गरबा 2022: ट्रैडिशनल लुक के साथ दिखें अलग और आकर्षक

कहने को तो नवरात्रि गुजरातियों का त्यौहार है, लेकिन अब यह म्यूजिक फेस्टिवल हर किसी का पसंदीदा त्यौहार बन चुका है. आज देश के हर कोने में इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोग मनाते हैं. इस दिन लोग रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में खुद को सजाते हैं और रात भर संगीत के ताल पर नाचते हैं, जिसे आप बड़े से बड़े क्लब, मैदान से लेकर हर गली-मोहल्ले, सड़कों और हाउसिंग सोसाइटीयों में देख सकते है. नवरात्रि में लोग विशेष तौर पर पारंपरिक परिधान चनिया चोली और केडियु पहनना पसंद करते है. लेकिन अब इन पारंपरिक परिधानों के साथ हम किस तरह एक्सपेरिमेंट कर अपने आप को दूसरों से अलग और आकर्षक बना सकते हैं यह आप इस आर्टिकल में देख सकती हैं.

फैशन एंड ब्यूटी ब्लागर रिद्धि जाला के अनुसार, इस नवरात्रि पर यदि आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ ऐसा पहनना और दिखना होगा, जो आपको दूसरों से अलग करे. इस मौके पर अब ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक, इंडो वेस्टर्न, फ्यूजन और माडर्न चनिया चोली का चुनाव कर रहे हैं, जिसके साथ आप एक्सपेरिमेंट करके खुद को अलग लुक दे सकती हैं. जैसे-

लुक- मिडनाइट मोनोक्रोम

यदि आप नवरात्रि की रात खुद को सिंपल और क्लासी दिखाना चाहती हों तो ब्लैक कलर की जिग जैग प्रिंटेट चनिया और प्लेन ब्लैक ब्लाउज के साथ मोनोक्रोम पैटर्न के प्लेन ब्लैक दुपट्टा काफी आकर्षक लुक देगा. इस प्लेन परिधान को आप हैण्ड कफ, हैवी झुमका, काइन आकार का नैक लेस आपको परफेक्ट लुक देगा. इस लुक की विशेषता यह है कि इसे आप नवरात्रि के अलावा दूसरे अवसरों पर स्कर्ट और क्रौप टौप के साथ ट्राई कर सकती हैं.

लुक- काला चश्मा स्वैग

यह उनके लिए है जो कलरफुल कपडे पहनना पसंद करते है. प्लेन पिंक ब्लाउज के साथ जिग ज़ैग आकार की चनिया चोली और गोल्डन प्रिंटेट पिंक दुपट्टा एक एलिगेंट और सिंपल लुक देता है. इसमें दुपट्टा ज्यादा आकर्षक है जिसे आप अलग अलग स्टाइल में लेकर लुक में बदलाव ला सकते है. इसके साथ आप कम से कम एक्सेसरीज पहने. लौन्ग झुमके, स्पाईकी चोकर नैकलेस के साथ काला चश्मा लगाकर निश्चित तौर पर आप अलग दिखेंगी. क्योंकि इस परिधान से एक अलग ही तरह का फन वाईब निकल कर बाहर आता है.

लुक – आरेंज पर्पल का काम्बिनेशन

आरेंज और पर्पल का काम्बिनेशन काफी वाइब्रेंट होता है. यह फ्यूजन स्टाइल गरबा नाईट के लिए एकदम सही और काफी कैची होता है. पर्पल कलर्ड प्लेन लाइन्ड ब्लाउज के साथ बॉक्स प्रिंटेड आरेंज कलर्ड चनिया और आरेंज बौक्स प्रिंटेड वाइट दुपट्टा लोगों का ध्यान आकर्षित करते है. इसके साथ ट्राइबल एक्सेसरी जैसे हेड लौन्ग नैकपिस, लौन्ग झुमका और नोजपिन का चुनाव बेहतरीन लुक देता है.

लुक- फ्लोवी कलमकारी

यह परिधान उन लड़कियों के लिए है जो ज्यादा ताम झाम के बिना पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं. रेड कलर की फ्लोवी कलमकारी और फ्लेयर्ड चनिया के साथ ब्लू कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और वाइट दुपट्टा काफी आकर्षक लगेगा. इसके साथ आप ट्रेडिशनल एक्सेसरी जैसे टिका, मिरर इअरिंग, लौन्ग नैकलेस पहनकर खुद को एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे सकते है, जिसका आजकल ट्रेंड चल रहा है.

लुक- माडर्न ट्विस्ट

यह लुक उन लड़कियों के लिए है जो नवरात्रि की स्टार बनना और फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. यह आउटफिट निश्चित तौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों में माडर्न ट्विस्ट लाता है जो आपको कम्फर्ट, सेक्सी और एलिगेंट लुक देता है. इस परिधान का कलर और लुक काफी नेचुरल और दोस्तों के साथ गरबा नाईट एन्जाय करने के लिए बढ़िया विकल्प है. स्ट्रेपी ब्लू ब्लाउज जिसे क्रौप टौप की तरह भी पहन सकती हैं, रेड प्रिंटेड चनिया जो पूरी तरह से फ्लेयर्ड के बजाय सिलिंडर के आकार में है, जिसके ऊपर मस्टर्ड येलो कलर दुपट्टा एकदम हट कर और फैंसी लुक देगा. इस आउटफिट को और भी माडर्न और ट्रेंडी बनाने के लिए लौन्ग कलरफुल इअरिंग अवं काइन चोकर नैकपिस पहनकर एक अलग लुक के साथ नवरात्रि एन्जाय कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें