पहली बार नेपोटिज्म पर बोलीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, कही ये बड़ी बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड पर स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर बहस जारी है. सुशांत के फैंस उनके सपोर्ट में न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ अदालतों में बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. इसी बीच सोशलमीडिया पर भी ट्रोलर्स ने स्टार किड्स जैसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अन्नया पांडे (Ananya Panday) और वरूण धवन (Varun Dhawan) जैसे सितारों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इसी बीच आलिया (Alia Bhatt), की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan)नेपोटिज्म के सपोर्ट में बेटी आलिया के लिए खड़ी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं आलिया की मम्मी…

फिल्म डायरेक्टर के ट्वीट से शुरू हुई कहानी

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेपोटिज्म के बारे में लिखा कि ‘नेपोटिज्म डिबेट पर नए नजरिए से बात करने की जरूरत है. अच्छे लोगों को प्रिफरेंस मिलनी चाहिए. मेरे बेटे ने बॉलीवुड में मेरी वजह से कदम रखा है और क्यों नहीं रखना चाहिए? वो मेरे साथ अपनी मेहनत और टैलेंट के कारण काम कर रहा है. उसे काम मिल रहा है क्योंकि वो हकदार है, ना कि इसलिए कि वो मेरा बेटा है. वो फिल्में डायरेक्ट करेगा, इसलिए नहीं क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा लेकिन इसलिए क्योंकि उसमें टैलेंट है. उसका करियर सिर्फ इसलिए आगे चल पाएगा क्योंकि उसमें टैलेंट है.’

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

सपोर्ट में आईं आलिया की मम्मी

हंसल मेहता के ट्वीट्स का सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, ‘क्योंकि आप किसी के बेटे या बेटी हैं, इसलिए लोगों की उम्मीदें आपसे काफी हद तक बढ़ जाती हैं. जो लोग आज नेपोटिज्म पर बातें कर रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर नाम कमाया है एक दिन उनके भी बच्चे होंगे. अगर कभी वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहें क्या ये लोग उन्हें रोकेंगे ?’

जवाब देते हुए हंसल मेहता ने लिखी ये बात

हंसल मेहता ने सोनी राजदान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है, ‘नेपोटिज्म डिबेट को कुछ लोगों को टारगेट करने तक सीमित कर दिया गया है. नेपोटिज्म को खत्म करने से पहले हमें जबरदस्ती की पब्लिसिटी खत्म करनी होगी. किसी को जानबूझकर परेशान करना गलत है. लोगों को बिना बात के परेशान करने पर भी चर्चा होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- जानें सुशांत के सुसाइड के बाद किस पर भड़की दीपिका पादुकोण, लगाई लताड़

बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. वहीं इस डिप्रेशन का कारण उनसे लगातार फिल्मों का छिनना बताया जा रहा है, जिसके कारण फैंस नेपोटिज्म के चलते स्टार किड्स को आडे हाथ ले रहे हैं.

 

 

#MeToo: राजकुमार हिरानी के समर्थन में उतरे ये स्टार्स, जानें किसने क्या कहा

2018 में शुरू हुए मीटू आंदोलन की आग अभी ठंडी नही हुई है. मीटू आंदोलन के जरिए अब तक नाना पाटेकर, आलोक नाथ, पीयूष मिश्रा, रजत कपूर, विकास बहल, सुभाष घई, साजिद खान, विवेक अग्निहोत्री, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, वरुण ग्रोवर, चेतन भगत, पत्रकार एमजे अकबर, विनोद दुआ, केआर श्रीनिवास सहित कई लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. मीटू आंदोलन की आग अब भी जारी है और यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं ढेर सारी भारतीय महिलाएं अब भी सोशल मीडिया पर #MeToo के साथ अपनी कहानियां बयां कर रही हैं.

अब #MeToo के आग की लपट फिल्मकार राजकुमार हिरानी तक पहुंच गई है. ‘संजू’ फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इन आरोपों को हिरानी के वकील ने सिरे से खारिज किया है. लेकिन यौन उत्पीड़न का आरोप लगते ही राजुकमार हिरानी की अगली फिल्म क्लीन चिट मिलने तक रोक दी गई है. वहीं हिरानी के ऊपर लगे इन आरोपों से बौलीवुड सन्नाटे में है. जहां एक ओर कुछ स्टार्स इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टार्स खुलकर हिरानी के समर्थन में उतर आए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से वह स्टार्स हैं जो राजकुमार हिरानी को सपोर्ट कर रहे हैं.

बोनी कपूर

-boney-rajkumar

राजकुमार हिरानी के समर्थन में आए फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘राजकुमार हिरानी बेहद अच्छे व्यक्ति हैं, वह ऐसा कर ही नहीं सकते. मैं इस आरोप में विश्वास नहीं करता.

दिया मिर्जा

Dia-Mirza

फिल्म ‘संजू’ में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुकीं दीया मिर्जा ने भी अब इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ‘मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. राजू सर को मैं पिछले 15 सालों से जानती हूं और उनका सम्मान करती हूं. मैं केवल उम्मीद करती हूं कि जांच के बाद सच्चाई बाहर आ जाए. मैं अब तक जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हूं उनमें वो सबसे बेहतर इंसान हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मेरी तरफ से इस मामले पर बोलना नाइंसाफी होगी, क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

अमरदीप झा

Amardeep-Jha

‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमरदीप झा हिरानी के सपोर्ट में उतर आई हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं. मुझे इस खबर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. वह सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए शख्स हैं. सेट पर वह बहुत अच्छे रहते हैं और सभी को समानभाव से ट्रीट करते हैं. मेरी उनसे सिर्फ सेट पर ही बात हुई है. मैं सपने में भी ऐसा सोच नहीं सकती.’

शरमन जोशी

sharman-joshi

‘3 इडियट्स’ में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुके अभिनेता शरमन जोशी ने ट्वीट किया – ‘राजू सर, एकता, सच्चाई, दया, चरित्र और सम्मान वाले व्यक्ति हैं. यह गुण आजकल के लोगों में नहीं होता. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं और उनसे सीखकर ही मैं एक बेहतर इंसान बना हूं. यह समय बीत जाएगा और मैं समझ सकता हूं कि यह समय कितना बुरा है.’

हंसल मेहता

hansal-mehta

फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा, ‘यह परेशान कर देने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं कि सच्चाई सामने आएगी और एक त्वरित और उचित समाधान सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.’

अपूर्वा असरानी

apurva-asrani

वहीं, लेखक अपूर्वा असरानी ने इस मामले के बारे में कहा, “मैंने उस युवा महिला पर भरोसा करने का फैसला किया है, क्योंकि इतने रसूखदार फिल्मकार के खिलाफ बोलने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है और फिर फिल्म उद्योग द्वारा बहिष्कार किए जाने का भी जोखिम होता है. मेरा मानना है कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के पोस्टर और प्रोमो से श्रीमान हिरानी का नाम हटाकर निर्माताओं ने सही किया.”

उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है, जिसे फैंटम फिल्म्स के निर्माता विकास बहल का नाम सामने आने के बाद करने में नाकाम रहे थे.”

विनता नंदा

Vinta-Nanda

अभिनेता आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकीं लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने कहा कि हालांकि, वह निजी तौर पर खुद यह सब झेल चुकी हैं, लेकिन उनके लिए फिर भी यकीन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि भारत में दोहरी जिंदगी जी रहे दोहरे चरित्र वाले स्त्री-पुरुष रहते हैं, जो घर पर परिवार के बीच कुछ और होते हैं और कार्यस्थल पर कुछ और होते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें