किन के लिए बेस्ट है, लेकिन अगर आप झुर्रियों व फाइन लाइन्स से फाइट करना चाहते हैं या फिर आप एजिंग से दूर रहना चाहते हैं तो आपके सीरम में विटामिन सी इंग्रीडिएंट का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप बायोटिक का विटामिन सी डार्क स्पोट फेस सीरम, द मोम्स कंपनी नेचुरल विटामिन सी फेस सीरम, लक्मे 9 टू 5 विटामिन सी फेशियल सीरम का चयन कर सकती हैं.

ह्यलुरोनिक एसिड 

स्किन की अगर नमी खत्म होने लगती है , तो स्किन बेजान व स्किन का सारा चार्म खत्म  होने लगता है. लेकिन ह्यलुरोनिक एसिड स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है, स्किन के मोइस्चर को स्किन में लौक करने का काम करता है . ये स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है, साथ ही ये डैमेज टिश्यू तक ब्लड फ्लो को पहुंचाता है. जिस भी फेस सीरम में ह्यलुरोनिक एसिड होता है , वो सीरम स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

बेस्ट फोर स्किन अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप उसे नौरिश करना चाहते हैं तो आप ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम का ही चयन करें. क्योंकि ये स्किन सेल्स में वाटर को बाइड करके उसे स्मूद , हाइड्रेट और फ्रेश फील करवाने का काम करता है. और जब स्किन हाइड्रेट रहती है तो स्किन पर एजिंग के निशान भी नहीं दिखाई देते हैं. इसके लिए आप इट्स स्किन का ह्यलुरोनिक एसिड मॉइस्चराइजर सीरम, लोरियल पेरिस के ह्यलुरोनिक एसिड फेस सीरम का चयन करके अपनी स्किन को ग्लोइंग व हाइड्रेट कर सकते हैं.

3 रेटिनोल 

रेटिनोल का सीधा संबंध कोलेजन के उत्पादन में तेजी लाने व हैल्दी सेल्स में तेजी से वृद्धि करना होता है. आप कह सकते हैं कि सीरम में रेटिनोल स्टार इंग्रीडिएंट के रूप में काम करता है. ये झुर्रियों, फाइन लाइन्स व एक्ने मार्क्स को हलका करके स्किन के ग्लो व उसकी स्मूदनेस को बनाए रखने का काम करता है.

बेस्ट फोर स्किन– ये नार्मल से ड्राई स्किन सभी पर सूट करता है. साथ ही ये पोर्स को अनब्लॉक करके एक्ने से लड़ने में बहुत ही असरदार होता है. इसी के साथ ये एजिंग के साइन को कम करने व स्किन के टेक्सचर व टोन को इम्प्रूव करने का काम करता है. इसके लिए आप डर्मा कंपनी रेटिनोल सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेक्सीलयेरीसोरकिनोल 

इसमें एन्टिओक्सीडेंट, एस्ट्रिंजेंट , ब्राइटनिंग और इवन स्किन टोन प्रोपर्टीज होती हैं. इसकी स्किन ब्राइटनिंग प्रोपर्टीज स्किन की रंगत को इम्प्रूव करके चेहरे को निखारने का काम करती है. इसकी एन्टिओक्सीडेंट प्रोपर्टीज प्रर्यावरण में मौजूद फ्री रेडिकल्स से स्किन की सुरक्षा करती है.

बेस्ट फोर स्किन  अगर आपकी डल स्किन है यानि आपको हाइपरपिग्मेंटेड स्किन डिसआर्डर है तो आप इस इंग्रीडिएंट से बने सीरम का इस्तेमाल करके अपने कॉम्प्लेक्सन  में निखार लाकर स्किन के टेक्सचर को भी इम्प्रूव कर सकती हैं. इसके लिए आप लक्मे एब्सलूट परफेक्ट रेडियंस स्किन  ब्राइटनिंग सीरम का चयन कर सकती हैं.

एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज 

इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ऐसे सीरम का चयन करना होगा, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज हो. जिससे स्किन में जलन, रेडनेस , ब्रेअकाउट्स की समस्या न हो. इसके लिए आप चेक करें कि उसमें एलोवीरा , ग्रीन टी , विटामिन बी 3 , कैमोमाइन इत्यादि तत्व जरूर हो. इसके लिए आप द मोम्स कंपनी व न्यूट्रोजेना का सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें