मुंबई शहर एक ऐसा शहर है जहां हिंदुस्तान के कोनेकोने से कई लोग अपनी तकदीर आजमाने आते हैं. एक अच्छी जिंदगी का सपना लेकर जहां ढेर सारा पैसा, नौकरी, लग्जरियस लाइफ, के साथ सुकून की जिंदगी जीने का पूरा मौका मिले. मुंबई शहर भी ऐसे ही कई लोगों का हाथ फैला कर स्वागत करती है. यहां पर सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी उज्जवल भविष्य का सपना लेकर मुंबई शहर में अपनी पढ़ाई पूरी करने या अच्छी नौकरी पाने के उद्देश्य से आती है. लेकिन उनके पीछे उनके घर वालों को खासतौर पर मातापिता भाई को गहरी चिंता सताती है कि उनकी बेटी या बहन इतने बड़े शहर में सुरक्षित है कि नहीं. अगर बाकी शहरों की बात करें जैसे की भारत की राजधानी दिल्ली, या बाकी शहर, लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है. रात के 10:00 बजे के बाद या यूं कहे रात के 8:00 के बाद लड़कियां अपने आवास स्थान से निकलने में घबराती हैं क्योंकि बाकी शहरों में लड़कियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. रास्ते चलते कभी भी कोई भी बड़ा कांड हो सकता है. लिहाजा लड़कियां रात को 8 बजे के बाद अकेली नहीं निकलती.
लेकिन मुंबई शहर लड़कियों के लिए सुरक्षित है यहां पर काम करने वाली लड़कियां देर रात भी आवागमन कर सकती हैं जिसके लिए उनके पास बहुत सारी सहूलियत भी होती हैं ऐसे में कहना गलत ना होगा कि मुंबई शहर में लड़कियों का अकेले रहना पूरी तरह सुरक्षित है. बड़ीबड़ी डिग्रियां ना होने पर भी वह नौकरी कर के पैसे कमा सकती हैं. यहां पर रहने के लिए घर जरूर बहुत छोटे होते हैं लेकिन फिर भी कई सारी सहूलियतों के चलते हर किसी को सर छुपाने का ठिकाना जरुर मिल जाता है. खानेपीने की व्यवस्था में भी कई सारी सुविधाएं हैं. जिसके चलते ऐसा कहा जाता है की मुंबई शहर भूखा उठाती जरूर है लेकिन भूखा सुलाती नहीं है आइए जानते हैं यह सब कैसे संभव है ? ऐसा क्या है इस जादूनगरी में जहां दिन-ब-दिन पैसा कमाने के लिए आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है? पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर…
लड़कियों के लिए सुरक्षित आवास स्थान….
एक समय था जब सिर्फ लड़के शिक्षा या नौकरी के लिए अपने घर से बाहर दूसरे शहरों में जाते थे. लेकिन आज लड़कियां जो लड़कों से किसी भी तरह कम नहीं है. वह भी अपना भविष्य संवारने के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहर में शिक्षा या नौकरी के लिए आती है. मुंबई शहर में हर दिन कई लड़कियां नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में प्रवेश करती हैं और यहां आकर सबसे पहले वह रहने का बंदोबस्त करना चाहती है. ऐसी लड़कियों के लिए मुंबई शहर में उनके बजट के हिसाब से घर मिलना कोई मुश्किल नहीं है. बस यह आप पर निर्भर करता है कि आपका बजट कितना है. मुंबई में एस्टेट एजेंट आपको 5000 से लेकर 50000 या लाख रुपए तक किराए पर फ्लैट दिलाने की तैयारी रखते हैं. जैसे की 5000 में आपको लड़कियों के पेइंग गेस्ट में सोने की व्यवस्था के लिए एक बेड मिलेगा. ऐसी पेइंग गेस्ट मे आप सिर्फ रह सकते हैं लेकिन खाना बनाना या बाकी काम नहीं कर सकते. बाकी अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपको बाकी फैसेलिटीज के साथ भी पेइंग गेस्ट में जगह मिलती है लेकिन पर बेड वाले पेइंग गेस्ट में खाना बनाना या बाकी काम नहीं कर सकते. ऐसे में कई लड़कियां एक दूसरा तरीका अपनाती है जिसमें तीन चार या पांच लड़कियां मिलकर एक पूरा फ्लैट किराए पर ले लेती है और किराए के साथ बाकी चीज जैसे राशन इलेक्ट्रिक बिल गैस आदि खर्चे को भी आपस में बाट लेती हैं. जिसके चलते उन्हें एक घर जैसी व्यवस्था मिल जाती है जहां वह अपने मन के मुताबिक रह सकती है.
गौरतलब है मुंबई में रहने की व्यवस्था ज्यादा आबादी के चलते आसान नही है . इसलिए कई बार तो लड़केलड़कियां मिलकर भी एक फ्लैट शेयर कर लेते हैं. जो आपस में एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. जैसे की कहावत है , जितना गुड उतना मीठा , वैसे ही आपका जितना बड़ा बजट होगा. आपको उतना ही आलीशान फ्लैट किराए पर मिल सकता है. लेकिन इतना जरूर है की आपको हर बजट में आवास स्थान की व्यवस्था जरूर हो जाएगी.
मुंबई में लड़कियों के लिए रात बे रात भी यात्रा आवागमन पूरी तरह सुरक्षित…
मुंबई शहर के लिए कहां जाता है की मुंबई शहर कभी सोता नहीं. यह बात काफी हद तक सच है क्योंकि जहां रिक्शा,लोकल बस सर्विस ,टैक्सी, प्राइवेट टैक्सी, जहां 24 घंटे चलती रहती है वही लंबी दूरी यात्रा तय करने वाली लोकल ट्रेन रात में सिर्फ 2 घंटे के लिए बंद होती है. जिसकी वजह से ज्यादातर मुंबई की सड़के पब्लिक से भरी होती है. क्योंकि यहां पर काम के सिलसिले में लोगों को कभी भी ट्रैवलिंग करनी पड़ती है इसलिए 24 घंटे यात्रा की सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. यहां तक की देर रात लड़कियां भी काम के सिलसिले में जो की नाइट शिफ्ट में काम करती हैं उनके लिए भी यात्रा मुश्किल नहीं है. ज्यादातर लड़कियां अपने औफिस द्वारा बुक की गई उबर या ओला टैक्सी में ही ट्रैवल करती है और उन लड़कियों के घर पहुंचने तक औफिस वालों की जिम्मेदारी होती है कि वह उन पर नजर रखें. इसके अलावा पुलिस द्वारा दिए गए कई एप जिसमें सुरक्षा के लिए मोबाइल नंबर दिए जाते हैं , वह ज्यादातर नाइट मे ट्रैवल करने वाली लड़कियों के पास मौजूद होते हैं . ऐसे में जरा भी खतरा होने पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच जाती है. हालांकि ऐसा कम ही होता है .क्योंकि रात में पुलिस अलर्ट रहती है और रास्तो में ,बस और ट्रेनों में पुलिस घूमती रहती है. यह सारी बातें ड्राइवर को भी पता होती है इसीलिए लड़कियां सतर्कता के चलते रात में भी आराम से यात्रा कर पाती हैं. जो बाकी शहरों में देखने को नहीं मिलता.
मुंबई में लड़कियों के लिए नौकरी पाने के कई रास्ते…
आज के ताजा हालात के चलते सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी अपनी काबिलियत के हिसाब से पैसा कमाने के लिए मेहनत मशक्कत करती रहती हैं. अपनी कला और हुनर के जरिए कई सारी लड़कियों मुंबई में पैसा कमा रही है. कोई बड़ीबड़ी डिग्रियों के साथ कारपोरेट वर्ल्ड से जुड़ा है. तो कोई अपनी कला के जरिए जैसे फैशन डिजाइनिंग हो, इंटीरियर डेकोरेशन या मॉडलर किचन से जुड़ी नौकरी हो. या ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ा काम ही क्यों ना हो. आजकल हर जगह पर काम करने वाली लड़कियों की लोगों को जरूरत है. इसके लिए आपको naukri.com जैसे कई वेबसाइट या उस प्रोफेशन से जुड़े एच आर डिपार्टमेंट में अपना प्रोफाइल या बायोडाटा देकर सही नौकरी पा सकते हैं. ग्लैमर वर्ड से जुड़े लोगों को ऑडिशन के जरिए फिल्म और टीवी में काम मिलना आसान हो जाता है. गौरतलब है यहां पर फिल्म टीवी में एक्स्ट्रा का काम करने वाले लड़के लड़कियों को हजार से दो हजार प्रतिदिन मिल जाता है. इसके अलावा जो लड़कियां बिल्कुल भी पढ़ी-लिखी नहीं है उनको मुंबई शहर में नौकरी पेशा लोगों के घर , घर काम और बच्चा और घर संभालने का काम भी मिल जाता है. जिसके लिए उनको 15000 से 25000 तक तनख्वाह मिल जाती है. ऐसी नौकरी के लिए भी कई वेबसाइट है. और कुछ लोग तो डायरेक्टली भी नौकर या नौकरानी रखते हैं. और उसके लिए अच्छा खासा पैसा भी देते हैं.
कहने का तात्पर्य यह है की अगर आप में मेहनत करने की लगन है. और आपके पास कोई कला या हुनर या उचित शिक्षा है. तो ऐसी लड़कियां मुंबई शहर में आकर अपना जीवन पुरी सुरक्षा के साथ शान से जी सकती हैं.