फैस्टिवल मांगे मोर स्टाइल

फैस्टिवल में सब से अधिक उत्साह युवाओं में होता है. खासकर लड़कियों में अपने फैशन और मेकअप को ले कर नए ट्रैंड की चाहत होती है. फैस्टिवल में फैशन के साथ ट्रैडिशन का भी प्रभाव रहता है. ऐसे में फैशन से ले कर मेकअप तक में ट्रैडिशनल लुक को पसंद किया जाता है.

मेकअप और फैशन ऐक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी का कहना है, ‘‘आजकल लड़कियों के पहनावे में ट्रैडिशनल लुक का महत्त्व बढ़ गया है. खासकर जब फैस्टिवल की बात होती है तो लड़कियां लहंगा, चोली और दुपट्टा बहुत पसंद करती हैं. यह बात और है कि वे इस ट्रैडिशनल ड्रैस के साथ कुछ डिजाइनर लुक भी चाहती हैं. फैस्टिवल सीजन में कोई ऐसी ट्रैडिशनल ड्रैस होती है, जिस के साथ थोड़े से बदलाव में ही ड्रैस की लुक बदल जाती है.’’

शर्ट विद लहंगा

गुजराती और राजस्थानी ड्रैसें बहुत तड़कभड़क वाली होती हैं. इन में मिरर और कढ़ाई वर्क बहुत होता है. जो लोग ट्रैडिशनल ड्रैस नहीं पहनना चाहते वे थोडे़ से ही बदलाव से पूरा लुक बदल लेते हैं. लहंगा बहुत हैवी होता है. इस के साथ चोलीब्लाउज, दुपट्टा लेना और भी अधिक भारी पड़ जाता है. ऐसे में हैवी लहंगे के साथ नया बदलाव किया गया है. इस में हैवी लहंगे के साथ प्लेन कलर की शर्ट पहनी जा रही है.

अगर हैवी दुपट्टा ले सकें तो यह साधारण लहंगे का अलग लुक का फैशन दिखेगा. शर्ट कौलर नेक वाली होगी तो लुक रौयल दिखेगा. शर्ट विद लहंगा का ट्रैंड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपनाया था. रंगबिरंगे लहंगे के साथ प्लेन शर्ट और उस पर गुजरातीराजस्थानी रंगों वाली जैकेट पहन सकती हैं. अगर आप बहुत हैवी लुक पसंद नहीं करती हैं तो लहंगे की जगह स्कर्ट पहन सकती हैं.

मिरर वर्क और रंगबिरंगे थे्रेड वाली जैकेट

फैशन डिजाइनर अब शर्ट को ले कर काफी सारे प्रयोग कर रहे हैं. शर्ट को साड़ी, स्कर्ट और लहंगे के साथ भी पहना जाने लगा है. इस के अलावा प्लाजो, पैंट पर भी शर्ट का प्रयोग कर के अलग लुक हासिल किया जा सकता है. लहंगे पर चोली और टौप की जगह शर्ट को पहनना ज्यादा फैशनेबल हो गया है. इस तरह नईनई शर्ट का प्रयोग कर के लहंगा कभी पुराना नहीं होगा. इस को कैरी करना भी चोली और टौप के मुकाबले आसान है. युवाओं को बोल्ड ऐंड फंकी डिजाइन बहुत पसंद आते हैं.

मिरर और कढ़ाई से सजी कुछ कुरती युवाओं को पसंद आ रही हैं. ब्राइट और मल्टीकलर सब से अधिक पसंद किए जा रहे हैं, इन में वाटर मेलन, यैलो, ग्रीन, डार्क पिंक और ब्लू सब से अधिक पसंद किए जा रहे हैं.

बदलते सीजन के हिसाब से देखें तो जैकेट अच्छी लगती है. ये फुल और हाफ स्लीव दोनों में पसंद की जा रही हैं. राजस्थानी मिरर वाली जैकेट सब से अधिक पसंद की जा रही हैं. मिरर वर्क के साथ रंगबिरंगे थ्रेड्स का प्रयोग भी इस को खूबसरत बनाता है.

इस के अलावा जयपुरी प्रिंट की लहंगाचोली के साथ भी इन जैकेट्स को पहना जा सकता है. कुरती में अटैच जैकेट भी फैशन में है.

जैकेट को अलग कर के भी पहना जा सकता है. जैकेट में डैनिम की जैकेट की भी अलग डिमांड होती है. इस के लिए जरूरी है कि उस के नीचेपहनी जाने वाली ड्रैस मल्टीकलर की हो. इस से ड्रैस को ट्रैडिशनल और वैस्टन दोनों लुक दिए जा सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें