बेगम की बेबो साड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें फोटोज

बौलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान ट्रेडिशनल ड्रेस में हों या फिर वेस्टर्न आउटफिट में उनका ड्रेसिंग सेंस खास होता है. इन दिनों वह अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना ने एक खास साड़ी पहनी है. उनकी साड़ी वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

हाल ही में करीना ने अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में एक खास तरह की साड़ी पहनीं जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ था. करीना की इस ‘बेबो’ साड़ी वाली तस्वीरों ने धमाल मचाया हुआ है. वह इस साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. करीना ने बेबो साड़ी में अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.  शेयर करते ही  उन्हें अपने फैंस के ढेरो लाइक्स और कमेंट्स  मिलने लगे. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में करीने ने ऑफ व्हाइट और हल्के पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है. जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ है. उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. जिसमें वह बिंदास और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. हेयर स्टाइल में करीना ने बालों की चोटी बना रखी है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

करीना के लुक की बात करें तो उन्होंने Picchika कलेक्शन से खूबसूरत ओरगेजा फ्लोरल साड़ी पहनी. जिसमें उनका नाम बेबो लिखा हुआ था. इस लुक के साथ करीना से अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के कलेक्शन की खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी. खूबसूरत लुक के लिए मिनिमल मेकअप किया हुआ है, लाइट ब्राउन लिप्स शेड्स, , स्मोकी आइज और खूबसूरत हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती को और निखार रही है . करीना को स्टाइल उनकी सबसे अच्छी दोस्त और स्टाइलिश रिया कपूर ने दी है. वहीं मेकअप शालीन मनचंदा ने किया है.

 

View this post on Instagram

 

????❤❤?? #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #saraalikhan #taimuralikhan ?

A post shared by kareena_kapoor_bebo (@kareena_kapoor_bebo_) on

करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की बात करें तो इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह  फिल्म  इसी महीने की 27 तारीख को रिलीज हो रही है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म ‘IVF’ के टॉपिक पर आधारित है. इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चढ्डा’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इमरान खान और राधिका मदान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

गुड न्यूज के गाने मचा रहे है धूम

गुड न्यूज़ के ट्रेलर के बाद अब दर्शक इस फिल्म के संगीत को भी पसंद करते नज़र आ रहे है. फिल्म का पहल गाना ” दिलादे घर चंडीगढ़ में” का  लांच भव्य पैमाने में अक्षय कुमार , किआरा अडवाणी , बादशाह और हार्डी संधू के उपस्थिति में चंडीगढ़ में किया गया, जिसको देशभर से काफी सराहा गया इस फिल्म का दूसरा गाना सौदा खरा खरा लांच होते पहले ही दिन से यूट्यूब पर लगातार टौप पर है, सुखविंदर ने फिर एक बार दर्शको को अपनी धुन पर थिरकने मजबूर किया है.

ये भी पढ़ें- पति पत्नी और वो फिल्म रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू  

हर कही डिस्को , पब, औटोरिक्षा, बस,  ट्रैन या चलते चलते लोग गुड न्यूज के गाने सुनते नज़र आ रहे है.पंजाबी फ्लेवर होने के वजह से शादियों  में भी यह गाने  बार बार बजाई जा रहे है. अक्षय ने सौदा खरा खरा में घोड़े पे बैठके नागिन डांस किया है उसकी भी चर्चा जोरो शोरो से हो रही है.

फिल्म के अन्य गाने अभी आने बाकि है, देखते है वह संगीत प्रेमियों के दिल पे राज करने में कितने सफल होते है.अक्षय कुमार , करीना कपूर , दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी अभिनीत , राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर को सभी सिनेमागृह में प्रदर्शित की जाएगी.

आप पापा बनने वाले हैं: जब सुनानी हो खुशखबरी, ट्राय करे ये 10 टिप्स

सही मायनों में पतिपत्नी एक परिवार तभी बनते हैं जब 2 से 3 होते हैं. ऐसे में ये खुशखबरी अपने पति को कैसे सुनाना है, इसकी भी तैयारी उतनी ही दिलचस्प होनी चाहिए. अगर आप के घर में भी इस खुशी का स्वागत होने वाला है तो आइए हम आप के साथ कुछ रोचक उदाहरण शेयर करते हैं. अपनी आने वाली खुशियों में चार चांद लगाने के लिए इन उदाहरणों में जो आप को पसंद आए उसे आप अपना सकती हैं:

  1. फोटो में छिपाया मैसेज:

प्रेरणा ने रोहित से जिद की, ‘‘चलो न आज स्टूडियो में फोटो खिंचवा कर आते हैं. कितने दिनों से हम ने एक अच्छी पिक नहीं ली. एक बहुत अच्छा फोटो स्टूडियो खुला है पास में.’’ वहां फोटोग्राफर ने दोनों को एकदूसरे की तरफ पीठ कर के खड़ा कर दिया और फिर दोनों के हाथ में 1-1 स्लेट देते हुए कहा, ‘‘इस पर एकदूसरे के बारे में कुछ अच्छा लिखें. जब मैं कहूं तब एकदूसरे की ओर मुंह करना और अपनी अपनी स्लेट दिखाना. कैमरे में आप के चेहरों के ऐक्स्प्रैशन कैच करूंगा.’’ दोनों को फोटोग्राफर की बात दिलचस्प लगी. रोहित ने लिखा कि तुम्हारे बिना मेरा जीवन जीने लायक नहीं होता तो प्रेरणा ने लिखा कि आप पापा बनने वाले हैं. दरअसल, प्रेरणा ने पहले ही फोटोग्राफर से मिल कर सब तय कर लिया था.

  1. मुंह मीठा कराते हुए बताया:

अनुश्री ने मीठा पसंद करने वाले ईशान के लिए एक प्लेट में उस की पसंदीदा मिठाइयां परोसी. खुशी से मिठाई खाते समय ईशान कारण पूछता रहा और अनुश्री बस मुसकराती रही. प्लेट खाली होने पर मिठाई के नीचे रखी परची साफ दिखने लगी जिस पर सुंदर अक्षरों में लिखा था ‘आप पापा बनने वाले हैं.’

  1. प्रेगनेंसी किट ने खोला राज:

आभा ने एक दिल शेप का लाल कागज काटा और उसे बैड के ठीक बीचोंबीच रख दिया. उस पर अपनी पौजिटिव प्रैगनैंसी किट रख दी. जब रात को गौतम कमरे में सोने आया तो माजरा समझते देर न लगी. आखिर वह पापा बनने वाला था.

स्वस्थ गर्भावस्था के लिए 5 नियमित जांच

  1. तिलिस्मी गोला:

‘‘तुम कब से इन सब चक्करों में पड़ने लगीं?’’ नटखट स्वभाव की प्रीति को एक तिलिस्मी गोले के पास बैठे देख आर्यन ने पूछा. उस गोले पर एक सफेद रूमाल ढका था. ‘‘मेरी सहेली कहती है कि यह बिलकुल सच बताता है. जब हम इस रूमाल को हटाएंगे तो इस में हमारा भविष्य दिखेगा.’’ कहते हुए प्रीति ने आर्यन से रूमाल हटाने का निवेदन किया. रूमाल हटाते ही उस गोले के अंदर एक नन्हीं गुडि़या बैठी थी जिस के कपड़ों पर लिखा था ‘आप पापा बनने वाले हैं.’

  1. ग्रीटिंग कार्ड ने करी कानाफूसी:

यशिका को कलाकारी का बहुत शौक है. इप्सित जब नाश्ता कर के दफ्तर जाने लगा तो उसे गाड़ी की चाबी के साथ एक सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड थमाते हुए यशिका अंदर चली गई. उस पर लिखा- ‘हम और तुम, तुम और हम, 2 जिस्म 3 जान.’ बस फिर क्या था, इप्सित ने फौरन उस दिन दफ्तर से छुट्टी ले ली.

  1. नन्हे मुन्ने का सामान:

गौतम जब नहाने के लिए बाथरूम गया तो अपने ब्रश के साथ एक नन्हा ब्रश देख कर आश्चर्यचकित रह गया. पर बात समझ नहीं आई. फिर दफ्तर जाने के लिए तैयार होने लगा तो अपनी कमीज के साथ एक नन्ही कमीज टंगी देख कर एक बार फिर हैरान हुआ. अलमारी खोली तो उस के अंदर चिपका था ‘आप पापा बनने वाले हैं.’

स्वस्थ गर्भावस्था के लिए 5 नियमित जांच

  1. आज की ताजा खबर:

अर्णव सुबह उठते ही चाय और अखबार मांगता. राजश्री ने अपनी रचनात्मकता दिखाई और अखबार की सुर्खियों में सब से ऊपर कटिंग कर के खबर चिपकाई ‘आप पापा बनने वाले हैं.’ उस सुबह जैसी चाय अर्णव ने कभी नहीं पी थी.

  1. नन्ही सी रोटी:

जब रचना ने खाना परोसा तो हर चपाती के साथ एक बेहद नन्ही सी चपाती भी प्लेट में आती देख भावेश का माथा ठनका. ‘‘दाल और देना,’’ भावेश की पुकार पर, रचना ने किचन से ही पूछा, ‘‘नन्हे को भी दाल चाहिए क्या?’’ बात समझते ही खुशी के मारे भावेश की भूख ही उड़ गई.

कहने से क्या होता है

  1. पैट ने दी गुड न्यूज:

सान्वी और शुभान ने मफिन नाम का एक कुत्ता पाला हुआ था. गुड न्यूज देने में सान्वी ने उस की मदद ली. जब शाम को शुभान शोरूम से घर लौटा तो मफिन के गले में एक पट्टी टंगी थी, जिस पर लिखा था ‘गार्ड ड्यूटी शुरू होने वाली है.’ पास ही खड़ी सान्वी के चेहरे की रौनक ने सारी बात साफ कर दी.

  1. गुब्बारों में छिपा सरप्राइज:

शोभित जब दुकान से लौटा तो अपने कमरे में कई गुब्बारे पंखे से लटके देखे. हरेक पर कुछ न कुछ लिखा था जैसे ‘जानू’, ‘मेरे शोना’, ‘स्वीटहार्ट’. इन प्यारभरे संबोधनों के बीच एक गुब्बारे पर लिखा था ‘पापा.’ शोभित ने खुशी से वाणी को गोद में उठा लिया.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें