त्योहारों का सीजन हो और सजना सवारना न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि त्योहार जहां मन में उमंग लाते हैं , वहीं त्योहार सजने सवरने का भी मौका देते हैं. खासकर महिलाओं को, क्योंकि मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम जो करता है. ऐसे में त्योहारों पर मेकअप की बात हो और आई मेकअप न किया जाए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. इसलिए इन त्योहारों मेकअप से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाकर करें त्योहारों को एंजोय.
कैसे करें अलगअलग तरह के आई मेकअप
– सिंपल आई मेकअप
अगर आपको सिंपल लुक ज्यादा पसंद है और आप अपनी आंखों को ज्यादा तड़कभड़क लुक नहीं देना चाहतीं तो सिर्फ अपनी आंखों को दो चीजों से निखारें. काजल और दूसरा आई लाइनर. बस आपको अपनी आंखों के नीचे काजल लगाकर अपनी पसंद के अनुसार आंखों के ऊपर पतला या मोटा लाइनर अप्लाई करना होगा. यकीन मानिए मिनटों में आपका लुक चेंज हो जाएगा.
आप चाहें तो इसके लिए मल्टी पर्पस पेंसिल काजल या लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर जैल फोर्म में भी यूज़ कर सकती हैं . जिसे आप काजल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं , लाइनर के रूप में भी और बिंदी के लिए भी. आपको मार्केट में अलगअलग वैरायटी के साथ साथ डिफरेंट कलर्स के लाइनर व काजल मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद कर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती को.
2. कैट आई लुक
कैट आई लुक काफी डिमांड में है, जो न सिर्फ आंखों को खूबसूरत बनाता है बल्कि आपके कोन्फिडेन्स को भी कई गुणा बढ़ाने का काम करता है. वैसे इस लुक को खुद से करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन एक दो बार प्रैक्टिस करके आप खुद से अपनी आंखों को कैट आई लुक दे सकती हैं. बस इसके लिए आपको जैल आई लाइनर, पेंसिल आई लाइनर या वाटरप्रूफ लिक्विड आई लाइनर के साथ ब्रश की जरूरत होगी, जिससे आप अपनी आंखों को क्लासिक लुक ले पाएंगी.
जब भी आप अपनी आंखों को कैट लुक दें,. तो सबसे पहले ध्यान रखने वाली बात है कि आप ऊपर से व नीचे से विंग की तरह बाहर की तरफ बराबर एक डोट लगा लें, ताकि आपको कैट लुक देने में आसानी हो. फिर ऊपर से बीचोबीच से मोटी लाइन बनाते हुए बाहर की और मिलाएं , फिर नीचे से उसे जोड़े , फिर खाली भाग को डार्क करके बाकी खाली बचे भाग की ओर लाइनर से पतली लाइन बनाएं . बस आपको स्टेप्स का ध्यान रखना है, मिनटों में आपको कैट आई लुक मिल जाएगा. जो आपको खूबसूरत बनाने का काम करेगा.
3. शिमरी आइज़
अगर आप अपने मेकअप को सिंपल रख रही हैं तो आप अपनी आंखों को शिमरी टच देकर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. क्योंकि ये आपके मेकअप को उभारने का काम करता है. इसके लिए आप सबसे पहले अपनी आंखों के ऊपर तीन एरिया यानि लिड एरिया, क्रीज़ एरिया और ब्रो बोन पर फोकस करके उस पर कंसीलर या फाउंडेशन अप्लाई करें . उसके बाद आप स्किन टोन से मैच करता बेस कोड ब्रश की मदद से लगाएं, ताकि अच्छे से वो ब्लेंड हो सके . अब आप कोई भी मिडटोन लेकर उसे क्रीज़ एरिया पर अच्छे से लगाते हुए फिर लिड एरिया में अच्छे से ब्लेंड करें. अब अपनी आंखों के लोअर लिड एरिया पर कंटूर अप्लाई करें. फिर इस एरिया पर ग्लिटर ग्लू अप्लाई करें. आखिर में डार्क ग्लिटर लेकर उसे लिड पर आराम से अप्लाई करें. फिर ब्रश से फिनिशिंग दें. ये आई मेकअप आपकी आंखों के साथसाथ आपके पूरे लुक को मस्त बना देगा.
4. ग्रेडिएंट आइज़
इन दिनों ग्रेडिएंट आइज़ काफी चलन में है. तो जब बात फेस्टिवल्स की है तो आप भी इस लुक को अप्लाई कर सकती हैं. इसमें पहले अच्छे से आंखों के ऊपर प्राइमर अप्लाई करके उसे स्पोंज की मदद से ब्लेंड करें. इसके लिए आंखों के शुरू वाले एरिया में लाइट कलर के आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है, उसके बाद बचे एरिया से किनारे तक डार्क आईशैडो का इस्तेमाल करके आंखों को आसानी से ग्रेडिएंट लुक दिया जा सकता है. इस तरह का लुक पार्टीज में व नाईट मेकअप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
5. गोल्ड फेस्टिव आइज़
ये लुक ब्राउन आंखों वाली लड़कियों व महिलाओं पर खूब जंचता है. साथ ही उन्हें ये यंग लुक देने का काम करता है. इसके लिए आप सबसे पहले ब्राउन आईलाइनर पेंसिल लेकर उससे आंखों के ऊपर क्रीज़ एरिया पर सेमीसर्किल बनाएं. फिर सिर्फ आउटर कार्नर को ही फिल करें. फिर फ्लैट ब्रश की मदद से उसे ब्लेंड करें, ताकि कोई भी हार्श लाइन्स न दिखें. इसके बाद बीच में गोल्डन आईशैडो अप्लाई करके उसे अच्छे से ब्लेंड करें. फिर ऊपर लैशलाइन पर ब्लैक लिक्विड लाइनर से सिंपल विंगड लाइन बनाएं. आखिर में बेहतर रिजल्ट के लिए पलकों पर मस्कारा अप्लाई करें. यकीन मानिए ये लुक आप पर से लोगों की नजरों को हटने नहीं देगा.