कोरोनावायरस के कहर के बीच सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं सीरियल में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट में फेरबदल देखने को मिला. जहां अंजलि भाभी और सोड़ी के किरदार निभाने वाले नेहा मेहता और गुरचरण सिंह ने सीरियल को अलविदा कहा तो वहीं नए किरदारों की एंट्री नें फैंस को एंटरटेन किया. इसी बीच खबर है कि शो के एक खास किरदार की बिगड़ी तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
नट्टू काका हुए बीमार
शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी. दरअसल, घनश्याम नायक ने लॉकडाउन के बाद से शूटिंग शुरू नहीं की है. लेकिन गले की गलैंड्स में परेशानी के चलते सर्जरी की नौबत आ गई है.
ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू’ फेम इस एक्ट्रेस के घर गूंजीं किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनीं मां
गले में गांठ का होगा औपरेशन
खबरों से पता चला है कि कुछ दिनों पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ डिटेक्ट हुई. डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोला है वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे. नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं.
बता दें, बीते दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद इस खबर से खुश घनश्याम नायक ने शूटिंग पर लौटने के बारे में एक्टर ने कहा था कि मैं अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट