Hansika Motwani ने सुसराल में बनाया हलवा, पति ने दिया ऐसा रिएक्शन

इन दिनों शादिया को सीजन चल रहा है ऐसे मे सिलेब्रिटी भी शादी करते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में हंसिका मोटवानी भी शादी के बंधन बंध चुकी है एक्ट्रेस ने हाल ही में जयपुर में सुहेल खतुरिया के साथ अपनी शादी रचाई है. वही अब हंसिका ससुराल पहुंच गई है औरससुराल सबको हलवा बनाकर खिला रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

जी हां, हंसिका मोटवानी ने अपने बॉयफ्रेंड सुहेल खतुरिया के साथ सात फेरे लिए है कपल ने शादी 4 दिसंबर को की थी, हालांकि अब एक्ट्रेस अपने ससुराल पहुंच गई है और रीती रीवाजों के हिसाब से पहली रसोई  की है. ऐसे में उन्होंने सबके के लिए हलवा बनाया और सबको खिलाया है. और इसे जुड़ी फोटो भी शेयर की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

फोटो में नई नवेली दुल्हन नीले रंग के चिकनकारी कुर्ते में नजर आ रही हैं. गले में डायमंड का मंगलसूत्र और हाथों में लाल चूड़ा पहले एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं. टेबल पर रखे कटोरे में से हलवा निकालते हुए हंसिका स्माइल कर रही हैं. उनके पास में एक ज्वेलरी बॉक्स रखा हुआ भी नजर आ रहा, जो शायद उन्हें पहली रसोई पर गिफ्ट के तौर पर मिला है. पोस्ट को शेयर करते हुए सोहेल कथुरिया ने हंसिका के लिए हार्ट इमोजी बनाया और साथ में नजर इमोटिकॉन भी पोस्ट किया. अब ये स्टार कपल करीबी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी कब देगा. इसकी अपडेट जल्द ही मिल जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें