फेस्टिव सीजन में फ़ास्ट के बाद ग्लोइंग स्किन पाने के आसान से टिप्स

फेस्टिवल सीजन में व्रत के बाद स्किन बिल्कुल डल और सुस्त हो जाती है, इसलिए स्किन की खोई हुई ग्लो को वापस पाने के लिए आप कई तरह की स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकती है. यह न सिर्फ आपकी खोई हुई ग्लो को वापस लाता है बल्कि स्किन को हेल्दी भी बनाता है:

व्रत के बाद स्किन को हेल्दी रखने के उपाय बता रहें है, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, डॉ. अजय राणा (आईएलएएमईडी).

1. व्रत के कारण स्किन बिल्कुल डिहाइड्रेट हो जाती है, इसलिए व्रत के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और कोमल रखना महत्वपूर्ण है. इसके लिए अधिक से अधिक पानी, जूस और नारियल पानी पियें. यह आपके शरीर को हाइड्रेट करेगा और आपकी स्किन को भीतर से ग्लो पहुँचाने में मदद करता है.

2. उपवास खत्म हो जाने के बाद हर दिन अपने दिन की शुरुआत अपने चेहरे को साफ करके करें. इसके लिए अपने चेहरे को हल्के क्लींजर का उपयोग करके धो लें, यह स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- दमकती स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 कीवी फेस मास्क

3. स्किन टोनिंग स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो नौ दिनों के उपवास के दौरान हुई स्किन की सारी थकान को को खत्म करने में मदद करता है. यह स्किन की नेचुरल चमक और ग्लो को बनाए रखने में आपकी मदद करता है, साथ ही साथ टोनर स्किन के pH लेवल को बनाए रखता है.

4. व्रत के दौरान यह जरूरी है कि आप जो भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें वह आपकी स्किन को सूट करता हो. ग्लोइंग स्किन के लिए आप विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो उपवास के बाद स्किन पर होने वाले पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से आपकी स्किन को बचाता है. यह स्किन से डेड सेल्स को भी रिमूव करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

5. उपवास के बाद दिन में कम से कम दो बार स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. उपवास के दौरान स्किन पर मॉइस्चराइजेशन की कमी से स्किन बहुत ऑयली और ड्राई हो जाती है. इससे स्किन पर एक्ने होने की चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसीलिए स्किन को ग्लोइंग बनाने और एक्ने और अन्य तरह के स्किन प्रोब्लेम्स को रोकने के लिए मॉइस्चराइज़ सबसे अच्छा उपाय है.

6. एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करती है. अपनी स्किन को एक बार धो लें. हमारी स्किन डर्मल लेयर में डेड स्किन सेल्स को बनाती है. नौ दिनों के उपवास के बाद स्किन में डेड स्किन सेल्स बढ़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा हो जाती है. इसके लिए सप्ताह में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें. डेड स्किन सेल्स को धोने के लिए हफ्ते में एक बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें.

7. व्रत के दौरान शरीर में विटामिन और अन्य तरह के नुट्रिएंट्स की कमी हो जाती है, जिसके कारण भी स्किन डल और सुस्त हो जाती है. इसलिए व्रत के बाद ताजे फल, साग, पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन खाएं. विटामिन सी से भरपूर और फैट और चीनी में कम आहार, स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है. यह बॉडी में इंसुलिन के लेवल को बनाए रखते है, जिससे बॉडी में सेल्स को बनाये रखने में मदद मिलती है. इस प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी डैमेज से बचाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- स्किन निखारें हल्दी से

8. व्रत के बाद यह जरुरी है कि सभी अपने स्किन पर ध्यान दें इसके लिए ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो आपकी स्किन के अनुकूल हों. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल ना करें जो हार्श हो, केमिकल, सल्फेट इंग्रेडिएंट्स हो, जिससे यह इतने दिनों तक सुस्त पड़ी स्किन को और खराब कर सकता है.

9. व्रत के दौरान नींद न पूरी होने की समस्या सबसे कॉमन है, इसमें आई बैग्स और सूजी हुई आँखें सबसे कॉमन है, जिससे स्किन पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है. आई बैग प्राप्त करने से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें. जिससे आपकी स्किन भी फ्रेश और ग्लोइंग होगी.

बौलीवुड के ये गाने बनाएंगे Janmashtami को और भी स्पैशल

बौलीवुड फिल्मों में शुरुआत से ही हर फेस्टिवल को धूमधाम से दिखाया जाता है. होली-दिवाली से लेकर राखी तक हर त्यौहार के लिए फिल्मों ने गाने दिए है. तो जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर सभी के जुबान पर आ ही जाते हैं.

1. गो गो गो गोविंदा…

जन्माष्टमी के सदाबहार गानों में ये गाना सबसे टौप पर है. फिल्म ‘ओह माइ गोड’ (2012) के इस गाने को सुनकर बेहद अच्छा लगता है. इस गाने में प्रभुदेवा और सोनाक्षी सिन्हा जमकर दहीहांडी के कार्यक्रम में ठुमके लगा रहे हैं. इस गाने के पीछे श्रेया घोषाल और अमित त्रिखा की आवाज है.

2. राधे राधे

एक के बाद एक हिट फिल्में करने के बाद आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का पहले गाने का नाम है ‘राधे राधे’ और इस गाने को अपनी आवाज दी है, मीत ब्रदर्स और अमित गुप्ता ने. जन्माष्टमी के अवसर पर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के पहले सौंग राधे राधे को दर्शको ने काफी पसंद किया है और भरपूर प्यार दिया है.

3. राधा नाचेगी…

2015 में सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘तेवर’ में ‘राधा नाचेगी’ नाम का गाना दिखाया गया था. इसमें सोनाक्षी ने राधा बनकर बेहतरीन डांस किया है. इस गाने की आवाज़ के पीछे ऋतु पाठक, शबाब सबरी और दानिश सबरी है.

4. राधा औन द डांस फ्लोर…

जैसा कि आप सब जानते हैं करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था. इसी फिल्न का एक गाना है ‘राधा’ जिसमें आलिया भट्ट काफी अच्छा डांस करती दिखाई दे रही हैं. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की ये गाना दर्शको ने बहुत पसंद किया था. इस गाने को आवाज़ श्रेया घोषाल, उदित नारायण, विशाल ददलानी, और शेखर रविजानी ने दी है.

5. गोविंदा आला रे…

‘रंगरेज’ फिल्म(2013) का यह प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा. दहीहांडी को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर किसी की मन दहीहांडी फोड़ने को कर जाता है. इस गाने को ओर भी खास बनाया है वाजिद खान नें अपनी मीठी आवाज देकर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें