भारतीय त्योहारों में सजनेसंवरने का काफी चलन है. कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू होने के साथसाथ सब से ज्यादा महिलाओं में इस बात को ले कर क्रेज देखा जाता है कि क्या पहनेंगी, ट्रैडिशनल या वेस्टर्न ड्रैस के साथ ज्वैलरी कैसी होगी. पार्लर में कैसे खुद का मेकअप करवाएंगी ताकि सब अलग दिखें और खुद को देख कर खुद से प्यार हो जाए.
मगर अब जब कोरोना वायरस ने सब की जिंदगी को रोक रखा है तो ऐसे में त्योहारों के आगमन पर भी मन में वह खुशी नहीं है, क्योंकि सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और वायरस के डर कर कारण कहीं आनेजाने में डर जो लगता है. ऐसे में यही मन में आता है कि जब त्योहारों में कहीं आनाजाना ही नहीं है, मेहमाननवाजी नहीं करनी है तो फिर सजनासंवरना किस के लिए? लेकिन आप का ऐसा सोचना बिलकुल गलत है, क्योंकि खुद को संवारने से न सिर्फ आप की पर्सनैलिटी निखरती व अट्रैक्टिव लगती है, बल्कि नई ऊर्जा का संचार होने से सकारात्मकता आती भी है. इसलिए इन त्योहारों पर आप अपनी पसंद के आउटफिट्स पहनने के साथसाथ घर पर ही कुछ कौस्मैटिक्स से अपना मेकअप कर के न सिर्फ अपने बजट को बिगड़ने से बचाएं, बल्कि बिना पार्लरजाए घर पर ही करें खुद का स्मार्ट मेकअप और इस संकट के समय भी घर बैठे त्योहारों का खुल कर मजा लें.
तो जानते हैं इस बारे में ब्यूटी ऐक्सपर्ट भारती तनेजा से उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन्हें आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर के खुद को सजा सकती हैं:
काजल पैंसिल से बनाएं जैल आईलाइनर
काजल से जहां आंखों को हाईलाइट कर के मनचाहा लुक दिया जा सकता है, वहीं यह खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करता है, क्योंकि कहते हैं न कि जिस बात को आप जबां से नहीं कह पाते उसे आप की आंखें बयां कर देती हैं. काजल हर लड़की या महिला की मेकअप किट में होता ही है, लेकिन अब जब त्योहारों की बात है और अपने मेकअप को थोड़ा और हाईलाइट करना है तो आईलाइनर लगाने में पीछे क्यों रहें. अब आप सोच रही होंगी कि आप के पास आईलाइनर है ही है तो आप को बता दें कि कैसे आप का काजल लाइनर का काम करेगा.
आप अपनी काजल पैंसिल को पैंसिल लाइनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से आंखों को बोल्ड लुक मिलने के साथसाथ लाइनर के फैलने का डर भी नहीं रहता. इस की खास बात यह है कि अगर आप को मेकअप करना नहीं आता तो आप के लिए यह बैस्ट रहेगा. ठीक इसी तरह अगर आप अपनी आंखों के ऊपर जैल आई लाइनर लगाने की इच्छा रखती हैं तो आप अपनी काजल पैंसिल को माइक्रोवैब में 3 सैकंड गरम कर के थोड़ा ठंडा कर आंखों के ऊपर अप्लाई करें. यह आप को बिलकुल जैल आईलाइनर जैसा फील देने का काम करेगा.
टिप: अगर आप की औयली स्किन है तो जैल लाइनर आप के लिए बैस्ट है, क्योंकि यह आप की स्किन पर लंबे समय तक स्टे जो करता है.
ये भी पढ़ें- अब मेकअप करना हुआ आसान, क्योंकि सही ब्रश है आपके हाथ
आईलाइनर से बनाएं बिंदी
लाइनर को जहां आप आंखों के ऊपर व नीचे लगा कर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं वहीं कलरफुल लाइनर से वाटरप्रूफ बिंदी भी बना कर खुद के रूप को निखार सकती हैं. इस से जहां बिंदी का जैसी चाहे डिजाइन बना सकती हैं, वहीं यह लंबे समय तक स्टे भी करती है. आप ब्लैक लाइनर से सैलिब्रिटीज की तरह ब्यूटी स्पौट भी बना सकती हैं, फिर देखिए देखने वाले आप को देखते रह जाएंगे.
टिप: लाइनर वाटरप्रूफ ही खरीदें, क्योंकि इस के फैलने के चांसेज नहीं होते हैं.
पाउडर से लाएं फेस पर व्हाइटनिंग इफैक्ट
पाउडर न सिर्फ आप की बौडी को महकाने का काम करता है, बल्कि आप चाहें तो यह आप की स्किन टोन को भले ही कुछ घंटों के लिए लेकिन इंप्रूव कर के फेस पर व्हाइटनिंग इफैक्ट देने का काम करता है. सदियों से पाउडर का इस्तेमाल कौस्मैटिक्स में किया जाता रहा है. यहां तक कि 5000 साल पहले से इजिप्ट और उत्तर पश्चिम भारत में स्किन टोन को इंप्रूव करने के लिए इस का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आज तो इस का इस्तेमाल ब्लश, आईशैडो, फाउंडेशन और अनेक ब्यूटी पोडक्ट्स में किया जाता है, क्योंकि यह औयल को ऐब्जौर्ब करने व स्किन को सौफ्ट टैक्स्चर देने के साथसाथ टोन को इंप्रूव भी जो करता है.
अब आप सोच रही होंगी कि इस के लिए कोई खास तरह का पाउडर होगा. तो आप को बता दें कि इस के लिए आप को मार्केट जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर में जो भी टैलकम पाउडर है आप उसे अपने फेस पर अप्लाई कर के इंस्टैंट ग्लो व व्हाइटनिंग इफैक्ट पा सकती हैं और स्मूद टैक्स्चर मिलने के कारण इस पर मेकअप करना भी आप के लिए काफी आसान होगा.
टिप: जब भी फेस पर पाउडर अप्लाई करें तो उसे हाथों की मदद से सीधे फेस पर अप्लाई न करें, बल्कि कौटन की मदद से करते हुए फेस पर लगाएं, इस से पूरे फेस पर एकसमान पाउडर लगता है.
लिपग्लौस से करें मल्टी मेकअप
लिपग्लौस न सिर्फ होंठों को ग्लौसी टैक्स्चर देने का काम करता है, बल्कि लिप्स को मौइस्चर प्रदान करने के साथसाथ थोड़ा सा कलर भी देता है यानी यह आप के पाउट को शाइन देने का काम करता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप अपने लिपग्लौस का इस्तेमाल हाईलाइटर की तरह भी कर सकती हैं? इस के लिए आप अपनी उंगली पर थोड़ा सा लिपग्लौस ले कर उसे ब्रो और चिक बोंस पर लगा कर हाई लाइटिंग जैसा इफैक्ट पा सकती हैं. लेकिन ध्यान रखें कि हाई शाइन या शिमरी लिपग्लौस ही हाईलाइटर के लिए बैस्ट होता है.
आप अपने ग्लौस को क्रीम ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने चिक्स पर थोड़ा सा ग्लौस लगा कर अच्छी तरह उसी एरिया में फैला कर तुरंत पाएं फ्रैश और ग्लोइंग फेस. अगर आप के पास पिंक या पीच कलर का ग्लौस है तो उस का इस्तेमाल कर के पिंकीपिंकी टच फील कर सकती हैं. इसी तरह आप लिपग्लौस को ग्लौसी आईलिड्स की तरह भी यूज कर सकती हैं. लिपग्लौस का थोड़ा सा टच ही ग्लौसी आई लुक देने का काम करेगा.
टिप: चाहे आप लिपग्लौस को हाईलाटर के लिए इस्तेमाल करें या फिर ब्लश के लिए, इस की थोड़ी सी मात्रा ही ग्रेट लुक देने का काम करती है.
ग्लौसी लिपस्टिक को दें मैट जैसी फिनिश
औफिस हो या पार्टी, मेकअप को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी लिपस्टिक पर ही होती है. चाहे लड़कियां हों या महिलाएं मेकअप करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाना नहीं भूलतीं, क्योंकि यह उन के फेस में नई जान डालने का काम जो करती है. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कुछ समय पहले तक ग्लौसी लिपस्टिक की डिमांड थी, लेकिन अब तेजी से ग्लोसी लिपस्टिक की जगह मैट लिपस्टिक लेने लगी हैं. क्योंकि यह लौंग लास्टिंग होने के साथसाथ चिपचिपी सी नहीं होती और साथ ही यह आप के फेस को ज्यादा हाईलाइट करने का काम करती है. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर आप के पास ग्लौसी लिपस्टिक है तो आप उसे मैट लिपस्टिक कैसे बनाएं. तो इस के लिए आप अपने लिप्स पर ग्लौसी लिपस्टिक लगाएं, फिर होंठों के बीच टिशू पेपर रख कर थोड़ा दबाएं. उस की ऐक्स्ट्रा शाइन निकल जाए और वह मैट लुक देने लगे या फिर अपने हाथों में थोड़ा पाउडर लगा कर उसे उंगलियों की मदद से लिप्स पर लगाएं और फिर टिशू पेपर की मदद से उसे हलका दबाते हुए हटाएं. इस से लिपस्टिक मैट लुक दे कर आप को बोल्ड लुक देने का काम करेगी.
टिप: लिपस्टिक लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा पाउडर न लगाएं वरना सारा लुक बिगड़ सकता है.
लिपस्टिक से बनाएं नेलपेंट
त्योहार पर शृंगार की बात हो और नेल्स को न रंगा जाए ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बाहर जाने का समय नहीं होता या फिर कुछ ऐसी परिस्थितियों के कारण चाह कर भी बाहर नहीं जा पाते हैं, जिस के कारण नाखूनों की सुंदरता से सम झौता कर लेती हैं. लेकिन अगर थोड़ा हट कर व क्रिएटिव हो कर सोचें तो आप घर बैठे मिनटों में नेलपेंट बना सकती हैं.
अकसर जब हम एक ही लिपस्टिक का शेड लगालगा कर बोर हो जाती हैं तो हम अपनी पुरानी लिपस्टिक को रिटायर कर देती हैं. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि आप की पुरानी लिपस्टिक आप के लिए नेलपेंट का काम कर सकती है? जी हां, बस आप एक बाउल में अपनी लिपस्टिक को डाल कर उस में ट्रांसपेरैंट नेलपेंट मिलाएं, फिर उसे ब्रश की मदद से अच्छी तरह मिलाते हुए नेलब्रश से अपने नाखूनों को रंगें. आप चाहें तो इस में ग्लिटर भी डाल सकती हैं. हुआ न क्रिएटिव आइडिया. इस से हाथ भी लगेंगे खूबसूरत और लिपस्टिक भी बरबाद नहीं जाएगी. आप आईशैडो से भी नेलपेंट बना सकती हैं. इस के लिए भी आप को इसी प्रक्रिया को दोहराना है, तो हुआ न इजी?
टिप: जब भी लिपस्टिक या आईशैडो से नेलपेंट बनाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि ब्रश की मदद से इस तरह मिलाएं कि उस में गांठें न पड़ें वरना अप्लाई करने में काफी मुश्किल होगी और फिनिशिंग भी नहीं आ पाएगी.
ये भी पढ़ें- कैसे चुनें बैस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स
फाउंडेशन करे कंसीलर का काम
हर बार नया लुक कौन नहीं चाहता, लेकिन फेस के हर पार्ट को निखारने के लिए अलगअलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदे जाएं यह०० भी संभव नहीं होता. ऐसे में आप का फाउंडेशन न सिर्फ आप के चेहरे के दागधब्बों को छिपाने का काम करेगा, बल्कि आप इस में लिपस्टिक या आईशैडो मिला कर इसे विभिन्न तरह के हाईलाइटर की तरह भी इस्तेमाल कर के अपनी ड्रैस व चेहरे की रौनक को बढ़ा कर सैलिब्रिटी जैसा फ्रैश व नया लुक पा सकती हैं, क्योंकि हाईलाइटर के इस्तेमाल से स्किन का कौंप्लैक्शन और निखरने के साथसाथ चिकबोंस और उभर कर आती हैं साथ ही इसे आप कंसीलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह डार्क सर्कल्स, दागधब्बों को छिपाने का काम करता है. इस के लिए आप इसे बस थिक अप्लाई कर के डब करें. फिर रिजल्ट आप के सामने होगा.
टिप: जिस भी हाईलाइटर का चयन करें इस बात का ध्यान रखें कि आप की स्किन टोन को सूट करे.
ब्लशर से बनाएं लिपस्टिक का शैड
ब्लशर को आप ब्लशऔन की तरह तो इस्तेमाल कर ही सकती हैं ताकि आप के चिक्स पिंकिश नजर आएं, लेकिन अगर आप लाइट मेकअप करना चाहती हैं तो आप इसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप का बिलकुल लिपस्टिक लगाने का मन नहीं है या मैट लुक रखना चाहती हैं तो मैट ब्लशर को अपने लिप्स पर लगा सकती हैं. यह बहुत ही लाइट लिपस्टिक का काम करता है. यही नहीं अगर आप के पास लिपस्टिक का राइट शेड नहीं है तो आप ने जो भी लिपस्टिक लगाई है उस पर ब्लशर का दूसरा शेड लगा कर आप दूसरा लिपस्टिक का शेड भी बना सकती हैं और अगर आप का ग्लौसी ब्लशर है तो आप मैट लिपस्टिक को ग्लौसी टच दे सकती हैं. आप आंखों पर भी ब्लशर लगा कर लाइट मेकअप की तरह इसे इस्तेमाल कर सकती हैं. तो हुआ न ब्लशर का मल्टी यूज?
टिप: लिप्स पर लिपस्टिक के शेड को चेंज करने के लिए दूसरे कलर के ब्लशर का ही इस्तेमाल करें.
आईशैडो से करें ब्रो कलर
आईशैडो को बहुत तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. आप पिंकिश, रैडिश आईशैडो को लिप्स पर भी लगा कर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं, साथ ही ब्लशर की तरह भी इस का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप के पास गोल्डन, सिल्वर, ग्लौसी या फिर ब्रौंज कलर का आईशैडो है तो उसे लिप ग्लौस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, चिकबौंस को हाईलाइट करने के लिए भी इसे यूज किया जाता है. आप नेलपौलिश पर भी इसे अप्लाई कर के उन्हें ग्लौसी, शिमरी लुक दे सकती हैं. लेकिन ध्यान रखें कि यह थोड़ी देर के लिए ही स्टे करेगा.
अगर आप के पास ब्राउन या ब्लैक आईशैडो है तो दोनों को मिला कर अपनी आईब्रोज को कलर कर सकती हैं. यह फेस के फीचर्र्स को चेंज करने के लिए भी हाईलाइट व कंट्रोलिंग का काम करता है. अगर आप के बाल ग्रे हो रहे हैं और आप के पास उन्हें रंगने का समय नहीं है तो आप ब्राउन या ब्लैक आईशैडो से टैंपरेरी ही सही ऊपरऊपर के बालों को कलर कर सकती हैं.
टिप: हाईलाइटर के लिए आईशैडो का थोड़ा इस्तेमाल ही काफी होता है.
मसकारा से बनाएं आईब्रोज को सुंदर
मसकारा का यूज आई लैशेज को बड़ा करने के लिए किया जाता है. लेकिन आप इसे आईब्रोज को सुंदर दिखाने के लिए भी कर सकती हैं. अगर आप का मसकारा ट्रांसपेरैंट है तो आप इसे डार्क आईब्रोज पर अप्लाई करें और अगर आप की लाइट आईब्रोज हैं तो आप उन पर ब्राउन या ब्लैक मसकारा लगा कर उसे कलर कर सकती हैं और अगर आप के ग्रे हेयर्स हैं और आप को अचानक कहीं जाना पड़ रहा है तो आप बालों को जड़ों से मसकारा ब्रश से रंग भी सकती हैं. तो हुआ न मैजिक मसकारा.
टिप: बालों को रंगने के लिए कभीकभार ही इस का इस्तेमाल करना चाहिए.
बजट के साथसाथ मेकअप किट भी रहे हलकी
जब भी हम मार्केट से कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने जाते हैं तो हमारी पौकेट पर बो झ पड़ता ही है. ऐसे में प्रोडक्ट्स की सम झ नहीं होने के कारण हम स्किन ब्यूटी को बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं, जबकि अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मल्टीपर्पज होने की सही जानकारी हो तो 2-3 ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ही अपने पूरे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं और साथ ही मेकअप किट पर भी ज्यादा भार नहीं पड़ता है, जिस से आप घर पर मेकअप करने के साथसाथ कहीं पर भी मेकअप कर सकती हैं और वह भी पौकेट पर बिना अतिरिक्त बो झ डाले.
खुद के लिए संवरें
भले ही इस बार हर बार की तरह त्योहारों की वह रौनक न हो, वह मजा न आए जो हर बार आता था, क्योंकि तब जम कर शौपिंग होती थी, मेहमानों का आनाजाना लगा रहता था, सजने को मन करता था. लेकिन इस बार किस के लिए सजना है यह सोच कर त्योहारों पर खुद को भी फीका न रखें बल्कि उसी तरह घर को भी, खुद को संवारें जैसे हर बार संवारती थीं. यह सोच कर तैयार हों कि भले कोई न आए, लेकिन हम सैल्फी खींच कर तो दिखा ही सकते हैं कि इस बार भी हम ने खुद को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस से आप को व देखने वालों को भी फैस्टिव जैसा फील होगा.
ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ करें ऐक्सपैरिमैंट्स
जिस तरह जिंदगी में अनुभवों से कामयाबी हासिल होती है, ठीक उसी तरह अगर आप अपने लुक को संवारना चाहती हैं तो अपने एक ही लुक से हट कर बदलाव के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ खेलें. यकीन मानिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ खेलखेल में आप को नया लुक मिल जाएगा, जिस के बारे में आप ने सोचा भी नहीं होगा. लेकिन ऐक्सपैरिमैंट तो आप को करना ही पड़ेगा जैसे- लिपस्टिक से हाईलाइटर बनाएं क्लोस से आंखों के ऊपर शाइन लाएं, काजल को लाइनर बनाएं. फिर देखिए घर बैठे आप को फैस्टिवल्स पर अपनी पसंद का लुक मिल जाएगा.