लेखिका- प्रीता जैन
प्रणव तेरी लखनऊ वाली ज़मीन कितने की बिकी, किसने ली कहाँ का रहने वाला है, कब तक पैसे मिलेंगे क्या सौदा हुआ वगैरा-वगैरा. एक के बाद एक कई सवाल और उससे अधिक सभी कुछ जानने की इच्छा, प्रणव के बड़े भाई फ़ोन पर पूछताछ कर रहे थे वैसे तो प्रणव उनसे कुछ नहीं छिपाता था पर आज ज़्यादा बताने का उसका मन नहीं हो रहा था वजह एक-एक बात पूछ लेना और अपने बारे में कुछ ना बताना, बस! इतना कह देना सब ठीक है.
इसी तरह अंजू और उसकी बहन की बातचीत हो रही थी बातों-बातों में अंजू की दीदी ने पूछा, “तेरी कुछ बचत भी है या नहीं कुछ ज्वैलरी भी लेकर रखी थी ना तूने– हाँ! दीदी अविनाश ने हर महीने की बचत के साथ कुछ पैसे की मेरे नाम एफडी करा दी है इसके अलावा कुछ दिन पहले हमने ज्वैलरी (सोने का एक सेट) भी खरीदी है सब सहेज कर रख दिया है तुम चिंता ना करो.” तुम बताओ दीदी क्या सेविंग्स हो रही है क्या-क्या खरीदा? “अरे! अंजू तुझे तो पता ही है मैं सब खर्च देती हूँ, बस! यूँ समझ ले अभी तो मेरे पास कुछ भी नहीं है. दीदी तुम पिछले महीने तो ज्वैलर्स के यहां गई थी और सुना था कुछ प्रॉपर्टी भी ली है अरे! वो तो सब थोड़ा-बहुत ऐसे ही है, चल छोड़ तू फ़िक्र ना कर और अपनी कुछ बता”…..
ऐसा सिर्फ प्रणव या अंजू के साथ ही ना होकर हममें से कई लोग ऐसे ही अनुभव अहसास से गुज़रते हैं. कुछ ऐसे परिचितों से बातचीत होती है जो आमने-सामने या फिर फ़ोन पर ही निजी बातें मालुम करने में माहिर होते हैं, वे इतनी जानकारी लेते हैं कि दूसरा व्यक्ति वास्तव में परेशान हो जाता है और ये विशेषता होती है कि अपने बारे में ज़रा नहीं बताना चाहते, टालमटोल ही करते रहते हैं. कई दफ़ा तो रोज़मर्रा तक की बातें अक्सर ही मालुम करते रहते हैं मसलन– आज खाने में क्या बनाया, सारा दिन क्या-क्या किया कौन आया कौन गया, कहां-कहां फ़ोन पर बातचीत की वगैरा-वगैरा. और हाँ! पूछते-पूछते यदि उन्हें कोई बात सही नहीं लगती तो अपनी सलाह भी देने लगते हैं ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए, यह सही वो गलत……
ये भी पढ़ें- तो कहलाएंगी Wife नं. 1
क्या ऐसा करना उचित है? हर किसी समझदार व्यावहारिक इंसान की यही राय होगी ऐसा करना सही नहीं है, दूसरे की हर बात जानने की यदि जिज्ञासा रहती है तो स्वयं की भी बताएं अन्यथा किसी तरह की रूचि ना लें. यदि दूसरा व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कुछ भी बताना चाहे तो अवश्य सुनें किन्तु हर बात जानने की और सलाह देने की पहल कदापि ना करें, यदि सुनना भी चाहें तो अपनी भी बताएं इसी में आपकी समझदारी तथा बड़प्पन माना जाता है. सबसे अहम् ऐसा करने से आपसी रिश्ते-नातों में स्नेह व लगाव बना रहता है और आपसी सम्बन्ध अधिक प्रगाढ़ घनिष्ठ होते हैं, वर्षों तक परस्पर स्नेह की गांठ बंधी रहती है ढीली नहीं होती.
हम सभी भलीभांति जानते हैं व्यस्तता से परिपूर्ण ये जीवन अपनों के और पारिवारिक संबंधों के बिना नहीं बिताया जा सकता, प्रतिपल ख़ुशी-ख़ुशी भरपूर जीने के लिए नाते-रिश्तों का हमारे साथ होना बेहद ज़रूरी है इससे मानसिक अवसाद भी कम होने से काफी हद तक तनावमुक्त रहा जाता है. अतः कुछ बातों का ध्यान रख सालोंसाल प्रियजनों का संग-साथ पाकर खुशहाल जीवन बिताएं–
1. हरेक की अपनी पर्सनल लाइफ व बातें होती हैं, जिन्हें कई बार दूसरों के साथ साझा नहीं किया जा सकता. चाहे कोई कितना भी अपना सगा हो फिर भी उसके जीवन की हर घटना या बात जानने का प्रयास अथवा कोशिश कदापि ना करें.
2. किसी की व्यक्तिगत बातों की जानकारी इधर-उधर से भी मालुम करने की आदत स्वयं में विकसित ना करें, ऐसा करना हमारी अव्यवहारिकता और नासमझी दर्शाता है.
3. अन्य व्यक्ति इच्छुक हो अथवा ज़रुरत मुताबिक आपसे कोई अपनी बात शेयर करना चाहता हो तभी अपनी रुचि ज़ाहिर करें अन्यथा सुनने या मालुम करने में कोई उतावलापन ना दिखाएं. साथ ही अपनी राय-मशविरा बात-बात में देने की आदत से भी बचें.
4. यदि सामने वाले से आप कुछ बातों की जानकारी लेते हैं तो आवश्यकतानुसार ही लें ज़रूरत से ज़्यादा इच्छुक होना अच्छी बात नहीं है. और हाँ! स्वयं के बारे में भी विस्तारपूर्वक सही ढंग से बताएं, किसी तरह का दुराव-छिपाव आपस में ना होने दें इससे दूरियां भी नज़दीकियां बन जाती हैं रिश्तों में सदा अपनत्व बना रहता है.
ये भी पढ़ें- Married Life पर पड़ता परवरिश का असर
5. रिश्तों को बहुत ही सहेजकर- संभालकर रखा जाता है इन्हीं के सहारे ज़िन्दगी की हर चुनौती का सामना कर लिया जाता है, इसलिए आवश्यकता से अधिक एक-दूसरे की बातों या पर्सनल मामलों में हस्तक्षेप ना किया जाए ना ही पारिवारिक मामलों में बिन मांगे
सलाह-मशविरा दिया जाए. यदि लम्बे समय तक रिश्तों में स्नेह-प्यार लगाव व अपनापन रखना है तो आसपास बेफिज़ूल ध्यान केंद्रित करने की बजाय “मैं और मेरा जीवन” तक ही सोचें इसी में सुख व खुशियां निहित हैं.
अतः! थोड़ी सी सूझबूझ व समझदारी से प्यारे आत्मीय रिश्तों का बगीचा अपनों की खुशबू से महकते हुए सदैव आनंदमय सुखमय बना रहता है.