Face Serum: चेहरे का नूर बहुत कुछ कहता है.यही कारण है कि हर किसी की चाहत होती है कि उन की स्किन पर बेदाग निखार हो.लोगों की इसी चाहत को देखते हुए ब्यूटी इंडस्ट्री में नित नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फौर्मूले आ रहे हैं, जिस के उपयोग से स्किन की समस्याएं खत्म होने के साथ ही ग्लो भी आता है.
इसी कड़ी में जुड़ गया है ‘ट्रैनेक्सैमिक एसिड’ का नाम. इस नए एसिड से आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं.यह सीरम और गोलियों के रूप में उपलब्ध है. क्या है ट्रैनेक्सैमिक एसिड और इस के फायदे, आइए जानते हैं :
ऐसे काम करता है ट्रैनेक्सैमिक एसिड
ट्रैनेक्सैमिक एसिड को TXA भी कहा जाता है.यह एक सिंथेटिक अणु है, जिस की संरचना लाइसिन के जैसी है.यह अमीनो एसिड में प्राकृतिक रूप से मिलता है.इस शक्तिशाली कंपाउंड से स्किन में कोलेजन बढ़ता है और फ्लेक्सिबिलिटी आती है.साथ ही यह मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है.यही कारण है कि ट्रैनेक्सैमिक एसिड के नियमित उपयोग से हाइपरपिग्मेंटेशन, काले धब्बे और मेलास्मा जैसी परेशानियां दूर होती हैं.
इस के उपयोग से ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित होता है जिस से स्किन की समस्याएं खत्म होती हैं और चमक आने लगती है.यह मुंहासों और ऐक्ने को कम करने में भी मददगार है.स्किन के अनईवन टोन को भी यह सुधारता है.इस से मुंहासों के गहरे निशान कम होने में भी मदद मिलती है।
साइड इफैक्ट भी
वैसे तो ट्रैनेक्सैमिक एसिड स्किन के लिए काफी अच्छा है, लेकिन इस के कुछ साइड इफैक्ट्स भी हैं. इस के उपयोग से पहले इन्हें जानना भी जरूरी है.कई बार इस के उपयोग से स्किन पर जलन हो सकती है.यह स्किन को रूखा बना सकता है.
अगर आप ट्रैनेक्सैमिक एसिड की गोलियों का सेवन कर रहे हैं तो इस से मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, सूजन, मतली, उलटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.अगर आप हृदय या गुरदे की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो भी इस का सेवन नहीं करना चाहिए.
ऐसे करें ट्रैनेक्सैमिक एसिड का उपयोग
आप प्रतिदिन ट्रैनेक्सैमिक एसिड सीरम का उपयोग कर सकती हैं.बेहतर रिजल्ट के लिए इसे अच्छे सनस्क्रीन लोशन या क्रीम के साथ लगाना चाहिए.इस सीरम की बहुत कम मात्रा का ही उपयोग करना चाहिए.
अगर आप को स्किन पर कोई साइड इफैक्ट नजर आता है तो इस का उपयोग बंद कर दें.वहीं दवा हमेशा डाक्टर की सलाह के बाद ही लें।