Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein में होगीं ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. शो में जेनरेशन लीप आ गया है. अब शो में सवि और ईशान की प्रेम कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही नई एंट्री होन वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी की एंट्री होन जा रही है.

शो में ईशान की बहन का किरदार निभाएंगी नंदिनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की बहन का किरदार निभाएंगी. बता दें, इस शो में नंदिनी नेगेटिव किरदार में होंगी. इस खबर के आने के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में ईशान के परिवार को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में नंदिनी तिवारी शो में विलेन का किरदार निभाते हुए सवि की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी करती दिखाई देंगी.

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी सीरियल ‘उड़ारियां’, मैडम सर’, ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘नागिन सीजन 6’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवि और भवानी काकू की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सवि आगे पढ़ना चाहती है लेकिन भवानी इसके लिए राजी नहीं है. भवानी चाहती है कि सवि की जल्द से जल्द शादी हो जाए लेकिन सवि अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है. शो में अभी तक सवि और ईशान की मुलाकात भी नहीं हुई है.

Anupamaa से लेकर Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin तक, रीजनल शोज के हिंदी रीमेक हैं ये 7 सीरियल

टीवी इंडस्ट्री पर इन दिनों कई नए सीरियल टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहे हैं. अनुपमा की कहानी से लेकर सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज घर-घर में फेमस हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके हिंदी फेमस टीवी सीरियल रीजनल टीवी शो के रिमेक हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

1. अनुपमा

टीआरपी चार्ट्स में इन दिनों पहले नंबर पर धमाल मचाने वाला रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशू पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) भी रीजनल शो का रिमेक है. दरअसल, बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ (Sreemoyee) पर बेस्ड सीरियल अनुपमा को मराठी भाषा में भी बनाया गया है, जो फैंस के बीच काफी पौपुलर है.

2. इमली

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर सीरियल इमली (Imlie) भी बंगाली सीरियल ‘इश्टी कुटूम’ का रीमेक है, जिसे इन दिनों औडियंस काफी पसंद कर रही हैं. वहीं सीरियल की कहानी भी आए दिन नए मोड़ ले रही है.

ये भी पढ़ें- ‘सिमर’ के रियल लाइफ पति के साथ फ्लर्ट करती दिखीं ‘ Sasural Simar Ka 2 ‘ की ‘रीमा’, पढ़ें खबर

3. गुम है किसी के प्यार में

सुपरहिट सीरियल्स में से एक नील भट्ट (Neil Bhatt), आएशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) भी बंगाली सीरियल कुसुम डोला का हिंदी रीमेक है, जिसे इन दिनों फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ने सई और विराट को #sairat नाम भी दे दिया है.

4. पवित्र रिश्ता

जल्द ही सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta 2.0) का दूसरा सीजन शुरु होने वाला है. लेकिन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्टारर सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) पहले ही लाखों-करोड़ों दिलों को जीत चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं सीरियल पवित्र रिश्ता तमिल सीरियल थिरुमथि सेल्वम (Thirumathi Selvam) पर बेस्ड सीरियल रह चुका है.

5. कुल्फी कुमार बाजेवाला

टीवी एक्टर मोहित मलिक और आकृति शर्मा स्टारर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kulfii Kumar Bajewala) भी फैंस के बीच पौपुलर रहा है. हालांकि ये सीरियल जल्द ही बंद हो गया था. लेकिन ये बंगाली शो ‘पोतोल कुमार गानवाला’ (Potol Kumar Gaanwala) पर बेस्ड सीरियल रह चुका है.

6. ससुराल गेंदा फूल

अमीर बहू और मिडिल क्लास फैमिली की कहानी बताने वाला रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) और जय सोनी स्टारर सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’  (Sasural Genda Phool) भी बंगाली सीरियल ‘ओगो बोधु शुंदोरी’ (Ogo Bodhu Sundari) का रीमेक रह चुका है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

7. साथ निभाना साथिया

गोपी बहू आज भी घर-घर में फेमस है. वहीं इसका दूसरा सीजन भी इन दिनों काफी पौपुलर हो रहा है. साथ निभाना साथिया  (Saath Nibhana Saathiya ) भी बंगाली सीरीज ‘के ऑपन के पोर’ (Ke Apon Ke Por) का हिंदी रीमेक है, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया है. वहीं आज भी ये फैंस के दिलों पर राज करता है. फफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें