कारपोरेट और बल्क बुकिंग की मदद से अपनी पिछली दो फिल्मों ‘पठान’ और जवान’ को सफल सिद्ध करा चुके अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों 22 दिसंबर को प्रदर्शिात होने वाली अपनी नई फिल्म ‘‘डंकी’ को लेकर आशंकित है.फिल्म ‘‘डंकी’’ के टीजर के अलावा दो गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके हैं.जिनसे यह बात उभर कर आती है कि फिल्म ‘डंकी’ लोगों को पसंद नही आने वाली.यॅूं तो ‘डंकी’ के टे्लर को सोशल मीडिया पर एक सौ तीस मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.मगर शाहरुख खान अच्छी तरह से समझते है कि यह सारे फेक/गलत आंकड़े हैं. यह आंकड़े तो उन्ही के पैसे पर पल रही पीआर व मार्केटिंग एजंसी द्वारा कम्प्यूटर पर खेल करके दर्शकों को धोखा देने के लिए बताए जा रहे हैं.पर उन्हे पता है कि अब दर्शक मूर्ख बनने से रहा.
यही वजह है कि टीजर या किसी गाने को जितने व्यूज सोशल मीडिया पर मिलते हैं ,उसका पांच प्रतिशत दर्शक भी फिल्म देखने सिनेमाघर नहीं पहुॅचता.अंदर से हकीकत को समझने वाले शाहरुख खान इन दिनों काफी बेचैन हैं.सूत्रों का दावा है कि इसी बेचैनी के चलते शाहरुख खान ने अपने कुछ विश्वस्त लोगों को बुलाकर फिल्म ‘‘डंकी’’ दिखाकर उनकी प्रतिक्रिया ली.लोगों को फिल्म पसंद नही आयी.तो अब शाहरुख खान इसी योजना पर काम कर रहे हैं कि उनकी फिल्म को एडवांस बुकिंग ज्यादा से ज्यादा मिल जाए और फिल्म सिनेमाघर पहुंचे,उससे पहले कम से कम तीन दिन की टिकटें सर्वाधिक बिक जाएं.
इसी सोच के साथ शाहरुख खान ने आनन फानन में एक नया प्रमोशनल गाना लिखवाया, उसे रिकार्ड करने के बाद फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी के साथ आबू धाबी जाकर तीन दिन में इस प्रमोशनल गाने की शूटिंग कर खुशी खुशी वापस आए.क्योंकि वह अपनी बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म ‘‘द आर्चीज’’ का प्रीमियर कराना चाहते थे.
मगर ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर कराना उनके लिए ही घातक बन गया.जी हाॅ! उनकी बेटी सुहाना खान के कैरियर की पहली फिल्म ‘‘द आर्चीज’’ भी टें बोल गयी.और अब शाहरुख खान शुक्र मना रहे हैं कि अच्छा हुआ कि उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘‘द आर्चीज’’ सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘नेटफ्लिक्स’’ पर स्ट्रीम हो रही है.अब शाहरुख खान को अपनी बेटी की फिल्म व उसके अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को रूबरू कराने के लिए फिल्म ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर आयोजित करने का फैसला भी उन्हें गलत लग रहा है. सूत्रों का दावा है कि शाहरुख खान के अति करीबी लोगों से मिली प्रतिक्रिया से उन्हे काफी निराशा हुई.अंततः ‘द आर्चीज’ को मीडिया में भी अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिली. कई फिल्म आलोचको ने ‘द आर्चीज’ को जीरो स्टार दिया है.
इसके बाद शाहरुख खान ने खुलेआम सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को धमकाना शुरू कर दिया है.सोशल मीडिया पर एक आलोचक को धमकाते हुए शाहरुख खान ने अपनी पीआर टीम से आग्रह किया है कि जिन लोगों के पेट में उनकी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर अपच हो गयी है,ऐसे लोगों का अच्छी दवा देकर इलाज किया जाए.अब सवाल उठ रहा है कि क्या शाहरुख खान अपने आलोचकों को धमकी देकर उनका मुंह बंद कर अपनी फिल्म को सफलता दिला पाएंगे? क्या दर्शक बेवकूफ है.
शाहरुख खान को आलोचको को धमकाने की बजाय अपनी फिल्म ‘‘डंकी’’ का ठीक से प्रचार करने पर धन देना चाहिए.अभी तक इस फिल्म का प्रचार बहुत खराब हुआ है.फिल्म का टीजर ,दो गानों और ट्रलेर ने निराश किया है.उम्मीद है कि फिल्म के प्रमोशनल सांग से कुछ उम्मीद बन जाएगी.