14 सालों के बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से फरदीन की वापसी, ट्रेलर लॉन्च पर हुए भावुक

एक्टर फरदीन खान 14 वर्षों के बाद संजयलीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से फिल्मों में वापसी कर रहे है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर वो भावुक हो गए.

इस फिल्म की खास बात ये है कि भंसाली इस वेब सीरिज से ओटीटी (नेटफ्लिक्स) पर डेब्यू कर रहे हैं. दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर इस वेब सीरीज में अपने रोल वली मोहम्मद के बारे में बताते हुए फरदीन ने कहा, “यह गैप मेरे लिए बहुत लंबा था,करीब 14 साल हो गए. मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.

मुझे स्क्रीन पर वापसी के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था.“ आपको बता दें कि फरदीन को इससे पहले 2010 में फिल्म ‘दुल्हा मिल गया में’ देखा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह संजय लीला भंसाली एक्टर्स को रोल में उतर जाने के लिए कहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


फरदीन ने कहा,“मेरे लिए यह कुछ ऐसा था जो मैंने नहीं किया था. यह रोल मेरे लिए परफेक्ट था. मैं जिस उम्र के पड़ाव पर हूं उस पर आप जीवन के अनुभव के साथ वापस आते हैं. आप उन कैरेक्टर्स में सहयोग कर सकते हैं जो संजय लिखते हैं. इनके कैरेक्टर्स बहुत जटिल और पेचीदा होते हैं. उनके जैसा कोई नहीं है जो यह कैरेक्टर्स लिखता हो.“

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fardeen F Khan (@fardeenfkhan)

फरदीन खान इससे पहले खुशी, ऑल द बेस्ट, ओम जय जगदीश, तुम बिन आदि प्रमुख फिल्म में काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारत की आज़ादी की 1940 की पृष्ठभूमि पर लिखी गई यह फिल्म प्यार, सत्ता, बदला और आज़ादी का मिला-जुला स्वरूप है. फरदीन खान के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोईराला, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन, शरमिल सेहगल, रिचा चड्ढा प्रमुख रोल्स में हैं. यह वेब सीरिज दर्शकों के लिए 1 मई 2024 को रीलिज़ की जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें