देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं दुनिया में भी कोरोना का कोई इलाज नहीं मिल रहा है. वहीं सेलेब्स भी इसका शिकार हो रहे हैं. हौलीवुड स्टार टौम हैंक्स के बाद अब तक करीब 5 हॉलीवुड स्टार्स के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब गेम औफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस भी इसका शिकार हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
गेम ऑफ थ्रोन्स की इंदिरा वर्मा हुईं कोरोना की शिकार
1996 में रिलीज हुई फिल्म कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव (Kama Sutra: A Tale of Love ) से रातोंरात सुर्खियों में आई भारतीय मूल की अदाकारा इंदिरा वर्मा (Indira Varma) भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- ढिंचैक पूजा ने बनाया #coronavirus पर गाना, फैंस ने ऐसे उड़ाया मजाक
मेन रोल में आईं थी नजर
इंदिरा वर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें हॉलीवुड टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) में अहम भूमिका के कारण सुर्खियों में नजर आई थीं. बता दें कि इंदिरा वर्मा के पिता भारतीय हैं. जबकि उनकी मां स्विट्जरलैंड से थीं.
कोरोना वायरस के शिकार हुए हौलीवुड स्टार्स
इंदिरा वर्मा के अलावा हौलीवुड स्टार टौम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, एवेंजर्स इनिफिनिटी वॉर स्टार इद्रिस एल्बा (Idris Elba), जेम्स ऑफ बॉन्ड फिल्म स्टार ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko), फ्रोजन स्टार राशेल मैथ्यू (Racheal Brandy Matthew)और क्रिस्टोफर हिवजु (Kristofer Hivju) भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव
बता दें, गुरूवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए लोगों से अपील की थी कि वह इस बीमारी से घबराएं नहीं, लेकिन इसके लिए सावधानी बरतें ताकि ये बीमारी और ना फैले. साथ ही मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.