GHKKPM: सई को चौह्वाण निवास ले जाएगी पाखी, प्रोमो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein) की कहानी लीप के बाद दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जहां हाल ही में विराट और सई आमने सामने आए थे तो वहीं जल्द ही शो में सई का पाखी और चौह्वाण परिवार से भी सामना होने वाला है, जिसके चलते शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein Promo)…

आमने-सामने आए सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat (@_ghkkpm_)

सीरियल के मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें पाखी और सई आमने सामने नजर आ रही हैं. दरअसल, सई प्रोमो में पाखी से मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं घर में घुसते ही पत्रलेखा, सई से कहती है कि हम अपनी जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, लेकिन अतीत हमें पीछे खींच ही लेता है, जिसके जवाब में सई कहती है, “अब मैं वो सई नहीं हूं जिसे आप जानती हैं. लेकिन वह आज भी पुरानी पाखी है, जो विराट से प्यार करती थी और अब तो वह उनकी पत्नी भी बन चुकी हैं.” सई की बातें सुनकर पाखी उससे कहती है कि “विराट की दूसरी पत्नी, पहली पत्नी से कुछ मांगना चाहती है. क्या तुम मेरे साथ विराट के घर चलोगी.” ‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

सई करेगी फैसला

प्रोमो देखकर फैंस जहां सई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि सवि का सच जानने के बाद विराट उसे अपने साथ घर ले जाने की कोशिश करता दिखेगा. हालांकि सई ऐसा नहीं होने देगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट के चलते वह चौह्वाण निवास एक बार फिर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. हालांकि सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट के एक्सीडेंट की खबर सुनकर पाखी और पूरा परिवार अस्पताल पहुंचेगा. जहां उनकी मुलाकात सई और उसकी बेटी सवि से होने वाली है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ पर गिरी कानूनी गाज, फैंस ने भी लगाई मेकर्स की क्लास

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते जहां स्टार्स को फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच सीरियल के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सरोगेसी ट्रैक के चलते फंसे मेकर्स

सीरियल में इन दिनों सरोगेसी ट्रैक देखने को मिल रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के मां न बनपाने के बाद विराट (Neil Bhatt) और वह सरोगेसी का सहारा लेते हैं. हालांकि पाखी, विराट को पाने के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन सई इस बात के राजी नहीं होती और दूसरी सरोगेट मदर ढूंढ लेती है. हालांकि पाखी अपनी चालाकी और भवानी का फायदा उठाकर सई की ढूंढी  सरोगेट मदर की बजाय खुद विराट और सई के बच्चे को गर्भ में ले लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatlove.neenu (@sairatlove.neenu)

फैंस को आया गुस्सा

सरोगेसी के इसी ट्रैक को देखकर फैंस गुस्से में हैं. हालांकि कई बार उन्होंने मेकर्स से शिकायत की थी. लेकिन अब एक फैन ने कानूनी कार्रवाई कर दी है. दरअसल, मेकर्स के खिलाफ एक फैन ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेसन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि सीरियल में सरोगेसी ट्रैक बिल्कुल गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है, वहीं इस मामले की पूरी डिटेल शेयर करते हुए फैन ने ‘विराट’ के रोल पर सवाल उठाए हैं.

पाखी की हरकतों पर भड़के फैंस

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो पाखी ने विराट को पाने की कोशिशे शुरु कर दी हैं, जिसके चलते वह प्रैग्नेंसी का बहाना बनाकर उसके करीब जाने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि सई कदम-कदम पर उसकी कोशिशें नाकाम करती दिख रही है. लेकिन फैंस को पाखी की हरकतों पर गुस्सा आ रहा है. वहीं विराट के रोल पर फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर उसे पाखी की असलियत क्यों नही दिख रही है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी की जिंदगी में इन दिनों बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सम्राट वापस लौटकर पाखी को तलाक देने की बात कह रहा है तो वहीं पाखी का विराट के लिए प्यार का सच भी सम्राट जानता है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक ऐसे शख्स की नकल उतार रही हैं, जो नशे में है. वहीं इस वीडियो में उनके गेटअप की बात करें तो वह नकली मूंछे भी लगाए हुए नजर आ रही हैं. पाखी का ये वीडियो देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. साथ में कमेंट भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढें- GHKKPM: सम्राट संग मस्ती करती नजर आईं सई, फोटोज हुई वायरल

पाखी लाएगी सीरियल में नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@_ayesha.ladylove_)

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि चव्हाण परिवार के सामने विराट और पाखी का सच सामने आ गया है, जिसके चलते काफी बवाल देखने को मिला. वहीं विराट ने सई के साथ सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही है. इसी बीच खबरें हैं कि पाखी, विराट से मिलकर अपने प्यार का इजहार करेगी. हालांकि विराट उसे कहेगा कि वह कभी भी उससे प्यार नही करता था, जिसे सुनने के बाद पाखी हद पार करते हुए चव्हाण परिवार से कहेगी कि वह विराट के बच्चे की मां बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) में आए दिन विराट और सई की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों को अलग रख सके. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में विराट को सई की तरफ गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई पर पाखी लगाती है आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सई पर घर से पैसे लेकर भागने का आरोप लगाती है. वहीं यह भी कहती है कि वह अजिंक्य के साथ गई होगी, जिसके बाद विराट और उसके परिवार में गुस्सा देखने को मिलता है. हालांकि सई के ससुर उसका साथ देते हैं और उसके खिलाफ कोई बात नही कहते . वहीं उसकी सास भी उसका साथ देती है, जिसके कारण पाखी को गुस्सा आ जाता है.


ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

विराट को भड़काएगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की अजिंक्य के साथ बढ़ती नजदीकियां देखकर विराट गुस्से में नजर आता है. वहीं पाखी इस गुस्से को बढ़ाने के लिए विराट के दिल में सई के लिए गलतफहमी डालती है. इस बीच आप देखेंगे कि अजिंक्य, सई के बैडरुम में आएगा. वहीं विराट दोनों को बैडरुम में एक साथ देखकर बौखला जाएगा औऱ सई पर बरस पड़ेगा, जिसके कारण सीरियल में ड्रामा देखने को मिलेगा.

औफस्क्रीन सई संग रोमांस फरमाते दिखे विराट

औफस्क्रीन रोमांस की बात करें तो बीते दिनों विराट यानी नील भट्ट अपनी औफस्क्रीन सई यानी एश्वर्या शर्मा संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस दोनों की जोड़ी की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट’ ने ‘पाखी’ के लिए गाया Romantic गाना, वीडियो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में'(Ghum Hai Kisikey Pyar Mein) इन दिनों दर्शकों के बीच सुर्खियों में हैं. जहां विराट, सई से अपने प्यार का इजहार करते हुए डांस करता नजर आ रहा है. तो वहीं औफस्क्रीन विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) अपनी गर्लफ्रेंड एश्वर्या शर्मा के लिए रोमांटिक गाना गाते नजर आए हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर धमाल मचा रही है.

रोमांटिक हुए विराट

दरअसल, सोशलमीडिया पर विराट यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नील (Neil Bhatt) अपनी को- ऐक्ट्रेस और मंगेतर पाखी यानी एश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के लिए रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एश्वर्या प्यार भरे एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. साथ ही आखिर में ऐश्वर्या, नील की तरफ देखकर मुस्कुराकर शरमाते हुए हाथ पकड़ लेती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

औनस्क्रीन भी कर रहे हैं डांस

हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में सीरियल में भी विराट, सई के लिए डांस करते हुए नजर आया था, जिसमें उनका डांस देखकर सई हैरान हो गई थी. वहीं फैंस ने भी नील भट्ट का डांस देखकर काफी तारीफें की थीं.

बता दें, विराट यानी नील भट्ट की मंगेतर एश्वर्या शर्मा सीरियल गुम है किसी के प्यार में में पाखी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.  वहीं बीते कुछ महीने पहले ही दोनों ने रोका सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद एश्वर्या और नील भट्ट ने अपने रिश्ते को औफिशियल किया था. हालांकि इसके बाद से वह फैंस के बीच अपनी रोमांटिक फोटोज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों शूटिंग से समय निकालकर ये कपल Beach पर एक साथ रोमांटिक पल बिताता नजर आया था.

य़े भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

GHKKPM: लाल साड़ी पहनकर सई ने जीता फैंस का दिल, विराट के साथ दिए रोमांटिक पोज

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके कारण ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टौप 5 में बना हुआ है. वहीं सीरियल के सितारे भी इस कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपने लुक हो या मस्ती से जुड़ी वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सीरियल में सई का साड़ी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सई के साड़ी लुक्स की झलक…

फैंस कर रहे पसंद सई का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

गुम है किसी के प्यार में की सई  (Ayesha Singh)  जब भी साड़ी कैरी करती है तो विराट के अलावा फैंस भी उनकी तारीफें करना नहीं भूलते. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड के लिए सई यानी आएशा सिंह ने रेड कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की थी, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुलहन बनीं Sapna Choudhary, ट्रेडिशनल लुक में गिराईं बिजलियां

वाइट साड़ी में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

एक से बढ़कर एक साड़ी में नजर आने वाली सई हाल ही में वाइट साड़ी पर मल्टी कलर पैटर्न वाले डिजाइन वाली साड़ी कैरी करते हुए नजर आईं थीं, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

मराठी लुक में फैंस करते हैं तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

मराठी बहू सई के किरदार में नजर आने वाली आयशा का मराठी वेडिंग लुक भी बेहद खूबसूरत था. ग्रीन और रेड कलर के कौम्बिनेशन वाली साड़ी में आयशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इसके साथ मराठी नथ के साथ ज्वैलपी उनके लुक को कम्पलीट कर रही थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

शादी के बाद कुछ यूं बदला सई का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

विराट से शादी के बाद सई का लुक पूरी तरह चेंज हो गया है. अब वह हैवी और ट्रैंडी लुक में सजधजकर साड़ी पहने नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लगता है.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें फनी वीडियो

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं सई और विराट की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हालांकि पाखी और भवानी (Kishori Shahane) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सई (Ayesha Singh) को विराट से दूर रख सकें. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीरियल के किरदार का फेरबदल हो गया है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

किरदारों का हुआ फेरबदल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

जहां भवानी अपनी बहू सई को घर से धक्के देकर घर से बाहर निकालने का प्लान बनाती है तो वहीं अब कहानी पलट गई है. दरअसल, औफस्क्रीन सई को भवानी की सास बनने का मौका मिल गया है. हाल ही में आइशा सिंह यानी सई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सई, भवानी के गेटअप में  तो भवानी सई के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं सई जमकर अपनी बहू की जमकर क्लास लगाती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

भवानी पर प्यार लुटाती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में जहां भवानी और सई एक दूसरे की फूटी आंख नही पसंद करते तो वहीं औफस्क्रीन आएशा सिंह और किशोरी सहाने एक दूसरे के साथ अक्सर फोटो खिंचवातीं और प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं, जिसका सबूत आइशा सिंह की शेयर की गई फोटोज हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी के कारण बढ़ रही विराट-सई के बीच दूरियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus Serial (@star.plus.serial)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट-सई के बीच जहां प्यार वाला ट्रैक शुरु हो गया है तो वहीं पाखी और भवानी ने भी अपनी चालें चलना शुरु कर दिया है, जिसके कारण सई और विराट के बीच लड़ाईयां होती नजर आ रही हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में भवानी विराट को पाखी को खाना खिलाने के लिए कहती है. हालांकि विराट इस बात से मना करता है. लेकिन सई ये बात सुन लेगी. इसी कारण वह पुलकित के घर चली जाएगी, जिसके कारण विराट जहां परेशान होगा तो वहीं भवानी उसे भड़काने का काम करती दिखेगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें