फेसपैक लगाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

चेहरे को साफ और चमकदार बनाएं रखने के लिए हम अक्‍सर ही फेसपैक लगाते हैं. फेसपैक चेहरे की त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाएं रखने में मदद करता है. लेकिन फेसपैक लगाते समय कई बातों को ध्‍यान में रखना बेहद आवश्‍यक होता है ताकि त्‍वचा को इससे कोई नुकसान न हो.

फेसपैक लगाते समय हम बहुत छोटी-छोटी ग‍लतियां कर देते हैं. ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रंजना निगम बता रही हैं फेसपैक लगाने के कुछ आसान टिप्स ताकि फेसपैक चेहरे की रौनक बढ़ाए न कि त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं का कारण बन जाए.

जानें फेसपैक लगाते समय किन बातों का रखना चाहिए:

1. फेसपैक को बिल्कुल सूख जाने के बाद हटाना, ऐसा करने से बचें. इससे त्‍वचा रूखी हो जाती है और उसमें झुर्रियां जल्‍दी आती हैं. फेसपैक जैसे ही हल्‍का सूखने लगे, उसी वक्त चेहरे को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धो लें.

2. फेसपैक हमेशा नहाने के बाद लगाएं. अधिकतर लोग नहाने से पहले ही फेसपैक लगाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचें. नहाने से पहले फेसपैक लगाने से चेहरे की नमी कम होने लगती है. जबकि नहाने के बाद त्‍वचा के पोर्स खुल जाते हैं और फेसपैक चेहरे के अंदर तक पहुंचकर इसकी रौनक बढ़ाने का काम करता है.

3. फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय इसे मसाज करते हुए लगाएं. ऐसा करने से फेसपैक चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुंचकर काम करता है. 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.

4. फेसपैक लगाने के बाद साफ चेहरे पर टोनर या गुलाबजल कॉटन से अच्‍छी तरह लगाएं. इससे त्‍वचा में ग्‍लो आएगा.

5. फेसपैक लगाने के बाद आंखें बंद करके थोड़ी देर रिलैक्‍स होकर बैठें. ऐसा करने से चेहरे की त्‍वचा को आराम पहुंचता है. फेसपैक लगाने के बाद बातचीत करने से बचें क्‍योंकि इस तरह चेहरा सिकुड़ता है. यह सिकुड़न आपके चेहरे की त्‍वचा को ढीला कर देती है.

औयली और ड्राय स्किन के लिए ट्राय करें ये फेसपैक

जितनी बुरी ऑइली स्‍किन होती है, उतनी ही बुरी ड्राय स्‍किन भी. रूखी त्‍वचा पर आप चहे जितना मॉइस्‍चराइजर लगाइये उस पर कोई फरक नहीं पड़ता. और आपकी जानकारी के लिये बता दं कि रूखी त्‍वचा वालों को झुर्रिंया काफी तेजी से पड़ती हैं. हांलाकि आप चाहें तो खुद का एलो वेरा फेस पैक बना सकते हैं.

अगर आपकी स्‍किन रूखी है तो हमेशा उसको नम रखने की कोशिश करें. इसके लिये सबसे पहले तो आपको ढेर सारा पानी पीना होगा और चेहरे पर कोई भी प्रोडक्‍ट यूज करने से पहले सावधानी बरतन होगी.

इसलिये आज हम आपको तीन चमत्‍कारी फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो कि एलो वेरा से तैयार हो सकत हैं, आइये जानें इनके बारे में

1. एलो वेरा और दही से दूर करें खुशकी

रूखे चेहरे पर लालिमा और खुशकी हमेश रहती है. जिसको दूर करने के लिये आप 2 चम्‍मच एलोवेरा और दही ले कर मिक्‍स कर लें. फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा फटेगा नहीं और लालिमा भी दूर होगी. इस पैक को रोज लगाएं क्‍यंकि यह चेहरे को ठंडक पहुंचाता है.

2.एलोवेरा और हल्‍दी से पाएं चमक

1 चम्‍मच एलोवेरा जैल में 1 चुटकी हल्‍दी मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब चेहरे को धो लें. इससे चेहरा ड्राई भी नहीं होगा और चेहरे पर चमक भी आएगी.

3.एलोवेरा और पपीते से हटाएं चेहरे के बाल

पपीते में एक इंजाइम होता है, जिससे चेहरे के बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं. 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल में एक टुकडा पीता मिला कर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इस पैक को नियमित लगाने से आपको पर्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ऑइली स्‍किन या फिर तैलीय त्‍वचा वालों को अपना चेहरा साफ रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ना वे कोई क्रीम लगा सकती हैं और मेकअप लगाने की तो बात ही छोड़ो.

ऑइली स्‍किन के लिये चंदन और मुल्‍तानी मिट्टी पाउडर काफी अच्‍छे माने जाते हैं क्‍योंकि ये चेहरे से तेल को सोख लेते हैं और उसे ऑइली नहीं होने देते हैं. चंदन पाउडर से बाइये रूप निखारने वाला फेस पैक अगर आप भी कुछ ऐसा प्राकृतिक इलाज चाहती हैं तो हमारा बताया हुआ चंदन पाउडर का यह फेस पैक लगाना ना भूलें.

आइये देखें इसे कैसे बनाया जाता है और इसके गुण क्‍या क्‍या हैं.

चंदन फेस पैक बनाने की विधि

– 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी में 1 चम्‍मच चंदन पाउडर और चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं. फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिला कर गाढा पेस्‍ट तैयार करें.

– इस पेस्‍ट को चेहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर जब यह पेस्‍ट सूख जाए तब चेहरे पर थोड़ा पानी लगाएं और फेस पैक को उगंलियों से रगड़ कर गोलाई में छुड़ाएं.

– उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें. आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं.

यह कैसे काम करता है?

इस फेस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी होता है जो चेहरे से एक्‍सट्रा तेल को सोख लेती है और उस पर से गंदगी तथा डेड स्‍किन को साफ करती है. इसके अलावा इसमें चंदन भी होता है, जो कि चेहरे को नमी प्रदान करता है और खुले पोर्स को छोटा करता है. इस पैक में हल्‍दी भी मिलाया जाता है, जो त्‍वचा का रंग साफ करने में मदद करता है. अगर इसे दूध के साथ मिला कर लगाया जाए तो चेहरे पर ग्‍लो आता है और सनबर्न तथा पिगमेंटेशन से राहत मिलती है.

इन 6 दवाईयों से बनाएं फेस पैक और पाएं बेदाग स्किन

हमारे सारे प्रयास बेदाग त्वचा पाने की दिशा में होते हैं. एक ऐसी त्वचा जिस पर कोई दाग, धब्बा, झुर्रियां, झाइयां व मुंहासे ना हों. ऐसी त्वचा पाना आसान नहीं है लेकिन कुछ विटामिन फेस मास्क यह करिश्मा दिखा सकते हैं.

एक साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए आपको विटामिन व मिनरल की सबसे अधिक जरूरत होती है. विटामिन ई आपको दागों से छुटकारा दिलाता है जबकि विटामिन सी आपकी त्वचा को जवां बनाए रखता है.

इन फेस मास्क को बनाने के लिए आप किसी भी कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं कर सकती. इसके लिए आपको आपकी त्वचा व त्वचा से जुड़ी समस्याओं की समझ होनी चाहिए.

जैसे एस्पिरिन की गोलियों में मौजूद सलिसीक्लिक एसिड मुंहासों से छुटकारा दिलाता है जबकि विटामिन ई के कैप्सूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को साफ व कोमल बनाते हैं.

लेकिन इन सब से भी अधिक जरूरी बात है कैप्सूल को इस्तेमाल करने की मात्रा. कौन सा कैप्सूल कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है या बनाए गए लेप को हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए जैसे सवालों के जवाब भी पता होने चाहिए.

हमने नीचे कुछ फेस पैक को तैयार करने की विधि दी है. साइड-इफैक्ट्स से बचने के लिए पैक को बनाकर एक पैच टेस्क लें. इन पैकों को आजमाने पर परिणाम 15 से 30 दिनों के भीतर नजर आएंगे.

1. एस्पिरिन की गोलियां:

एस्पिरिन में मौजूद सलिसीक्लिक एसिड त्वचा से डेड स्किन को हटाता है तथा चेहरे को दागदार करने वाले धब्बों व मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद करता है.

सामग्री: 3 एस्पिरिन की गोलियां, 1 कप पानी, 1 चम्मच जैविक शहद

विधि: एक चम्मच पानी में एस्पिरिन की गोलियां को घोलें. इसे एक लेप के रूप में तैयार करने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डालें. अब इसमें शहद डालकर घोलें. इस तैयार हुए लेप को अपने चेहरे व गर्दन पर फैलाएं. इस लेप को 20 मिनट तक रहने दें, बाद में अपने चेहरे को पानी से धो लें. इस पैक को हफ्ते में सिर्फ एक बार लगाएं.

ध्यान रहे: कभी भी 8 से ज्यादा गोलियां का इस्तेमाल ना करें.

2. विटामिन ई:

विटामिन ई के कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट से युक्त होते हैं तथा इनसे बनाया गया पैक त्वचा के भीतर जल्द समाता है. यह पैक आपकी त्वचा को नर्म, मुलायम व जवा बनाएगा.

सामग्री: 3 विटामिन ई के कैप्सूल, 5 बूंदें बादाम के तेल की

विधि: विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर उसके अंदर मौजूद जेल को एक कटोरी में निकालें. अब इसमें बादाम का तेल मिलाएं. रात में सोने से पहले इस पैक से अपनी त्वचा की मालिश करें. सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं.

3. विटामिन सी की गोली:

विटामिन सी में मौजूद एल-एस्कॉर्बिक एसिड त्वचा में कोलेजन स्तर को बढ़ाता है, जिससे आपकी त्वचा जवा व टाइट बनी रही है.

सामग्री: 1 विटामिन सी का कैप्सूल या गोली, 1 चम्मच गुलाब जल,  ½ बड़ा चम्मच ग्लिसरीन,  5 बूँदें रोजहिप तेल की

विधि: ऊपर दी गई सारी सामग्री को मिलाकर एक लेप तैयार करें. इस लेप को रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर एक मोइस्चराइज़र के रूप में लगाएं. विटामिन सी से बना यह पैक केवल मुंहासों से ही छुटकाना नहीं दिलाएगा बल्कि चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों व फाइनल लाइन से भी आपका पीछा छुड़ा देगा.

4. प्रोबायोटिक कैप्सूल:

इन कैप्सूल में मौजूद गुड बैक्टीरिया, फ्री रैडिकल से आपकी त्वचा की रक्षा करता है, तथा चेहरे पर नजर आने वाले काले धब्बों को घटाकर त्वचा को कोमल बनाता है.

सामग्री 2 या 3 प्रोबायोटिक के कैप्सूल, 5 बूंदें लैवेंडर के तेल की, 5 बूँदें बादाम के तेल की

विधि: पहले दोनों तेलों को मिलालें फिर इसमें कैप्सूल को तोड़ कर डालें. सारी सामग्री को अच्छे से मिलालें. इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं. जब मास्क आपके चेहरे पर सूख जाएं तब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. बेदाग चेहरा पाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार आजमाएं.

5. सीवीड कैप्सूल:

सीवीड कैप्सूल में भरपूर मात्रा में विटामिन व मिनरल होते हैं. ये त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाते हैं तथा त्वचा को स्वस्थ बनाकर झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं.

सामग्री: 3 सीवीड कैप्सूल, खूबानी के तेल की 10 बूंदें, 1 चम्मच जैविक शहद

विधि: कैप्सूल को तोड कर उसमें शहद व खूबानी के तेल को मिलाएं. इस विटामिन से युक्त पैक को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं. इस पैक को अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए रहने दें और बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इस घरेलू नुस्खे को सप्ताह में दो बार आजमाएं.

6. गाजर के तेल के कैप्सूल

हम सब जानते हैं कि गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है, जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को ठीक करता है व रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है. इससे आपका चेहरा चमक उठता है.

सामग्री: 2 गाजर के तेल के कैप्सूल, 2 बूंदें गुलमेहंदी का तेल 2 बूंदें बादाम का तेल

विधि: पहले अपने चेहरे को धोलें. फिर इन सारी चीजों को मिलाकर इनसे अपनी चेहरे की मालिश करना आरंभ करें. इसे रात भर रहने दें सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. यदि चिपचिपाहट महसूस हो तो मिश्रण को थोड़ा कम लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें