GHKKPM : सवि और रजत की लव स्टोरी होगी शुरू, लेकिन दोनों के बीच आएगी आशिका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : टीवी का फेमस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी अब दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. शो की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जा रहे हैं. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि सवि यह साबित करती है कि सई रजत की बेटी है. यह जानकर रजत बहुत खुश होता है और वह अपनी बेटी को गले लगाता है, उसे अहसास होता है कि वह अपने बेटी को कितना हर्ट किया है.

दूसरी तरफ सवि सोचती है कि रजत कितना स्वार्थी है, उसे मैंने इतनी बड़ी बात बताई और उसने एक थैंक्यू तक नहीं कहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए जानते हैं, सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में…

शो में दिखाया गया कि आशिका को पता चलता है कि अर्श उसका इस्तेमाल कर रहा था वह कभी भी उससे शादी नहीं करेगा. ये बात जानकर आशिका पूरी तरह टूट जाती है.

सवि और रजत के बीच आएगी आशिका

अब आशिका ऐसा कुछ करने वाली है, जिससे रजत और सवि को झटका लगेगा. खबरों की माने तो आशिका फिर से रजत को प्रपोज करेगी और सीरियल में पति पत्नी और वो का ड्रामा शुरू होगा. शो में आप आगे ये भी देखेंगे कि रजत की वजह से ईशा और शांतनु का उसकी एनिवर्सरी के दिन झगड़ा हो जाएगा. ऐसे में सवि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और रजत को फोन खूब सुनाएगी. तो दूसरी तरफ रजत का फोन प्रोजेक्टर के साथ जुड़ा होगा और औफिस के सारे लोग सवि और रजत का झगड़ा सुन लेंगे. जिसके बाद रजत सवि के पास जाएगा और दोनों जमकर लड़ाई करेंगे.

क्या रजत मांगेगा सवि से माफी

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि रजत को यह एहसास हो गया है कि सवि उसके साथ गलत नहीं कर सकती. अब वह सवि पर विश्वास करने लगा है. हालांकि उसने सवि से माफी नहीं मांगी है और दोनों की लड़ाई भी नहीं बंद हुई है. तो दूसरी तरफ रजत की मां गुजराल हाउस में जाकर आशिका को खूब सुनाती है. ऐसे में अर्श गुजराल रजत की मां से बदतमीजी करता है और धक्का भी देता है, लेकिन उसी समय रजत आता है और वह अपनी मां को संभालता है और अर्श को उसकी औकात दिखाता है.

सवि और रजत की लव स्टोरी

शो के अपकमिंग एपिसोड में सवि और रजत की लव स्टोरी की जल्द ही शुरुआत होगी. सीरियल गौसिप के अनुसार, फैंस सवि और रजत का रोमांस देखना चाहते हैं. शो के मेकर्स भी शो में इस एंगल को लाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में रजत पहली बार सवि के आगे झुकने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड सवि से माफी मांगने के लिए रजत को काफी मेहनत करनी पड़ेगी, सवि उसे भाव नहीं देगी पर वह सवि के आगेपीछे घूमता रहेगा.

GHKKPM: मामा ने की घटिया हरकत, क्या भोसले परिवार के सामने आएगा मुकुल का सच?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लव ट्रैंगल का ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सवि और ईशान की शादी के बाद भी रीवा भोसले परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ देती है. वो और ईशान एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और अपनी हर बात शेयर करते हैं. भोसले हाउस में सुरेखा और राव साहब की एनिवर्सी का सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे.

मुकुल मामा ने जीता सबका दिल

इस सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं, जिनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदर्शवादी मुकुल मामा सबका ध्यान अपनी तरफ खिचेंगे. वह सुरेखा के मेहंदी फंक्शन में खूब धमाल मचाएंगे. वह राव साहब से जिद करेंगे कि वो अपने हाथों में सुरेखा का नाम लिखवाए. सवि मामाजी की दिल से तारीफ करेगी, कहेगी कि वो सबका कितना ख्याल रखते हैं, मामाजी बहुत अच्छे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@sairat_offical)

 

आदर्शवादी  मामा ने की घटिया हरकत

दूसरी तरफ डरी हई अन्वी भी फंक्शन में आएगी. मुकुल मामा उसे गुड़िया-गुड़िया कह कर लाड़ जताएंग और वह उसके हाथों पर मेहंदी लगाने चलेंगे. ऐसे में अन्वी डर जाएगी. अस्मित उन्हें मेहंदी लगाने से रोकेगी, लेकिन मामाजी नहीं मानेंगे. मुकुल मामा अन्वी के हाथ पर M लिख देंगे और पूछेंगे अच्छा लग रहा है न? इतना ही नहीं वह उसे गलत तरीके से भी टच करने की कोशिश करेंगे. अन्वी वहां से भाग जाएगी और मेहंदी मिटा देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GHKKPM SEASON 2 💙 (@ishvi2k24)

 

टूटेगा रीवा का दिल

मेहंदी फंक्शन के दौरान सवि और ईशान की नोकझोक होगी. मेहंदी लगाने वाली सवि से उसेक पति का नाम पूछेगी, ऐसे में सवि अपने पति का नाम चिड़िक्या बताएगी, तो दूसरी तरफ मामी सवि से कहेंगी कि लड़ाई-झगडे़ बेडरूम तक ही होना चाहिए, हाथ पर ईशान का नाम लिखवाए. तो दूसरी तरफ ये सब देखकर रीवा का दिल टूट जाएगा और वह अपने हाथ पर मेहंदी से I Love लिखेगी.

अब शो के अपकमिंग में ये देखना दिलचस्प होगा कि मुकुल मामा के घटिया हरकत का खुलासा सवि भोसले परिवार के सामने कैसे करेगी?

GHKKPM की पाखी हुई बोल्ड, मोनोकिनी में दिखी ऐश्वर्या शर्मा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा शो से बाहर निकलने के बाद से लगातार खबरों में हैं. शो में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस घर-घर में मशहूर हो गईं हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को अलविदा कह चुकी ऐश्वर्या शर्मा अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आएगी. अभिनेत्री अपने पति नील भट्ट के साथ क्वालिटी टाइम का आनंद ले रही हैं क्योंकि वे इस समय छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट छुट्टियां मना रहे हैं

ऐश्वर्या और नील थाईलैंड में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. खैर, इस कपल ने अपने रोमांटिक वेकेशन से कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं और उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या फैशनेबल हैं और इसी के साथ उनका स्टाइल समय के साथ बेहतर होता जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

एक्ट्रेस ने हॉट तस्वीरें साझा कीं

क्राबी में समुद्र तट पर आनंद ले रही ऐश्वर्या ने कुछ हॉट तस्वीरें साझा कीं. नीली मोनोकिनी में जलवा बिखेरते हुए ऐश्वर्या ने अपना हॉट अवतार दिखाया है. अभिनेत्री बेहद आकर्षक लग रही है क्योंकि वह अपने पति नील के प्यार में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ऐश्वर्या शर्मा ने बीच पर कराया फोटोशूट

ऐश्वर्या शर्मा को बीच पर आराम करने का समय मिला है. ऐश्वर्या को काम करते हुए काफी लंबा समय हो गया है और अब वह अपनी छुट्टी का पूरा आनंद ले रही हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा ने अपने बीच लुक के लिए टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और शीयर केप पहना है. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐश्वर्या शर्मा ने असल में मोनोकिनी पहनी हुई है. नीली और काली मोनोकिनी उन पर बहुत अच्छी लग रही है.

हालांकि, ऐश्वर्या निश्चित तौर पर संस्कारी बहू की छवि को तोड़ने में कामयाब रही हैं और ये तस्वीरें इसका सबूत हैं. ऐश्वर्या के सिज़लिंग अवतार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein में होगीं ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. शो में जेनरेशन लीप आ गया है. अब शो में सवि और ईशान की प्रेम कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही नई एंट्री होन वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी की एंट्री होन जा रही है.

शो में ईशान की बहन का किरदार निभाएंगी नंदिनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की बहन का किरदार निभाएंगी. बता दें, इस शो में नंदिनी नेगेटिव किरदार में होंगी. इस खबर के आने के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में ईशान के परिवार को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में नंदिनी तिवारी शो में विलेन का किरदार निभाते हुए सवि की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी करती दिखाई देंगी.

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी सीरियल ‘उड़ारियां’, मैडम सर’, ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘नागिन सीजन 6’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवि और भवानी काकू की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सवि आगे पढ़ना चाहती है लेकिन भवानी इसके लिए राजी नहीं है. भवानी चाहती है कि सवि की जल्द से जल्द शादी हो जाए लेकिन सवि अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है. शो में अभी तक सवि और ईशान की मुलाकात भी नहीं हुई है.

GHKKPM: शो छोड़ने के बाद इमोशनल हुई Ayesha Singh

स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो के मेकर्स ने कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी. लीप के चलते आखिरी एपिसोड में सई और विराट एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ देते है.

इसी के चलते शो से अब नील भट्ट और आयशा सिंह का सफर खत्म हो गया है. इसके बाद ही आयशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सई का किरदार निभाने वाली आयशा ने शो छोड़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्टोरी साझा की है. वीडियो में सई ने सीरियल से जुड़ी तस्वीरें और यादों को वीडियो के जरिए शेयर किया है. आयशा ने पोस्ट पर लिखा है कि ढ़ेर सारा प्याप और सरहाना हर उस इंसान को जो मुझे इस खूबसूरत सफर पर मिला. क्षमा, अगर गलती से किसी को ठेस पहुंची हो. प्रार्थना, आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे. उम्मीद,  है की आपके  साथ  दोबारा  फिर  किसी  सफर  मे जुडुंगी.  तब  तक  के  लिए प्यार  भरे  दिल  और   मायूस  मन  से  अलविदा.

फैंस हुए मायूस

आयशा सिंह ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है उस पर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. इस पर उनके फैंस काफी दुखी है. फैन्स अब सई और विराट यानी आयशा सिंह और नील भट्ट को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं. आयशा सिंह को अपने सई के किरदार से बहुत प्यार था, और वह इसे बहुत मिस करने वाली हैं.

Gum hain Kisi Ke Pyar Mein Promo: दर्शको को पसंद नहीं आई शक्ति और भाविका की जोड़ी, किया ट्रोल

स्टार प्लास का सबसे धांसू टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी.

अभी हाल ही में शो के मेकर्स ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा नजर आ रही है. रेखा प्रोमो में प्यार, फर्ज और इज्जत का ताल्लुक समझा रही है. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि दर्शको को इस प्रोमो में लव ट्रायएंगल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शक्ति और भाविका की जोड़ी को दर्शको ने किया ट्रोल

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ जबसे नया प्रोमो रिलीज हुआ है. तब से शक्ति और भाविका की जोड़ी को लोग पसंद नहीं कर रहे. प्रोमो में दिखाया गया है कि इशान (Shakti Arora) किसी और से प्यार करता है, लेकिन मजबूरी में और परिवार की इज्जत की खातिर उसे सवि (Bhavika Sharma) से शादी करनी पड़ती है. प्रोमो के मुताबिक पहले सई प्यार और फर्ज के बीच पिसती थी तो वहीं अब सवि प्यार और फर्ज के बीच खड़ी होगी. ‘गुम है किसी के प्यार में’ का यह नया प्रोमो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं प्रोमो देख के कुछ यूजर्स ने इसकी तरीफ की, तो कुछ लोग दोबरा लव ट्रायएंगल देखकर परेशान हो गए और वहीं अन्य लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

देंखे नया प्रोमो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’

स्टार प्लास का धमाकेदार शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ लीप आने वाला है. ऐसे में शो के मेकर्स ने ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो रिलीज कर दिया. इस प्रोमो को देखकर दर्शक परेशान हो गए है और वह शक्ति और भाविका की जोड़ी लगातर ट्रोल कर रहे है. तो चलिए आप भी देखिए ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो.

‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘करिश्मा’ स्नेहा भावसार ने छोड़ा शो

स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो में करिश्मा च्वहाण का रोल प्ले कर रही स्नेहा भावसार. हाल ही में को एक्टर विहान वर्मा के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. लेकिन, स्नेहा भावसार ने एक इंटरव्यू में विहान को डेट करने की खबरों को खारिज किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं. खबरों के मुताबिक, स्नेहा ने बताया है कि वे ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को छोड़ रही हैं.

क्या है वजह शो छोड़ने की

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्नेहा भावसार ने बताया “ शो छोड़ने का फैसला मैंने अभी हाल ही में नहीं लिया था. मैं शो से बाहर निकालने का इंतजार कर रही थी क्योंकि मैं कुछ नया करना चाहती थी. मैं शो इसलिए छोड़ रही हूं मुझे एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Bhawsar (@snehabhawsarofficial)


सही समय का कर रही थी इंतजार

“मैं केवल नए मौके चाह रही थी क्योंकि यह मेरे लिए नीरस हो गया था क्योंकि मैंने इतने लंबे समय तक इस किरदार को निभाया. मैंने अपनी चिंताओं और व्यू पॉइंट को क्रिएटिव के साथ शेयर  किया. लेकिन शो को अचानक छोड़ना पॉसिबल नहीं था. जब शो में लीप लाने की बात आई तो मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर ने मुझसे ये फैसला लेने के लिए कहा कि मैं जारी रखना चाहता हूं या नहीं. तो फिर मैंने फैसला किया कि अगर मेरे बाहर निकलने से ट्रैक पर असर नहीं पड़ेगा, तो मुझे बाहर निकलना अच्छा लगेगा. मैं सही टाइम का इंतजार कर रही था और अब ये आ गया है.”

शो के जेनरेशन लीप पर एक्ट्रेस ने कहा

गुम है किसी के प्यार में’ में जेनरेशन लीप के बारे में बात करते हुए, स्नेहा ने कहा, “ठीक है, मैं बस उन्हें शो के लिए शुभकामनाएं दे रही हूं. इसके अलावा, मैं लीप का हिस्सा नहीं हूं इसलिए मैं आपको कुछ नहीं बता सकती. मेरे पास है इसके बारे में कोई बात नहीं है.”

GHKKPM: सई के चौह्वाण निवास आने से परेशान होगी पाखी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में विराट और सई के बीच लड़ाइयां बेटी सवि के कारण जारी है. जहां एक तरफ, सवि से विराट का बार-बार मिलने सई को पसंद नहीं आ रहा तो वहीं पति के बदले बिहेवियर के कारण पाखी की रातों की नींद चली गई है, जिसके चलते अब सीरियल में पाखी का एक बार फिर बदला रुप दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)…

परेशान होगी पाखी

अब तक आपने देखा कि सवि के बेटी होने का सच जानने के बाद विराट उसे चौह्वाण हाउस जाने की बात कहता है. हालांकि सई मना कर देती है. लेकिन विराट, सवि को अपनी बेटी बताकर  उसके और सई के साथ एक परिवार की तरह फोटो क्लिक करवाता हैं, जिसे देखकर पाखी परेशान नजर आती है. हालांकि भवानी, सवि को चौह्वाण हाउस लाने से मना करेगी. लेकिन विराट का साथ देते हुए पाखी उसकी बात मान जाएगी.

विराट से सवाल करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या उसे कोई चीज  परेशान कर रही है, जिसका जवाब देते हुए वह विराट से उसके फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर करेगी और कहेगी  वह उसके सवि के प्रति प्यार और सई के साथ रिश्ते को लेकर डर रही है. पाखी की बात सुनकर विराट भड़क जाएगा और पाखी को गलत समझेगा. इसके साथ ही विराट, पाखी से कहेगा कि वह उसे सवि से अलग करना चाहती है. वहीं पाखी, विराट को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन विराट गुस्से में नजर आता है.

चौह्वाण हाउस आएगी सवि

पाखी और विराट की बहस के अलावा आप देखेंगे कि भवानी के खिलाफ जाकर विराट, सवि को चौह्वाण निवास लेकर आएगा. वहीं परिवार के लोग सवि का गृहप्रवेश करेंगे और एक कपड़े पर सवि के पैरों के निशान लेंगे. लेकिन सवि को गिरता देख सई भी उस कपड़े पर पैर की छाप छोड़ देगी. वहीं ये होते देख पाखी परेशान हो जाएगी और परिवार के सामने पैरों के निशान मिटाना शुरु कर देगी, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह जाएंगे.

GHKKPM: सई को जेल भेजना विराट को पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) इन दिनों विराट का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, जगताप ने विराट को सवि के बेटी होने का सच बता दिया है, जिसके बाद वह सई से अपनी बेटी को छीनने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वहीं अपने औदे का गलत इस्तेमाल कर रहा है, जिसके चलते सई के फैंस गुस्से में हैं और मेकर्स और विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) को सोशलमीडिया पर ट्रोल करते दिख रहे हैं.

ट्रोल करते हुए कही ये बात

लीप के बाद सीरियल में पाखी की खराब इमेज को बदलने में जहां मेकर्स कामयाब हो गए हैं तो वहीं विराट के बिहेवियर ने फैंस को गुस्सा दिला दिया है. दरअसल, लीप के बाद से विराट का सई के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं हाल ही में सवि के पिता होने की बात जानने के बाद विराट का सई को गिरफ्तार करवाना फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर विराट की क्लास लगाते दिख रहे हैं. दरअसल, सीरियल में जहां फैंस विराट को बेवकूफ का टैग देते हुए विलेन बता रहे हैं तो वहीं विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट को शो छोड़ने के लिए कह रहे हैं क्योंकि इस रोल से उनकी एक्टिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

जगताप की हो रही तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

एक तरफ जहां विराट के रोल की सोशलमीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो वहीं जगताप के बदले बिहेवियर की लोग तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट से ज्यादा सई के लिए जगताप है क्योंकि वह उसके बारे में सोच रहा है. इसी के साथ जगताप के रोल में एक्टर सिद्धार्थ बोडके की एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते फैंस सई और जगताप की लव लाइन शुरु करने की बात कहते दिख रहे हैं.

GHKKPM: बेटी को वापस पाने के लिए सई के पास भागेगा विराट, टूट जाएगी पाखी!

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में जल्द ही विराट के सामने अपनी बेटी सवि की सच्चाई आने वाली है, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट आएंगे. वहीं फैंस को सई और विराट की कैमेस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. हालांकि पाखी का क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

सई को विनायक के लिए बुलाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha_ghkkpm (@ayeshaghkkpm2022)

अब तक आपने देखा कि सई का साथ होने के कारण विनायक रेस की प्रैक्टिस में सफल होता है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार रेस वाले दिन विनायक को चियर करने पहुंचता है. वहीं पाखी, सई और सवि को भी इनवाइट करती दिखती हैं. हालांकि ट्रैफिक जाम के कारण सई और सवि नही पहुंच पाते, जिसके कारण विनायक का हौसला टूट जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

हादसे का शिकार होगी सई

खबरों की मानें तो विनायक की रेस में पहुंचने के लिए सई और सवि सड़क पर दौड़ते दिखेंगे. वहीं बाइक से धक्का लगने के कारण वह हादसे का शिकार हो जाएगी. लेकिन विनायक के लिए वह जल्दी पहुंचने की कोशिश करती दिखेगी. इसी कारण वह रेस में पहुंचकर विनायक का हौसला बढाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha 💚💚💚 (@sairatfp)

पाखी और सई में किसे चुनेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट के साथ लड़ाई में जगताप सवि के पिता होने की सच्चाई बताता दिख रहा है. वहीं पिता होने का सच जानने के बाद विराट, सई को शहर छोड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इसके अलावा खबरों की मानें तो शुरुआत में सई के सच छिपाने के लिए विराट नाराज होगा. लेकिन वह बेटी सवि के लिए उसे चौह्वाण हाउस लाने का फैसला करेगा. हालांकि देखना होगा कि सौतन के घर पर आने के बाद पाखी का व्यवहार कैसा होने वाला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें