रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में बतौर कपल नजर आने वाले फैजल खान और मुस्कान का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने फैजल पर चीटिंग का आरोप लगाया है. ऐसी खबरें आई थीं कि फैजल ‘चंद्रगुप्त मोर्य’ की सीनियर एक्ट्रेस स्नेहा को डेट कर रहे हैं. जिसे लेकर फैजल ने इन सब आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा फैजल ने…
रिलेशन को दूसरा मौका देना चाहते थे फैजल
फैजल ने एक इंटरव्यू में कहा, शो में आने से पहले हमारे बीच बहुत लड़ाइयां हुई थी, लेकिन तब हम अलग नहीं हुए थे. मैं अपने रिलेशन को दूसरा मौका देना चाहता था. फैजल ने आगे कहा, मुस्कान मुझसे हर छोटी-छोटी बात पर लड़ती थी. मैं इन सबसे काफी परेशान था.
ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?
चीटिंग के आरोपों पर बोले फैजल
View this post on Instagram
अपने ऊपर चीटिंग के आरोपों पर फैजल ने कहा, मैं ये जानकर चौंक गया था कि मुस्कान ने मुझपर चीटिंग के आरोप लगाए हैं. मैंने कभी उसे धोका नहीं दिया है. फैजल ने कहा, ये सारे आरोप मेरे नच बलिए शो को छोड़ने के बाद ही क्यों सामने आए? जब तक मैं शो में था तब तक मुस्कान बहुत अच्छा और रोमांटिक बिहेव कर रही थीं. रही बात स्नेहा की तो वो और मैं अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं हैं.
मुस्कान के डिप्रेशन पर फैजल ने कही ये बात…
मुस्कान के डिप्रेशन में जाने वाली बात पर फैजल ने कहा, ‘मुझे भी कोई डिप्रेशन से बाहर निकलने का सल्यूशन दे दो. आप मेरी हालत देखिए आपको पता चल जाएगा कि डिप्रेस में होना कैसा होता है. मैं चल-फिर नहीं पा रहा हूं. मुझे 3 महीनों के लिए बेडरेस्ट दिया गया है. मैं डांस नहीं कर सकता हूं और जिस इंसान की लाइफ सिर्फ डांस हो सोचिए उसे कैसा लगता होगा. अगर वो डिप्रेशन में जाने की बात कर रही है तो सोशल मीडिया पर हैप्पी फोटोज कैसे शेयर कर सकती है.’
ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया
जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है- फैजल
View this post on Instagram
Who’s the culprit? . . #FaisAan @muskaankataria #NachBaliye9 @starplus @banijayasia
फैजल ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वो मेरे साथ लाइमलाइट के लिए थी. वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है. आज मैं अपने मम्मी-पापा से नजर नहीं मिला सकता हूं. अब मैं किसी को डेट नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि मैंने गलत इंसान से प्यार किया.’ फैजल ने फिर लास्ट में कहा, मैं बस सही कहूंगा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन अगर कोई मेरे बारे में गलत बोलेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगा.