अगर आपको भी होती है बारबार थकान, तो फौलो करें ये टिप्स

थकान मानसिक या शारीरिक दोनों तरह की हो सकती है.  आपके शरीर में होने वाली थकावट कई तरह के कारणों की वजह से होती है. थकान या सुस्ती होने से आलस का अनुभव होता है. जिस व्यक्ति को हर समय थकान होती है, उसे अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी थकान रहती है, तो इससे निजात पाना बहुत मुश्किल होता है. आज हम आपको बताना चाहते हैं कि वास्तव में थकान से उत्पन्न होने वाले लक्षणों को पहचानना एक बहुत मुश्किल काम है.

आपने यह देखा तो होगा कि आप में से कई लोग एक ही समय में दस काम बेहतर तरीके से कर लेते हैं पर आप में पहले जितनी एनर्जी बाकी नहीं रह पाती और थकान के बाद आप उतने ही समय में सही तरीके से अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं. इसे ही शारीरिक या मानसिक थकान भी कहते हैं.

कई बार थोड़े आराम और सही पौष्टिक आहार की कमी से भी ऐसा होता है. यहां हम थकान की मुख्य वजहों और उनके निवारण के उपाय बता रहे हैं.

1. पर्याप्त नींद न होने की वजह से थकान

अगर आप देर तक बिस्तर में केवल सोये रहने हैं तो ये थकान भगाने का सही तरीका नहीं है. रात की नींद पूरी न होने की वजह से आपको थकान का सामना करना पड़ता है. कम नींद की वजह से आपको बहुत सी दिक्कतें होती हैं. नींद पूरी न हो तो एक जगह ध्यान केन्द्रित करने में भी मुश्किल होती है और फिर इस कारण मानसिक थकान का अनुभव भी होने लगता है.

समाधान

अपना बिस्तर में जाने का और नींद का या सोने का समय सुनिश्चित करे लें. एक समय सारिणी सीमा बनाकर उसका पालन करें और नींद भी अच्छे से पूरी करें. नींद पूरी होगी तो सुबह उठकर आप अपने सभी कामों को फुर्ती के साथ आसानी से करेंगे. रात की नींद ठीक तरह से न होना थकान का एक मुख्य कारण है.

2. स्लीप एप्नीय

नींद के वक्त होने वाला एक स्लीपिंग डिसऑर्डर है स्लीप एप्नीय. इस बिमारी में नींद की अवस्था में अपने आप सांस रुक जाने की वजह से नींद खुल जाती है और ऐसा बार बार होने के कारण आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती और व्यक्ति शारीरिक व मानसिक थकान से परेशान रहता है.

समाधान

जरुरत से ज्यादा वजन बढ़ने और अत्यधिक मोटापे की वजह से यह समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा बहुत धूम्रपान करने वाले लोगों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ता है. इस परेशानी से बचने के लिए एक्सरसाइज और वर्कआउट आदि की शुरुआत करें और धूम्रपान करने की बुरी आदत से छुटकारा पाएं.

3. उचित और संतुलित आहार

शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए और खुद को थकान से दूर रखने के लिए सही और उपयुक्त भोजन करना बहुत जरूरी है. भोजन में कम पोषण की वजह से शरीर को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती है, जिसके कारण थकान होती है. यह बात ध्यान रखें कि आपके भोजन में सभी प्रकार के पोशाक तत्वों का सही अनुपात में होना जरूरी है और साथ ही नमक और चीनी की भी उचित मात्रा में होनी चाहिए. आलस को शरीर से दूर रखने के लिए ये आवश्यक होते हैं.

समाधान

नाश्ता करना कभी भी नहीं भूलना चाहिए. सुबह का नाश्ता शरीर के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. सुबह की यह एक और पहली खुराक शरीर को दिन भर ऊर्जा देने में मदद करती है और यह भी आवश्यक ध्यान में रखें कि आप जो कुछ भी नाश्ते के वक्त ले रहे हैं वह पर्याप्त पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए. नाश्ते के अलावा भोजन में सभी प्रकार के प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट भी उचित मात्रा में होना चाहिए. ये सभी आपकी एनर्जी को ज्यादा से ज्यादा समय तक बनाए रखने में मदद करते हैं और साथ ही आपका प्रतिरोधी तंत्र भी मजबूत करता है जो थकान से बचने के लिए बहुत जरूरी है.

Fatigue Causes : क्या आपको भी हर समय होती है थकान, तो जानें इसके कारण

Fatigue Causes: अक्सर काम करने के बाद हम कई घंटों तक बिस्तर पर लेट जाते हैं, फिर भी उठने की हिम्मत नहीं होती. ऐसा लगभग हर व्यक्ति के साथ होता है, शारीरिक तौर पर मेहनत करने के बाद लोग थकान महसूस करते हैं. कई बार नींद पूरी न होने के कारण भी आलस और सुस्ती महसूस होती है.

 

लेकिन अगर आपको बिना किसी मेहनत के अक्सर कमजोरी होती है, तो आपको खुद पर जरा ध्यान देने की जरूरत है. जी हां, क्योंकि थकान किसी और बीमारी की भी वजह हो सकती है.

क्यों होती है थकान और सुस्ती

  • कई बार फिजिकल एक्टविटी नहीं करने के बाद भी व्यक्ति को हर वक्त थकान होती है. अगर नींद पूरी होने के बाद भी आपको लंबे समय से थकान महसूस हो री है, तो आप सिस्टीमैटीक एक्सर्शन इंटॉलेरेंस डिसीस (SEID) का शिकार हो सकते हैं.
  • कुछ लोगों को थकान एनीमिया, अवसाद, किडनी, लिवर और लंग्स की बीमारी की वजह से भी हो सकती है.
  • जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उन्हें भी अक्सर सुस्ती होती है.
  • अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो ऐसे में थकान, सुस्ती, सिरदर्द जैसी परेशानियां हो सकती है.
  • शरीर में खून की कमी से कई फंक्शन्स प्रभावित होते हैं और व्यक्ति काफी कमजोर और थका हुआ महसूस करता है. खून की कमी दूर करने के लिए डाइट में आयरन युक्त चीजें खाना बेहद जरूरी है. इसके लिए पालक, ब्रोकली आदि चीजें खा सकते हैं.
  • अगर आपको बुखार या शरीर में दर्द है, तो इस स्थिति में भी आपको कमजोरी महसूस हो सकती है.

कमजोरी दूर करने के लिए करें ये काम

  • कैफीन से करें परहेज.
  • प्रोटीन युक्त चीजें खाएं.
  • हल्का एक्सरसाइज करें
  • डाइट में साबुत अनाज शामिल करें.
  • हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें.

अगर आप लगातार थकान और सुस्ती महसूस करते हैं, तो इस स्थिति में आपको डौक्टर के पास जाना जरूरी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें