सेम सेक्स पर बनी ये मूवीज रही कंट्रोवर्शियल

बौलीवुड में समलैंगिक रिश्ते पर कई सारी फिल्में भी बनी हैं, जो कंट्रोवर्सी में भी रहीं, लेकिन देखा जाए, तो इन फिल्मों में सिर्फ पोर्न दिखाए गए हैं. समलैंगिक जोड़े को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिल्म में ये चीजें नहीं दिखाई जाती है, सिर्फ चस्का के लिए समलैंगिक फिल्में बनाई जाती हैं. इनमें कोई व्यवहारिक बातें नहीं की गई हैं.

फिल्म निर्मताओं में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि होमोसेक्सुअल आधारित फिल्म में ये दिखाएं कि सेम सेक्स जोड़े बुढ़ापे तक साथ रहें और उनके रिश्तेदार आसानी से इन्हें स्वीकार करें.

हालांकि सदियों पहले भी समलैंगिक रिश्ते बनते थे, लेकिन इसका कोई कानून नहीं था. उस समय किसी को पता भी नहीं चलता था कि कौन होमोसेक्सुअल है, लेकिन कुछ सालों पहले समलैंगिक रिश्ते का मामला सुप्रिम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रिम कोर्ट ने समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से इनकार कर दिया. हालांकि सुप्रिम कोर्ट की तरफ से समलैंगिक समुदाय के खिलाफ भेदभाव को रोकने के लिए कई दिशानिर्देश भी जारी किए. सीजेआई ने समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने का भी अधिकार दिया है.

आज इस आर्टिकल में कुछ गे फिल्में और लेस्बियन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो विवादों में रही.

lesbian पर बनने वाली फेमस फिल्में

unfreedom

अनफ्रीडम (2015)

अनफ्रीडम फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इसमें दो लड़कियों की प्रेम कहानी दिखाया गया है, जो समाज में अपनी शादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ती है. दोनों लड़कियों के बीच कई बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं. यह उस समय की विवादित फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को कई सीन्स के लिए सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था.

राज कुमार अमित द्वारा अनफ्रीडम फिल्म का डायरेक्शन किया गया है. इस फिल्म में कई एक्टर्स ने शानदार किरदार निभाया है, प्रीती गुप्ता, विक्टर हुसैन, आदिल हुसैन, भानु उदय,  जैसे मुख्य कलाकार इस फिल्म के हिस्सा थे.

मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ (2005)

साल 2014 में आई फिल्म मार्गरिटा विद ए स्ट्रा दो महिलाओं के बीच के प्यार को दर्शाती है. इस में कल्कि कोचलिन और सयानी गुप्ता मुख्य किरदार में हैं. इन दोनों के बीच इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं. इस फिल्म में कल्कि कोचलिन की एक्टिंग काबिल-ए-तारिफ है. सयानी गुप्ता ने भी अच्छी एक्टिंग की है. यह फिल्म भी कंट्रोवर्शी में रही है.

फायर (1996)

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.  फायर फिल्म में जेठानी और देवरानी के बीच संबंध दिखाए गए हैं. इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास के समलैंगिक रिश्तों को दिखाया गया था. फिल्म की कहानी ये है कि दोनों महिलाओं के पति को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है. शबाना (सीता) और नंदिता (राधा) दोनों एकदूसरे की देखभाल करती हैं. वो पूरा दिन किचन में काम करती हैं. पतियों द्वारा छोड़ी गई ये महिलाएं कब एकदूसरे की प्रेमिका बन जाती है और अपनी इच्छाओं को पूरी करती हैं, इस फिल्म में ये सारी चीजें बखूबी दिखाई गई हैं.

साल 1996 में आई यह फिल्म  विवादित सीन के कारण सुर्खियों में छायी रही. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

Gay पर बनने वाली फेमस फिल्में

माई ब्रदर निखिल (2005)

डायरेक्टर ओनिर द्वारा निर्देशित फिल्म माई ब्रदर निखिल में दो युवाओं के बीच समलैंगिक रिश्तों को दिखाया गया है. इस फिल्म में जूही चावला भी हैं, उनके भाई (निखिल) का किरदार संजय सूरी ने निभाया है, जो किसी लड़के से प्यार करते हैं. उनको एड्स भी हो जाता है. इस फिल्म का मुख्य आकर्षण समलैंगिक रिश्ता है. यह फिल्म भी उस दौर में कंट्रोवर्सी में छायी रही.

अलीगढ़ (2016)

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में उत्रर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थापित डॉ. श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की कहानी दिखाई गई है. ये अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के प्रोफेशर थे. उन्हें किसी कारणवश सस्पेंड कर दिया जाता है. इस फिल्म की कहानी प्रोफेशर के इर्दगिर्द घूमती है. प्रोफेशर के रोल मनोज वाजपेयी ने निभाया है. उनका किरदार हामोसेक्सुअल प्रोफेशर का है. उनका संबंध एक रिक्शा चलाने वाले के साथ है. ये फिल्म भी विवादित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी के अलावा राजकुमार राव भी नजर आए हैं.

पद्मावत (2018)

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत में  खिलजी का सेवक समलैंगिक होता है. फिल्म में दिखाया गया है कि मलिक कफूर के दिल में अलाउद्दीन खिलजी के लिए एक अलग ही प्रेम होता है. वह खिलजी के इशारों पर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जहां काफूर के दिल में खिलजी के लिए साफ प्यार नजर आता है. इस फिल्म पर रोक लगी थी, यहां तक कि धरणें भी निकाले गए थे. इस फिल्म के विरोध में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया गया था.

आई एम (2010)

साल 2010 में आई फिल्म आई एम होमोसेक्सुअल पर आधारित है. इसमें राहुर बोस ने समलैंगिक का किरदार निभाया था. इसमें मनिशा कोइराला, जूही चावला, नंदिता दास जैसे कालाकार मुख्य भूमिका में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें