क्या आपको मेकअप करना पसंद है और आप हैवी ब्यूटी प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल न करके फेस पर कम से कम प्रोडक्ट्स लगा कर झटपट बेस्ट रिजल्ट पाना चाहती हैं तो आप फाउंडेशन की लेयर की जगह बीबी क्रीम या सीसी क्रीम जरूर ट्राई करें. क्योंकि ये आपकी स्किन केयर की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया प्रोडक्ट है. बीबी और सीसी क्रीम क्या है, इसमें क्या अंतर है और इसे कैसे लगाए ये सब बता रही है ब्यूटी एक्सपर्ट.
एस स्टूडियो अकेडमी की औनर मेकअप एक्सपर्ट एण्ड एंटरप्रेन्योर सावी बर्तवाल का कहना है, “चुभती-जलती गर्मी की तेज धूप और यू वी-बी किरणों की वजह से स्किन में कई तरह की प्रौबलम्स हो जाती है. इन प्रौबलम्स से बचने के लिए आप बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये दोनों आपकी स्किन को बेस्ट रिजल्ट देती है. लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन टोन, स्किन प्रौब्लम के अनुसार ही करे.”
क्या है बीबी क्रीम-
बीबी क्रीम को ब्लेमिश बाम के नाम से जानते है. कुछ लोग इसे ब्यूटी बाम भी कहते हैं. ब्लेमिश, फेस पर सनबर्न या एक्ने की वजह से पड़ने वाले स्पौट्स और मार्क्स को कहते हैं. इन मार्क्स को छुपाने का काम ब्लेमिश बाम या बीबी क्रीम ही करती है.
क्या है सीसी क्रीम
सीसी क्रीम, कलर करेक्शन या काम्पलेक्शन केयर का शार्ट रूप है. इंडियन लोगों की स्किन की सबसे बड़ी प्रौब्लम है फेस पर पैचीनेस यानी फेस की स्किन का अनइवन कॉम्प्लेक्शन होना, फेस में रेडनेस होना. ये क्रीम आपके फेस की प्रौब्लम को दूर कर काम्प्लेक्शन को एक समान बनाने का काम करती है.
सीसी क्रीम के फायदे
सीसी क्रीम का टेक्स्चर बीबी क्रीम से लाइट होती है. इसलिए इसे लगाने पर स्किन पर सौफ्ट मैट इफैक्ट आता है. अगर आप डेली कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं तो सीसी क्रीम आपके लिए एक गुड औप्शन है.
बीबी क्रीम से फायदे
बीबी क्रीम एक ऐसा आल इन वन स्किन केयर ब्यूटी प्रोडक्ट है. जो फेस के स्टेंस और स्पौट्स को इजली कवर करके नेचुरल लुक देता है साथ ही यह स्किन को मौइस्चराइज कर रिंकल्स को कम करके सनस्क्रीन जैसा एसपीएफ प्रोटैक्शन भी देता ही है. जिससे स्किन सौफ्ट रहती है. सिर्फ एक बीबी क्रीम को लगाने भर से स्किन बेस्ट दिखती है आपको कोई और ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने की जरूरत महसूस नही होती है. बीबी क्रीम स्किन पर प्रोडक्ट की कोई लेयर नहीं बनाती है जिससे स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है.
कैसे लगाएं बीबी और सीसी क्रीम
कम टाइम में बैस्ट रिजल्ट पाने का इजी तरीका है बीबी क्रीम. इसको फिंगर से लेकर पूरे फेस पर लगाएं. फेस और फिंगर की गर्मी से क्रीम मेल्ट हो कर स्किन पर अच्छी तरह से मर्ज हो जाती है. सीसी क्रीम को आप फिंगर या फाउंडेशन ब्रश की सहायता से लगा सकती है.
सीसी क्रीम बीबी क्रीम के बीच अंतर-
सीसी क्रीम
सीसी क्रीम आपकी स्किन को सेमी मैट और नेचुरल लगने वाला इफैक्ट देती है. इसका टैक्स्चर बीबी क्रीम से लाइट होता है. सीसी क्रीम उनके लिए सही है जिनकी स्किन में रेडनेस और अनइवन स्किन टोन हो. इसलिए आप अपनी स्किन की डिमांड के मुताबिक बीबी या सीसी क्रीम का चुनाव कर सकती हैं.
बीबी क्रीम
बीबी क्रीम आपको मैट, मौइश्चराइज और शाइन लुक देती है. बीबी क्रीम गुड बेस का काम करती है और आपके डेली लुक के लिए बेस्ट होती है इसका इस्तेमाल इजी है. बीबी और सीसी दोनों ही क्रीम आपकी स्किन के साथ अच्छी तरह ब्लेंड हो जाती हैं और आपके फेस को सिमिलर, सौफ्ट और ब्राइट काम्प्लेक्शन देती है इसलिए आप इसका इस्तेमाल अपनी आवश्यकता के अनुसार ही करें.