Breakfast Recipe : ब्रैकफास्ट में बनाएं हैल्दी टोस्ट, स्वाद के साथ सेहत भी

बच्चों के लिए अगर आप हेल्दी रेसिपी नाश्ते के लिए ट्राई करना चाहती हैं तो टोस्ट की ये नई और आसान रेसिपी आपके लिए परफैक्ट औप्शन है. इसे आप अपने बच्चों को टिफिन में पैक करके दे सकती हैं.

सामग्री

–  9-10 ब्रैडस्लाइस

–  3-4 अनन्नास  स्लाइस

–  1 सेब

–  1 नाशपाती

–  1 कप चीज कसा

–  1 बड़ा चम्मच शहद

–  1 बड़ा चम्मच मेयोनीज

–  1 छोटा चम्मच ओरिगैनो

–  नमक स्वादादुसार.

विधि

ब्रैड के किनारे काट लें. फलों को बारीक टुकड़ों में काट लें. इन में मेयोनीज, शहद व नमक मिला लें. नौन स्टिक तवे पर ब्रैड को एक तरफ से सेंक लें. अब सारी सिंकी ब्रैड के सुनहरे हिस्से पर तैयार फल फैलाएं. कसा चीज बुरकें और ब्रैड को दोबारा नौनस्टिक तवे पर धीमी आंच पर नीचे से सुनहरा होने तक सेंकें. सेंकते समय ब्रैड के पीसों को ढक दें ताकि ऊपर का चीज पिघल जाए. फिर मनचाहे आकार में काटें और ओरिगैनो बुरक कर चाय के साथ परोसें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें