त्यौहार हमारे सांस्कृतिक महत्व को प्रकट करते हैं और लोगों के मन में परंपराओं को जीवित रखने के लिए प्रेरित करते है. या यूँ कहे की ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए है. यह एक ऐसा समय है जब हर कोई परफेक्ट और स्टाइलिश दिखना चाहता है.
मैं निश्चित रूप से ये महसूस कर सकती हूं क्योंकि यह वह सार्वभौमिक विचार है जो किसी भी त्यौहार या अवसर के पास होने पर हर लड़की के दिमाग में आता है और सभी त्यौहारों में जो सबसे कॉमन सोच है वह है ऑउटफिट ,ज्वेलरी और परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने की .
पर सच कहूं तो त्योहारों के लिए परफेक्ट ऑउटफिट चुनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. बस जरूरत है तो अपने पसंद -नापसंद के साथ-साथ अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखने की.
वैसे ये तो हम सभी जानते है की भारतीय परिधान निस्संदेह पूरी दुनिया में सबसे बहुमुखी पोशाक है. यहाँ के पारंपरिक परिधान न केवल महिलाओं , बल्कि पुरुषों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पुरुषों की तुलना में निस्संदेह महिलाओं के पास पारंपरिक परिधानों की अधिक विविधता और विकल्प हैं. और विकल्पों की अधिकता के कारन अक्सर महिलायें असमंजस में रहती हैं.
इसलिए आपके इस असमंजस को दूर करने के लिए यहाँ हम फैशन की दुनिया के कुछ डिफरेंट आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप त्यौहारी सीज़न के लिए चुन सकती हैं-
1- फ्यूज़न साड़ी-
न केवल भारत में बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फ्यूजन पहनने का चलन अब जोरो पर है. फैशन के बदलते ट्रेंड के साथ-साथ साड़ियों के स्टाइल और डिजाईन में भी काफी बदलाव आये है.आजकल मार्किट में इंडो-वेस्टर्न साड़ियाँ एक फ्यूज़न स्टाइल स्टेटमेंट के साथ बहुत ही आसानी से उपलब्ध है.जैसे पैंट स्टाइल साड़ी, कुर्ती साड़ी, ब्लेज़र साड़ी, धोती साड़ी और उत्कृष्ट प्लाजो साड़ी.
इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इन्हें पहनना बहुत आसान है और ये शादी और त्योहारों के लिए शानदार विकल्प है. आप चाहे तो आप इसके साथ oxidised ज्वेलरी कैर्री कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स
2-प्लाजो पैंट के साथ लंबी जैकेट
यदि आप पूरी तरह से देशी लुक नहीं चाहते तो आप प्लाजो को एक लाइट कलर के टॉप और लम्बी जैकेट वाले कॉम्बो के साथ ट्राई कर सकते है.ये आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देगा.
आप चाहे तो आप इसके साथ हार्ट शेप के Multipearl Earrings भी ट्राई कर सकती है.
3-धोती पैंट के साथ कुर्ती
धोती स्टाइल वाले सलवार के साथ कुर्ता या टॉप एक ट्रेडिशनल आउटलुक के लिए बिल्कुल सही है और ये ऑउटफिट आकर्षक होने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल भी रहेगा. शादी या त्योहारों में आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज या एक पेप्लम टॉप या एक डिजाइनर कुर्ता के साथ पेयर कर सकते हैं.
आप चाहे तो इसे साथ स्टोन ड्रॉप्स एअर्रिंग कैरी कर सकती हैं.
4- कुर्ते के साथ लहंगा
यदि पूरी तरह से एथनिक पहनना पसंद करते हैं तो लहंगा और कुर्ता कॉम्बो शायद आपके लिए सबसे अच्छा है. यह चलन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, लेकिन अभी भी इसका क्रेज लोगों के बीच कायम है. थोड़ा अलग दिखने के लिए आप लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट कुर्ता भी पहन सकती हैं. आप चाहे तो आप इसके साथ रंगीन दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं. हो सके तो इस कॉम्बो को हाई हील्स और कुछ स्टाइलिश झुमके के साथ पेयर करें.