जानें क्या है फाइब्रॉएड से जुड़े मिथ

जब महिलाएं 35 वर्ष की अवस्था तक पहुंचती है तो उनमें यूटरीन फाइब्रॉएड होना काफी आम बात होती है. इसे अक्सर यूटरस में सॉफ्ट ट्यूमर के रूप में जाना जाता है. अगर फाइब्रॉएड का इलाज लम्बे समय के लिए नहीं किया जाता है तो महिला की जिंदगी और उसका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

इससे कभी-कभी मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा खून बहने की समस्या होती है या अगर यह फाइब्रॉएड बहुत ज्यादा बड़ा हो गया तो इससे पेल्विस में बहुत ज्यादा दर्द तथा भारीपन, पीठ दर्द, पैर में दर्द, यूरिनरी फ्रीक़्वेन्सी, और बॉवेल मूवमेंट में मुश्किल, सेक्स के दौरान बहुत ज्यादा दर्द और ब्लॉटिंग में सामान्य दर्द की भावना हो सकती है. चूंकि महिलाओं को इस कंडीशन के बारे में विधिवत जानकारी नहीं होती है. इसलिए उनमें इससे सम्बंधित कई मिथक तथा भ्रांतियां फ़ैल गयी है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं फाइब्रॉएड के बारें में जाने और इससे बचने के लिए उपाय कर सकें.

नीचे इस कंडीशन से सम्बंधित कुछ मिथक बताये जा रहे हैं.

पहला मिथक- यूट्रीन फाइब्रॉएड के लिए हिस्टेरेक्टॉमी ही एकमात्र प्रभावी इलाज है

एक दशक पहले यह बात सही थी. लेकिन अब मेडिकल के क्षेत्र में कई उन्नति होने से अब हमारे पास यूट्रीन फाइब्रॉएड का इलाज करने के लिए कम से कम चीरफाड़ वाली प्रक्रिया मौजूद है. और अब हिस्टेरेक्टॉमी एक वैकल्पिक इलाज बन गया है. हमने कई महिलाओं के लिए न्यूनतम इनवेसिव विकल्प यूट्रीन फाइब्रॉएड एम्बोलिज़ेशन (यूएफई) किया . यह नॉनसर्जिकल आउट पेशेंट प्रक्रिया गर्भाशय (यूटरस) को निकाले बिना यूटरीन फाइब्रॉएड का इलाज कर सकती है. यूएफई उन महिलाओं के लिए बढ़िया होती है जो इनवेसिव सर्जरी से बचना चाहती हैं.

दूसरा मिथक: फाइब्रॉएड कैंसर हैं

यूटरीन फाइब्रॉएड का पता चलने के बाद महिला के दिमाग में पहला सवाल यह आता है कि “क्या फाइब्रॉएड कैंसर? ” इस सवाल का जवाब है कि यह कैंसर नहीं होता है. फाइब्रॉएड ट्यूमर की स्लो वृद्धि होती हैं और इसका यूट्रीन कैंसर से कोई संबंध नहीं है. फाइब्रॉएड इस हद तक दर्दनाक होते हैं कि वे जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं.लेकिन ये जानलेवा नहीं होते है. फाइब्रॉएड का इलाज दवा या न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है.

ये भी पढें- Monsoon Special: बरसात में होने वाले फ्लू से बचने के उपाय खोज रही हैं

तीसरा मिथक: फाइब्रॉएड से गर्भावस्था प्रभावित होती है

लोगों का मानना है कि अगर किसी महिला को यूट्रीन फाइब्रॉएड का पता चलता है, तो वह गर्भधारण नहीं कर सकती है. वे अक्सर यूट्रीन फाइब्रॉएड को बांझपन समझते हैं. लेकिन सभी फाइब्रॉएड आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करते हैं. गर्भावस्था वास्तव में कई अन्य फैक्टर्स पर भी निर्भर करती है. यह देखा गया है कि जिन महिलाओं में फाइब्रॉएड का लक्षण नहीं दिखता है, वैसी महिलाएं आमतौर पर किसी भी प्रजनन समस्या का सामना नहीं करती है. फाइब्रॉएड होने के बावजूद कई महिलाएं स्वस्थ गर्भ धारण कर सकती हैं.

चौथा मिथक: फाइब्रॉएड एक बार अगर हटा दिया गया तो वह दोबारा नहीं होता है

फाइब्रॉएड फिर से हो सकता है, भले ही आपने इस स्थिति का इलाज करा लिया हो. यह महत्वपूर्ण है कि अगर आपमें यह समस्या हो चुकी हो तो इलाज के बाद भी अपने चिकित्सक के साथ नियमित तौर पर संपर्क में रहे. नियमित टेस्ट और इमेजिंग टेस्ट के माध्यम से आपका चिकित्सक दोबारा फाइब्रॉएड होने की जांच करेगा. अग़र यूट्रीन फाइब्रॉएड फिर से हो जाता है तो मरीज को अलग इलाज कराने का सुझाव दिया जाता है. आपका चिकित्सक आपके लिए सही उपचार चुनने में आपकी सहायता करेगा. यूएफई सहित अधिकांश इनवेसिव सर्जरी कई महिलाओं को उनके गर्भाशय से फाइब्रॉएड को स्थायी रूप से बाहर करने में मदद करती हैं.

पांचवां मिथक: फाइब्रॉएड का इलाज दवाओं के खाने से हो सकता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फाइब्रॉएड फिर से भी हो सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद भी दवाओं को खाते रहना चाहिए. कुछ दवाएं समय के साथ फाइब्रॉएड को सिकोड़ने में मदद करती हैं और कभी-कभी कुछ अक्रामक उपचार भी स्थिति को खत्म करने के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन दवाओं का सेवन न करना लक्षणों को बदतर कर सकता है और फाइब्रॉएड को बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें- डिलीवरी से पहले ऐसे करें देखभाल

छठा मिथक: मेनोपॉज के बाद फाइब्रॉएड गायब हो जाता हैं

कभी-कभी मेनोपॉज के दौरान हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कराने से आपके गर्भाशय में नया फाइब्रॉएड भी विकसित हो सकता हैं. यह दर्शाता है कि मेनोपॉज के बाद भी महिलाओं को भी फाइब्रॉएड के इलाज कराने की जरुरत होती है. यूएफई एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है जो फाइब्रॉएड को ब्लड के प्रवाह को अवरुद्ध करके सुरक्षित और प्रभावी ढंग से सिकोड़ती है, जिससे फाइब्रॉएड सिकुड़ जाते हैं और लंबे समय के लिए गायब हो जाते हैं.

मदरहुड हॉस्पिटल, नोयडा के गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन- सीनियर कंसल्टेंट डॉ मंजू गुप्ता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें