ग्लिसरीन- कोमलता का अहसास देकर बनाएं स्किन को बेदाग

ग्लिसरीन शूगर कार्बनिक यौगिक है जिसमें कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन शामिल होते हैं. ग्लिसरीन बिना किसी दुष्प्रभाव के त्वचा को मॉइस्चराइज और शुद्ध करता है. यह ड्राई और ओयली दोनों स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. ग्लिसरीन त्वचा में सुधार और सुरक्षा करके मैट्रिक्स को भरता है. इसमें मौजूद हुमेक्टैंट और हाइग्रस्कापिक गुण इसे ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता हैं. ये ओयली स्किन को हाइड्रेट करके पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदान करता है.

ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई तरह के कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे क्रीम्स, मॉइश्चराइजर, शैंपू, लिप बाम और कंडीश्नर में को बनाने के दौरान किया जाता है और इसका प्रयोग कर सुंदर त्वचा पाई जा सकती है। ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम करने वाला शानदार एमोलिएंट तत्व है. जो त्वचा को कोमलता का अहसास देता है। आप सिर्फ ग्लिसरीन का उपयोग करके बेदाग त्वचा पा सकती हैं. इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे बता रहे हैं. डॉ. अजय राणा, विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी.

*स्किन पर ग्लिसरीन के इस्तेमाल से होने वाले फायदे-

1. ग्लिसरीन एक अच्छे मोइस्चराइज़र की तरह काम करता है. इसका रेगुलर स्किन पर इस्तेमाल करने से यह स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश बनाता है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: मास्क के साथ जरूरी है आई मेकअप

2. अगर किसी की स्किन पैची, ड्राई है तो ग्लिसरीन का उपयोग स्किन के लिए सबसे फायदेमंद है.

3. ग्लिसरीन स्किन के pH लेवल को भी बना कर रखने में मदद करता है. यह स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ से भी बचाता है.

4. ग्लिसरीन में हीलिंग प्रोपर्टीज होती है, जिसके कारण यह एक नैचुरल मेडिसिन की तरह काम करता है, इसके इस्तेमाल से एक्जिमा और सोरियासिस जैसे  स्किन प्रॉब्लम्स सही हो जाते है.

5. ग्लिसरीन डेड स्किन सेल्स में मौजूद प्रोटीन को तोड़ने कर उसको स्किन से बाहर निकालने में मदद करती है. जिससे आपकी स्किन हेल्दी और क्लीयर रहे.

6. ग्लिसरीन में एंटी- एजिन्ग प्रोपर्टीज होते है, जिसके कारण यह स्किन को ग्लोइंग  रखने में मदद करता है.

7. ग्लिसरीन ओयली स्किन वाले लोगों के लिए एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है.

8. ओयली स्किन में ऐक्ने होने की संभावनाएं ज्यादा होती है, ऐसे में ग्लिसरीन एक अच्छे क्लींजर की तरह इस्तेमाल करे जा सकते है. यह स्किन से सारे इम्प्युरिटीज को बिना किसी ड्राईनेस के निकालने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

5 TIPS: सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन

सर्दियों के मौसम में बालों और त्वचा की खास देखभाल करनी पड़ती है. बाजार में मिलने वाले कई महंगे उत्पाद बालों और चेहरे को नुकसान पहुंचाकर नेचुरल टेक्‍सचर और नमी को चुरा लेते हैं. अगर आप इस सर्द मौसम में बालों और चेहरे की चमक को बनाए रखना चाहती हैं तो ग्लिसरीन का उपयोग करें. ग्लिसरीन में मौजूद पौषक तत्‍व आपके बालों और चेहरे की त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते है इसके अलावा ये आपको सुंदर बनाएं रखते है. ग्लिसरीन का उपयोग आप शैम्‍पू, बौडी लोशन और फेशवाश के तौर पर भी कर सकती हैं.

1. आंखों की सूजन हटाएं

देर रात जागने और कम्‍प्‍यूटर पर देर तक काम करने की वजह से आंखों के आसपास थकावट और सूजन आ जाती है. इसे कम करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल लाभकारी होता है. रूई में ठंडे ग्लिसरीन को डालें और उसे आंखों की त्वचा पर लगाएं. यह आपके आंखों की अन्य समस्या को भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- फेशियल: बढ़ती उम्र में भी ग्लो रखें बरकरार

2. फटे होठों के लिए

सर्दियों में रुखेपन की वजह से होंठ फटना सामान्‍य बात होती है. ग्लिसरीन फटे होठों के लिए लाभकारी होता है. यह ना सिर्फ होंठो मुलायम बनाया रखता है बल्कि उसके कालेपन को भी कम करता है. एक चम्‍मच दूध की मलाई में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और उसे रोजाना रात को सोने से पहले होंठ पर लगाकर सो जाएं. सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को रोजाना एक बार जरूर करें.

3. मौइश्‍चराइजर की तरह

विंटर आते ही त्‍वचा बहुत ड्राय हो जाती है. ऐसे में खुश्‍की और खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती है. शरीर की नमी बनाए रखने के लिए आप ग्लिसरीन युक्‍त बॉडी लोशन बना सकती है. 100 ग्राम ग्लिसरीन में नींबू का रस ( चार नींबू ) और 100 ग्राम गुलाबजल डालकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे एक शीशी में भरकर रख दें. रोजाना सोने से पहले इसे शरीर में लगाएं. आपको थोड़ी चिपचपाहट सी महसूस होगी लेकिन थोड़ी देर के बाद ये सामान्‍य हो जाएगा.

4. मेकअप रिमूवर

मेकअप हटाने के लिए ग्लिसरीन बहुत फायदेमंद होता है. मेकअप को अच्छी तरह हटा देता है. ग्लिसरीन में रूई डालें और उससे अपने मेकअप को अच्छी तरह साफ करें. इसके अलावा यह त्वचा को नमी भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हो सकता है फेसवॉश से चेहरा धोना

5. उलझे बालों के लिए

सर्दियों में बाल अक्‍सर रुखे और ड्राय से हो जाते हैं. उलझें बालों की समस्या दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प होता है. ग्लिसरीन में एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अब हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इसे बालों में जरूर लगाएं.

5 टिप्स: ग्लिसरीन से पाएं हैल्दी और ग्लोइंग स्किन

अक्सर आपकी स्किन को पोषण नही मिलता, जिसके कारण आपकी स्किन रुखी और बेजान हो जाती है. और वो आपकी खूबसूरती को कम कर देती है. इसीलिए स्किन को कोमल और मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन एक बेस्ट औप्शन है.ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई ब्यूटी क्रीम्स, मौइश्चराइजर, शैंपू और कंडीश्नर में किया जाता है. वहीं आप लिप बाम की जगह ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके अपने होंठों को खूबसूरत और मुलायम बना सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह खूबसूरत स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. मौश्चराइज के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल

skin care

ग्लिसरीन स्किन के लिए एक बेहतरीन मौइश्चराइजर है. रोजाना स्किन पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड, सौफ्ट और फ्रेश रहती है. ग्लिसरीन एक प्राकृतिक humectant है. humectant वह लोशन या क्रीम है, जो स्किन में सूखापन को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसलिए ग्लिसरीन स्किन में नमी और पानी को बनाए रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमियों में भी पाएं कूल और ब्यूटीफुल लुक

2. स्किन का pH बैलेंस बनाए रखने में हैं मददगार

ग्लिसरीन स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती है. रोजाना चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से सूरज की U.V किरणों से पहुंचने वाले नुकसान से स्किन सुरक्षित रहती है. साथ ही स्किन हेल्दी और चमकदार भी बनती है.

3. एंटी फंगल गुणों से भरपूर है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन स्किन की मरम्मत करने में भी अहम भूमिका निभाती है. ग्लिसरीन के इस्तेमाल से एक्जिमा और सायरोसिस की समस्या में भी फायदा पहुंचता है.

यह भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

4. फटे होठों के लिए कारगर है ग्लिसरीन

आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदों का उपयोग गुलाबी और मुलायम होंठ पाने के लिए कर सकते हैं. यह स्किन के लिए बहुत सौम्य है. होंठों को नरम (soft) करने के लिए ग्लिसरीन को प्रति-दिन इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके होंठों को मौइस्चराइज करता है, और फ्लेकिंग (flaking) और रक्तस्राव जैसे लक्षणों को कम करता है.

5. ड्राई स्किन के लिए है फायदेमंद

ड्राई और बेजान स्किन को सुंदर और कोमल बनाने का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है, ग्लिसरीन. नियमित रूप से ग्लिसरीन को उपायोग में लेने से आपकी त्वचा में निखार आता है और स्किन रोगों से भी छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

edited by- rosy

बालों और त्वचा की देखभाल के लिए लगाएं ग्लिसरीन

ग्लिसरीन त्‍वचा को ठंडक का एहसास कराने के साथ ही त्‍वचा को मुलायम भी बनाती है. त्‍वचा के अलावा ग्लिसरीन बालों की देखभाल भा करती है, लेकिन इसको त्‍वचा पर डायरेक्ट लगाया जा सकता है, पर बालों पर नहीं. ग्लिसरीन को बालों और त्‍वचा की देखभाल के लिये कैसे इस्‍तेमाल किया जाए इसके लिये प्रस्‍तुत हैं कुछ सुझाव.

स्‍किन : ग्लिसरीन त्‍वचा की कोशिकाओं को नम और जवां बनाने में मदद करती है. ग्लिसरीन त्‍वचा पर किसी भी चोट को सही करने में सहायक होती है. यह किसी भी चोट को जल्‍द से ठीक कर देती है और कोशिकाओं को अपने आप मरम्‍मत करने देती है.

फेस पैक : अपनी स्‍किन के लिये ग्लिसरीन फेस पैक तैयार करने के लिये, एक भाग शहद, एक भाग ग्लिसरीन और दो भाग पानी या दूध का लें. उसमें ओटमील डालें जिससे वह थोड़ा गाढा बन जाए. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें. एक बात का ध्‍यान रहे कि ग्लिसरीन को गर्मी में कभी भी अपने बालों और स्‍किन पर सीधे न लगाएं वरना यह उनकी नमी को छीन लेगी. ग्लिसरीन को हमेशा डायल्‍यूट कर के ही लगाएं, चाहे तो इसमें कुछ बूंदे जोजोबा ऑयल की मिला लें.

कर्ली हेयर : कर्ली हेयर अक्सर काफी रुखे से नजर आते हैं इसलिये अगर उन्‍हें थोड़ा नरम करना है तो उस पर ग्लिसरीन लगाएं. इसके लिये स्‍प्रे तैयार करें, जिसमें एक ही मात्रा में पानी और ग्लिसरीन मिला हो. इसको अच्‍छे से शेक कर के मिला लें और फिर उसमें कुछ बूंदे आवश्‍यक तेल की डाल लें. इस ग्लिसरीन के स्‍प्रे को तब अपने बालों पर छिड़के, जब आप नहा चुकी हों.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें