Sexy Figure से करें इंप्रैस, जानें कौस्मेटिक सर्जरी से जुड़ी खास बातें

शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में आयुष्मान खुराना का भूमि पेडनेकर से विवाह तो हो जाता है, पर पति के लिए पत्नी की शारीरिक खूबसूरती माने रखती है. मोटी व कम सुंदर होने के कारण उस से प्यार नहीं कर पाता.

कोई कितनी भी फेयर क्यों न हो पर अगर फिगर अच्छी नहीं है तो वह अपना जादू नहीं बिखेर पाएगी. अमेरिका की यूनिवर्सिटी औफ  बेब्रास्का लिंकन की ओर से 24 महिलाओं को ले कर एक अध्ययन किया गया, जिस में यह पाया गया कि महिलाओं ने दूसरी महिलाओं को निहारने के दौरान उस के चेहरे के बदले उस की हिप्स और ब्रैस्ट को ज्यादा देर तक देखा और आंका कि वे कितनी अटै्रक्टिव हैं.

कमर के नीचे, पेट के पास, हिप्स के आसपास फैट जमा होने पर मोटापा नजर आने लगे तो फिर खराब लगता है. कुछ लड़कियों में हिप्स के आसपास फैट जेनेटिक कारणों से होता है तो कुछ में मोटापा गलत रहनसहन की वजह से होता है. शादी के बाद भी पति अपनी पत्नी की बेडौल फिगर को ले कर कमैंट कर देते हैं.

अगर हिप बड़े व बेडौल शेप में हैं और वहां काफी फैट जमा है, तो उस की वजह से युवती का कौन्फिडैंस कम होता है. अब कौस्मैटिक सर्जरी से अपनी फिगर को सैक्सी व अट्रैक्टिव बना कर अपने ठुमकों से पार्टनर को फस्ट नाइट पर इंप्रैस करा जा सकता है.

कौस्मैटिक प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसी मैडिकल तकनीक है जो सरल और सुरक्षित ट्रीटमैंट है. जलने के निशान को हटाना हो, नोज की सर्जरी करनी हो, फेस लिफ्ट कराना हो, हिप्स सैक्सी बनानी हों. इस से सबकुछ संभव है. सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि शरीर के हर भाग की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है.

अपोलो हौस्पिटल के कौस्मैटिक विभाग के एक सीनियर कंसल्टैंट कहते हैं कि आज हर लड़की प्रियंका चोपड़ा व दीपिका पादुकोण जैसी फिगर पानी चाहती है. लड़के मलिका शेरावत व शर्लिन चोपड़ा जैसी हौट फिगर वाली पार्टनर की चाह रखते हैं.

पिछले कुछ सालों में बोटोक्स लगवाने से ले कर चेहरे की महीन लकीरें हटवाने, लाइपोसक्शन करवाने, ब्रैस्ट इंप्लांट करवाने, फुल बौडी लेजर ट्रीटमैंट लेने, होंठों या नाक को सही आकार दिलवाने, हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाली लड़कियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.

चेहरा कितना भी सुंदर क्यों न हो, लेकिन हिप फ्लैट हैं तो लड़कों के मुंह से एक ही बात निकलती है कि लड़की सुंदर है पर हौट नहीं.

कौस्मैटिक सर्जरी से मिले परफैक्ट फिगर

कौस्मैटिक सर्जरी आधुनिक तकनीक है. हिप के पास के फैट को लाइपोसक्शन के द्वारा हटाया जाता है. इस से दाग के निशान, ढीली त्वचा व जमे फैट को निकाल कर एक परफैक्ट शेप दी जाती है. यही नहीं अगर हिप फ्लैट हैं जिस की वजह से आप चाह कर भी सैक्सी नहीं दिख पाती हैं तो इन्हें भी इंप्लांट के जरीए उभारा जाता है.

हिप सर्जरी कैसे की जाती है

दिल्ली के साकेत सिटी हौस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी कंसल्टैंट डा. रोहित नैयर बताते हैं कि आज हिप सर्जरी में लाइपोसक्शन और हिप इंप्लांट 2 प्रमुख पद्धतियां हैं, जिन से हिप को सही आकार दिया जाता है.

लाइपोसक्शन तकनीक फैट कोशिकाओं को स्थाई रूप से हटा देता है और शरीर को एक आकार प्रदान करता है. लाइपोसक्शन से कूल्हों, नितंबों, जांघों के चारों तरफ के फैट को भी निकाला जाता है. इस ट्रीटमैंट में सक्शन मशीन को कैनुला के साथ जोड़ा जाता है. जिस स्थान से फैट निकालना हो, वहां छोटेछोटे छिद्र बनाए जाते हैं. इन्हीं छिद्र की सहायता से त्वचा और मांसपेशियों के बीच मौजूद अतिरिक्त चरबी को बाहर निकाला जाता है.

चरबी की मात्रा के आधार पर कैनुला का आकार बढ़ाया जा सकता है. इस में सब से पहले एक कट लगा कर कैनुला को शरीर में प्रवेश कराया जाता है और हवा खींचने वाले यंत्र से इसे जोड़ दिया जाता है.

लाइपोसक्शन के परिणाम 4 से 6 महीने बाद दिखाई देते हैं, जब सूजन खत्म हो जाती है. तब तक मरीज को कसे हुए या प्रैशर गारमैंट्स पहनने पड़ते हैं. हिप की सर्जरी में लाइपोसक्शन में 1 से 2 लिटर वसा को ही निकाला जाता है. लाइपोसक्शन से कोई साइड इफैक्ट नहीं होता.

लाइपोसक्शन कराने के बाद कैलोरी की अपनी खुराक कम करना और व्यायाम आदि द्वारा कैलोरी की खपत को बढ़ाना होता है. यदि जीवनशैली को नहीं बदला जाए तो अच्छे परिणाम हासिल नहीं हो सकते.

इंप्लांट से सपाट हिप्स में एक उभार लाया जाता है. इस के लिए शरीर के दूसरे हिस्से से वसा एकत्रित कर या रैडीमेड इंप्लांट्स इस्तेमाल कर के हिप का आकार बढ़ाया जाता है. इस तरह की सर्जरी दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में बहुत लोकप्रिय है. शरीर की वसा को इस्तेमाल करने के लिए उसे इंजैक्शन में भरा जाता है, फिर प्रत्येक भाग में

1/2 लिटर वसा इंजैक्शन से डाली जाती है. वसा डालते समय यह समस्या होती है कि कभीकभी इस में ढेर सारी वसा अवशोसित हो सकती है.

इसलिए इस समस्या को न्यूनतम करने के लिए हिप को आकार देने के लिए सिलिकौन इंलांट्स भी इस्तेमाल कर रहे हैं. एक छोटा सा चीरा लगा कर उसे हिप की मांसपेशियों के नीचे या ऊपर डाला जाता है.

खर्च: आमतौर पर यह सारी सर्जरी ₹50 हजार से ₹75 हजार के बीच हो जाती है.

कितना समय लगता है: सर्जरी में आमतौर पर 2 से 3 घंटे लगते हैं. कभीकभी ज्यादा समय भी लग जाता है. यह इस पर निर्भर करता है कि शरीर में कितना फैट जमा है. सभी तरह की सर्जरी चाहे वह पांत, आंख या किसी भी जगह की हो हलका दर्द तो होता ही है ठीक उसी तरह से प्लास्टिक सर्जरी में भी हलका दर्द होता है. नसों को बेहोश कर के सर्जरी की जाती है, पर इस में घबराने वाली कोई बात नहीं है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

कौन करा सकता है सर्जरी: कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 साल से ज्यादा उम्र का हो, यह ट्रीटमैंट ले सकता है. कम उम्र में ट्रीटमैंट लेने से सही रिजल्ट नहीं मिलता क्योंकि उस समय शरीर का विकास हो रहा होता है. ये देखने में एकदम नैचुरल हिप्स की तरह ही दिखाई देते हैं. देखने पर पता नहीं चलता कि प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है. करवाने वाली पहले से ज्यादा सैक्सी व हौट नजर आती है.

ठीक होने में कितना समय: हिप सर्जरी के बाद कुछ निशान बन जाते हैं जो समय के साथ ठीक हो जाते हैं. पहले कुछ महीने दाग हलके लाल और सूजन वाले दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ महीने बाद भर जाते हैं. यह 1 महीने में ठीक होने वाली सर्जरी नहीं है, इसलिए अगर आप के हिप्स हैवी हैं और आप उन की कौस्मैटिक सर्जरी करवाने की सोच रही हैं तो जल्द ही प्लान करें ताकि आप की सर्जरी अच्छी तरह से हो सके और शादी के बाद आप अपनी अदाओं से पति को घायल कर सकें.

किस तरह की समस्या हो सकती है: वैसे तो प्लास्टिक सर्जरी बहुत विश्वसनीय है और आधुनिक तकनीक से किसी प्रकार की खास समस्या उत्पन्न नहीं होती, फिर भी कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं जैसे खून निकलना, संक्रमण, संवेदनशीलता, घाव जल्दी नहीं भरना, ऐलर्जी, तरल पदार्थ जमा होना, नसों में सही तरह से रक्त का संचार न होना. लाल चकत्ते पड़ना, स्किन छिल जाना. इस में घबराने वाली कोई बात नहीं होती. ये परेशानियां दी गई दवाइयों से ठीक हो जाती हैं.

अनुभवी सर्जन से ही करवाएं: हिप सर्जरी के दौरान की गई छोटी सी लापरवाही से लेने के देने पड़ सकते हैं. जब आप को अपनी सर्जरी करानी हो तो इलाज से पहले पूरी जानकारी लें, पहले से इस का लाभ उठा चुके मरीजों से बात करें, उन के अनुभव जानें. इलाज की लागत और समय के बारे में भी पूछताछ करें. यह भी जान लें कि यह तकनीक आप पर कितनी सफल होगी और ट्रीटमैंट करवाने से पहले और बाद में किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह की जानकारी के बाद आप अपना इलाज करवाते हुए कम घबराएंगी और परिणाम भी अच्छा आएगा.

महिलाएं ही नहीं पुरुष भी करा सकते हैं सर्जरी: ऐसा बिलकुल नहीं है कि इस तरह की सर्जरी केवल महिलाएं ही करा सकती हैं, बल्कि पुरुष भी अपने शरीर को कौस्मैटिक सर्जरी के जरीए सुडौल बना सकते हैं. महिलाओं की तरह उन के शरीर के निचले हिस्से पर फैट तो जमा नहीं होता, लेकिन ऊपरी हिस्से पर स्तनों के पास उभार आ जाता है जो देखने में खराब लगता है. अत: कौस्मैटिक सर्जरी से अपनी बौडी को परफैक्ट शेप दें.

पार्टनर को करें सैटिस्फाई: आप के मन में यह विचार अवश्य आ रहा होगा कि कहीं सर्जरी करवाने से आप की सैक्स लाइफ  पर तो किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा और इस बात को जानने के बाद आप का पार्टनर कहीं गलत व्यवहार तो नहीं करेगा तो डरिए मत और इस तरह की बातें अपने दिमाग से निकाल दें क्योंकि हिप सर्जरी से आप अपने बेडौल शरीर को परफैक्ट बना कर अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं.

बौलीवुड में शर्लिन चोपड़ा खुद को हौट व सैक्सी दिखाने के लिए 2 बार हिप्स की सर्जरी करवा चुकी हैं. बट इंप्लांट में शिल्पा शेट्टी का भी नाम आता है. इन की सैक्सी फिगर का राज बट इंप्लांट ही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें