Winter Special: Moisturized स्किन है जरूरी

चाहे सर्दी हो गर्मी, हैल्दी और मॉइस्चराज्ड स्किन बहुत जरूरी है, हमें अक्सर कहा जाता है कि स्किन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. स्किन की चमक बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है. ग्लोइंग और निखरी स्किन हम सभी की चाहत है. खासतौर पर गर्ल्स चाहती हैं कि उनकी स्किन हर समय सॉफ्ट बनी रहे. ताकि वे अपनी मनपसंद शॉर्ट्स पहनें और खूबसूरत दिखें. लेकिन स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें. आइए, जानते हैं कि मॉइस्चराइजर आपकी स्किन पर कैसे काम करता है.

1. ड्राईनेस रोकता है

अब मौसम बदलने लगा है. खासतौर पर ड्राईनेस की दिक्कत विंटर में होती है. लेकिन हम लोग अब ज्यादातर वक्त एसी में रहते हैं. ऐसे में हमारी स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है. इससे हमारी स्किन सेल्स में नमी बनी रहती है. हर मौसम में अपनी स्किन को तैयार रखें ताकि आपकी स्किन खिलीखिली और ग्लोइंग रहे.

2. उम्र का असर कम करता है

शरीर को मॉइस्चराइज्ड रखने से बढ़ती उम्र का असर जल्दी से स्किन पर नजर नहीं आता. स्किन को जरूरी पोषण मिलने से फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या नहीं होती है. इससे आप हमेशा युवा नजर आती हैं. आपकी स्किन का खास खयाल रखा जाये, तो आप दावे के साथ 10 साल जवान लग सकते हैं, अपने लिए सही मॉइस्चराइजर चुनें.

ये भी पढ़ें- फेस स्क्रब टिप्स व ट्रिक्स

3. ऐक्ने से रोकथाम

ऐक्ने की समस्या आमतौर पर ऑइली स्किन वालों को होती है. ऐसे में मॉइस्चर लगाने की सलाह देना आपको अजीब लग सकता है. लेकिन यह सच है कि ऑइली स्किन को क्लीन करके समय-समय पर मॉइस्चराइज किया जाए तो ऐक्ने की समस्या को दूर किया जा सकता है. चेहरे पर मसाज करने से स्किन पोर खुलते हैं और स्किन स्वस्थ बनती है.

4. लाइट वेट मॉइस्चराइजर

एक लाइट वेट मॉइस्चराइजर आपके लिए किसी जादू से कम नहीं, अपने लिए सही प्रोडक्ट चुनें, ताकि आपकी स्किन को सही देखभाल मिल सके और आपकी स्किन का मॉइस्चर बना रहे.

5. सन प्रोटेक्शन

धूप के कारण होने वाली टैनिंग भी बहुत जल्दी स्किन पर असर नहीं डाल पाती अगर आपकी स्किन में नमी और पूरा पोषण होगा. इसलिए सन प्रोटेक्शन में भी मॉइस्चराइजर मददगार है. इसलिए अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से सही एसपीएफ वाला मॉइस्चराइजर और मॉइस्चराइजिंग क्रीम आपको ठंड के मौसम में भी अप्लाई करनी चाहिए.

6. रूखी स्किन

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करने की वजह से आपको एक और स्किन की समस्या हो सकती है. अगर महिलाएं नियमित रूप से मॉइस्चराइजर नहीं करती हैं तो उससे उनकी स्किन रूखी हो जाती है, जो महिलाएं नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाती हैं, उनकी स्किन स्मूथ और सॉफ्ट रहती है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: गिरते बालों के लिए अपनाएं ये उपाय

7. डिहाइड्रेटेड स्किन

अगर आप अपने चेहरे पर अच्छी तरह मॉइस्चराइजर नहीं लगते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन डिहाइड्रेटेड भी हो सकती है. इससे आपकी स्किन पर अन्य दिक्कतें आ सकती हैं जो आपकी स्किन को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं. फ्रूटामिन लोशन, फ्रूटामिन क्रीम और रोज वॉटर आपको आपकी स्किन हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें