शादी किस से करनी है यह जिंदगी के सब से अहम फैसलों में एक है. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के प्रति इतने सीरियस हो जाते हैं कि उन के साथ अपना भविष्य देखने लगते हैं, पूरी जिंदगी साथ बिताने के सपने देखते हैं तो समझिए कि समय आ गया है जब आप उन्हें शादी के लिए प्रपोज करें. मगर जरुरी है कि उन्हें प्रपोज़ करने से पहले आप अपने पेरेंट्स से इस बारे में विस्तार से बात करें. वैसे पैरंट्स के आगे इस तरह की बातें करना सब के लिए उतना सहज नहीं होता. खासकर बच्चे अक्सर अपने पिता से हर बात नहीं कर पाते.
ऐसे में पेरेंट्स तक अपने जीवन का यह खूबसूरत सीक्रेट शेयर करने और उन की अनुमति पाने के लिए कुछ इस तरह के कदम उठाएं ;
1. घर के सब से करीबी को बनाएं राजदार
जब आप को लगे कि अपना यह सीक्रेट घरवालों से शेयर करना है तो इस के लिए सब से पहले घर के उस सदस्य से बात करें जो आप के सब से करीब है. जिस पर आप को सब से ज्यादा यकीन है और जो आप की हर तरह से मदद करने को हमेशा तैयार रहता है. ज्यादातर लोग अपनी मां के सब से करीब होते हैं और उन से खुले हुए भी होते हैं. संभव है कि कुछ लोगों के लिए मां से ज्यादा करीब उन के भाईबहन, बुआ, भाभी या चाचा आदि हो सकते हैं. इन में से जिसे भी आप सही समझें पहले उन्हें अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बारे में विस्तार से सारी जानकारी दें. जैसे वह संपर्क में कैसे आया, आप का रिश्ता कहाँ तक पहुंचा है, उस की क्या खूबियां हैं, आप उसे ही जीवनसाथी क्यों बनाना चाहते हैं आदि. इस के अलावा व्यक्तिगत विवरण भी दें जैसे कि वह किस जातिधर्म का है, कहां रहता है, क्या करता है आदि. यह सारी जानकारियां शेयर करने के बाद आप बाकी का काम उन पर छोड़ दें. उन्हें अपना संदेशवाहक बना कर पेरेंट्स के पास भेजें ताकि वे आप के आगे की बात के लिए पहले से रास्ता तैयार कर दें.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद दूसरों से सम्बन्ध जोखिमों से भरे
2. समर्थकों की टीम करें तैयार
आप यह कोशिश करें कि घर के कुछ सदस्यों को पहले से सब बता कर अपनी एक टीम बना लें और उन्हें अपने समर्थन में खड़ा कर लें. इस टीम में भाईबहन, भाभी, चाची, दोस्त वगैरह हो सकते हैं. पैरंट्स के आगे जब आप अपनी बात रखें और गर्लफ्रेंड /बॉयफ्रेंड से शादी की इच्छा जाहिर करें तो आप की टीम के लोग पीछे से आप का समर्थन करते रहेंगे और आप की बात को ज्यादा मजबूत तरीके से पेरेंट्स के आगे रखने में आप की मदद करेंगे.
3 . लिख कर बताएं दिल की ख्वाहिश
कई बार बच्चे अपने पैरंट्स से शादीब्याह की बातें करने में हिचकते हैं. वे उन के आगे यह सब बोलने में सहज नहीं रह पाते. यदि आप के साथ भी ऐसा है तो परेशान न हों. आप के पास एक बहुत आसान रास्ता यह है कि आप अपने मन की सारी बात और बॉयफ्रैंड/गर्लफ्रैंड के बारे में सबकुछ एक कागज पर लिख कर और साथ में गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की तस्वीर रख कर पेरेंट्स को दें और सामने भोला सा चेहरा बना कर खड़े हो जाएं. आप का यह अंदाज देख कर पेरेंट्स भी आप की बात टाल नहीं सकेंगे.
4 . समझाने का प्रयास करें
अपने पैरंट्स से गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के बारे में विस्तार से हर बात सहीसही बताएं. सब सुनने के बाद यदि वे नाराज होते हैं या दूर हो जाने की सलाह देते हैं तो उन्हें समझाने का काम आप का है. बहुत ठंडे दिमाग और नम्र लब्जों में अपनी बात मनवाने का प्रयास करें. जिद या बहस करने के बजाये आप को अपने बॉयफ्रेंड /गर्लफ्रेंड की खूबियों को सामने लाना होगा. तर्कों और प्रमाणों के द्वारा साबित करना होगा की वह ही आप का सब से बेहतर जीवनसाथी क्यों हो सकता है. अपने और उस के रिश्ते की खूबसूरती और मजबूती का यकीन दिलाना होगा ताकि पेरेंट्स न नहीं कर सकें.
5 . अपने पेरेंट्स को गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से मिलवाएं
जब आप पैरंट्स को गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड के बारे में सब कुछ बताना बताना चाहें या शादी की बात छेड़ने का फैसला करें तो उस से पहले कोशिश कीजिए कि आप पेरेंट्स से उन्हें किसी तरह मिलवा दें. यह मीटिंग किसी पारिवारिक समारोह में करा सकते हैं या फिर पिकनिक, वॉक, आउटिंग वगैरह के नाम पर यह मुलाकात करवा दें. इस से आप के गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को भी मौका मिल जाएगा कि वह आप के पैरेंट्स के आगे खुल सके और उन की नजरों के आगे अपने व्यक्तित्व के अच्छे पक्ष रखने में कामयाब हो सके. अपनी खूबियों और व्यवहार से उन का दिल जीत सके.
ये भी पढ़ें- अपने पार्टनर से कभी ना छुपाएं अतीत से जुड़ी ये 4 बातें
6. उन की खूबियों से परिचित कराएं
पैरेंट्स हामी भरें इस के लिए उन के आगे अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड की खूबियां रखनी जरूरी हैं. इस से इम्प्रैशन अच्छा जमता है. इस के लिए आप नएनए तरीके अपना सकते हैं. यदि आप के बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के अंदर कोई आर्ट है जैसे वह गायक, लेखक, डांसर या पेंटर आदि है तो यह कला किसी न किसी बहाने उन के सामने लाएं. और कुछ नहीं तो सोशल मीडिया में किए गए उन के पोस्ट और अपडेट्स दिखाएं. कुछ अचीवमेंट्स वगैरह है तो उन के बारे में बताएं. बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के एजुकेशनल अचीवमेंट्स की चर्चा करें. यदि वह जॉब कर रहा है तो उस से जुड़ी जानकारियां दें. फोन पर बात करवाएं और जब पेरेंट्स मिलने स्वीकृति दे दें तो मिलवा भी दें. पेरेंट्स को अपने भावी पार्टनर की व्यवहार कुशलता से जुड़ी बातें भी बताएं. ऐसी घटनाओं का जिक्र करें जिन में उन की कुछ खूबी या व्यवहार कुशलता उभर कर आती हो. वह कभी आप के काम आया है या दूसरों का ख्याल रखता है तो ऐसी बातें भी विस्तार से पेरेंट्स को सुनाएं.