प्रैग्नेंसी की झूठी खबर पर भड़कीं गौहर खान, सोशलमीडिया पर कही ये बात

Bigg Boss 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था, जिसके कारण वह इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच गौहर खान की प्रैग्नेंसी की खबर सोशलमीडिया पर छा गई हैं. हालांकि अब गौहर ने प्रैग्नेंसी की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

प्रैग्नेंसी की न्यूज पर आया गौहर को गुस्सा

दरअसल, बीते दिनों गौहर खान के पिता का गंभीर बीमारी के चलते निधन हुआ था. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में वह अपने खास रिश्तेदारों और महिलाओं के साथ शामिल भी हुई थीं. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट ने खबर छाप दी कि गौहर खान प्रैग्नेंट हैं, जिसके कारण सोशलमीडिया पर फैंस ने गौहर से सवाल पूछना शुरु कर दिया. वहीं अब इस खबर को लेकर गौहर का गुस्सा सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

ट्वीट कर लगाई लताड़

वेबसाइट की खबर को रीट्वीट करते हुए गौहर खान ने लिखा है, ‘तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी… पति जैद दरबार के 12 साल छोटे वाली बात सरासर गलत है, इसलिए लिखने से पहले देख लिया करो कि क्या लिख रहे हो. मैंने हाल में ही अपने पिता को खोया है, इसलिए जब बिना तथ्यों की खबर लिखो तो थोड़े सेंसेटिव रहो. वैसे मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, धन्यवाद…’.

पिता को याद कर शेयर किया था पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

पिछले दिनों गौहर ने अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके शादी की वीडियो भी शामिल थी. दरअसल, वीडियो में गौहर के पिता उनकी शादी के दिन प्रेयर करते नजर आ रहे थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

बता दें, बीते कुछ महीने पहले ही गौहर खान शादी के बंधन में बंधी हैं. उनके पति जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से बाहर आते ही ‘नागिन’ बनीं राखी सावंत! जानें क्या है मामला

Gauhar Khan के पिता का हुआ निधन, खास दोस्त ने दी जानकारी

बिग बौस 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान की बीते दिनों जैद दरबार संग शादी हुई थी, जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब गौहर खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता का निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लंबे समय से थे बीमार

गौहर खान के पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी जानकारी खुद गौहर ने अपने फैंस को दी थी. साथ ही फैंस से उनके पिता की सलामती के लिए दुआ करने को भी कहा था. लेकिन अब गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस को बताया है कि उनके पिता का निधन हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- क्यों कास्टिंग काउच का मोहरा नही बनीं एक्ट्रेस अंजलि ततरारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes)

जहां सभी गौहर के पिता के निधन के बाद उन्हें सांत्वना दे रहे हैं तो वहीं प्रीति सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौहर खान के पिता की वीडियो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मेरी गौहर के पापा…. जिन्हें मैं बहुत प्यार करती थी. उन्होंने अपनी जिंदगी इज्जत के साथ जी और हमेशा उसके लिए जाने-जाते रहेंगे. भगवान गौहर और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने की हिम्मत दें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

बता दें, बीते दिनों गौहर खान ने अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनके पिता साथ नजर आ रहे थे. वहीं शादी के मौके पर उनके पिता काफी खुश भी थे. हालांकि गौहर और उनके फैंस दुआ कर रहे थे की उनके पिता स्वस्थ हो जाएं. लेकिन ऐसा ना हो सका. वहीं निधन की खबर मिलने के बाद सभी गौहर खान से मिलने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द शादी करेंगे Bigg Boss 14 फेम Rahul Vaidya, इस दिन लेंगे Girlfriend दिशा के साथ फेरे

काम से वक्त निकालकर हनीमून पर पहुंचीं गौहर, वीडियो शेयर कर फैंस के साथ शेयर की खुशी

साल 2020 में शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं बिग बौस 7 विनर  रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों हनीमून पर हैं. बीते दिनों शादी के तुरंत बाद गौहर शूटिंग के लिए लखनऊ के लिए निकली थीं, जिसके बाद अब छुट्टी मिलने पर वह पति जैद दरबार संग हनीमून पर निकल पड़ी हैं. आइए आपको दिखाते हैं गौहर खान के हनीमून की खास फोटोज…

डांस करते हुए नजर आई गौहर

इन दिनों उदयपुर में गौहर और ज़ैद दरबार हनीमून पर खूबसूरत फोटोज को फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. गौहर खान ने अपनी हनीमून की खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसके चलते एक वीडियो शेयर में वह डांस करती हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में गौहर साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘दोस्ताना’ के गाने ‘जाने क्यों’ पर शानदार स्टेप्स दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं जैद ने भी लिखा है- फाइनली हमारा समय आ गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Ex बौयफ्रेंड से यहां टकराईं गौहर खान, Video हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

जैद दरबार ने शेयर किए फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

जैद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें दोनों उदयपुर का मजा लेते दिख रहे हैं. होटल में शेयर की गई वीडियो और फोटोज में दोनों कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

तांडव को लेकर सुर्खियों में हैं गौहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

हाल ही में अमेजन पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव जहां सुर्खियों में हैं तो वहीं गौहर खान की दमदार एक्टिंग को लेकर सेलेब्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने भी गौहर की तारीफ करते हुए वेब सीरीज की एक फोटो शेयर की थी, जो उनके वेब सीरीज के एक सीन की थी.

बता दें, गौहर खान के साथ तांडव वेब सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा और सुनिल ग्रोवर ने भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 11 साल छोटे मंगेतर संग शादी करेंगी गौहर खान, रस्में हुईं शुरु

गौहर बनी जैद की दुल्हन, रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे

बीते दिनों बिग बौस के 14वें सीजन में एंट्री करके फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस गौहर खान ने शादी कर ली है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन इसी बीच गौहर खान और उनके शौहर जैद दरबार के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज भी आ गई हैं, जिसमें गौहर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वेडिंग और रिसेप्शन की खास फोटोज…

निकाह में कुछ यूं था गौहर का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

निकाह की फोटोज शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने फैंस को शादी की खबर दी है. फोटोज की बात करें तो जैद दरबार संग शादी के दौरान दोनों का अंदाज काफी शाही नजर आया. वहीं कुछ फोटोज में गौहर पति संग रोमेंटिक पोज देते भी नजर आए, जिनको देखकर लग रहा है कि वह कितनी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने किया था सोनाली फोगाट को टौर्चर, बिग बौस में किया खुलासा

दोस्तों के लिए दी रिसेप्शन पार्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💕💞FARIDA💞💕 (@rodefarida)

निकाह होने के बाद गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार ने मुंबई में अपनी शादी की खुशी में एक रिसेप्शन रखा था, जिसमें टीवी जगत के सितारे गौतम रोड़े और उनकी वाइफ के साथ-साथ गौहर  खान और जैद दरबार की फैमिली भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौहर खान  ने इस अंदाज में मारी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपनी शादी के रिसेप्शन में गौहर खान ने डार्क रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में धासूं एंट्री मारी. वहीं पति जैद भी ब्लैक कलर की शेरवानी में गौहर के लुक को कंपनी देते नजर आए. वहीं शादी के लुक की बात करें तो व्हाइट गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन में गौहर खान और जैद दरबार की जोड़ी कमाल लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood_Adda (@boll_ywoodadda)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या देगी वनराज को धोखा तो किंजल की प्रेग्नेंसी से Shocked होंगे घरवाले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bollywood_tally_ (@bollywood_tally)

बता दें, शादी की खुशी में गौहर खान ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में आते ही सबसे पहले मीडिया के साथ अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही गौहर खान ने सभी मीडियाकर्मियों को मिठाई खिलाकर धन्यावाद किया. वहीं इसमें उनका साथ जैद दरबार ने भी दिया.

11 साल छोटे मंगेतर संग शादी करेंगी गौहर खान, रस्में हुईं शुरु

कलर्स के शो बिग बॉस में बीते दिनों नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाली हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच गौहर और 11 साल छोटे मंगेतर कोरियोग्राफर जैद दरबार की हल्दी की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी हल्दी सेरेमनी की खास फोटोज और वीडियो….

वीडियो हुआ वायरल

निकाह से पहले गौहर और जैद की चिक्सा का रस्म हुई, जिसकी फोटोज और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वहीं इस रस्म में दोनों परिवार जश्न मनाते नजर आए. वीडियो की बात करें तो होने वाली दुल्हनिया यानी गौहर खान और दूल्हे राजा जैद दरबार मस्ती में डांस करते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- अनुपमा की लाइफ में आया नया ट्विस्ट तो काव्या ने दी वनराज को ये बुरी खबर

लिखा प्यारा सा मैसेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

गौहर और जैद के चिस्का सेरेमनी के लुक की बात करें तो दोनों पीले रंग के कपड़ों में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं दोनों ने लिखा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.’

फैमिली और दोस्त आए नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Awez Darbar (@awez_darbar)

शादी में कम लोगों के शामिल होने की इजाजत है इसी के चलते गौहर और जैद की शादी में भी कम लोगों को इजाजत मिली है, जिसके कारण फोटोज और वीडियो में फैमिली के अलावा कुछ ही खास सदस्य हिस्सा लेते दिखे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anam Darbar (@anamdarbar97)

फैंस के साथ शेयर की अपनी लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

गौहर के अचानक शादी के फैसले के कारण हर कोई उनकी लव स्टोरी जानने के लिए बेताब रहता है. इसी कारण गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी मुलाकात कब और कैसे हुई.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Photos Viral

गौहर खान और जैद दरबार के निकाह की तारीख आई सामने, पढ़ें खबर

बिग बौस 14 में बीते दिनों सुर्खियों बटोरने वाली एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. दरअसल, गौहर खान जल्द ही मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) के संग शादी करने वाली हैं. वहीं बीते दिनों सगाई के बाद शादी की खबरों को लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. इसी बीच गौहर और जैद की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कब दुल्हन बनेंगी बिग बौस विनर गौहर खान…

इस दिन होगा निकाह

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह अगले महीने यानी 25 दिसंबर को होने वाला है. खबरों की मानें तो 25 दिसबंर को दोनों कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने वाले हैं. शादी की रस्मों की शुरुआत 22 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी. वहीं कहा जा रहा है कि गौहर और जैद की शादी मुंबई की आईटीसी मराठा होटल में की जाएगी. इतना ही नहीं दोनों का प्री वेडिंग शूट पुणे के ऐतिहासिक जाधवगढ़ फोर्ट में किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का घरवालों के सामने होगा भंडाफोड़, आएगा नया तूफान

कम लोगों को मिलेगा न्योता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण गौहर और जैद की शादी में भी कम ही लोगों को बुलाया जाएगा. हालांकि दोनों अपने शादी के हर पल की फोटोज सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर करना नही भूलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)


बता दें, एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मंगेतर जैद दरबार के साथ दुबई में वेकेशन मनाकर वापस आई हैं, जिसकी फोटोज दोनों ने सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं. वहीं फैंस को भी दोनों की जोड़ी इतनी पसंद है कि अक्सर दोनों की तारीफें सोशलमीडिया पर होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- वाइफ गिन्नी के साथ ट्रिपल सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं कपिल शर्मा! पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें