Imlie की जान बचाएगा आर्यन, आदित्य को भड़काएगी मालिनी

सीरियल इमली में इन दिनों आर्यन और आदित्य के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं मालिनी बात का पूरा फायदा उठाकर इमली के लिए त्रिपाठी परिवार के बीच जहर घोलने की कोशिश कर रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर इमली और आदित्य के बीच जहां दूरियां बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन करेगा इमली की मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by i love my self (@nishakapoor921)

अब तक आपने देखा कि आर्यन, इमली को औफिस में सोते पकड़ लेता है. लेकिन इमली पार्क में जाकर सो जाती है, जिसके बाद गुंडे उसे परेशान करते हैं. लेकिन आर्यन उसे बचा लेता है और गुंडों को भगा देता है. वहीं इमली से उसके घर में रहने का औफर देता है. वहीं मालिनी, इमली को आर्यन के साथ देख लेती है और चुपके से दोनों की सेल्फी लेते हुए फोटोज खींच लेती है. ताकि वह आदित्य को फोटोज दिखा सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

ये भी पढ़ें- हंसी को लेकर क्या कहना चाहते है एक्टर और कॉमेडियन Sunil Grover

आदित्य को होगी जलन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली, आर्यन के उसके घर पर रहने का प्रस्ताव ठुकरा देती है. लेकिन आर्यन अपनी डायरी में एक किराये का समझौता लिखकर कहेगा कि जब तक वह उसके घर में रहेगी, वह हर महीने उसके सैलरी से 5000 रुपये काटेगा, जिसे सुनकर इमली मान जाएगी. वहीं मालिनी घर पहुंचकर त्रिपाठी परिवार को अपनी सेल्फी दिखाएगी, जिसमें आदित्य, इमली और आर्यन को साथ देख लेगा. वहीं मालिनी कहेगी कि रात को इमली एक सीईओ के साथ क्या कर रही है, जिसे सुनकर आदित्य को जलन होगी.

आर्यन देगा इमली को सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

इसके अलावा आप देखेंगे कि आर्यन , इमली को अपने करियर को सफल बनाने के लिए सलाह देगा और कहेगा कि जिसने भी उससे कहा कि वह खुद को न बदलें या नई चीजें न सीखें, वह बेवकूफ है. इस बात को सुनने के बाद इमली अपने भविष्य को सफल बनाने का फैसला करेगा.

ये भी पढें- Anupamaa: बा-बापूजी को खास तोहफा देगा अनुज, काव्या को लगेगा झटका

आदित्य का Imlie पर भरोसा तोड़ने के लिए मालिनी बनाएगी प्लान, देखें वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल इमली में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दो बहनें बनी सौतन की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे मालिनी(Mayuri Deshmukh), इमली (Sumbul Touqeer Khan) को बेइज्जत करती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

इमली को मिली इंटर्नशिप

अब तक आपने देखा कि इमली की इंटर्नशिप रुकवाने के लिए मालिनी नई चाले चलती है. लेकिन इमली (Sumbul Touqeer Khan) हार नहीं मानती है. हालांकि मालिनी पूरी कोशिश करती है कि आदित्य के ऑफिस में इमली को इंटर्नशिप करने से रोक पाए. इसी के चलते वह इमली का फौर्म फाड़ देगी. लेकिन इमली फटे हुए फॉर्म को जोड़कर भर देगी, जिसके कारण उसे आदित्य के साथ काम करने के लिए एक महीने की इंटर्नशिप मिलेगी. दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु मीठी को बेइज्जत करती नजर आती है. हालांकि वह उसे करारा जवाब देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण जौब छोड़ेगी अनुपमा! अनुज का होगा बुरा हाल

आदित्य का इमली पर भरोसा तोड़ेगी मालिनी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दुर्गा पंडाल के आयोजन को लेकर पूरा परिवार तैयारियां करना शुरु करेगा. वहीं आदित्य और त्रिपाठी परिवार, इमली को इस उत्सव की जिम्मेदारी देगा. लेकिन मालिनी इस बात से खुश नही होगी और वह इमली के खिलाफ नया प्लान बनाएगी और उसे आदित्य की नजरों से गिराने की कोशिश करेगी. दरअसल, आदित्य का इमली पर भरोसा देखकर मालिनी दुर्गा पंडाल में इमली की गलती निकालने की कोशिश करेगी. वह 9 मुर्तियों में से 1 मूर्ति छिपा देगी और अपने कमरे में ले जाएगी. हालांकि आदित्य की मां उसके कमरे में पहुंच जाएगी. लेकिन मालिनी मूर्ति को छिपाने में कामयाब हो जाएगी. अब देखना होगा कि इमली कैसे मालिनी की इस नई चाल का जवाब देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: #Fatejo को अलग करने के लिए जैस्मीन की नई चाल, वापस लौटेगा तेजो का पहला पति!

आदित्य के बच्चे की मां बनने का मालिनी करेगी ऐलान, क्या करेगी Imlie

सीरियल इमली (Imlie) में एक के बाद एक मालिनी (Mayuri Deshmukh) की साजिशें कामयाब हो रही हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी भी दिलचस्प मोड़ ले रही है. इसी बीच इमली  (Sumbul Touqeer Khan) की शादीशुदा जिंदगी पर मालिनी एक और वार करने वाली है, जिसके कारण आदित्य (Gashmeer Mahajani) और इमली का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालिनी करेगी ऐलान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी की नई चाल से आदित्य और इमली हैरान रह जाएंगे, जिसके चलते कोर्ट में उनकी बेइज्जती होगी. वहीं त्रिपाठी हाउस पहुंचकर इमली , मालिनी का सच सामने लाने की कोशिश करेगी. लेकिन आदित्य उसकी बात को अनसुना कर देगा . इस दौरान मालिनी पूरे परिवार को बताएगी कि वह आदित्य के बच्चे की मां बनने वाली है, जिसे सुनकर इमली के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

ये भी पढ़ें- Imlie के खिलाफ मालिनी ने चली नई चाल, सपनों पर फिरेगा पानी

इमली छोड़ेगी घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya (@adilie_is_emotion)

खबरों की मानें तो मालिनी की चाल से इमली का दिल टूट जाएगा और वह आदित्य से रिश्ता तोड़ने की बात कहती नजर आएगी. वहीं फैसला करेगी कि अब वह त्रिपाठी हाउस में नहीं रहेगी. अब देखना होगा कि आदित्य और इमली की जिंदगी में जहर घोलने वाली मालिनी की कौनसी नई चाल सामने आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

सबूत हुए गायब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

अब तक आपने देखा कि इमली के हाथ जन्माष्टमी की रात का एक वीडियो लगता है, जिसमें मालिनी, आदित्य को नशे की दवा देती हुई नजर आ रही है. वहीं इस सबूत को देखने के बाद खबर अनु को देती है. लेकिन अनु इस बात को त्रिपाठी परिवार को घर में ही मामला सुलझाने की कोशिश करती है. लेकिन इमली कोर्ट में सबूत के तौर पर वीडियो पेश करने के लिए अड़ी रहती है. हालांकि कोर्ट जाकर उसे पता चलता है कि मालिनी ने वीडियो डिलीट कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सम्राट के सामने विराट पर फिसली पाखी, क्या होगा सई का रिएक्शन

Imlie के खिलाफ मालिनी ने चली नई चाल, सपनों पर फिरेगा पानी

स्टार प्लस के सीरियल इमली की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मालिनी के जाल में फंसे आदित्य और इमली की लाइफ में और भी कई नई मुसीबतें आने को तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालिनी चलेगी नई चाल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली के हाथ सबूत लगने की खबर मालिनी को लग जाएगी, जिसके चलते वह नई चाल चलेगी. दरअसल, कोर्ट में इमली वीडियो वकील को देगी और वह कोर्ट में वह वीडियो पेश करेगा. लेकिन कोर्ट में पेश किए इमली के सबूत में कोई वीडियो नही होगी क्योंकि मालिनी पहले ही वीडियो को हटा चुकी होगी, जिसे सुनकर आदित्य और इमली समेत पूरे त्रिपाठी परिवार के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सम्राट के सामने विराट पर फिसली पाखी, क्या होगा सई का रिएक्शन

इमली के हाथ लगे सबूत

अब तक आपने देखा कि मालिनी पर किए केस के कारण पूरी त्रिपाठी परिवार में परेशानी का माहौल है. वहीं आदित्य की नौकरी जाने और इमली के कौलेज से निकाले जाने के बाद हर कोई परेशान है. लेकिन इसी बीच इमली के हाथों मालिनी के खिलाफ सबूत हाथ लग गया, जिसे देखकर इमली खुश हो जाती है. दरअसल, इमली के पास मालिनी के आदित्य को नशे की दवाई देने और उसका फायदा उठाने की वीडियो हाथ लगी है, जिसे देखकर इमली हैरान हो जाती है.

बता दें, आदित्य को पाने के लिए मालिनी नई-नई चाले चल रही है. वहीं इमली को त्रिपाठी निवास से निकालने के लिए मालिनी उसकी सास को भड़का रही है, जिसमें मालिनी का साथ उसके माता पिता दे रहे हैं. हालांकि इमली पूरी कोशिश कर रही है कि मालिनी का असली चेहरा परिवार और आदित्य के सामने लाकर उसकी चालें नाकामयाब कर दे.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

Imlie के हाथ लगेगा मालिनी के खिलाफ सबूत! देखें वीडियो

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में नए मोड़ आ रहे हैं. जहां आदित्य झूठे इल्जाम से परेशान है तो वहीं इमली पूरी कोशिश कर रही है कि सच सामने आ सके. इसी बीच मालिनी का हर सपना पूरा होता नजर आ रहा है. लेकिन जल्द ही इमली के हाथ कुछ सबूत लगने वाले हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आ जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आदित्य हुआ इमली से नाराज

अब तक आपने देखा कि मालिनी के चलते इमली को जहां कॉलेज से निकाल दिया  है तो वहीं आदित्य की जॉब और उसका नाम हाथ से जा चुका है. वहीं देव पूरी कोशिश करता है और इमली को रोककर उससे केस को वापस ले लेने की बात कहता है. दूसरी तरफ आदित्य, इमली पर भड़कते हुए कहता है ति जबसे उसने मालिनी पर केस किया है, तबसे त्रिपाठी परिवार की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. वहीं उसे भला बुरा कहता है, जिसे सुनकर मालिनी बेहद खुश होती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने किया बहू किंजल के साथ रोमांटिक डांस, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial update (@serial_update01)

इमली के हाथ लगेगा सबूत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_updates (@imlie_updates)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य की बातों को सुनकर इमली टूट जाएगी और वह खूब रोएगी. लेकिन सुंदर और उसकी नकली नानी उसे केस जीतने के लिए हिम्मत बढ़ाएंगे. वहीं इमली के कौलेज से निकाले जाने की बात से आदित्य हैरान रह जाएगा. इसी के साथ इमली के हाथ मालिनी के खिलाफ सबूत लगेंगे, जिसे देखकर इमली हैरान रह जाएगी. हालांकि मालिनी अपनी जीत का जश्न मनाती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, मालिनी के कारण इमली और आदित्य की जिंदगी में गलतफहमियां देखने को मिल रही है, जिसके चलते सीरियल की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. फैंस भी इस कहानी में कौन सा नया मोड़ आएगा यह जानने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

आदित्य के साथ शादी तोड़ेगी Imlie, मालिनी का होगा सपना पूरा

स्टार प्लस सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जन्माष्टमी के जश्न में इमली की शादीशुदा जिंदगी में मालिनी ने जहर घोल दिया है, जिसके चलते इमली ने आदित्य संग अपने सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला कर लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मालिनी की चाल हुई कामयाब

अब तक आपने देखा कि मालिनी (Mayuri Deshmukh) की वजह से इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) की शादी में भूचाल आ गया है. दरअसल, जन्माष्टमी खत्म के बाद आदित्य के नशे का फायदा उठाकर मालिनी उसके साथ रात बिताती है, जिसका पता इमली और उसके पूरे परिवार को चल जाता है. वहीं नानी, मालिनी को जमकर खरी खोटी सुनाती है.

ये भी पढे़ं- Anupama के सामने अनुज कपाड़िया की बेइज्जती करेगा तोषू, मिलेगा करारा जवाब

आदित्य मांगेगा माफी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां परिवार के लोग मालिनी को भला बुरा सुनाएंगे तो वहीं आदित्य इमली को समझाने की कोशिश करेगा. आदित्य पूरी कोशिश करेगा कि वह इमली को बात का यकीन दिला सके. लेकिन इमली नही मानेगी. वहीं मालिनी खुद को बेकुसूर होने का दिखावा करेगी. हालांकि इमली को उसपर यकीन नही होगा. लेकिन आदित्य और मालिनी की मां उस पर विश्वास करती नजर आएंगी.

इमली की मां लेगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी की चाल से पूरी तरह टूट चुकी इमली मंदिर में जाएगी. जहां रखा दिया देखकर आदित्य कहेगा कि उसे अभी भी विश्वास है उस पर. लेकिन इमल कहेगी कि ये विश्वास अब टूट चुका है और लगता नहीं कि अब कभी जुड़ पाएगा. इस बीच इमली की मां जबरदस्ती इमली को त्रिपाठी हाउस से लेकर जाएगी. हालांकि इस दौरान मालिनी जहां खुश होगी तो आदित्य हैरान और टूट जाएगा. अब देखना होगा कि इमली के जाने के बाद मालिनी का अगला प्लान क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Video: अनुज की एंट्री होते ही अनुपमा को याद आया पुराना अफसाना, यूं गाने लगीं रोमांटिक गाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें