कहीं आप भी तो नहीं करती मेकअप करते समय ये 9 गलतियां

हम सब मेकअप तो करते हैं पर कई बार मेकअप करते समय हम कई सामान्‍य गल्तियां कर देते हैं जो हमारी सुंदरता में धब्‍बा बन जाती है. आइए मेकअप की कुछ गल्तियों को जानते हैं ताकि इन्‍हें करने से बचा जा सकें और आप परफेक्‍ट एंड ब्‍यूटीफुल दिख सकें.

1. सोने से पहले मेकअप न हटाना

कई बार आप अच्‍छा सा मेकअप करती हैं, पार्टी एंजाय करती हैं लेकिन उस मेकअप को चेहरे से नहीं उतारती हैं, जिससे आपका चेहरा खराब हो सकता है. रात को सोते समय मेकअप रिमूवर या बेबी औयल से मेकअप निकालना कतई न भूलें. इससे आपके चेहरे पर दानें या मुहांसे बिल्‍कुल नहीं होगें.

2. मेकअप ब्रश का इस्‍तेमाल

मेकअप को हाथों से पोतने की बजाय उसे मेकअप ब्रश से करें, तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा. लेकिन इस ब्रशों को साफ भी रखना चाहिए. इन ब्रश को बेबी शैम्‍पू में डालकर धो दें, इससे इनकी शाइन नहीं जाएगी और सौफ्टनेस भी बरकरार रहेगी, अगर ये ब्रश खराब हो गए तो आपका मेकअप भी खराब हो जाएगा.

3. आंखों का मेकअप गलत तरीके से निकालना

कई महिलाएं, अपनी आंखों के मेकअप को निकालने के लिए उन्‍हे रगड़ डालती हैं, ऐसा कतई न करें. आंखें, नाजुक होती हैं उन्‍हे रगड़े नहीं बल्कि हल्‍के हाथों से कौटन में आईमेकअप रिमूवर से मेकअप छुड़ाने का प्रयास करें.

4. हर दिन वाटरप्रुफ मस्‍कारा लगाना

वाटरप्रुफ मस्‍कारा, हमेशा लगाना आपकी पलकों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. ऐसा करने से पलकें ड्राई हो जाती हैं और उनमें शाइन भी नहीं रह जाती है. अगर आपको मस्‍कारा लगाने का शौक है तो रेगुलर मस्‍कारा लगाएं, इससे आपकी पलकें हमेशा स्‍वस्‍थ रहेगी.

5. पूरे चेहरे पर ब्रौन्‍जर लगाना

महिलाओं को अपने चेहरे पर ब्रौन्‍जर लगाना बहुत पसंद होता है, और वो उसे पूरे चेहरे पर लगा लेती हैं. ऐसा कतई न करें, वरना आप खुद की स्‍कीन को चौपट कर रही हैं. इसे हल्‍का सा ही लगाएं और हल्‍का सा स्‍ट्रोक नाक वाले हिस्‍से पर दें. पूरे चेहरे पर न पोतें.

6. बहुत सारा फाउंडेशन चिपड़ लेना

कुछ औरतों को लगता है कि फाउंडेशन से उनके चेहरे में शाइन आ जाती है. ऐसा हरगिज नहीं है, फाउंडेशन आपके चेहरे पर इंस्‍टेन्‍ट ग्‍लो ला देता है लेकिन अगर उसे उचित मात्रा में लगाया जाएं. बहुत ज्‍यादा न लगाएं.

7. गलत ढंग से लिप लाइनर लगाना

कुछ फीमेल को लाइनर लगाना सही से नहीं आता है. लाइनर लिप को शेप देने के लिए लगाया जाता है न कि उसे लिपि‍स्‍टक की तरह इस्‍तेमाल करने के लिए. लिप लाइनर को होंठो के आकार में बाहरी आउटलाइन करके लगाएं. इसके बाद ही लिपिस्‍टक लगाएं.

8. सालों तक मेकअप प्रोडक्‍ट रखना

अगर खाने पीने के सामान की एक्‍सपायरी डेट हो सकती है तो मेकअप प्रोडक्‍ट भी खराब हो ही सकते हैं, इतनी सीधी सी बात उन लोगों की समझ में क्‍यों नहीं आती है जो सालों तक एक ही तरीके के प्रोडक्‍ट को संजों कर रखते हैं, ताकि वह उन्‍हे थोड़ा इस्‍तेमाल करके दिखाने के लिए रखे रहें.

9. बौडी को मौइश्‍चर न करना

अच्‍छी तरह चेहरा टिप-टौप कर लिया, हाथ पैरों में क्रीम लगा ली. लेकिन आपने अपनी बौडी को कभी मौइश्‍च नहीं किया. इससे आपकी त्‍वचा में रूखापन आ सकता है. अपनी बौडी की स्‍कीन को हाईड्रेट रखने के लिए हौट शावर लें, प्रदूषण से बचें और एवोकेडो औयल से मसाज करें.

चेहरे की तरह नेक और बैक को ग्लोइंग बनाने के लिए मैं क्या करुं?

सवाल

मुझे चेहरे की तरह गरदन और बैक यानी पीठ की स्किन को भी साफसुथरीनिखरी और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू उपचार और ब्यूटी ट्रीटमैंट बताएं. स्क्रब करने के लिए बाजार से कौन सा स्क्रब खरीदूं और क्या बौडी स्क्रब चेहरे के स्क्रब से अलग होता है?

जवाब

गरदन और पीठ की स्किन को साफसुथरा और ग्लोइंग बनाने के लिए संतरे के गूदे का उपयोग करें. इस में मौजूद विटामिन सी स्किन को निखारने में मदद करता है.

संतरे के गूदे में पाउडर मिल्क के 2 स्पून मिला कर पेस्ट बना कर उसे अपनी गरदन और पीठ पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो लें. आप की स्किन साफ होने लगेगी. इस के अलावा 2 टी स्पून औलिव औयल में 2-3 नींबू के रस की बूंदें अच्छी तरह मिला लें फिर उसे अपनी गरदन और पीठ के हिस्से में लगाएं. 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे और फिर पानी से धो लें.

आप चाहें तो बाजार से कोई भी अच्छे ब्रैंड का अच्छा स्क्रब खरीद सकती हैं. स्क्रब दानेदार होना चाहिए क्योंकि इस से आप के पोर्स खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी. लेकिन आप स्क्रब खरीदते वक्त अपनी स्किन टाइप जरूर जांच लें. हां बौडी स्क्रब चेहरे के स्क्रब से अलग होता है. आप घर पर भी स्क्रब बना सकती हैं.

1 चम्मच चने की दाल का आटा1 चम्मच चावल का आटा दरदरा पिसा हुआ1 चम्मच चंदन पाउडरचुटकीभर हलदी1 बड़ा चम्मच दूध व 1 बड़ा चम्मच फ्रैश ऐलोवेरा जेल मिला लें. यह स्क्रब बन जाएगा. इसे इस्तेमाल करें. रंग भी निखरेगा और साथ ही स्किन मौइस्चराइज भी हो जाएगी.

-डा. शीतल गुप्ता

बीडीएसएमआईडीएएफएजीई,

डा. गुप्ता डैंटल क्लीनिककमला नगर 

Summer Special: गर्मियों में Oily स्किन से हैं परेशान, तो इन उपायों से पाएं निजात

गर्मियों के दिनों में स्किन का नॉर्मल दिनों के मुकाबले ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. क्योंकि गर्मियों में हमारी स्किन पर सूरज की हानिकारक किरणें पड़ती है जो नॉर्मल स्किन के लिए तो खराब होती ही है बल्कि उससे ऑइली स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है. क्योंकी यहीं वह वक्त है जब ऑइली स्किन पर एक्ने और पिंपल्स होने के चांसेज ज्यादा होते है.

गर्मियों के दिनों में गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण स्किन के सिबेसियस ग्लैंड्स पर ऑयल का उत्पादन ज्यादा होने लगता है. जो कई बार ऑयली स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो जाते है. इसलिए गर्मियों के दिनों में स्किनकेयर के लिए आप कुछ आसान से टिप्स बता रहें हैं, डॉ. अजय राणा  डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी.

समर में ऑयली स्किन के लिए अपनाएं 9 आसान टिप्स-

1.डबल क्लीजिंग करें

गर्मियों के दिनों में स्किन को डबल क्लींजिंग करना ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट माना जाता है. क्लींजिंग के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इससे स्किन बार मौजुद सारे डर्ट और इंप्यूरिटीज को स्किन से निकाल देता है और स्किन के बंद पोर्स को खोल देता है.

 

2.डेड स्किन सेल्स निकाले

क्लींजिंग के लिए ऐसे क्लिंजर का उपयोग करें जिसमें सेलीसाइलिक एसिड, सिट्रिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो. जो ऑइली स्किन से डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है जो स्किन में पिंपल होने का एक महत्वपूर्ण कारक है.

3. स्किन एक्सफोलिएट करें

अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप सप्ताह है कम से कम 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें, जो स्किन से ब्लैकहेड्स निकालने में मदद करता है. पर यह याद रखें की स्किन को जरूरत से ज्यादा स्क्रब न करें.

4. ऑयल फ्री सनस्क्रीन लगाएं

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मियों में आपको ज्यादा सूरज की हानिकारक किरणों से बचने की जरूरत है. इसके लिए आप एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. आप अपने ऑयली स्किन ने लिए ऑयल फ्री और ड्राई टच वाला सनस्क्रीन लगाए जो आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से निकलने वाले यूवी रेज और फ्री रेडिकल्स से बचाता है.

5.स्किन हाइड्रेट करना जरूरी

चाहे आपकी स्किन कैसी भी हो, खासकर ऑयली है तो आपको गर्मियों में हमेशा अपने स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. इसके लिए आप एक ऑयल फ्री और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करें, मॉइश्चराइजर में ज्यादा वॉटर कंटेंट होता है जो स्किन को लाईट फील करवाता है.

6. क्ले बेस्ड मास्क का इस्तेमाल

गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए क्ले बेस्ड मास्क का उपयोग सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर करें. यह मास्क आपकी ऑयली स्किन से डर्ट, ऑयल और बैक्टीरिया और जरूरत से ज्यादा सेबुम को निकालने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है. इसके साथ ही साथ यह ऑयली स्किन में होने वाले फाइन लाइन्स और रिंकल्स को होने से भी रोकता है.

7. डाइट पर दे ध्यान

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मियों के दिनों में आप क्या डाइट के रहे है, क्या खा रहे है इस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है. गर्मियों में आप ऑयली और तला भुना खाना न खाए. क्योंकि इससे आपकी स्किन पर पिंपल्स और एक्ने होने के चांसेज बढ़ जाते है. डाइट में ऐसी चीज़े शामिल करें जिसमें विटामिन ए की मात्रा ज्यादा हो.

8. बॉडी डिटॉक्स जरूरी

गर्मियों के दिनों में अपनी ऑयली स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरुरी है. इसके लिए आप दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पिए. इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होती है और यह स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है.

9.स्किन पोर्स का रखें ध्यान

गर्मियों के दिनों में आप कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें. क्योंकि गर्मियों के दिनों में ऑयली स्किन में मेकअप का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के पोर्स बंद हो सकते है जो आपकी स्किन को और भी ऑयली बना देता है.

गर्मियों में कर रही हैं वैकेशन का प्लान, तो मेकअप आर्टिस्ट के इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप भी गरमियों के मौसम में बीच वैकेशन का प्लान कर रही हैं और खुद को सब से जुदा अंदाज में दिखाना चाहती हैं तो अपने मेकअप को ले कर बिलकुल भी टैंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस संदर्भ में बस आप सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल के इन मेकअप टिप्स को फौलो करें:

फाउंडेशन करें स्किप

समुद्र किनारे लंबा समय बिताने के लिए मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना सही विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि स्किन में फाउंडेशन लगाने के बाद बीच में जाने के कुछ देर बाद ही चेहरे पर लंबी धारियां नजर आ सकती हैं.

फाउंडेशन के बजाय स्किन को नैचुरल चमक देने के लिए एक टिंटेड मौइस्चराइजर या फिर बीबी क्रीम का औप्शन बेहतर रहता है. इन दोनों में ही एसपीएफ के गुण होते हैं जिस से आप को धूप से दोगुनी सुरक्षा मिलती है. अगर आप फाउंडेशन के बिना नहीं रह सकतीं तो इस की पतली सी लेयर अप्लाई कर सकती हैं.

ऐक्नों को करें ब्रौंजर

बीच में जाने से पहले अपने ऐकनों को अच्छी तरह से ब्रोंज कर लें ताकि आप अपनी बीच वाली तसवीरें अच्छे से क्लिक कर पाएं. हालांकि ब्रौंजर नैचुरल तरीके से आप के लुक को सैट रखने में मदद करता है. इस के बिना आप का बीच मेकअप भी अधूरा सा लगेगा. आप मैट और ऐक्स्ट्रा मैट वाले ब्रौंजर का विकल्प भी चुन सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ब्रौंजर क्रीम बेस हो. इसे चीकबोंस, हेयरलाइंस के पास और नोज टिप पर लगाएं. इसे तभी अप्लाई करें जब आप को अपनी तसवीर सन किस वाली चाहिए हो.

सबकुछ हो वाटरप्रूफ

कंसीलर, मसकारा, आईलाइनर, ब्रो वाटरप्रूफ हो तो ज्यादा अच्छा होगा. अगर आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करेंगी तो गरमी और पसीने में मेकअप बहने की टैंशन नहीं रहेगी. अगर आप ने वाटरपू्रफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा तो समुद्र में पानी के साथ मौजमस्ती करने से पहले आप को सोचने की जरूरत नहीं. पानी में भी आप का मेकअप नहीं बिगड़ेगा और आप खूबसूरत नजर आएंगी. आप निश्चिंत हो कर खूबसूरत पलों का आनंद ले सकेंगी. इसलिए बीच में वैकेशन पर जाने से पहले इन प्रोडक्ट्स पर इन्वैस्ट करना अकलमंदी है. सिलिकौन बेस मेकअप प्रोडक्ट्स वाटरप्रूफ मेकअप में सब से अच्छे माने जाते हैं.

होंठों को रखें नैचुरल

फुल औन लिपस्टिक लगाने से आप अपने पूरे सन किस्ड और रैडिएंट लुक के साथ खिलवाड़ कर सकती हैं. इस से बचने के लिए लिप स्टेन या फिर लिप बाम का चयन बीच में वैकेशन लिए काफी अच्छा हो सकता है. उंगलियों की मदद से इसे होंठों पर लगाएं ताकि नैचुरल लुक मिल सके.

ब्लौटिंग पेपर रखें साथ

गरमी के दिनों में समुद्रतट पर बारबार मेकअप सैट करने के लिए कौंपैक्ट न खोलना पड़े या बारबार टचअप न करना पड़े. इस के लिए ब्लौटिंग पेपर की मदद से आप ऐक्स्ट्रा औयल और पसीने से छुटकारा पा सकती हैं, साथ ही इस से आप का मेकअप भी चेहरे से नहीं पिघलेगा.

सनस्क्रीन और सनग्लास

समुद्र किनारे स्किन टैनिंग होना आम बात है. ऐसे में आप अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखें. जब आप होटल से बीच के लिए जा रही तो 20 मिनट पहले अपने चेहरे, गरदन, पैरों, हाथों पर सनस्क्रीन लगा लें. इस से सूर्य की यूवी किरणों से स्किन के नुकसान नहीं होगा. धूप में 1 घंटा समय बिताने के बाद दोबारा सनस्क्रीन लगा लें. सैंसिटिव स्किन के लिए 40 एसपीएफ या फिर इस से अधिक का सनस्क्रीन लगाना चाहिए.

मेकअप प्राइमर भी जरूरी

मेकअप को स्टे रखने के लिए अच्छे प्राइमर की जरूरत होती है. स्किन को हाइड्रो ग्रिप और औयल फ्री रखने के लिए प्राइमर मददगार होता है. यह मेकअप में 12 घंटे तक लौक रहता है जिस से स्किन हाइड्रेट और स्मूथ रहती है व धूप में मेकअप डल नहीं दिखता. मेकअप प्राइमर को चेहरे पर रगड़ने के बजाय थपथपा कर लगाएं.

मेकअप सैटिंग स्प्रे

बीच में जाने से पहले मेकअप के बाद सैटिंग स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें. मेकअप सैटिंग स्प्रे चेहरे को पसीने से बचाता है और स्मज पू्रफ रखता है. इस के अलावा यह औयल कंट्रोल भी करता है और आप के मेकअप को लौंग लास्टिंग बनाता है. बीच में वैकेशन ऐंजौय करने के लिए निकल रही हैं तो मेकअप करने के अंत में इस का इस्तेमाल करें.

ग्लोइंग स्किन के लिए कोई उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी त्वचा सांवली है और साथ ही औयली भी है, जिस की वजह से चेहरे पर रौनक नहीं दिखती. कृपया त्वचा की रंगत निखारने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

किसी का गोरा या काला होना जीन्स पर निर्भर करता है. फिर भी घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत को थोड़ा निखारा जा सकता है. आप बेसन में दही व शहद मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद उसे पानी से मसाज करते हुए धो लें. बेसन जहां चेहरे के औयल को कम करेगा, वहीं शहद रैशेज होने से बचाव करेगा. इस के अलावा आप बादाम के पाउडर में मिल्क पाउडर और रोजवाटर मिला कर पैक बना कर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर कच्चे दूध की सहायता से धो लें. यह पैक भी आप के चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- 

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं हमेशा से ही कुछ न कुछ नया इस्तेमाल करती रहती हैं. आज की दौड़ती- भागती जिंदगी में अक्सर महिलाएं अपने चेहरा का ध्यान नहीं रख पातीं, जिस कारण उनके चेहरे पर डस्ट जमने लगती है.

डस्ट को हटाने के लिए रोज-रोज फेशियल, ब्लीच नहीं किया जा सकता, लेकिन अब एक चीज है जिसके जरिए आप एकदम परफेक्‍ट दिख सकती हैं और वह है ‘स्क्रबिंग’. चेहरे की साफ-सफाई के लिए स्क्रबिंग एक बेहद अच्छा उपाय है. स्क्रबिंग से चेहरे की बेजान परत को आसानी से हटाया जा सकता है, साथ ही इससे स्किन में लचीलापन भी आता है.

अक्सर हम चेहरे की साफ-सफाई के लिए क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजर का प्रयोग करते हैं, लेकिन स्क्रबिंग के बिना चेहरे की साफ-सफाई अधूरी मानी गई हैं. चेहरे पर होने वाले पिंपल, ब्लैक हेड्स को भी स्क्रबिंग के जरिए हटाया जा सकता है.

मार्केट में अब बने बनाए स्क्रब मिलते है, जिनके प्रयोग से आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती है. स्क्रबिंग को चेहरे पर अप्लाई करते समय ध्यान रखें कि इसे तब तक न उतारा जाए जब तक कि यह अच्छी तरह से सूख न जाए.

यदि आप चाहे तो अपने घर पर खुद भी स्क्रबिंग कर सकती है.

स्क्रबिंग के लिए आपको पहले पेस्ट बनाना होगा. इसके लिए एक छोटा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक छोटा चम्मच पिसा हुआ जौ का आटा, एक चम्मच पिसा हुआ दरदरा बादाम, एक छोटा चम्मच मसूर की दाल का दरदरा पाउडर, एक छोटा चम्मच चावल के दरदरे पाउडर को आपस में मिला लें. अब कोई सब्जी या फल को इस पेस्ट में मिला लें और चेहरे पर लगाएं. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो स्क्रब में शहद मिला लें, उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Festival Special: इन 11 Makeup टिप्स से बनाएं लुक को खास

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सब से सुंदर दिखे. महिलाओं की इसी चाह को पूरा करने के लिए पेश हैं कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. चीक्स पर रैड या पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं. रात की पार्टी के वक्त हलका गहरा ब्लशर लगा सकती हैं.

2. नाखूनों पर नेल पेंट लगाने के बजाय नेल आर्ट बनाना भी डिफरैंट आइडिया रहेगा. अपनी मनचाही या दूसरी कोई ट्रैंडी नेल आर्ट जैसे पर्ल, ग्लिटरी, ब्लैक ऐंड व्हाइट इत्यादि बनवा सकती हैं.

3. परफैक्ट मेकअप के लिए जरूरी है क्लीन स्किन. ऐसे में अपनी स्किन को क्लींजिंग मिल्क की मदद से क्लीन कर लें. इस के बाद पोर्स को बंद करने के लिए किसी अच्छी क्वालिटी के टोनर से स्किन टोन कीजिए. सर्द हवाएं स्किन को रूखा बना देती हैं, इसलिए मेकअप से लगभग 15 मिनट पहले स्किन को मौइश्चराइजर से मौइश्चराइज कर लें. ऐसा करने से स्किन स्मूद हो जाएगी और मेकअप भी अच्छी तरह स्प्रैड होगा.

4. चेहरे पर मौइश्चराइजर मेनटेन करने के लिए सिलिकोन बेस्ड प्री बेस लगाएं और फिर मूज लगा कर चेहरे को फ्लालैस लुक दें. मूज चेहरे पर लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है. ऐसे में ऊपर से पाउडर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

5. मेकअप में सब से पहले थीम को ध्यान में रखें. आप किसी पार्टी में जा रही हैं और अगर पार्टी का कोई थीम है, तो मेकअप उसी थीम पर फोकस करें.

6. आंखों के लिए कुछ डिफरैंट चुनना चाहिए. ज्यादा कुछ नहीं बस हलका सा बेसिक आईशैडो लगाने के बाद ग्लिटर कलर से आईलाइन बनाएं और उस पर ब्लैक आईलाइनर लगाएं ताकि ब्लैक लाइनर के ठीक ऊपर ग्लिटर लाइनर दिखाई दे. अब सफेद काजल लगाने के बाद बेसिक आईशैडो का एक कोट ब्रश की सहायता से आंखों के ठीक नीचे काजल की तरह लगाएं.

7. अगर आप ईवनिंग पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो आईज को स्मोकी लुक दे सकती हैं, क्योंकि इस मौके पर ज्यादातर महिलाएं रैड कलर पहनती हैं. ऐसे में आंखों पर रैड शेड लगाएं और उसे ब्लैक के साथ मर्ज कर लें. फेस मेकअप में लाइनर को फोकस में रखें.

8. आंखों से बाहर निकाल कर लाइनर लगाएं. ब्लैक विंग्ड लाइनर से आईज को कैट लुक दें और रात में शाइन के लिए आईज के आउटर कौर्नर पर स्वरोस्की स्टड लगा लें. इस में ड्रैस से मैच करते स्टोन का यूज कर सकती हैं. बोल्ड काजल और डबल कोट मसकारे से आंखों को सजाना न भूलें.

9. खास सैलिब्रेशन में सभी महिलाएं बेहद स्टाइलिश गाउन या अन्य वैस्टर्न ड्रैस पहनती हैं, इसलिए मेकअप भी इस दिन कुछ स्टन्निंग सा होना चाहिए. दिन के वक्त आंखों पर लाइट जैसे कौपर या गोल्डन शेड लगाएं और आईलिड पर ब्लैक लाइनर, कलरफुल लुक चाहती हैं तो ऐमरल्ड ग्रीन, टर्क्वाइज ब्लू, ब्राउन या पर्पल शेड का लाइनर लगा सकती हैं.

10. अगर आप ने डार्क स्मौकी मेकअप किया है, तो लिप्स पर रैडिश टोन लेता न्यूट्रल शेड जैसे पीच या कौपर कलर की लिपस्टिक लगाएं और लिप्स को लिपग्लौस से सील कर दें. ऐसा करने से लिप्स शाइन भी करेंगे.

11. अपनी ड्रैस के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं. अगर हमेशा बालों को खुला रखती हैं, तो इस बार फ्रैंच बन बनाएं. डिजाइनर चोटी भी बना सकती हैं. बालों को खुला रखना चाहें तो कर्ल करना भी एक बढि़या विकल्प है.

-भारती तनेजा

(डाइरैक्टर औफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी)

Summer Special: चंदन फेस पैक से निखर उठेगी आपकी स्किन

चंदन पाउडर और उससे बना फेस पैक चेहरे पर पड़े गहरे दाग धब्बों, झाइयां और झुर्रियों को भी दूर करता है. यह स्‍किन को टाइट बनाता है और त्‍वचा में निखार भर कर उसे चमकदार बनाता है. बहुत सी महिलाओं की त्‍वचा औयली होती है, जिस कारण हर समय उन्‍हें पिंपल का दर्द झेलना पड़ता है. ऐसे में चंदन पाउडर का फेस पैक उनके बहुत काम आ सकता है. अगर आपको सुंदर और गोरी त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही चंदन फेस पैक लगाना शुरु कर दें.

अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि चंदन पाउडर को कौन कौन सी सामग्रियों के साथ मिला कर फेस पैक बनाएं तो, नीचे आपकी मदद के लिये ऐसे फेस पैक दिये हुए हैं जो आसानी से घर में बनाए जा सकते हैं और आपको त्वाचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और उनमें बिल्‍कुल खर्च भी नहीं होगा.

1. चंदन पाउडर, हल्‍दी और कपूर

अगर आपके चेहरे पर बुरी तरह से मुंहासे हो गए हैं तो, चंदन पाउडर, हल्‍दी और कपूर को मिला कर एक पेस्‍ट तैयार कीजिये और लगाइये. नियमित लगाने से आपकी यह समस्‍या काफी हल हो जाएगी.

2. गुलाब जल और चंदन पाउडर

गुलाब जल यह बहुत ही साधारण सा फेस पैक है, जिसमें चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिला कर प्रयोग किया जाता है. इसे तब लगाएं जब आप बाहर से आई हों, जिससे इसे लगा कर गंदगी और डेड स्‍किन से छुटकारा मिल सके.

3. मुल्‍तानी मिट्टी और दही

आधा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी को आधे चम्‍मच चंदन पाउडर के साथ मिलाइये. फिर इसमें या तो दही या फिर दूध की मलाई मिला कर पेस्‍ट बना कर लगाइये. सूख जाने पर पानी से धो लें.

4. बादाम पाउडर और दूध

एक कटोरे में बादाम पाउडर को चंदन पाउडर और हल्‍के से दूध के साथ मिलाइये. इसे चेहरे पर लगा कर सुखा लें और फिर पानी से धो लें.

5. हल्‍दी और नींबू के साथ

आप हल्‍दी और चंदन पाउडर मिला कर चमकदार त्‍वचा पा सकती हैं. इसमें नींबू की भी कुछ बूंदे डालें, जिससे त्‍वचा साफ हो जाए.

6. लेवेंडर का तेल

अपनी थकान भरी त्‍वचा को रिलैक्‍स बनाने और डार्क स्पाट को हटाने के लिये आप लेवेंडर के तेल और चंदन पाउडर को मिला कर पेस्‍ट बनाइये. इससे स्‍किन भी टाइट होती है.

7. टमाटर

टमाटर काट कर उसका पल्‍प निकालिये और उसमें मुल्‍तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाइये. इस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है.

8. अंडा और शहद

अगर चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हों तो अंडे को शहद और चंदन पाउडर के साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे स्‍किन टाइट बन जाएगी.

9. दही

चंदन पाउडर को दही के साथ मिला कर लगाने से चेहरा गोरा बनता है और सन टैनिंग भी मिटती है.

10. दूध

अगर आपकी त्‍वचा पिंपल होने कि वजह से लाल पड़ चुकी है और उसमें जलन होती है तो, फिर चंदन और दूध मिला कर पेस्‍ट बना कर चेहरे पर लगाइये. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

इंस्टेंट ग्लो के लिए अपनाएं ये 10 फेस मास्क

क्या आप भी अपनी रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं. कई उपाय करने के बावजूद भी किसा तरह का लाभ नहीं मिल रहा है. आपके पास फेशियल, ब्लीच आदि के लिए पार्लर जाने का समय नहीं है, तो अपनाइए ये टाप 10 फेस मास्क. इससे आपकी बेजान स्किन में चमक आ जाएगी और आपको मिलेगा इंस्टेंट ग्लो.

1. गुलाब की कुछ पंखुडियों में 2 टेबलस्पून गाडा दूध मिलाकर बारीक पीस लें. तैयार लेप को दस मिनट के लिए फ्रिज मे रख दें. बाहर निकालकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद जब लेप सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. गुलाब क्री पंखुडियों से त्वचा की रंगत निखरती हैं.

2. पके हुए केले को छीलकर अराल लें मसल लें. इसमें 3 टेबलस्पून पका हुआ पपीता मसलकर मिलाएं. इसे दो मिनट चम्मच से फेंटें. फिर चेहरे पर अप्लाई करें. 20 – 25 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन टाइट होती है और नेचुरली ग्लो करती हैं.

3. मिक्सर यें 2 छोटे साइज के स्ट्राबेरी और 1 टेबलस्पून बटर (नमक वाला नहीं) डालकर पीस लें. तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद कुनकुने पानी में भीगे हुए टावल से चेहरा पोंछ लें. स्ट्राबेरी से स्किन टोन निखरता है और बटर चेहरे को माइश्चाराज करता हैं.

4. 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच आलिव आयल मिलाएं. फिर चेहरे को गुलाब जल से धोएं और फेस पैक लगा लें. 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन ग्लो करेगी और ब्लैक हेड्स की शिकायत भी दूर हो जाएगी.

5. 1 टेबलस्पून दूध में थोडा सा केसर डालकर 6 घंटे के लिए भिगोकर रखें. इसमें 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं. जब फेस पैक गाढ़ा हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

6. संतरे के छिलके को धूप में सुखाएं और मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. अब 1 टेबलस्पून पाउडर में 1 टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद जब सूख जाए, तो कुनकुने पानी से धो लें. इससे स्किन को गोल्डन ग्लो मिलेगा.

7. टमाटर को मिक्सर में पीस लें. इसमें आधा टेबलस्पून शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगती है.

8. 1 बड़े आकार के एवोकाडो को पीसकर बारीक़ पेस्ट बना लें. इसमें आधा टेबलस्पून दही और नीबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.

9. सेब को छीलकर काट लें. अब मिक्सर में 1 टेबलस्पून शहद सहित सेब डालकर बारीक पीस लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद जब चेहरा सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो लें. त्वचा में नई चमक आ जाएगी.

10. 3 टेबलस्पून बेसन में 2 टेबलस्पून दूध की गाढ़ी मलाई और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो हाथों को गीला करें और हल्के से चेहरा पोंछते हुए फेस पैक निकालें.

फ्रूट फेस पैक से पाएं नैचुरल ग्लो

ब्यूटी पार्लर का कैमिकल्स वाला ट्रीटमैंट केवल बाहरी निखार दे सकता है और कभीकभी यह त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है, जबकि नैचुरल उपचार त्वचा को अंदर से निखार कर उसे मुलायम और जवां बनाता है. खिलीखिली और नैचुरल ग्लो वाली त्वचा के लिए घर पर फलों से बने ये फेस पैक आजमाएं.

केले से बना पैक:

केला ऐंटीऔक्सीडैंट से भरपूर फल है. इस से बना पैक त्वचा की खुश्की दूर कर उसे मुलायम बनाता है. इस का पैक बनाने के लिए 1 पके केले को मसल लें. फिर उस में शहद और औलिव औयल मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को धो लें.

पपीते से बना पैक:

पपीता ऐंटीऔक्सीडैंट, फ्लावोनौइड्स और मिनरल्स से भरपूर फल है. यह नैचुरल ऐंटीएजिंग है. इस का पैक बनाने के लिए इस का गूदा निकाल कर उस में शहद, नीबू का रस और मुलतानी मिट्टी मिला कर चेहरे पर लगाएं. यह पैक त्वचा को नमी तो देगा ही, साथ ही डैड स्किन हटा कर त्वचा की भीतरी परत को भी स्मूद बनाएगा.

स्ट्राबैरी से बना पैक:

इस से बना पैक त्वचा के सूर्य के संपर्क में आने पर हुई परेशानी को दूर करेगा. इस का पैक बनाने के लिए इस का रस निकाल कर उस में योगर्ट मिला कर चेहरे पर लगाएं. यह पैक त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है.

तरबूज से बना पैक:

तरबूज पानी से भरपूर फल होने के कारण त्वचा को अंदरूनी नमी दे उस की खुश्की दूर करता है. इस का पैक बनाने के लिए इस का रस निकाल कर इस में योगर्ट और मिल्क पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें.

संतरे से बना पैक:

संतरा विटामिन सी से भरपूर होने के कारण त्वचा को हाइड्रेट करता है, साथ ही त्वचा को गहराई तक साफ भी करता है. इस का पैक बनाने के लिए इस का रस निकाल कर उस में योगर्ट और गुलाबजल मिला कर चेहरे पर लगा कर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

आजकल एड में बीबी ग्लो के बारे में बताया जाता है, क्या यह सचमुच स्किन के लिए अच्छा है?

सवाल

आजकल एड में बीबी ग्लो के बारे में बताया जाता है. क्या यह सचमुच स्किन के लिए अच्छा है?

जवाब

बीबी ग्लो एक ऐसा ट्रीटमैंट है जिस में आप की स्किन के अंदर एक मशीन के द्वारा अकौर्डिंग टू योर स्किन न्यूट्रिएंट्स डाल दिए जाते हैं. ये स्किन के अंदर जा कर स्किन को स्ट्रैच करते हैंरिंकल फ्री करते हैं और ग्लो देते हैं. इस के साथसाथ बीबी ग्लो में आप की स्किन के अनुसार एक फाउंडेशन स्किन के अंदर डाल दिया जाता हैजिस से आप की स्किन के ऊपर एक हलका मेकअप आ जाता हैजो करीब 20 से 30 दिन तक रहता हैसाथ में आप की फेस को शेप देने के लिए कंटूरिंग और ब्लशर भी डाल दिया जाता है जिस से फेस की बहुत खूबसूरत शेप आ जाती है. यह एक बहुत ही अच्छा ट्रीटमैंट है जिस से आप की स्किन ग्लो भी करती हैसाथ में शेप भी आ जाती है और 20 से 30 दिन के लिए मेकअप भी आ जाता है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें